भूत प्रेत भगाने के लिए ताबीज कैसे बनाये ?

Bhoot pret bhagane ke kya tarike hai ? जब कोई व्यक्ति कभी-कभी अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है और अपने बोलचाल की भाषा से कुछ अलग बोलने लगता है और वह व्यक्ति अलग दृष्टि से देखें लगता है तो ऐसा माना जाता है कि अमुक व्यक्ति को कोई बुरी नजर लग गई या फिर कोई बुरी आत्मा का साया पड़ गया है।

इस तरह से इन्ही बुरी आत्माओं की शक्तियों को भूत प्रेत के नाम से सम्बोधित किया जाने लगता है।लेकिन एक सवाल मन मे उठने लगता है कि ये बुरी आत्माएं कैसे पैदा हुई और इसके पीछे कारण क्या हो सकते हैं।तो इस तरह के सवालों को पहले खोजना बहुत जरूरी होता हैं।

इसलिए इसका उत्तर जानने के लिए हम आज इस लेख के माध्यम से भूत प्रेत जैसी बुरी आत्माओं के बारे में थोड़ा बताते चले। कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना में समय से पहले मृत्यु को प्राप्त कर जाता है |

तो उसकी जीवन की समयावधि न पूर्ण होने के कारण भूत प्रेत, चुड़ैल जैसी योनियों में जन्म प्राप्त करता है। और इस तरह से ये आत्माएं खुले बातावरण में स्वच्छंद विचरण करती रहती है।

रक्षा ताबीज बनाने की विधि,, ताबीज पहनने के फायदे,, शरीर में भूत होने के लक्षण,, बगलामुखी ताबीज बनाने की विधि,, हनुमान जी का ताबीज कैसे बनाएं,, ताबीज बनाने की किताब pdf,, भूत-प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र,, भूत-प्रेत से बचने का उपाय,, हनुमान जी का लॉकेट पहनने के फायदे,, रक्षा ताबीज बनाने की विधि,, ताबीज बनाने की किताब pdf,, बगलामुखी ताबीज बनाने की विधि,, ताबीज पहनने के फायदे,, मोर पंख का ताबीज,, ,, भूत भगाने का मंत्र हिंदी में?,, भूत-प्रेत भगाने का ताबीज,, भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र,, भूत प्रेत भगाने का शाबर मंत्र,, भूत प्रेत भगाने की जड़ी बूटी,, प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय,, मुस्लिम ताबीज भूत-प्रेत भगाने की,, प्रेत को मनाने की विधिbhut pret aatma,, bhoot pret aatma,, bhoot pret aatma in hindi,, bhoot pret aatma ki kahani,, bhoot pret aur kali dayan,, bhoot pret aur masoom biwi,, bhoot pret aatma bhagane ka mantra,, bhoot pret aatma hoti hai kya,, bhoot pret bhagane ka mantra,, bhoot pret bhagane ka tarika,, bhoot pret bhagane wala mantra,, bhoot pret badha,, bhoot pret bhagane ki vidhi,, bhoot pret bhagane ka hanuman mantra,, bhoot pret bandhne ka mantra,, bhoot pret bhagane wale baba,, bhoot pret chudail ki kahani,, bhoot pret comedy,, bhoot pret chudail,, bhoot pret chhudaane ka mantra,, bhoot pret chudail dayan,, bhoot pret chhudane ka mantra,, bhoot pret chudail video,, bhoot pret chudail ki,, ,,

अब बात ये है कि ये बुरी आत्माएं किसी साये के रूप में किसी को दिख जाती हैं तो वह व्यक्ति घबरा जाता है।उसके अंदर एक डर बैठ जाता है।और वह फिर उस डर के कारण अजीबोग़रीब हरकते करना,बोलना तथा चलने फिरने का ढंग आदि क्रियाए करने लगता है। इस तरह से फिर ये कहा जा सकता है कि उस व्यक्ति पर किसी बुरी नजर का साया हो गया है।

अब बात उठती है कि इस प्रकार की हरकतों को जब एक इंसान करने लगता है तो उसे उस बुरी नजर या साये से कैसे मुक्ति मिले इस विषय पर कोई न कोई उपाय करने की बात सोचता है।
तो अब आइये यहां हम इस तरह की समस्याओं के निदान हेतुभूत प्रेत भगाने के लिए ताबीज कैसे बनाये ? बता रहे हैं। जिनका उपयोग करके इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

भूत प्रेत भगाने के लिए ताबीज बनाने के तरीके 

‌‌‌ अब बात है कि ताबीज कैसे बनाये तो इसके लिए हम आपको उपाय बता रहे हैं जो भूत प्रेत को भगाने के लिए कल्याणकारी होते हैं।तो आइये जाने ताबीज कैसे बनाये ,

ताबीज बनाने का पहला उपाय :

sindoor

भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी के ऊपर लगे सिंदूर को किसी ताबीज के अंदर भरकर उस ताबीज को हनुमानजी को अर्पित करके उस व्यक्ति के गले में बांधे | इस तरह से उस व्यक्ति पर भूत प्रेत की छाया समाप्त हो जाएगी।

ताबीज बनाने का दूसरा उपाय :

भूत प्रेत आदि को अपने पास न आने पाए या फिर आ भी जाये तो उससे छुटकारा पाने के लिए एक भालू का बाल, बंदर की पूंछ का बाल, पंचधातु का पाउडर, हाथी का दांत और सर्प की हड्डी लेकर सबसे पहले दोनों तरह के बालों को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को महीन महीन पीसकर आपस मे मिलाकर किसी ताबीज में भरकर उसमें उन बालो को  भी रख दे ।

bone

 

 

इस तरह से ताबीज बन जायेगा।उसके बाद इस ताबीज को किसी अमावस्या के दिन दूध में केशर चन्दन गोरोचन डालकर उस ताबीज को भी डाल दे उसके बाद उसे निकाल कर अपने इष्ट देव को नमन करते हुए उस व्यक्ति को पहना दे ।जो बुरी समस्याओं से जूझ रहा है। उसकी समस्या समाप्त हो जाएगी।

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

Leave a Comment