पीडीऍफ़ क्या है ?
पीडीऍफ़ एक तरह का डॉक्यूमेंट फाइल है जिसमे text, image, hyperlinks, embedded fonts, video आदि को रखा जा सकता है और जब चाहे उन्हें पढ़ा जा सकता है. एक्रोबेट कंपनी ने पीडीऍफ़ का निर्माण किया है. (यह पोस्ट आप osir.in पर पढ़ रहे है)
आप पीडीऍफ़ फाइल को एडोब एक्रोबेट सॉफ्टवेर की मदद से बना सकते हो और एडोब रीडर सॉफ्टवेर की मदद से पीडीऍफ़ फाइल्स को पढ़ सकते हो वैसे आजकल बहुत से सॉफ्टवेर मोजूद है पीडीऍफ़ फाइल बनाने और पढने के लिए आप किसी भी सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर सकते हो. पीडीऍफ़ का इस्तेमाल मुख्यः डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़े :-
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
- अंको का जादू सीखे : मोबाइल नंबर से किसी की भी उम्र का पता लगाये ! Know anyone real age by Mobile Number Magic Tricks of Mathematics
- आईएफएससी कोड किसे कहते है ? I.F.S.C. का Full Form क्या है ? किसी भी Bank का IFSC कोड कैसे जाने ? What is IFSC code? full form of I.F.S.C. code? How to know IFSC code of any bank ?
सर्वप्रथम PDF file का निर्माण किस ने किया ?
सर्वप्रथम PDF file का निर्माण Randy Adams और उनके team की मदद से किया गया | जिसके सहायता से हम अपने document डॉक्यूमेंट फाइल को आसानी से सब के साथ share वितरित कर सकते है |
www और html के निर्माण से पहले desktop publishing workflows में PDF काफी प्रशिद्ध था, परन्तु html और www के निर्माण के बाद इसकी popularity कम हो गई और लोग इसका इस्तेमाल सिमित कर दिया |
PDF फाइल की पहेचान ?
प्रमुख फाइल name के अंत में लगे “.pdf” एक्सटेंशन से पहेचाना जाता है की यह फाइल पीडीएफ फाइल है .
pdf फाइल का लोगो नीचे दिए गए चित्र के मुताबिक होता है :-
लेटेस्ट pdf रीडर डाऊनलोड करने के लिंक :-
किसी भी pdf फाइल को खोलने के लिए पहले आप को ये सोफ्टवेअर अपने फोन या कम्प्यूटर पर इनस्टॉल कर ले ,कंप्यूटर के लिए – https://get.adobe.com/uk/reader/?promoid=KSWLH
एंड्राइड के लिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.adobe.reader&hl=en
नोट्स :-
- पीडीऍफ़ फाइल को आप पासवर्ड से भी सुरक्षित secure कर सकते हो वैसे तो PDF बिलकुल free है, परन्तु अगर आप PDF files में password या protection add करना चाहते है या फिर और कोई features add करना चाहते है तो आपको PDF premium version खरीदना होगा |(यह पोस्ट आप osir.in पर पढ़ रहे है)
- आज ज्यादातर बुक्स आपको ऑनलाइन पीडीऍफ़ फॉर्मेट में मिल जाती है.
- पीडीऍफ़ फाइल का एक्सटेंशन .pdf होता है .
- आप पीडीऍफ़ फाइल को किसी भी डिवाइस में खोलो उसमे कोई बदलाव नहीं आता यह हर डिवाइस पर एक जैसा दिखाई देता है.
- आजकल बहुत से ब्राउज़र भी पीडीऍफ़ फाइल को सपोर्ट करते है है जैसे की क्रोम और फायरफोक्स. आजकल आपको बहुत से सॉफ्टवेर भी ऑनलाइन मिल जायेंगे जिनसे आप PDF फॉर्मेट को किसी दुसरे फॉर्मेट में बदल सकते हो जैसे की HTML, SWF, MOBI,PDB, EPUB, TXT आदि.
- आज pdf सपोर्ट लगभग सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है .
हमारी यह पोस्ट भी पढ़े :-
- अंको का जादू सीखे : मोबाइल नंबर से किसी की भी उम्र का पता लगाये ! Know anyone real age by Mobile Number Magic Tricks of Mathematics
- एक्टिव और पैसिव इनकम (कमाई) क्या है ? अमीर होना है तो यह जरुर जाने ! What is Active and Passive Income ?
- P1 (फुल गाइड) कोई भी दुकान / शॉप कैसे खोले / स्टार्ट करे ? How to start a Shop in hindi ?
- (P2) रुपये नहीं है ? बिजनेस करना है ? ये 10 बिजनेस आइडिया ट्राई करे ! 10 Offline Business Idea Start with NO Money .
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |