Yoga karne ke fayde jane आज के बदलते हुए वातावरण के कारण हम अपने आपको स्वास्थ्य और फिट रखने के लिए हमें योगा का अभ्यास नियमित रूप से करना ही होगा तभी जाकर हमारा शरीर शारीरिक और मानसिक रूप दोनों रूप से मजबूत होगा और हम अपने आपको अनेकों प्रकार के गंभीर बीमारी से बचा पाएंगे क्योंकि आज की तारीख में जिस प्रकार का खानपान और हमारी दैनिक दिनचर्या हो गई है ऐसे में हम आने गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकते हैं इसलिए हमें अपने आप को स्वस्थ और फिट रखने के लिए योगा का अभ्यास करना ही चाहिए अब आपके मन मे सवाल आएगा कि योगा करने के फायदे क्या है|
तो मैं आपको बता दूं कि एक बार करने के अनेकों फायदे हैं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि योगा करने के क्या फायदे होते हैं?what are the Benefits of doing yoga in hindi आइए मैं उसके बारे में आपको बताऊं| yog kyu kare ? yoga kyu kiya jata hai ?
आज के बदलते हुए वातावरण के कारण हम अपने आपको स्वास्थ्य और फिट रखने के लिए हमें योगा का अभ्यास नियमित रूप से करना ही होगा तभी जाकर हमारा शरीर शारीरिक और मानसिक रूप दोनों रूप से मजबूत होगा और हम अपने आपको अनेकों प्रकार के गंभीर बीमारी से बचा पाएंगे क्योंकि आज की तारीख में जिस प्रकार का खानपान और हमारी दैनिक दिनचर्या हो गई है ऐसे में हम आने गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकते हैं |
इसलिए हमें अपने आप को स्वस्थ और फिट रखने के लिए योगा का अभ्यास करना ही चाहिए अब आपके मन मे सवाल आएगा कि योगा करने के फायदे क्या है तो मैं आपको बता दूं कि एक बार करने के अनेकों फायदे हैं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि योगा करने के क्या फायदे होते हैं?what are the Benefits of doing yoga in hindi आइए मैं उसके बारे में आपको बताऊं-
योगा करने के फायदे क्या है ? What are the benefits of doing yoga
योगा करने के आपको निम्नलिखित प्रकार के लाभ मिलते हैं जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
1. योग करना रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है : Strengthens immunity
अगर आप नियमित रूप से योगा करेंगे तो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी आप अपने आपका अनेकों प्रकार के गंभीर बीमारी से बचा पाएंगे क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि अगर आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होगी तो आप सर्दी खांसी और बुखार जैसी संक्रमित बीमारी के शिकार हो सकते हैं इसलिए आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए योगा का नियमित अभ्यास करें तभी जाकर आपको इसका फायदा मिलेगा।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
यह भी पढ़े :
- योग निद्रा क्या है? स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग नींद आसन कैसे करे ? What is Yoga Nidra in hindi ? How to do yoga sleep posture?
- मोटापा कैसे बढ़ता है ? मोटापा से छुटकारा कैसे पाएं ? व्यायाम/खान-पान How does obesity increase and How to get rid of obesity?
2. योग करने से अच्छी नींद आती है : Sleep well
अगर आपको रातों को नींद नहीं आती है और आप अनिद्रा जैसी बीमारी के शिकार हैं तो इसके लिए आप योगा का अभ्यास कर सकते हैं क्योंकि योगा करने वाले लोगों को रात को अच्छी नहीं आती है और अगर आपको अनिद्रा जैसी बीमारी है तो उसका भी निवारण आपको योगा के द्वारा हो जाएगा इसलिए आप अपने जीवन में योगा का नियमित अभ्यास करें और रात को अच्छी नींद सोए।
3. योग वजन कम करने में मदद करता है : In losing weight
अगर आप मोटापा जैसे गंभीर बीमारी के शिकार हैं तो आप को नियमित रूप से योगा का भी याद करना चाहिए क्योंकि योगा के द्वारा जब आप अभ्यास करते हैं तो आपके शरीर में उपस्थित चर्बी करने लगती है और आपको अपना वजन कम करने में सहायता मिलती है क्योंकि योगा करते समय हमारे शरीर में पसीना की मात्रा अधिक निकलती है और यह आपके चर्बी को गलाने में भी सहायता करती है इसलिए आप वजन कम करने में योगा का अभ्यास करें।
4. नियमित योग ह्रदय रोग से बचाता है : Prevents heart disease
अगर आपने भी तो सही होगा करेंगे तो आपको हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में सहायता मिलेगी और साथ में जो लोग योगा करते हैं उन्हें हृदय संबंधित बीमारी होने की संभावना बहुत ही कम होती है क्योंकि जब हम युवा करते हैं तो हमारे शरीर में खून का रक्त प्रभाव अच्छी तरह से होता है जिससे हमारे हृदय को खून की सप्लाई प्राप्त मात्रा में मिलती है और हमारा हृदय स्वास्थ्य और सेहतमंद रहता है इसलिए आप प्रतिदिन अपने नहीं दैनिक दिनचर्या में योगा का अभ्यास जरूर करें।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप अपने जीवन में मानसिक तनाव जैसी बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान है तो इसके लिए आपको योगा का सहारा देना चाहिए क्योंकि योगा करने वाले लोगों को मानसिक बीमारी होने की संभावना बहुत कम रहती है और बड़े-बड़े डॉक्टर के द्वारा भी डिप्रेशन में रहने वाले रोगियों को योगा करने की सलाह दी जाती है इसलिए आप अपने मासिक चुनाव को कम करने के लिए योगा का अभ्यास जरूर करें।
6. योग, कब्ज को दूर करता है : Relieves constipation
अगर आप कब्ज और पेट संबंधित किसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं तो इसके लिए आप तो योगा का अभ्यास कर सकते है। आपको योगा में अनेकों प्रकार के ऐसे आसन मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल कर कर आप अपने पेट की कब्ज को दूर कर सकते हैं और अगर आप अपने पाचन क्रिया को भी मजबूत करना चाहते हैं तो योगा का अभ्यास करना चाहिए।
7. एकाग्रता में वृद्धि करता है योग : Increase concentration
अगर आपको कोई भी काम में सफलता प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपके मस्तिष्क का एक जगह केंद्रित होना अति आवश्यक है उसके लिए आपको अपने अंदर एकाग्रता में वृद्धि करनी होगी तभी जाकर आप किसी भी चीज को अच्छी तरह से कर पाएंगे और उसमें सफलता प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए आपको योगा का नियमित अभ्यास करना चाहिए। इसके बिना अगर आप कोई भी कार्य करते हैं तो वहां आपको हमेशा असफलता ही हाथ लगेगी इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपने मन के अंदर एकाग्रता को मजबूत करना होगा।
8. योग सकारात्मक विचार धारा में मदद करता है : Bring in positive thoughts
अगर आप नियमित रूप से योगा करते हैं तो आपके मन में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा और आप हमेशा अपने मन को पसंद और स्वस्थ रख पाएंगे क्योंकि जो लोग नियमित रूप से सेवा करते हैं उनके जीवन में अगर किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा है तो उसका विनाश योगा के द्वारा हो जाता है और उनके मन में हमेशा सकारात्मक विचारधारा ही प्रवाहित होती है इसलिए आप योगा का अभ्यास जरूर करें।
9. माइग्रेन के दर्द से छुटकारा दिलाता है योग : Relieve migraine pain
अगर आप माइग्रेन बीमारी के रोगी हैं तो आपके लिए योगा का अभ्यास करना काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि होगा माइग्रेन बीमारी के रोगी को दर्द से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर साबित होता है इसलिए आप अगर माइग्रेन बीमारी के रोगी है तो आपके लिए योगा का अभ्यास करना काफी फायदेमंद साबित होगा इसलिए आप इसका नियमित रूप से प्रयोग जरूर करें तभी जाकर आपको उसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़े :
- स्वस्थ रहने के नियम क्या है ? स्वस्थ कैसे रहे ? 8 हेल्थ केयर टिप्स How to be healthy, health care tips hindi
- दुबलापन / पतलापन क्यों होता है ? शरीर का वजन कैसे बढाये ? मोटे होने के नुस्खे How to increase body weight? Tips for getting fat
10. शुगर लेवल को कंट्रोल करता है नियमित योग : Controlling sugar level
अगर आप मधुमेह के रोगी हैं तो आपके लिए योगा का अभ्यास करना काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आपके शरीर में शुगर के लेवल को कंट्रोल करता है और उस बीमारी से लड़ने में आपकी सहायता भी करता है क्योंकि योगा मैंने को प्रकार के ऐसे आसन होते हैं जो डायबिटीज बीमारी के रोगियों के लिए काफी उपयोगी और लाभकारी माने जाते हैं लेकिन कुछ भी करने से पहले आप डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरूर लें।
11. योग त्वचा को खूबसूरत बनाता है : Skin beautification
जो लोग नियमित रूप से योगा करते हैं उनका चेहरा खूबसूरत और चमकदार रहता है क्योंकि योगा करने से हमारे त्वचा में उपस्थित सभी प्रकार के हानिकारक पदार्थ पसीने के रूप में शरीर से बाहर निकल जाते हैं इससे हमारा त्वचा स्वस्थ और सुंदर भी आता है और योगा में ऐसे अनेकों योगासन है जिसका प्रयोग कर आप अपने चेहरा को सुंदर और खूबसूरत बना सकते हैं।
12. रोजाना योग रक्त प्रवाहित में सुधार करता है : Improve blood flow
अगर आपके शरीर में रक्त प्रवाहित अगर असंतुलित रहेगा तो आपको अनेकों प्रकार के गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ेगा जैसे हृदय रोग हाई ब्लड प्रेशर शुगर जैसी गंभीर बीमारी इसलिए आप अपने शरीर में रक्त प्रवाह की गति को सुधार करने के लिए आप को नियमित रूप से योगा करना चाहिए इससे आपके शरीर में रक्त प्रवाह में तेजी के साथ सुधार आता है और उसका संतुलन भी बना रहता है अभी आप अनेकों प्रकार के गंभीर बीमारी से अपने शरीर को बचा सके।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आएगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछा मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित आऊंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |