Wifi ka password kaise pata kare mobile me ? आज स्मार्टफोंस का इतना अधिक बोलबाला हो चुका है कि हर किसी के पास है स्मार्टफोन Smartphone दिखाई देता है परंतु वह स्मार्टफोन में जो इंटरनेट है वह बहुत अधिक महंगा होने की वजह से लोग परेशान भी हो रहे हैं .
ऐसे में लोगों के दिमाग में ही चाहता है कि वह क्यों ना किसी और के साथ वाईफाई शेयर करें या किसी और की वाईफाई को अपने मोबाइल में यूज करें जैसे कि उनके पैसों की बचत हो सके अगर आप भी किसी और के मोबाइल Mobile से अपने मोबाइल में वाईफाई कनेक्ट करना चाहते हैं और आपको इसका तरीका नहीं पता है .
उसका तरीका आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं इसके माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल की वाईफाई को किस प्रकार किसी और के हॉटस्पॉट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल का डाटा Data किसी और को यूज करने के लिए किस प्रकार दे सकते हैं .
यदि आप इसका पूरा तरीका जानना चाहते हैं तो आपको इसलिए को अंदर तक पढ़ना है जिसके माध्यम से आप सभी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे और आप बिना रिचार्ज किए आप इंटरनेट को यूज़ कर पाएंगे इंटरनेट हमारे जीवन Jeevan का एक बहुत बड़ा हिस्सा हो चुका है और इसे यूज करना भी बहुत जरूरी है .
ऐसे में यह रास्ता हॉटस्पॉट और वाईफाई का बहुत सरल होने वाला है इसलिए इसे उपयोग में लाना अत्यंत आवश्यक है तो आइए दोस्तों जानते हैं कि हम किसी और के वाईफाई का पासवर्ड किस प्रकार से पता कर सकते हैं ।
किसी और की Wifi का पासवर्ड कैसे पता करें ? How to find someone else’s Wifi password ?
हमें अपने मोबाइल फोन में किसी और के वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए उसकी वाईफाई की सेटिंग में जाना होगा उसके वाईफाई की सेटिंग में जाने के बाद हमें वहां पर सो यूजरनेम एवं पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा और जब हम उस पर क्लिक करेंगे तो हमें पूर्ण रूप से उसका पासवर्ड दिखाई दे जाएगा .
उस पासवर्ड को हमें अपने फोन में इंटर पासवर्ड के स्थान पर डाल देना है जब हम या पासवर्ड वहां डाल देंगे तो हमारा कनेक्ट ऑप्शन खुल जाएगा और हमें कनेक्ट पर क्लिक करके उसे कनेक्ट कर लेना है और इसके साथ साथ अगर आप किसी और की वाईफाई का पासवर्ड जानने के लिए उसका मोबाइल नहीं लेना चाहते हैं .
बिना मोबाइल लिए ही पासवर्ड जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ एप्स की मदद लेनी होगी क्योंकि यह एक हैकिंग के रूप में जाना जाता है क्योंकि किसी और के पासवर्ड को जानना इतना आसान नहीं होता है .
उसके पासवर्ड को जाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी और उसके लिए आपको कुछ एप्स की मदद के जरिए हैकिंग करनी होगी और उन्हें एप्स के माध्यम से आप जान पाएंगे कि उसकी वाईफाई का पासवर्ड क्या है ।
- स्मार्टफोन मोबाइल से रुपये कैसे कमाए ? ऑनलाइन घर बैठे रुपये कमाने के 10 तरीके जाने ! How to earn money from smartphone in hindi?
- JIo जिओ फोन को फॉर्मेट करने का तरीका वीडिओ ? जिओ फ़ोन फॉर्मेट कैसे मारे ? how to format jio phone ?
Wifi कितनी दूरी से कनेक्ट होता है ? How far is wifi connected
आज लोग वाईफाई से जुड़ने तो लगे हैं परंतु बहुत से लोगों के मन में बहुत से सवाल वाईफाई को लेकर उठते रहते हैं वाईफाई एक ऐसा वायरलेस कनेक्शन है जिसे हम किसी भी प्रकार अपने मोबाइल फोन में कनेक्ट करके उसका प्रयोग कर सकते हैं जिसमें हमें किसी प्रकार कोई सीमा नहीं होती है कि हमें कितना डाटा यूज़ करना है .
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
वाईफाई में डाटा यूज़ करने के लिए हमें महीने में पेमेंट करना होता है और महीने का जो पेमेंट होता है वह हमारे यूज के हिसाब से होता है इसलिए हम जितना चाहे उतना डाटा यूज़ कर सकते हैं चाहे बहुत कम चाहे बहुत ज्यादा परंतु ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए हमें कितने नजदीक जाना होगा .
यानी कि जो वाईफाई कनेक्शन का एरिया होता है वह कितना होता है किसी भी वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए हम कितनी दूर है उसे कनेक्ट कर सकते हैं आपके सवाल के जवाब के तौर पर हम कह सकते हैं कि वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए जो होता है .
वह लगभग 115 फिट होता है इस 115 फीट की दूरी में यदि आप वाईफाई को कनेक्ट करते हैं तो आपके इंटरनेट की स्पीड लगभग 1.3 gbps के करीब हो जाती है ।
Wifi कनेक्शन लेने का तरीका क्या है ? How to get wifi connection
यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट सही नहीं चल रहा है और आप अपने मोबाइल में वाईफाई कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होगी वाईफाई लेने का एक विधि व तरीका होता है जिसके माध्यम से आप किसी भी मोबाइल से अपने मोबाइल में वाईफाई का कनेक्शन ले सकते हैं उसके लिए आपको जो तरीका बनाना है वह इस प्रकार है –
1.सर्वप्रथम अपने मोबाइल में सेटिंग ऑप्शन खोलें
2.ओ सेटिंग ऑप्शन में आपको नेटवर्क और इंटरनेट नाम से एक ऑप्शन नजर आएगा उस पर टैप करें
3.उस ऑप्शन पर टाइप करने के बाद आपको एक वाईफाई शेयरिंग ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें
4.उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक QR जनरेट होगा उस QR को जिस डिवाइस में कनेक्ट करना है उस डिवाइस से स्कैन करें और आपका वाईफाई कनेक्शन जुड़ जाएगा ।
फ्री Wifi पासवर्ड कैसे इस्तेमाल करें ? 1 मिनट में कनेक्ट : How to use Free Wifi Password? connect in 1 minute
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप किसी ऐसे स्थान पर बैठे हुए हैं जहां पर आपको एक फ्री वाई फाई कनेक्शन की सुविधा मिलती है तो उस वाईफाई कनेक्शन की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके दिमाग में यह सवाल उठता है कि हम इस वाईफाई को किस प्रकार से अपने मोबाइल में कनेक्ट करें वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन का होना आवश्यक है .
उस मोबाइल फोन में 1 सिम होना चाहिए जिसमें नेटवर्क कुछ हो जिससे कि आपके मोबाइल में एक एस एम एस आ सके क्योंकि उस फ्री वाईफाई को कनेक्ट करने के लिए और क्यों पैर में एक ओटीपी भेजी जाती है उसको डीपी को फिल अप करने के बाद ही आप उस वाईफाई का आनंद उठा सकते हैं .
आपको वाईफाई पर क्लिक करना है और वाईफाई पर क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन सेंड ओटीपी का आएगा उस पर आपको क्लिक करने से पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और उस मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद उस सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है .
उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा और और ओटीपी को आप जैसे खिलाफ करेंगे आपका वाईफाई कनेक्शन जुड़ जाएगा ।
- MLM नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस क्या है ? सम्पूर्ण जानकारी, नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र What is Network Marketing?
- साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं ? कोर्से/सिलेबस/फीस/सैलरी How to make a career in Cyber Law ?
जिओ फोन में wifi का पासवर्ड कैसे जाने ? How to know wifi password in jio phone
हमारे भारत देश में जिओ के विषय में कोई ना जानता हो ऐसा शायद ही कोई आपको मिलेगा हमारे देश में जो इंटरनेट की क्रांति आई है वह लगभग जियो की ही देन है क्योंकि जियो ने फ्री इंटरनेट इतना अधिक दिया है कि लोगों को उस की लत लग चुकी है .
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि जियो फोन में वाई फाई का पासवर्ड कैसे जान सकते हैं जियो फोन एक ऐसा फोन है जो कि रिलायंस के द्वारा लांच किया गया है इस जियो फोन में वाई फाई से ऋण की सुविधा होते हैं और वह लगभग हमारे स्मार्टफोंस की तरह ही होती है .
इसलिए उसमें हमें बहुत अधिक सोच-विचार करने की आवश्यकता नहीं है जिस प्रकार हम अपने फोन में सेटिंग पर जाते हैं और उस पर क्लिक करने के बाद एक ऑप्शन खुलता है जिसमें इंटरनेट वाई-फाई का ऑप्शन नजर आता है .
उस पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने शेयरिंग वाईफाई का ऑप्शन नजर आता है हमें उस वाईफाई पर क्लिक करना है और हमें उस QR को जो कि वहां जनरेट होगा उससे अपने फोन को कनेक्ट कर लेना है ।
कंप्यूटर में wifi का पासवर्ड कैसे देखें ? Wifi password in computer
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि किसी कंप्यूटर से अपने मोबाइल फोन में वाई फाई को किस प्रकार से कनेक्ट किया जा सकता है क्योंकि यदि हम अपने मोबाइल को किसी कंप्यूटर से कनेक्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें उस वाईफाई का पासवर्ड जानने की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से हम उसे कनेक्ट करेंगे ।
अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल उठ रहा है कि हम किसी कंप्यूटर का वाई फाई का पासवर्ड के प्रकार देंगे तो उसके लिए हम आपको कुछ आसान स्टेप पर बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप जान सकेंगे .
आप किसी भी कंप्यूटर का वाई फाई पासवर्ड कैसे जाने किसी भी कंप्यूटर का पासवर्ड जानने के लिए उसमें हमें कंप्यूटर के होम स्क्रीन पर सो रहे नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद हमें यह देखना है कि वह किस वाईफाई से कनेक्ट है वाईफाई पर जैसे ही आप करते हैं तो वहां आपको तो पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा उस अवसर पर आपको क्लिक करना है और आपके सामने उसका पासवर्ड होगा ।
Wifi का पासवर्ड कैसे बदलें ? How to change wifi password
यदि आपने मोबाइल फोन में पासवर्ड वाई फाई का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक सिंपल सा तरीका अपनाना होगा आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को ऑन करना होगा वहां आपको मोबाइल हॉटस्पॉट सेटिंग पर जाना होगा .
मोबाइल हॉटस्पॉट सेटिंग पर जाने के बाद वहां आपको एपीएन सेटिंग वीपीएन जाना होगा उसमें आपको । अब ऐसे ही मोबाइल फोन के हॉटस्पॉट सेटिंग पर जाते हैं वहां आपको यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई देता है उस पासवर्ड पर बगल में आपको तो पासवर्ड का ऑप्शन नजर आएगा .
उस शुभ अवसर पर क्लिक करते हैं कि आपके सामने आपके वाईफाई का पासवर्ड आ जाएगा उसी के जस्ट नीचे आपको नजर आया था कि चेंज पासवर्ड और पासवर्ड पर क्लिक करते हैं आप उसमें अपना नया पासवर्ड डाल सकते हैं और उसने पासवर्ड को यूज कर सकते हैं ।
आने वाले समय में वाईफाई का ही युग आने वाला है इसलिए आपको वाईफाई कैसे में संपूर्ण जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यदि आपके माइंड में किसी भी प्रकार का कोई सवाल नहीं जाता है तो आप उस का प्रयोग नहीं कर पाएंगे वाईफाई का प्रयोग करने के लिए उसके विषय में संपूर्ण जानकारी अत्यंत आवश्यक है .
जब हम किसी भी विषय में संपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते हैं तो उसका प्रयोग हम बहुत याद आने के साथ कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार हम वाईफाई के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें तो बेहतर होगा क्योंकि आने वाले भविष्य में कंप्यूटर वाईफाई इंटरनेट के भरोसे ही हमारा जीवन चलने वाला है .
इसलिए इन सभी के विषय में हमें संपूर्ण जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है आने वाला समय मनुष्य का जीवन कंप्यूटर पर ही आधारित होगा अगर देखा जाए तो आज का समय भी लगभग कंप्यूटर पर ही आधारित हो चुका है हम छोटे से छोटे काम के लिए मोबाइल फोन का सहारा लेते हैं .
हमें अगर किसी भी प्रकार का कोई छोटा सा भी ऐसा जोड़ना होता है तो उसके लिए हम मोबाइल फोन या केलकुलेटर का सहारा लेते हैं या फिर हम अब किसी भी कार्य के लिए लगभग कंप्यूटर का ही सहारा लेते हैं ।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |