कन्या विवाह मंत्र एवं शीघ्र विवाह के 4 उपाय मिलेगा भाग्यशाली पती और ससुराल | Kanya vivah mantra

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

कन्या विवाह मंत्र | kanya vivah mantra : दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि शादियाँ स्वर्ग से बनी बनाई होती हैं यहां पर तो हम इंसान केवल 2 लोगों को मिलाते हैं लेकिन हमारे मिलाने से पहले ही ईश्वर उन दो लोगों को एक दूसरे का बना कर भेजते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि विभिन्न कारणों की वजह से कन्या के विवाह में देरी हो जाती है और विभिन्न तरह की रुकावट आती रहती हैं.

ऐसे में कन्या के घर वाले बहुत ही चिंतित हो जाते हैं कि कहीं उस कन्या में कोई दोष तो नहीं है या फिर उसकी कुंडली में कोई दोष है और वह इसके तरह-तरह के उपाय भी करते हैं कभी ज्योतिष के पास कुंडली मिलवाने जाते हैं तो कभी किसी बाबा से हवन कर आते हैं तो कभी कन्या को ताबीज पहनाते हैं लेकिन उन्हें कोई फायदा देखने को नहीं मिलता है.

कन्या विवाह मंत्र, kanya vivah mantra, कन्या विवाह मन्त्र, durga vivah mantra, हिन्दू कन्या विवाह मंत्र, Kanya ke shighra vivah ke liye karen mata parvati ki pooja , कन्या के शीघ्र विवाह के लिए उपाय, विवाह के लिए मंत्र, शीघ्र विवाह के लिए मंत्र, कन्या के शीघ्र विवाह के लिए उपाय , Kanya ke shighra vivah ke liye upay, कन्या के शीघ्र विवाह हेतु उपाय, कन्या के शीघ्र विवाह के लिए मंत्र, कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र, Hindu kanya vivah mantra, Kanya vivah mantra, कन्या के विवाह के लिए उपाय, कन्या के शीघ्र विवाह के लिए करें माता पार्वती की पूजा , शीघ्र विवाह के लिए कैसे करें मां कात्यायनी की पूजा,

लेकिन दोस्तों विवाह के वक्त आपको तो पता ही होगा कि कन्या और वर की कुंडली मिलाई जाती है क्योंकि गृह भी विवाह में देरी में अहम भूमिका निभाते हैं ऐसा कहा जाता है कि जब किसी पुरुष के विवाह में विलंब होता है तो इसके जिम्मेदार शुक्र ग्रह होते हैं लेकिन यदि किसी कन्या के विवाह में देरी हो तो बृहस्पति ग्रह को जिम्मेदार माना जाता है.

तथा इसके साथ यदि किसी कन्या की कुंडली में सप्तम भाव में शनि बैठा हुआ हो तो भी यह विवाह में विलंब का कारण बनता है दोस्तों कन्या के विवाह में देरी क्यों होती है? तथा इस देरी को समाप्त करने के मंत्र क्या है.

आज इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे तो यदि आप कन्या विवाह मंत्र जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा  क्योंकि तभी आप इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर पाएंगे तो आइए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि कन्या विवाह मंत्र क्या है.

कन्या विवाह मंत्र | Kanya vivah mantra

friend marriage

1. दोस्तों विवाह के योग कन्याओं को शीघ्र विवाह के लिए काल सिद्ध मंत्र का जाप करना चाहिए ऐसा कहा जाता है जिन कन्याओं का विवाह नहीं होता है वह कन्या यदि काल सिद्ध मंत्र का जाप करती हैं तो जल्द ही उनके विवाह के प्रस्ताव आने लगते हैं और उनका विवाह संपन्न हो जाता है आइए जानते हैं कि काल सिद्ध मंत्र क्या है?

‘कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी।
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।’

2. इसके साथ साथ विवाह के योग्य कन्याओं को पुखराज धारण करना चाहिए तथा विद्वानों की सलाह से सप्तमेश का रत्न भी धारण करना चाहिए और इसके साथ-साथ नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करना चाहिए ऐसा कहा जाता है यदि कोई कन्या ऐसा करती है तो जल्द ही उस कन्या का विवाह हो जाता है और उसे एक श्रेष्ठ वर की प्राप्ति होती है.

कात्यायनी देवी का मं‍त्र-

ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी।
नन्द गोपसुतं देवि पति में कुरुते नम:।।

3. दोस्तों यदि किसी कन्या के विवाह में देरी हो रही है तो उस कन्या को लगातार सोलह सोमवार का व्रत करना चाहिए और शिवलिंग में पवित्र जल से जलाभिषेक करना चाहिए ऐसा कहा जाता है कि जो कन्याएं लगातार सोलह सोमवार का व्रत करते हैं उन्हें एक अच्छा पति प्राप्त होता है और विवाह प्रस्ताव भी आने लगते हैं.

 

ॐ त्र्यंम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टि वर्धनम्
उर्वारुकमिव बंधनं मृत्योर्मुक्षीयमामृत:।।

shivling

4. यदि कोई कन्या शीघ्र ही विवाह करना चाहती है तो उसे मंगला गौरी व्रत, वट सावित्री व्रत करना चाहिए और नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करना चाहिए ऐसा करने से कन्या का विवाह बहुत ही शीघ्र हो जाता है.

देहि सौभाग्यं, आरोग्यं देहि मे परमं सुखम्,
रूपं देहि जयं देहि, यशो देहि, द्विषो जहि।।
या
या देवि सर्वभूतेषु पतिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:।। 

हिन्दू कन्या विवाह मंत्र | Hindu kanya vivah mantra

यदि आप किसी कन्या के विवाह के लिए वर की तलाश कर रहे हैं और आपकी कन्या की विवाह की उम्र होने के बाद भी उसे कोई वर नहीं मिल रहा है तो नीचे हमने आपको जो मंत्र बताया है यदि आप इस मंत्र के साथ नीचे बताए गए उपाय को करते हैं तो हमारा दावा है कि शीघ्र ही आपकी कन्या को एक योग्य वर की प्राप्ति होगी और आपकी कन्या विदाई की डोली में बैठ जाएगी.
marriage

कन्या विवाह मंत्र-

हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया।
मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम्॥

दोस्तों यह माता कात्यायनी का बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है यदि कोई कन्या इस मंत्र का जाप करती है तो उसका विवाह शीघ्र ही हो जाता है तथा उसे एक योग्य वर की प्राप्ति होती है लेकिन इस मंत्र के जाप की एक विधि होती है विधि यह है कि यह मंत्र जाप करने से पहले कन्या को एक बाजोट पर मां कात्यायनी यंत्र और कार्य सिद्धि माला को स्थापित करना होगा.

तत्पश्चात कन्या को ऊपर बताए गए मंत्र को नियमित रूप से एक माला जाप करना होगा याद रहे कि किसी भी दिन माला का जाप करने को ना भूलें अन्यथा इसका लाभ प्राप्त नहीं होगा और इस मंत्र का जाप करने के लिए आपको एक निश्चित समय का चयन करना होगा.

अर्थात यदि आपने सुबह के वक्त मंत्र का जाप करना प्रारंभ किया है तो आपको हमेशा सुबह के वक्त इस मंत्र का जाप करना है इसीलिए मंत्र जाप शुरू करने से पहले आपको समय का चुनाव सोच समझकर कर लेना है जब आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो शीघ्र ही यह मंत्र सिद्ध हो जाता है तथा मां कात्यायनी की कृपा आप पर बनने लगती है और कन्या का विवाह संपन्न होने के दिन आने लगते हैं.

कन्या के शीघ्र विवाह के लिए उपाय | Kanya ke shighra vivah ke liye upay

दोस्तों जब किसी कन्या का विवाह नहीं होता है तो कन्या के घर वाले बहुत ही परेशान होने लगते हैं ऐसे में यदि आपकी भी कन्या का विवाह नहीं हो रहा है और आप शीघ्र ही अपनी कन्या का विवाह कराना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ उपाय बताए हैं यदि आप इन उपायों को करते हैं तो यकीन मानिए शीघ्र ही आपकी कन्या के हाथ पीले हो जाएंगे तो आइए उन उपायों के बारे में जान लेते हैं.

1. कन्या के शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार के दिन कन्या से गुरुवार का व्रत कराएं तथा केले के वृक्ष का पूजन कराएं यदि कोई कन्या इस उपाय को करती है तो ऐसा कहा जाता है कि बृहस्पति देव कन्या से प्रसन्न हो जाते हैं तथा उस कन्या का विवाह शीघ्र ही एक योग्य वर के साथ हो जाता है.

puja

2. शीघ्र विवाह के लिए कन्या को माता पार्वती तथा भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए तथा सोलह सोमवार का व्रत भी करना चाहिए.

3. कन्या के शीघ्र विवाह के लिए कन्या को गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करने चाहिए तथा शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करने चाहिए तथा इस उपाय को तक करना चाहिए जब तक कन्या का विवाह ना हो जाए.

4. ऐसा कहा जाता है कि दुल्हन के हाथों में लगी हुई मेहंदी को अपने हाथों में लगाने से भी कन्या का विवाह शीघ्र हो जाता है.

कन्या के शीघ्र विवाह के लिए करें माता पार्वती की पूजा | Kanya ke shighra vivah ke liye karen mata parvati ki pooja

दोस्तों सनातन धर्म में माता पार्वती तथा भगवान भोलेनाथ बहुत ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है यह अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति देखकर प्रसन्न हो जाते हैं तथा भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करते हैं यदि कोई कन्या माता पार्वती को प्रसन्न कर लेती है तो उस कन्या का विवाह शीघ्र ही हो जाता है.

इसके लिए कन्या को घर के ईशान कोण में शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए तथा नियमित रूप से उनकी पूजा करनी चाहिए और उन्हें भोग लगाना चाहिए और सोमवार का व्रत भी करना चाहिए यदि कोई कन्या ऐसा करती है तो ऐसा माना जाता है कि कन्या से माता पार्वती प्रसन्न हो जाती है तथा कन्या को शीघ्र विवाह का वरदान देती है और कन्या को मनचाहा वर भी प्राप्त होता है.

FAQ: कन्या विवाह मंत्र

शीघ्र विवाह के लिए कौन सा मंत्र शक्तिशाली है?

इस मंत्र का जाप करने से अविवाहित जातकों का विवाह जल्दी हो जाता है.''ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:''

शादी के लिए कौन सा मंत्र का जाप करें?

  1. “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”
  2. “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा”
  3. “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नामः”
  4. “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:”

जल्दी विवाह के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा है उन्हें बृहस्पति देव की आराधना करनी चाहिए और बृहस्पतिवार के दिन होने पीले वस्त्र धारण करने चाहिए तथा पीला टीका लगाना चाहिए.

जल्दी विवाह के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?

जिस भी लड़का या लड़की के विवाह में देरी हो रही है उसे भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए तथा प्रत्येक दिन भगवान शिव के मंदिर जाकर उन्हें जलाभिषेक करना चाहिए और इसके साथ-साथ सोमवार का व्रत भी करना चाहिए.

शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से शादी जल्दी होती है?

जल्दी शादी के लिए शिवलिंग पर अक्षत और नागकेसर का फूल चढ़ाना चाहिए और 'ह्रीं ह्रीं गिरिजा पतये शिवशंकराय ह्रीं ह्रीं' मंत्र का जाप करना चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने कन्या विवाह मंत्र के बारे में जानकारी हासिल की है दोस्तों यदि किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा है तो वह कन्या ऊपर बताए गए मंत्रों का जाप करके अपने विवाह में आ रही अड़चनों को हमेशा के लिए हटा सकती है तथा इसके साथ-साथ हमने आपको इस लेख में कन्या के शीघ्र विवाह के उपाय भी बताए हैं.

यदि कोई कन्या हमारे द्वारा बताए गए उपायों को इसी विधि से करती है तो यकीन मानिए की कन्या का विवाह शीघ्र ही हो जाएगा और कन्या को एक श्रेष्ठ वर की प्राप्ति भी होगी. माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को प्राप्त करने के लिए 12 वर्ष तक तपस्या की थी इसीलिए यदि कोई कन्या माता पार्वती की पूजा करती है तो माता पार्वती उस कन्या को शीघ्र विवाह का वरदान देती हैं.

यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको कन्या विवाह मंत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment