शरीर खोलने का मंत्र Sharir kholne ka mantra : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताएंगे शरीर खोलने के मंत्र के विषय में क्योंकि इस दुनिया में हर इंसान का कोई न कोई दुश्मन होता है ऐसे में जब वह व्यक्ति अपनी मेहनत से किसी भी प्रकार की सफलता को अर्जित कर लेता है, तो उसका दुश्मन उससे और उसकी सफलता से जलन करने लगता है और फिर वह उसकी खुशिया बर्बाद करने के लिए वह तमाम टोने-टोटके तंत्र मंत्र से उसके पूरे शरीर को बंधवा देता है.
जिसकी वजह से उस व्यक्ति का शरीर नशवर हो जाता है जिसकी वजह से वह व्यक्ति कोई भी कार्य करने योग्य नहीं रह जाता है. ऐसे में अगर आपके शरीर को भी किसी व्यक्ति ने तंत्र मंत्र जादू टोने से बंधवा दिया है तो आज हम आपको इस लेख में शरीर को खोलने के बहुत ही प्रभावशाली मंत्र बताएंगे. जिनके माध्यम से तंत्र मंत्र से बंधे शरीर को बहुत ही आसानी पूर्वक खोला जा सकता है ऐसे में अगर आप शरीर खोलने के मंत्र की जानकारी विधिवत प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें
शरीर खोलने का मंत्र | Sharir kholne ka mantra
यहां पर हम आपको जो शरीर खोलने का मंत्र बताएंगे इसके माध्यम से आपको कई प्रकार के एस्ट्रा चमत्कारी फायदे प्राप्त होंगे जैसे अगर किसी व्यक्ति ने आपकी दुकान बांध ली है तो वह भी खुल जाएगी या फिर आपके घर में आने वाले धन को किसी ने बांध दिया है तो वह वापस आ जाएगा सामान्य शब्दों में कहा जाए तो जादू मंत्र के माध्यम से किसी व्यक्ति कि कोई भी चीज को बंधवा दिया जाता है तो इस मंत्र की सहायता से उसे खोला जा सकता है. इसीलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें :
यहां पर हम आपको बहुत ही प्रभावशाली मंत्र बताएंगे जिसके माध्यम से तंत्र मंत्र के माध्यम से किसी व्यक्ति का बंधा हुआ शरीर खोला जा सकता है.
मंत्र जाप करने का शुभ समय और दिन
इस मंत्र को शनिवार या मंगलवार के दिन रात को 10 बजे जाप करना फलदायक माना गया है इसीलिए आप इस मंत्र जाप को शनिवार या मंगलवार को ही करें.
शरीर खोलने के मंत्र जाप की विधि
- इस मंत्र जाप के लिए आप मंगलवार या फिर शनिवार को रात्रि में अपने घर में किसी सुनसान स्थान पर आसन लगाकर उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जाएं.
- इस मंत्र से आपके लिए आपके पास रुद्राक्ष माला होना आवश्यक है उसके बाद आप उसे रुद्राक्ष माला के माध्यम से इस मंत्र का जाप माला के हिसाब से एक बार करें.
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
जाप मंत्र
अल खोलू बल खोलू
जल खोलू थल खोलू
धरती आकाश खोलू चलता हुया योगी खोलू
घर व्यापार खोलू
गद्दी बैठा बनिया खोलू
जो इतना ना खुलें तो
गुरू गोरख नाथ लाजे
मेरा खोला ना खुले तो
गुरू मछेन्द्रनाथ लाजे
काज व्यापार चले
ना चले तो शिव की
लटा टूटभूमि पे परें
शब्द साचॉ पिंड कॉचा फुरै मंत्र ईश्वरो वाचा
सत नाम आदेश गुरू
इस मंत्र का जाप आपको लगातार 11 दिन तक करना है जब इस मंत्र जाप की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तत्पश्चात आपको फर्क नजर आएगा जिस व्यक्ति का शरीर मंत्र तंत्र इन सब से बंधा हुआ था उसका शरीर पहले की तरह काम करने लगेगा और उसके अंदर बहुत सारे परिवर्तन नजर आएंगे.
शरीर खोलने का शाबर मंत्र
यहां पर हम जो मंत्र बताएंगे इस मंत्र के माध्यम से हर प्रकार के मंत्र से बधे हुए शरीर को आसानी से खोला जा सकता है इसीलिए आप इस मंत्र की प्रक्रिया को विधिवत पूर्वक अवश्य जान ले.
मंत्र जाप का शुभ दिन और समय
यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली मंत्र माना जाता है इसीलिए इस मंत्र को आप होली दीपावली या फिर शुक्रवार शुक्रवार के दिन ही कर सकते हैं इन दिनों में इस मंत्र की साधना करना बहुत ज्यादा फलदायक साबित होता है.
मंत्र जाप करने की विधि
- होली दीपावली या फिर शुक्रवार के दिन आप अपने घर की पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके वज्रासन की अवस्था में आसन लगाएं
- फिर अपने आसन वाले स्थान पर सरसों तेल का दीपक जलाएं और एक कटोरी में अपने घर के ईश्वर को भोग लगाएं इसी के साथ में लोभान भी जलाना है.
- इतना सब कुछ करने के बाद आप गुरु मंत्र का जाप करें फिर आप रुद्राक्ष की माला लेकर.
ओम गं गणपतये नमः
- मंत्र का एक बार जाप करें
- उसके बाद आसन के आसपास थोड़ा सा जल छिड़का दे फिर अपने चारों ओर चाकू से घेरा बना ले फिर इस मंत्र का जाप 1008 बार करें.
जाप मंत्र
छोटी-मोटी थमंत वार को वार बांधे
पार को पार बांधे, मरघट मसान बांधे
टोना-टँवर बांधे, जादू वार बांधे
दीठ और मूठ बांधे, बिच्छू-साँपा बांधे
भेडि़या-बाघ बांधे, लखूरी सियार बांधे
अस्सी-अस्सी दोष बांधे, काली का लिलार बांधे
योगिनी संहार बांधे, ताडिका कलेज बांधे,
उत्तर-दक्षिण-पूरब-पश्चिम बांधे, मरी मसानी
बांधे,और बांधे डायन भूत के गुण.।।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
जब इस मंत्र जाप की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आप 7 बार सुरक्षा मंत्र का जाप करके दाहिने हाथ में फूंक मारे और फिर उस हाथ को अपने पूरे शरीर पर अच्छी तरह से फिरावे ऐसा करने से आपका शरीर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा फिर चाहे आपका दुश्मन लाख कोशिश कर ले आपके शरीर को नहीं बधवा पाए.
बजरंग बली का शरीर खोलने का मंत्र
अब हम आपको ऐसा मंत्र बताएंगे यह बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है जिसे आप बिना बिना सिद्ध किए जाप कर सकते हैं और आपको शुभ फल प्राप्त होगा.
मंत्र जाप का शुभ समय और दिन
इस मंत्र को आप मंगलवार के दिन सुबह सूर्य उदय के बाद करें तो यह मंत्र आपके लिए फलदायक साबित होगा.
मंत्र जाप करने की विधि
- मंगलवार के दिन सूर्य उदय के बाद आप इस नाना से निवृत्त होकर बजरंग बली बाबा की मूर्ति या फोटो के सामने बैठ जाएं.
- फिर बजरंग बली बाबा की मूर्ति के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती जलाएं.
- फिर इस मंत्र का 108 बार जाप करें.
ओम गुरूजी को आदेश गुरू
जी को प्रणाम धरती माता
धरती पिता धरती धीरे ना धीर ।।
बाजे क्ष्रंगी बाजे तुर्तुरी ।
आया गोरखनाथ मीन का
पूत मूंज का सड़ा लोहे का
कड़ा हमारी पीठ पीछे यति ।
हनुमंत खड़ा शब्द सांचा पिंड काचा ।
सुफरो मंत्र ईश्वर वाचा ।।
- मंत्र जाप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने शरीर पर फूंक मारकर हनुमान बाबा को प्रणाम करें और फिर उन्हें लड्डू या फिर हलवे का भोग लगा दे.
- इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपका शरीर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा अगर आपके शरीर को किसी ने बांध रखा है तो वह भी खुल जाएगा और आप फिर से कार्य करने योग्य बन पाएंगे.
स्त्री की बंधी हुई कोख खोलने का मंत्र
यहां पर हम आपको हनुमान जी का एक बहुत ही प्रभावशाली मंत्र बताएंगे जिसके माध्यम से स्त्री की बंधी हुई कोख को आसानी से खोला जा सकता है क्योंकि एक स्त्री के बहुत सारे दुश्मन होते हैं जो चाहते हैं कि उसे संतान प्राप्ति ना हो. जिसकी वजह से वह उसकी कोख को तंत्र मंत्र से बंधवा देते हैं. लेकिन आज हम आपको जो मंत्र बताएंगे उसके माध्यम से कड़े से कड़े और तंत्र मंत्र से बंधी कोख को आसानी से खोला जा सकता है.
मंत्र जाप करने का शुभ समय और दिन
यहां पर हम आपको स्त्री की बंधी कोख को खोलने का मंत्र बताएंगे इस मंत्र जाप का शुभ दिन मंगलवार और समय रात्रि 10:00 बजे माना गया है ऐसे में अगर आप इस समय इस मंत्र का जाप करेंगे तो आपको इसका शुभ फल प्राप्त होगा
मंत्र जाप करने की विधि
- मंगलवार को रात्रि 10:00 बजे आप हनुमान बाबा की प्रतिमा के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं
- उसके बाद हनुमान बाबा की प्रतिमा के सामने अगरबत्ती या धूप बत्ती जलाएं
- इस मंत्र का 108 बार जाप करें
जाप मंत्र
ओम नमो नील नील महानील द्रृष्टि देख कोख खोल फलै फूलै बेल बढे ।
चतुराई चले अमुक के पेडके फल फूल की जो हानि हो तो राजा राम ।
की दुहाई जती हनुमान की दुहाई शब्द साचॉ पिण्ड काचॉ फुरै मंत्र ।
ईश्वरो वाचा सत नाम आदेश गुरू का । ।
उस स्त्री का नाम भी बोलना है
- इस मंत्र जाप की प्रक्रिया आपको हल्दी माला से करनी है जब 108 बार इस मंत्र जाप की प्रक्रिया पूरी हो जाए तत्पश्चात आप एक गिलास पानी भरे और फिर हनुमान बाबा की प्रतिमा के सामने बैठकर दोबारा इस मंत्र का 21 बार जाप करें
- अब उसे एक गिलास पानी में आप हो मारकर उस पानी को कोख बंधी हुई स्त्री को पिला दे
- पानी पिलाने के बाद आप कलावे में सात बार गांठमार कर उस महिला के कमर में बांध दे इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात उस महिला की कोख खुल जाएगी जिसके बाद वह संतान प्राप्ति कर सकती है.
शरीर रक्षा कवच मंत्र
अब हम यहां पर एक बहुत ही प्रभावशाली मंत्र बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने शरीर को हमेशा के लिए सुरक्षित कर सकते हैं फिर आपके एक नहीं हजार दुश्मन चाहे लाख जतन करले फिर भी आपके शरीर को दोबारा नहीं बंधवा पाएगा.
मंत्र जाप करने का शुभ दिन और समय
इस मंत्र को आप मंगलवार के दिन सुबह सूर्य उदय के बाद स्नान आदि से निवृत होकर करें तभी आपको इसका शुभ फल प्राप्त होगा
मंत्र जाप करने की विधि
- मंगलवार के दिन आप स्नान आदि से निवृत्त होकर बजरंग बली बाबा की पूजा करें उनकी प्रतिमा के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती लगाएं
- फिर आप इस मंत्र का जाप 108 बार करें
जाप मंत्र
ॐ नमः वज्र का कोठा
जिसमें पिण्ड हमारा पैठा
ईश्वर की कुंजी , ब्रह्मा का ताला
मेरे आठोंयाम का यती हनुमन्त रखवाला
- जब इस मंत्र जाप की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आप हनुमान बाबा को लाल चोला चढ़ाएं
- उसके बाद मंगलवार से 21 दिन तक लगातार आपको इस मंत्र का जाप करना है 21 दिन के बाद आपका शरीर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा
FAQ :
रात को सोते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए ?
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्। -राम शिव हरे राम शिव राम राम शिव हरे
सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है ?
माना जाता है कि जीवन में आने वाली किसी भी तरह कि बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन सुबह इस शक्तिशाली-मंत्र मंत्र का जाप करना चाहिए। जो व्यक्ति दीपावली या फिर होली के दिन इस मंत्र का 108 बार जाप करता है तो वह पूर्ण रुप से अपने आप को सुरक्षित कर लेता हैनमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे. सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:.. ''
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से शरीर खोलने के मंत्र की जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने आपको बहुत ही सरल और प्रभावशाली मंत्र बताएं अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आपको शरीर खोलने के मंत्र की जानकारी विधिवत प्राप्त हो गई होगी तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आपके लिए लाभकारी साबित हुआ होगा
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |