एलियन की सच्चाई क्या है? क्या एलियन होते है ? सबूत Alien hote hain video

Kya alien hote hai hai ? आपने कई बार सुना होगा कि हमारी पृथ्वी Earth के अलावा भी कोई  जीने योग्य ग्रह हो सकता है क्योंकि जिस प्रकार हम उन्हें ढूंढते हैं हो सकता है कि वह भी हमें उसी प्रकार ढूंढ रहे हो परंतु दूरी अधिक होने के कारण हम उनसे संपर्क साधने contact tracing में अभी तक असफल रहे हैं |

एलियन alien किसे कहते हैं ? बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि आखिर एलियन कहते किसे है ? इस शब्द का सीधा मतलब यही है कि दूसरी दुनिया से आया हुआ प्राणी एलियन alien कहलाता है | दुनिया में बहुत सी घटनाएं घटी है जिनमें एलियन या उड़न तश्तरी UFO आदि को देखे जाने का दावा किया गया है |

परंतु इनका कोई ऑफिशियल प्रमाण official proof अभी तक सामने नहीं आया है इसलिए यह सस्पेंस आज भी बना हुआ है की एलियन होते हैं या फिर नहीं | लेकिन हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि एलियन की कहानी या यूएफओ UFO आदि के देखे जाने की घटना किसी प्रकार की कोई कल्पना नहीं है |

क्या एलियन होते हैं सच में, एलियन कहां रहते हैं, एलियन कैसा दिखता है, एलियन कहां रहता है, एलियन कैसे दिखते हैं, kya alien hai, एलियंस कौन है, एलियन को हिंदी में क्या कहते हैं, एलियन कहा रहते है, एलियंस का मतलब क्या होता है, alien kya hai in hindi, alien ke bare mein jankari, एलियंस कहां है, , kya alien hai, एलियन कहां रहते हैं, एलियंस कौन है, एलियन कैसे दिखते हैं, एलियन मतलब क्या होता है, एलियंस का मतलब क्या होता है, एलियन कैसा दिखता है, alien kya hai in hindi, एलियन कहां रहता है, एलियंस इन हिंदी, एलियन विकिपीडिया इन हिंदी, एलियंस कहां है, एलियन कहा रहते है, एलियन की सच्चाई क्या है, क्या भगवान एलियन है, क्या एलियन होते हैं सच में, एलियन की सच्चाई, alien hote hain, alien hote hain video, alien kaise hote hain video, एलियंस कौन है, एलियंस कहां है, aliyan kya hai, एलियंस इन हिंदी, एलियन कैसा दिखता है, एलियन कैसे दिखते हैं, एलियन मतलब क्या होता है, एलियंस का मतलब क्या होता है, एलियन कौन है, एलियन कहा रहते है, एलियंस फोटो, एलियन कहां रहते हैं, alien ke bare mein jankari, एलियन पिक, एलियन्स क्या है, एलियन वार, एलियन 3, alien hote hain, kya alien hote hain, alien kahan rahata hai, alien hote hain, alien hote hain video, alien kaise hote hain video, एलियंस कौन है, एलियंस कहां है, aliyan kya hai, एलियंस इन हिंदी, एलियन कैसा दिखता है, एलियन कैसे दिखते हैं, एलियन मतलब क्या होता है, एलियंस का मतलब क्या होता है, एलियन कौन है, एलियन कहा रहते है, एलियंस फोटो, एलियन कहां रहते हैं, alien ke bare mein jankari, एलियन पिक, एलियन्स क्या है, एलियन वार, एलियन 3, alien covenant, alien meaning, alien blackout free download, alien baby in lady movie, alien b lights, alien cartoon, alien x, alien c drama, alien c section, alien definition, alien enemy meaning,

वैज्ञानिक Scientist यह पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि जिस तरह हम जीवन यापन कर रहे हैं उसी प्रकार दूसरे ग्रहों पर भी हमारी तरह लोगों के रहने की आशंका है जो कि हमारी तरह सांस लेते होंगे | इंसान बरसों man years से एलियन की तलाश कर रहा है |

परंतु शायद अभी तक हमारे हाथ कोई ऐसी पुख्ता जानकारी नहीं लगी है जिसके माध्यम से कहा जा सके कि एलियन सच में होते हैं या नहीं | हम सदैव ब्रह्मांड में अपनी मौजूदगी के लिए संदेश प्रकाशित करते रहते हैं |

शायद कभी कोई ऐसी सभ्यता जो किसी और ग्रह पर विकसित हो चुकी है वह हमसे संपर्क कर सके या हम उससे संपर्क कर सकें परंतु हमें इस विषय में अभी तक कामयाबी प्राप्त नहीं हुई है।

एलियन कंहा हैं ? Where are the aliens ?

एक मशहूर भौतिक विज्ञानिक एनरिको फर्मी ने 1950 में एक सवाल पूछा था फर्मी का मानना था कि इस ब्रह्मांड में इंसानों जैसी और भी बहुत सी ऐसी सभ्यताएं हैं जो कि अलग-अलग ग्रहों पर विराजमान है | उनका कहना था कि हम कभी न कभी उन सभ्यताओं से संपर्क अवश्य कर लेंगे |

परंतु सोचने योग्य बात यह है कि आखिर हम अब तक उनसे संपर्क क्यों नहीं कर पाए हैं आखिर वह एलियंस कहां है | आपको आकाशगंगा के विषय में तो यह ज्ञात नहीं होगा आकाशगंगा में लगभग 100 अरब से भी अधिक तारे मौजूद है |

उन्हें सौ अरब तारों में से किसी एक तारे पर या कई अलग-अलग तारों पर अलग-अलग सभ्यताएं हो सकती हैं परंतु समस्या यह है कि हम अब तक उनसे संपर्क साधने में असफल रहे हैं | लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले भविष्य में हम उन से अवश्य संपर्क कर लेंगे |

परंतु एक समस्या यह भी है कि यदि हम उनसे संपर्क कर भी लेते हैं तो इस बात की जानकारी किसी को नहीं है कि जो दूसरी दुनिया के लोग होंगे जो अच्छे हैं यदि वे खतरनाक निकलते हैं तो यह समस्या सामने आ सकती हैं कि हम क्या करेंगे |

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि भविष्य में यह भी हो सकता है कि कोई एलियन सभ्यता हमारे ऊपर हमला कर दे क्योंकि कई बार उड़नतश्तरी आदि देखे जाने का दावा किया जा चुका है ।

क्या अमेरिका और इजराइल के सम्पर्क में है एलियन्स ? Contact with America and Israel

एलियन सच में मौजूद है बल्कि अमेरिका और इजरायल इनके संपर्क में भी है एक प्रकार से एक आधिकारिक घोषणा की गई है परंतु इस बात का कोई पुख्ता सबूत अभी किसी ने भी पेश नहीं किया है | कहा जाता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन्हें इस विषय में संपूर्ण जानकारी थी |

building amerika night

वे यह जानकारी दुनिया को देना भी चाहते थे परंतु एन वक्त पर एलियंस ने उनसे संपर्क कर उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि मानव जाति अभी यह सच जानने के लिए तैयार नहीं है | यह बात  इजराइल के सुरक्षा प्रोग्राम के चीफ एम इसद ने कही थी , जिन्हें इजराइल जैसे देश में सेटेलाइट का जनक माना जाता है |

क्योंकि इन्होंने सेटेलाइट का आविष्कार किया था उनका यह बात कहना हमें सोचने पर विवश करता है कि क्या सच में एलियन होते हैं क्योंकि वह एक जिम्मेदार अधिकारी है और भी कोई भी बात कहने से पहले कई बार सोचते होंगे ।

एलियंस आते कहा से हैं ? Where do aliens come from :

एलियंस के बारे में अधिकतर लोगों का यही कहना है कि एलियंस बाहरी दुनिया से ही आते हैं वह किसी और ग्रह पर निवास करते हैं | बहुत से लोग यह कहते हैं कि एलियंस यूएफओ इत्यादि के माध्यम से कहीं बाहर से आते हैं |

परंतु आईसीएआर ICAR एक ऐसी संस्था है जो कि एलियंस और एलियंस की दुनिया आदि के विषय में रिसर्च करती है इस संस्था के वाइस प्रेसिडेंट का कहना यह है कि एलियंस किसी बाहरी दुनिया से नहीं बल्कि हमारी ही दुनिया के समंदर के अन्दर से निकल कर आते हैं |

gufa aliyan danger khatarnak

उनका तो यह भी कहना है कि उसी समंदर में इनके देश इत्यादि भी हो सकते हैं परंतु अब तक इस बात में कितनी सच्चाई है यह अभी सामने नहीं आई है ।

एलियन का UFO हुआ दुर्घटनाग्रस्त : UFO crashed

कहा जा रहा है कि अमेरिकी एफबीआई के सीक्रेट दस्तावेजों से यह खबर निकल कर सामने आई है कि एक यूएफओ 27000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ आया था और वह एक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था |

यह खबर एलियंस के अस्तित्व को फिर से उजागर कर रही है उनका कहना है कि 1940 के दशक के बाद से अब तक बहुत से यूएफओ देखे गए हैं यह की वजह से दूसरी दुनिया के लोगों और दूसरी दुनिया के होने की बात फिर से शुरू हो गई है |

साथ ही साथ कुछ वैज्ञानिकों और अधिकारियों का यह भी मानना है कि अमेरिका के पास एलियंस से जुड़े समस्त दस्तावेज उपलब्ध है और वे उनसे संपर्क करने की कोशिश भी कर रहे हैं अब हकीकत क्या है इस बात का पता तो तभी चलेगा जब कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी ।

भारत का एरिया 51(The kongka la pass) क्या है रहस्य ? Area 51 of India

माना जाता है कि भारत में एक ऐसी जगह है जहां पर पहले उसके होने की पूर्ण संभावना है उस एरिया का नाम है The kongka la pass । यूएस में एक जगह है जिसका नाम एरिया फिफ्टी वन रखा गया है जहां एलियंस और जो यूएफओ के देखे जाने की बात लगातार सामने आती रही है |

ठीक उसी प्रकार हमारे इंडिया में जो यह जगह है यह इंडिया चीन के बॉर्डर पर है जहां पर किसी आम आदमी का जाना पूर्ण रूप से वर्जित है | वहां भी लगातार यूएफओ देखे जाने की बातें सामने आती रही है यह एरिया लद्दाख में है |

वहां के निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार यहां यूएफओ देखे हैं हो सकता है कि इंडिया और चाइना के गवर्नमेंट को इस बात की जानकारी हो परंतु हम आम लोगों के लिए यह एक रहस्य ही है ।

aria 51 registan danger khatarnak ret

अल्बर्ट आइंस्टाइन का कहना है कि अगर आप लोग यह सोचते हैं कि एलियंस नहीं होते हैं तो आप पूरी तरह से गलत है क्योंकि इस बात को कहना कि एलियंस नहीं होते हैं यह उसी प्रकार है कि जिस प्रकार की किसी समंदर से एक चम्मच पानी निकाला जाए |

उसे चेक करके कहा जाए कि इसमें शार्क या वेल नहीं है | इसलिए आप यह नहीं कह सकते कि एलियन नहीं होते हैं हम आपको बता देना चाहेंगे कि यूनिवर्स बहुत बड़ा है इसलिए किसी एक छोटी सी जगह को रिसर्च करने के उपरांत हम यह नहीं कह सकते हैं कि एलियंस नहीं होते हैं |

क्योंकि इतने बड़े यूनिवर्स में एलियंस कहीं भी उपलब्ध हो सकते हैं फिलहाल आज तो लोग लगभग मानने लगे हैं कि हां एलियन हो सकते हैं लेकिन अल्बर्ट आइंस्टाइन का यह बयान तब आया था जब टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं थी आज एक विकसित टेक्नोलॉजी होने के कारण हम यह मानते हैं की एलियन भी हो सकते हैं ।