भाग्य वृद्धि मंत्र : सम्पूर्ण जाप विधि, शुभ समय और जाप के 6 लाभ | Bhagya vridhi mantra

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

भाग्य वृद्धि मंत्र | Bhagya vridhi mantra : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं इस लेख में भाग्य वृद्धि मंत्र टॉपिक पर जानकारी दूंगी.जिसमें मैं भाग्य वृद्धि मंत्र बताने के साथ-साथ उस मंत्र को जाप करने की संपूर्ण विधिवत जानकारी देंगे.

भाग्य वृद्धि मंत्र | Bhagya vradhi mantra

हिंदू धर्म में पूजा पाठ के साथ-साथ मंत्रों का जाप करना सभी प्रकार के कष्टों के निवारण के लिए विशेष रूप से लाभकारी बताए जाते हैं क्योंकि मंत्रों में कई तरह की अलौकिक शक्तियां विद्यमान होती हैं.जिन्हें जागृत करने पर वह अलौकिक शक्तियां हमारी समस्त मनोकामना की पूर्ति करते हैं.

लेकिन मंत्रों में विद्यमान शक्तियों को जागृत करना इतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि उन्हें जागृत करने के लिए हमें मंत्र का एक निश्चित समय निश्चित संख्या में शुभ विधि के द्वारा जाप करना जरूरी होता है.

जो शायद हर किसी के बस में नहीं होता है. क्योंकि मंत्रों के जाप में कई तरह के नियमों का पालन भी करना अनिवार्य होता है तब जाकर हमें उन मंत्रों का जाप करने का शुभ लाभ प्राप्त होता है.

मंत्रों की इस महत्व को ध्यान में रखते हुए आज में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए गए भाग्य वृद्धि मंत्र के विषय में सारी जानकारी एक विस्तार से बताने वाले हैं जिस मंत्र के जाप से भाग्य उदय का दरवाजा खुल जाता है और फिर हमें हमारी इच्छा अनुकूल हर वस्तु प्राप्त हो जाती है.

ऐसे में जो लोग इस मंत्र के विषय में सारी जानकारी विधिवत रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो वह लोग कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

भाग्य वृद्धि मंत्र | Bhagya vradhi mantra

अगर सतत प्रयास और मेहनत के बाद भी भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है , तो आप नीचे बताए जा रहे हैं मंत्र का जाप करके भाग्योदय गति में तीव्रता ला सकते हैं.

succes

मंत्र:

ॐ ऐं श्रीं भाग्योदयं कुरु कुरु श्रीं ऐं फट् ।।   

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह मंत्र भाग्य वृद्धि के लिए बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है इस मंत्र को उचित विधि के द्वारा जाप करके सभी प्रकार की भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति की जा सकती है इसीलिए हम यहां पर भाग्य वृद्धि मंत्र बताने के साथ-साथ इसे जाप करने की विधि भी बता रहे हैं .

भाग्य वृद्धि मंत्र का जाप करने का शुभ समय और उचित विधि | bhagya vridhi mantra ke jaap ka samay

अगर कोई जातक जातिका भाग्य वृद्धि मंत्र की सहायता से अपने भाग्य उदय की गति को तेज करना चाहता है तो इसके लिए आपको भाग्य वृद्धि मंत्र को एक निश्चित समय और उचित विधि के द्वारा जाप करना बेहद अनिवार्य है तभी यह मंत्र आपके भाग्य उदय में पूरी तरह से फायदेमंद साबित होगा .

क्योंकि मंत्र हमें शुभ लाभ तभी देते हैं जब हम उन्हें एक निश्चिंत समय और उचित विधि के द्वारा अनिवार्य संख्या में जाप करते हैं .

Time

इसलिए कोई भी मंत्र जानने से पहले उसकी जाप विधि अवश्य मालूम होनी चाहिए मंत्र के इस महत्व को ध्यान में रखते हुए मैं यहां पर भाग्य वृद्धि मंत्र को कब किस प्रकार से कितनी संख्या में जाप करना चाहिए इसके विषय में नीचे एक क्रम वाइज से बता रही हूं.

भाग्य वृद्धि मंत्र को करें इस तरह से जाप जैसे

1. संध्या काल में सूर्य अस्त होने के पहले अपने सभी ग्रह कार्य संपन्न कर ले यानी कि सूर्य अस्त के पश्चात आप कोई भी काम ना करें इसीलिए जो काम है उसे            सूर्योदय से पहले ही संपन्न करें.

2. सूर्य अस्त होने के पश्चात अपने हाथ पैर को स्वच्छ जल से अच्छी तरीके से धो लें अगर अपने दिन में स्नान न किया हो तो स्नान भी कर लें, स्नान आदि से निवृत होने  के बाद आप अपने घर में स्थापित देवी या देवता जो भी हो उनके सामने धूप दीप जलाएं और उनसे अपने जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाने की प्रार्थना करें.

3. पूजा करने के बाद आप जब सोने के समय बिस्तर पर जाए तो उस समय आप अपने इष्ट देवता यानी कि अपनी राशि से संबंधित ग्रह या फिर उससे जुड़े देवी        देवता को याद करते हुए भाग्य वृद्धि मंत्र को 11,21, 180 ,इन तीन संख्या में से किसी एक संख्या तक भाग्य वृद्धि मंत्र जाप करें.

shiva kul devta lord god bhagwan shankar

4. मंत्र जाप संख्या में कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए इसलिए आप मंत्र जाप के समय रुद्राक्ष की माला ले ले तो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा और हो सके तो      180 संख्या में मंत्र जाप करें तो आपको तत्कालीन भाग्य वृद्धि मंत्र जाप से शुभ लाभ प्राप्त होंगे क्योंकि मंत्र जाप के लिए 180 संख्या बेहद लाभकारी और शुभ मानी जाती है.

5. इस तरह से आप प्रति दिन शाम को सोते समय एक निश्चित संख्या में भाग्य वृद्धि मंत्र का लगातार कुछ दिनों तक जाप करें तो निश्चित ही आपको इस मंत्र जाप से  शुभ लाभ अवश्य प्राप्त होगें.

भाग्य वृद्धि मंत्र जाप के लाभ | Bhagya vradhi mantra jaap ke labh

अगर कोई जातक जातिका इस लेख में बताई गई विधि के द्वारा भाग्य वृद्धि मंत्र का जाप करता है या करती है तो उस जातक जातिका को यहां पर बताए जा रहे भाग्य वृद्धि मंत्र जाप से प्राप्त होने वाले सभी लाभ हासिल हों सकते हैं जिनके विषय में नीचे एक विस्तार से बताया जा रहा है जैसे,

1. भाग्य वृद्धि मंत्र का जाप करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

2. प्रतिदिन भाग्य वृद्धि मंत्र का एक उचित विधि द्वारा जाप करने से आप जो भी बिजनेस व्यापार खेती जो भी करते हो उसमें तेज गति से प्रगति हासिल होगी.

3. भाग्य वृद्धि मंत्र जाप से धन प्राप्ति के योग नजर आने लगते हैं.

money paisa rupaya

4. भाग्य वृद्धि मंत्र जाप से मनचाहे सरकारी कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.

5. भाग्य वृद्धि मंत्र जाप से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है जिससे घर में धन स्थिर होने लगता है .

6. रोज सोते समय भाग्य वृद्धि मंत्र का स्मरण करने से बहुत जल्द आपके भाग्य में वृद्धि होगी जिससे आपको अपने कारोबार बिजनेस, मान सम्मान, धन ,वैभव, खेती  पति इन सभी में वृद्धि होती हुई नजर आएगी.

FAQ : भाग्य वृद्धि मंत्र

सोया हुआ भाग्य कैसे जगाए ?

सोया गुफा के जगाने के लिए अपने घर में स्टडी होता या फिर आप जिस भी ईश्वर के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धा भक्ति करते हैं.उसकी सच्चे मन से पूजा अर्चना करें और अपने घर की अच्छे से साफ सफाई रखें तो आपका सोया हुआ भाग्य अवश्य जागेगा

भाग्य जगाने के लिए क्या करें ?

भाग्य जगाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपनी राशि अनुसार ज्योतिष उपायों का सहारा लेना चाहिए.क्योंकि राशि अनुसार ज्योतिष उपाय हमारे भाग्य को बदलने में काफी प्रभावी माने जाते हैं.

भाग्य साथ न दे तो क्या करें ?

ज्योतिष शास्त्र में भाग्य में आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं हेतु कोई न कोई उपाय अवश्य बताया जाता है.इसी तरह से ज्योतिष शास्त्र का कहना है जब किसी व्यक्ति का भाग्य साथ ना देता हो तो उस व्यक्ति को चाहिए कि वह बहुत सुबह आपने स्नान करने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें, तो इससे भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त होती है जिससे भाग्य उदय में वृद्धि होती है.

निष्कर्ष

मित्रों जैसा कि आज हमने इस लेख में भाग्य वृद्धि मंत्र टॉपिक पर जानकारी बताइ हैं जिसमें हमने ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाग्य वृद्धि मंत्र के विषय में सब कुछ बताया है.

अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप सभी लोगों को भाग्य वृद्धि मंत्र टॉपिक से संबंधित जानकारी के साथ-साथ इस मंत्र को जाप करने की उचित विधि और शुभ समय के विषय में अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी.

जिस विधि के द्वारा प्रयोग इस मंत्र का स्मरण करके भाग्य वृद्धि में तीव्रता ला सकते हैं. मित्रों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताइ गई जानकारी पसंद आई होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment