Namaz padhne ki dua : सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह व बरकातहु तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को बताएंगे की नमाज पढ़ने की दुआ क्या होती है और हर नमाज में कौन सी दुआ पढ़ी जाती है इसके बारे में बताएंगे ताकि आप लोग इसे आसानी से याद कर ले और हां नमाज पढ़ सके और हम आप लोगों को बताएंगे कि हर नमाज में क्या पढ़ा जाता है और कब पढ़ा जाता है.
आप लोगों को पता होगा कि हर मुसलमान को पांच वक्त की नमाज पढ़नी चाहिए लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जिनको पूरी तरीके से और अच्छी तरह से यह मालूमात होती है कि नमाज में कौन सी दुआ पढ़ी जाती है अगर आप लोगों को यह सारी जानकारी नहीं है तो आप लोग हमारे आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ ले इसमें आप लोगों को यह सारी जानकारी हासिल हो जाएगी।
आज हम आप लोगों को बताएंगे नमाज़ की नियत कैसे की जाती है यह सारी जानकारी और हम आप लोगों को यह भी बताएंगे कि नमाज़ की नियत कैसे की जाती है और नियत करने की दवा क्या होती है तो उसमें कौन सी दुआ पढ़ी जाती है नमाज में पढ़ी जाने वाली हर दुआ हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताएंगे.
अगर आप लोगों को नमाज के बारे में ज्यादा मालूमात नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले इसलिए आप लोगों को यह सारी जानकारी मिल जाएगी कि नमाज में किस वक्त कौन सी दुआ पढ़ी जाती है।
नमाज़ की नीयत की दुआ | Namaz padhne ki dua
इन्नी वाज्जःतु वजहिया लिल्लज़ी फतरसामावाती वलअर्ज़ा हनी -फ़ो -व- वमा आना मिनल मुशरिकीन
तकबीर हिंदी में
अल्लाहु अकबर
सना दुआ हिंदी में
सुब्हान-कल्ला हुम्मा व बिहम्दिका व तबा-रा-कस्मुका व तआला जद्दु-का वलाइलाहा ग़ैरुक।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
तव्वुज़
अऊज़ुबिल्लाहि मिनश शैतानिर रज़ीम
तस्मियाह
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर्रहीम
सूरह फातिहा हिंदी में
अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन
अर रहमा-निर-रहीम
मालिकि यौमिद्दीन
इय्याका न अबुदु व इय्याका नस्तईन
इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम
सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम गैरिल मग़दूबी अलय हिम् वलज़्ज़ाल्लीन (आमीन)।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
सूरह फातिहा के बाद क़ुरान शरीफ की कोई सूरह या फिर आप चारो कुल में से किसी सूरह को पढ़ा जाता है। या फिर नमाज़ में पढ़ी जाने वाली छोटी सूरह को पढ़ सकते हैं।
रुकू यानी झुकने के हालत में ये तस्बीह पढ़े
सुब्हाना रब्बीयल अज़ीम
कौमा यानी रुकू से उठने के बाद ये पढ़े
समिअल्लाहु लिमन हमिदह
खड़े ही हालत कौमा में ये दुआ पढ़े
रब्बना लकल हम्द
सज़दा की तस्बीह इन हिंदी
सुब्हा-ना रब्बियल आला
सज़दा के दरमियान की दुआ
अल्लाहुम्मग्फिरली वरहमनी वहदीनी वअ-फिनी वरज़ुक-नी वज़बुर-नी वर्फा-नी
तशह्हुद या अत्तहिय्यात दुआ हिंदी में | Tashahhud ya attahiyat dua hindi me
अत्तहिय्यातु लिल्लाहि वस्सलवातु वत्तय्यिबातु अस्सलामु अलैका अय्युहन-नबिय्यु व रहमतुल्लाहि व ब-रकातुहू अस्सलामु अलैना व अला इबादिल्ला हिस्सालिहीन अशहदु अल्ला इला-हा इल्लल्लाहु व अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू।
अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिंव वअला आलि मुहम्मदिन कमा सल्लैता अला इब्राहीमा व अला आलि इब्राहि-म इन्न-क हमीदुम्मजीद । अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिंव व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारकता अला इब्राहिमा व अला आलि इब्राहि-म इन्नका हमीदुम्मजीद ।
दुआ ए माशूरा हिंदी में दरूद ए इब्राहीमी के बाद की दुआ
अल्ला हुम्मा इन्नी ज़लम्तु नफ़्सी ज़ुलमन कसीरंव वला यग़्फिरुज़-जुनूब इल्ला अन-त फ़गफ़िरली मग़-फिरतम मिन इनदिका वर-हमनी इन्नका अन्तल गफ़ुरुर्रहीम।
हर फ़र्ज़ नमाज के बाद की दुआ
अल्लाहुम्मा अन्तस्सलामु व मिनकस्सलामु तबारकता या ज़ल-ज़लालि वल इकराम।
दुआ ए क़ुनूत हिंदी में | dua e qunoot hindi me
अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तईनुका वनसतग़ फिरूका व नु’अ मिनु बिका व न तवक्कलु अलैका व नुस्नी अलैकल खैर व नश कुरुका वला नकफुरुका व नख्लऊ व नतरुकु मैंय्यफ-जुरूका अल्लाहुम्मा इय्याका नअबुदु व ल-क- नुसल्ली व नस्जुदु वआलैका नस्आ व नह-फिदु व नरजू रहमतका व नख्शा अज़ाबका इन्ना अज़ा-ब-क बिल क़ुफ़्फ़ारिल मुलहिक़
निष्कर्ष
उम्मीद करते दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई इस्लामिक इंफॉर्मेशन काफी पसंद आई होगी इसमें हमने आप लोगों को बताया कि नमाज में पढ़ी जाने वाली दुआ कौन-कौन सी होती हैं अगर आप लोगों को यह सारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उनको भी इस जानकारी से रूबरू करा सकते हैं दिल की बातों को आगे तक फैलाना सदका ए जरिया होता है इससे आपको बहुत ज्यादा सवाब मिलता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |