तलवार और चाकू की धार को बांधने के 5 मंत्र और उपाय ! 5 spells and tricks to tie the sword and knife edge!

आज के इस आर्टिकल में हम आपको तलवार sword बांधने का मंत्र बताने वाले हैं, प्राचीन काल में जब हमारे भारत India के राजाओं Kings तथा उनके दुश्मनों के बीच युद्ध होता था तब अक्सर वह लोग किसी मंत्र का इस्तेमाल करके अपने दुश्मन की तलवार को बांध देते थे जिसके कारण जब युद्ध में उनका दुश्मन तलवार का इस्तेमाल करता था तब तलवार के वार से उन्हें कोई भी घाव wound नहीं होता था|

मतलब की तलवार मारने पर उन्हें कुछ भी नुकसान loss नहीं होता था, अगर आपने प्राचीन कथाएं पढ़ी होंगी तो आपने इसके बारे में अवश्य सुना,इसके पीछे तलवार sword का मंत्र ही कारण होता था, क्योंकि राजा लोग युद्ध में जाने से पहले ही अपने दुश्मनों enemy की तलवार को मंत्रों के द्वारा किसी अच्छे तांत्रिक से बंधवा देते थे जिसके कारण उनके ऊपर तलवार का असर नहीं होता था|

अगर आप भी इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि तलवार बांधने का मंत्र mantra क्या है या फिर तलवार बांधने का मंत्र कौन सा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल article में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं|

बंदूक बांधने का मंत्र, करैया बांधने का मंत्र, मच्छर बांधने का मंत्र, अग्नि बांधने का मंत्र, लाठी बांधने का मंत्र, लकड़ी बांधने का मंत्र, अग्नि प्रकट करने का मंत्र, आग में न जलने का मंत्र, मच्छर बांधने का मंत्र, लाठी बांधने का मंत्र, तेल की कढ़ाई बांधने का मंत्र, अग्नि प्रकट करने का मंत्र, आग में न जलने का मंत्र, लकड़ी बांधने का मंत्र, नजर बांधने का मंत्र, आग जलाने का मंत्र, talvar bandhane ka mantra , talvaar bandhane se kya hota hai , talvaar bandhane se kya kya fayade hai , talvar bandhane ka mantra kya hai , talvar kyo bandhee jati hai ,

अगर आप तलवार बांधने के मंत्र के बारे में जानते हैं तो आप अपने किसी भी दुश्मन की तलवार को मंत्रों के द्वारा बांध सकते हैं जिसके कारण अगर वह कभी आप पर तलवार से हमला करता है तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा,इस तरह से आप अपने दुश्मन को हरा सकते हैं|

हालांकि कई लोगों को यह बातें अंधविश्वास लगती हैं परंतु जो लोग के तंत्र-मंत्र पर विश्वास करते हैं वह इसका इस्तेमाल करते भी हैं और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी भी रखते हैं, तो चलिए ज्यादा देरी ना करते हुए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि तलवार बांधने का मंत्र क्या है|

‌‌‌तलवार बांधने का मंत्र क्या है ? Mantra of Tying Sword

नीचे हम आपको तलवार बांधने का जो मंत्र बता रहे हैं वह मंत्र अपने आप में काफी शक्तिशाली मंत्र है और आप इस मंत्र की सहायता से किसी भी प्रकार के भाले और चाकू को बांध सकते हैं|

सामान्य तौर पर ऐसा माना जाता है कि बांधी हुई तलवार से अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर हमला करता है तो इसका कोई भी प्रभाव नहीं होता है, नीचे दिए गए मंत्र को आप को सूर्य ग्रहण के दिन जाप करके सिद्ध करना होगा और आप को हनुमान जी को चोला और प्रसाद भी चढ़ाना होगा|

इस मंत्र को आप को ग्रहण काल के दरमियान रुद्राक्ष की माला से कम से कम 108 बार जाप करके सिद्ध करना होगा, 108 बार जाप करने के बाद यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा, इसके बाद आपको जब इसका इस्तेमाल करना हो तो चौराहे की मिट्टी को लेकर उसे इस मंत्र से अभिमंत्रित करके अगर आप सामने वाले दुश्मन की तलवार पर फेंक देंगे तो उसके बाद  तलवार के वार का आप पर कोई भी असर नहीं होगा|

ॐ नमो धार धार।

अधर धार।

बांधो सात बार।

आनि बांधो तीन बार।

कटै रोम न भीजै चीर।

खांडा कि धार को ले गया यति हनुमंत वीर।

शब्द सांचा।

पिंड कांचा।

फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।

‌‌तलवार की धार और चाकू की धार बांधने का मंत्र : The mantra of tying the edge of the sword and the knife

नीचे दिए गए मंत्र का इस्तेमाल आप किसी भी शत्रु की तलवार को बांधने के लिए कर सकते हैं,आप इसका इस्तेमाल चमत्कार दिखाने के लिए ना करें, नीचे दिए गए मंत्र का आपको 108 बार जाप करना है|

ओम नमो भगवते महाकाल पराक्रमाय शत्रुणां शस्त्र स्तंभनं कुरू कुरू स्वाहा ।।

‌‌‌तलवार ‌‌‌बांधे शत्रू का प्रयोग : Use of sword and enemy

इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए आपको मंगलवार के दिन अपने घर के आस-पास स्थित किसी हनुमान जी के मंदिर जाना है और आपको ग्रहण काल के दिन में 108 बार जाप करके इस मंत्र को सिद्ध करना है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आप रेत को लेकर उसके ऊपर 7 बार इस मंत्र को बोलकर उसे अभिमंत्रित कर लें और उसके बाद आप जिस भी शस्त्र पर यह रेत फेंक देंगे, वह आप पर काम नहीं करेगी|

‌‌‌ओम नमो धार अधर कधार बांधो

सार बार बांधो 3 कटे

बार न भागे चोर खांडा की धार मे ले गया हनुमंत वीर ।।

तलवार और सम्पूर्ण शस्त्र बांधने का मंत्र : Mantra of tying of Sword And Knife

नीचे दिए गए मंत्र का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के शस्त्र को बांधने के लिए कर सकते हैं परंतु आपको इस मंत्र का इस्तेमाल अपने दुश्मन के हथियार के वार से बचने के लिए ही करना है|

इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए आपको सोमवार के दिन 12:00 बजे की रात में शमशान के अंदर जाना है और उसी रात को सुबह 5:00 बजे से पहले आपको 21000 बार इस मंत्र का जाप करके इसे सिद्ध कर लेना है|

21000 जाप पूरा होने के बाद आपको भैरव भगवान को बकरे की बलि देनी है और उन्हें शराब का प्रसाद भी चढ़ाना है, उसके बाद यह मंत्र सिद्ध हो जाता है और जब आपको इस मंत्र का इस्तेमाल करना हो तो अपने हाथों में खरमंजरी के बीज को लेकर 21 बार ऊपर दिए गए मंत्र को पढ़कर आपको अपने दुश्मन की ओर फेंकना है, ऐसा करने से आपका दुश्मन आपके ऊपर हमला नहीं कर पाएगा|

‌‌‌ओम नमो भैरवे नम: मम शत्रु शस्त्र स्तंभन कुरू कुरू स्वाहा ।।

‌‌‌तलवार बांधने के मंत्र का प्रयोग : Use of Sword Tying Mantra

वैसे तो वर्तमान के समय में तलवार बांधने के मंत्र का कोई खास इस्तेमाल नहीं है परंतु फिर भी आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि इन मंत्रों का लोग अब कहां-कहां पर इस्तेमाल करते हैं, हालांकि आज के समय में इस प्रकार के मंत्रों का इस्तेमाल बहुत कम ही किया जाता है वहीं कई लोग तो ऐसे भी हैं जो इसके बारे में जानते ही नहीं हैं|

आइए आपको बताते हैं कि तलवार बांधने के मंत्र का इस्तेमाल कहां किया जाता है,तलवार बांधने के मंत्र का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वर्तमान के समय में चमत्कार दिखाने वाले कार्यक्रम में किया जाता है|

वहां पर जो जादूगर होते हैं वह मंत्रों के द्वारा तलवार की धार को बांध देते हैं और इसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रम में जादू दिखाने का काम करते हैं और दर्शकों को यह लगता है कि जादूगर के पास कोई ऐसी सिद्धि है जिसके द्वारा तलवार के वार का असर नहीं हो रहा है|

इसके अलावा तलवार की धार को बांधने का मुख्य कारण है शत्रु के हमले से बचना, अगर आपको तलवार को बांधने का मंत्र आता है तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने शत्रु से अपनी रक्षा कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले तलवार बांधने के किसी भी मंत्र को सिद्ध करना होगा और उसके बाद आप अपने शत्रु की तलवार पर मंत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं|

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

Leave a Comment