ज्योतिष उपाय : राहु को खुश करने के उपाय आसानी से मिटाये सारे बुरे प्रभाव | Rahu ko khush karne ke upay

राहु को खुश करने के उपाय | Rahu ko khush karne ke upay : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको राहु को खुश करने के उपाय के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

दोस्तों आपने राहु के बारे में तो सुना ही होगा ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु का दोष होता है उस व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के दुख आ जाते हैं और वह व्यक्ति अपने जीवन में हर तरफ से दुखी रहता है दोस्तों राहु के बारे में हम आपको बता दें कि राहु नौ ग्रहों में से एक हैं.

राहु को खुश करने के उपाय , राहु को खुश करने के उपाय बताएं, राहु को खुश करने के उपाय बताइए, राहु को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए, राहु को खुश करने का मंत्र, Rahu ko khush karne ke upay, rahu dev ko khush karne ke upay, rahu devta ko khush karne ke upay, द्वितीय भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, rahu grah ko khush karne ka upay, प्रथम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, राहु को खुश करने के लिए पूजा करें, प्रत्येक भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय , Pratyek bhav mein sthit rahu ko khush karne ke upay, rahu ko khush karne ke liye upay, rahu ko khush karne ke upay in hindi, rahu ko khush karne ke liye kya karen, rahu ko khush karne ke liye kya karna chahie, तृतीय भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, चतुर्थ भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, पंचम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, छठे भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, सप्तम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, अष्टम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, नवम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, दशम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, 11वे भाग में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, 12 वे भाग में स्थित राहु को खुश करने के उपाय, राहु को खुश करने के उपाय को करते वक्त बरतें यह सावधानियां , Rahu ko khush karne ke upay ko karte waqt barte yah savdhaniya, ,

राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है और जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु लग जाता है तो उस व्यक्ति को हर तरफ से धोखा, भ्रम तथा असफलता ही हासिल होती है लेकिन दोस्तों यदि आप राहु को प्रसन्न कर लेते हैं तो यह आपके जीवन में खुशियों की लहर भी ला सकता है.

आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे कि राहु को खुश करने के उपाय क्या है तो चलिए बिना देर किए आज के इस लेख को शुरू करते हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करते हैं।

राहु को खुश करने के उपाय | Rahu ko khush karne ke upay

दोस्तों आपने राहु के बारे में तो जान ही लिया हो है कि राहु नव ग्रहों में से एक हैं और इन्हें छाया ग्रह माना जाता है दोस्तों बहुत से लोगों की कुंडली में जब राहु दोष लगता है तो लोग इसे दूर करने के लिए तरह तरह के प्रयास करते हैं लेकिन उनके द्वारा किया गया कोई भी प्रयास सफल नहीं होता है और उनकी कुंडली से राहु दोष समाप्त नहीं होता है.

rahu

ऐसे में यदि आपकी भी कुंडली में राहु दोष लगा है और आप राहु को खुश करने के उपाय जानना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको कुछ उपाय बताएं इन उपायों को करके आप बहुत आसानी से राहु को खुश करके अपने जीवन में खुशियों को ला सकते हैं।

1. काले और नीले रंग की वस्तुओं का दान करें

दोस्तों काला और नीला रंग राहु से संबंधित है इसीलिए इन वस्तुओं को दान करके आप राहु को यह दिखा सकते हैं कि आप उनका सम्मान करते हैं एवं आप उन्हें खुश करने का प्रयास कर रहे हैं काले और नीले रंग की वस्तुओं में आप काले कपड़े, काले कंबल, काली उड़द, काले तिल आदि काली रंग की वस्तुओं का दान कर सकते हैं और यह दान भी आपको जरूरतमंद लोगों को ही करना है ऐसे में राहु आपसे प्रसन्न होते हैं।

2. मंत्रों का जाप करें

book

दोस्तों राहु को खुश करने के लिए आप मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं ऐसे बहुत से मंत्र हैं जिनका उपयोग राहु को खुश करने के लिए किया जाता है उन सभी मंत्रों में से सबसे शक्तिशाली मंत्र राहु का बीज मंत्र है नीचे हमने आपको राहु का बीज मंत्र दे दिया है इस मंत्र का जाप आपको प्रत्येक दिन 108 बार करना है जब आप लगातार इस मंत्र का जाप करते हैं तो राहु आपसे प्रसन्न होते हैं।

“ओम कायनक्षचित्रा आभुव दूनी सदा बुधः सखाः काया शचिष्ठ्य व्रत।”

3. राहु को खुश करने के लिए पूजा करें

दोस्तों जब हम किसी भी देवी देवता को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हम उनकी पूजा करते हैं ऐसे में यदि हम राहु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हम उनकी पूजा कर सकते हैं राहु की पूजा करने के कई तरीके होते हैं और उन सभी तरीकों में से सबसे आसान है राहु पूजा.

havan

राहु पूजा लगातार 7 दिनों तक की जाती है इस पूजा को आप किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा कर सकते हैं जो व्यक्ति इस पूजा के बारे में जानकारी रखता हो क्योंकि आम पंडित राहु पूजा कर लेते हो यह संभव नहीं है राहु पूजा राहु से जुड़े नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए की जाती है।

प्रत्येक भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय | Pratyek bhav mein sthit rahu ko khush karne ke upay

kundali

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि कुंडली में 12 भाव होते हैं और प्रत्येक भाव में राहु की स्थिति अलग अलग होती है इसीलिए नीचे हमने आपको राहु ग्रह के प्रत्येक भाव में स्थित होने पर उनके उपाय के बारे में बताया है नीचे के लेख को पढ़कर प्रत्येक व्यक्ति अपनी कुंडली में स्थित राहु को खुश करने के उपाय कर सकता है।

प्रथम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • प्रथम भाव में स्थित राहु को खुश करने के लिए गले में चांदी धारण करें.
  • गुड, गेहूं तथा तांबे का दान करें
  • रात को सोते समय तकिए के बगल में सौंफ रखकर सोए
  • जौ को दूध में धोकर जल में प्रवाहित करें

द्वितीय भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

rahu

  • द्वितीय भाव में स्थित राहु को खुश करने के लिए ठोस चांदी को अपने पास रखें
  • चांदी की गोली को गले में धारण करें
  • 2 किलो सिक्को को चलते पानी में प्रवाहित करें
  • घर में मंदिर की स्थापना ना करें

तृतीय भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • तृतीय भाव में स्थित राहु को खुश करने के लिए हाथी के खिलौनों को घर में ना रखें
  • हाथी के दांतो को घर में ना रखें एवं हाथी से जुड़े किसी भी प्रकार की वस्तु को घर से दूर रखें

चतुर्थ भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • चतुर्थ भाव में स्थित राहु को खुश करने के लिए गंगाजल से स्नान करें
  • अपनी माता की सेवा करें
  • जौ में जौ से 4 गुना दूध मिलाकर जल में प्रवाहित करें
  • चांदी के चार गोली को सफेद कपड़े में बांधकर अपने पास रखें

पंचम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

mantra jadu kala jadu

  • हाथी के दांत को घर से दूर रखें
  • मीठी वाणी बोले
  • अपनी पत्नी से दोबारा शादी करें
  • कीकर की दातुन करें
  • भोजन रसोई घर में ही रखें
  • चांदी का हाथी चांदी की कटोरी जल में प्रवाहित करें

छठे भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • शराब अंडा मांस आदि से परहेज करें
  • काले रंग का कुत्ता पाले
  • सिक्के की गोली अपने पास रखें
  • भाई को अपने साथ रखें

सप्तम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

rahu

  • अपने वजन के बराबर जौ दूध में धोकर पानी में प्रवाहित करें
  • चांदी का चौकोर टुकड़ा अपनी जेब में रखें
  • 4 बोतल शराब खोलकर चलते पानी में डालें
  • अपने काम की साझेदारी किसी के साथ भी ना करें।

अष्टम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • मंदिर में बादाम चढ़ाकर आधे बादाम को घर में रखे तथा बाद में उन्हें पानी में प्रवाहित कर दें
  • चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें
  • जल में सिक्का प्रवाहित करें
  • रात को सोने के वक्त तकिए के बगल में सौंफ और देसी अंडा रखें
  • बिजली के सामान का कारोबार ना करें
  • बेईमानी तथा गलत कामों से दूर रहें

नवम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • धर्म कर्म करते रहे
  • अपने पिता के साथ रहे तथा उनकी सेवा करें
  • बिजली के सामान को कभी भी मुफ्त में ना लें
  • ईमानदार रहें तथा ईमानदारी का ही खाएं
  • नीले तथा काले रंग के कपड़ों का दान ना करें
  • ससुराल से संबंध अच्छे बनाएं
  • काले रंग का कुत्ता पाले

दशम भाव में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

take care of food

  • अंधों को अपने हाथ से भोजन खिलाएं
  • सिर ढक कर रखें
  • रात को दूध ना पिए
  • शराब, अंडा, मांस आदि का सेवन ना करें

11वे भाग में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • प्रतिदिन मंदिर जाएं
  • शराब, अंडा, मांस आदि से परहेज करें
  • लोहे का कड़ा, छल्ला या चैन पहने
  • पिता की सेवा करें तथा उनके साथ रहे
  • नीले रंग का कपड़ा ना पहने और ना ही अपने पास रखें
  • सोने की वस्तुओं को धारण करें
  • गरीबों को पैसों का दान करें
  • जौ, सिक्का तथा नारियल को बहते पानी में प्रवाहित करें

12 वे भाग में स्थित राहु को खुश करने के उपाय

  • रसोई घर में ही खाना खाए
  • रात को अपने सिरहाने अंडा या सौंफ पर रखकर सोए
  • नशीली वस्तुओं का सेवन ना करें

राहु को खुश करने के उपाय को करते वक्त बरतें यह सावधानियां | Rahu ko khush karne ke upay ko karte waqt barte yah savdhaniya

MOON GRAH CHAND

  1. राहु को खुश करने के उपायों को करते वक्त आपको एक उपाय को एक समय में ही करना है।
  2. राहु को खुश करने का उपाय खून से संबंधित रिश्तेदार भाई, पिता, पुत्र आदि भी कर सकते हैं
  3. एक उपाय को कम से कम 40 से 43 दिनों तक करें।
  4. राहु को खुश करने के उपायों को करते वक्त ना नागा करें और यदि किसी कारणवश उपाय में नागा होता है तो उन्हें पुनः एक से शुरुआत करें।

FAQ: राहु को खुश करने के उपाय

राहु क्या है?

राहु नवग्रहों में से एक ग्रह है इसे छाया ग्रह कहा जाता है और जिस भी व्यक्ति की कुंडली में राहु होता है उस व्यक्ति को भ्रम, धोखे और दुर्भाग्य के अतिरिक्त और कुछ नहीं प्राप्त होता है।

राहु को प्रसन्न कैसे किया जा सकता है?

दोस्तों राहु को प्रसन्न करने के कई उपाय हैं जैसे देवी दुर्गा या भगवान विष्णु के श्री वराह अवतार की पूजा, राहु के बीज मंत्र का जाप, काले या नीले रंग की वस्तुओं का दान, शनिवार का व्रत आदि करके आप राहु को खुश कर सकते हैं।

राहु को खुश करने के क्या लाभ होते हैं?

राहु को खुश करने के अनेक लाभ होते हैं जैसे धन समृद्धि में वृद्धि, करियर और व्यवसाय में सफलता, शत्रु और बाधाओं से सुरक्षा आदि लाभ राहु को खुश करने से होते हैं।

राहु को खुश ना करने के दुष्परिणाम क्या होते हैं?

यदि आपकी कुंडली में राहु ग्रह स्थित है और वह आपसे प्रसन्न नहीं है तो इससे आपको वित्तीय समस्याएं, असफलता आदि का सामना करना पड़ सकता है।

राहुल को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा दिन कौन सा होता है?

दोस्तों राहु को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा दिन शनिवार का होता है क्योंकि शनिवार का दिन राहु का होता है और ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति शनिवार के दिन राहु की प्रार्थना करता है राहु उसे प्रसन्न होते हैं और सौभाग्य का वरदान देते है।

राहु को खुश करने का सबसे अच्छा समय क्या होता है?

दोस्तों राहु को खुश करने का सबसे अच्छा समय राहुकालम के दौरान होता है राहुकालम 18 मिनट का समय होता है और यह समय दिन में दो बार आता है एक बार सुबह और एक बार शाम को यदि आप राहु कलम में पूजा अर्चना करते हैं और अच्छे कार्य करते हैं तो राहु आपसे प्रसन्न होते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने राहु को खुश करने के उपाय के बारे में जानकारी हासिल की है दोस्तों जैसा कि आज के इस लेख में हमने जाना कि राहुल एक शक्तिशाली ग्रह है जो नवग्रहों में से एक है और इसे छाया ग्रह कहा जाता है राहु को खुश करने के बहुत से उपाय हैं जैसे काली तथा नीले रंग की वस्तुओं का दान, राहु की पूजा, मंत्र उच्चारण आदि.

इन तरीकों से आप राहुल को प्रसन्न कर सकते हैं क्योंकि राहु जीवन में सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों तरह के परिणामों को लाते हैं यदि राहु आपसे प्रसन्न है तो वह आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम लाते हैं और यदि वह आपसे पसंद नहीं है तो आपके जीवन को नकारात्मक प्रभाव से भर देते हैं.

इसीलिए राहु को खुश करना बहुत ही जरूरी होता है इस लेख में दिए गए उपायों को करके आप बहुत आसानी से राहु को प्रसन्न कर सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा राहु को खुश करने के उपाय को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment