Bhoot bhagane ka shiv aur shabar mantra kya hai ? दोस्तों आप लोग यह जानते होंगे कि हर घर समाज में जब भी व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित होता है तो लोग तमाम तरह की दवाएं कराते रहते हैं। बहुत से अस्पतालों Hospitals और डॉक्टर Docter से वैद्य से इलाज कराते रहते हैं परंतु कभी ऐसा होता है कि तमाम इलाज कराने के बावजूद भी ठीक नहीं होता है ।
ऐसे में घर परिवार के लोग परेशान हो जाते हैं,रोगी भी शारीरिक और मानसिक Physical and mental रूप से परेशान हो जाता है,तब घर परिवार और अन्य लोग सोचते हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी भूत-प्रेत या नजर का दोष हो।
यदि ऐसा है तो भूत प्रेत Ghosts और नजर दोष की बाधा हटाने के लिए यहां पर कुछ ऐसे मंत्र तंत्र दिए जा रहे हैं जिनके माध्यम से भूत प्रेत बाधा और नजर दोष को तत्काल हटाया जा सकता है ।
कुछ ऐसे देवी-देवताओं से संबंधित भी तंत्र मंत्र है जिनका जाप और सिद्ध करने से नजर दोष भूत प्रेत बाधा आदि सब कुछ दूर किया जा सकता है ।तो आइए हम कई सारे देवी-देवताओं Gods and Goddesses से संबंधित मंत्रों का विवरण देंगे जिनको सिद्ध और जाप करने के बाद भूत प्रेत और नजर दोष की बाधाओं को हटा सकते हैं।
भूत प्रेत भगाने का शिव मंत्र क्या है ? shiva mantra
किसी प्रकार के रोगी का इलाज कराने के बाद यदि कुछ ठीक नहीं हुआ है और यदि आपको यह ज्ञात होता है कि इसको किसी नजर दोष या भूत प्रेत के कारण बीमारी बनी हुई है तो ऐसे में भगवान शिव जी के मंत्र से भूत प्रेत बाधा और नजर दोष हटाया जा सकता है।
यदि भूत प्रेत बाधा किसी व्यक्ति को सताती है तो उसे दूर करने के लिए भगवान शिव जी के इस मंत्र को सिद्ध करें जिसे 5 हजार बार जाप करना होता है।जाप करने के बाद भगवान शिव के इस मंत्र को प्रार्थना करते हैं दशांश हवन करें।
मंत्र सिद्ध हो जाने के बाद रोगी के ऊपर मंत्र पढ़ते हुए सरसों के दाने से रोगी पर मारे इस प्रकार से भूत प्रेत बाधा तुरंत दूर हो जाएगी |
भूत प्रेत बाधा भगाने के लिए बहुत सारे साबर मंत्रों का भी प्रयोग किया जाता है यदि किसी के ऊपर भूत प्रेत का साया है तो नीचे दिए गए कई सारे मंत्र प्रयोग में लाए जा सकते हैं आइए हम जानते हैं भूत प्रेत बाधा भगाने के साबर मंत्र कौन-कौन से हैं।
डाकिनी शाकिनी जैसी आत्माओं को हटाने का शिव जी का साबर मंत्र क्या है ?
डाकिनी शाकिनी जैसी बुरी आत्माएं यह किसी के घर में प्रवेश कर गई हैं और घर परिवार उन से त्रस्त हो रहा है तो ऐसे में इन से छुटकारा पाने के लिए साबर मंत्र का प्रयोग किया जा सकता है ।
डाकिनी शाकिनी तथा अन्य प्रकार की बुरी प्रेत आत्माओं को हटाने के लिए शनिवार के दिन असुरन रामनवमी के दिन या सूर्य ग्रहण के दिन गुग्गुल धूप से 108 बार आहुति देकर हनुमान जी को भोग लगाएं और 11000 बार मंत्र का जाप करें।
इस साबर मंत्र को सिद्ध करने के लिए हनुमान जी के मंदिर में पांच दीपक एक श्रीफल एक पान का बीड़ा कुछ मिठाइयां के साथ 108 बार मंत्र का जाप 11000 बार करके भगवान हनुमान को भोग लगाएं।
मंत्र सिद्ध होने के बाद जिस व्यक्ति से भूत प्रेत बाधा हटानी है उस व्यक्ति को किसी एकांत स्थान में ले जाकर एक पेड़ के पास खड़ा कर दें और उपरोक्त सभी सामान लेकर जाएं।
भूत-प्रेत की बाधा से प्रभावित व्यक्ति को पेड़ के पास खड़ा करने के बाद उसके सिर के पास साबर मंत्र पढ़ते हुए एक कील गाड़ दे इसी तरह हाथ और पैरों की उंगलियों के बीच एक-एक कील गाड़ दे इतना करने के बाद लाल रंग के धागे को पेड़ के चारों ओर लपेट दे हर बार मंत्र आपको पढ़ना होगा।
इतना करने के बाद मिठाई पान का बीड़ा तथा अन्य सभी सामग्री रोगी के ऊपर 7 बार उतारकर हनुमान जी का नाम लेते हुए वही रख दें अंत में रोगी के सिर के ऊपर एक लोटा जल उतारकर वही डाल दे |
इसके बाद रोगी को घर ले आए घर में प्रवेश करने से पहले अपने इष्ट देव का नाम लेते हुए 2 मिनट तक प्रार्थना करें कि इस प्रकार का संकट मेरा मिट जाए इसके बाद अपने हाथ पैर धो कर घर में प्रवेश करें ऐसा करने से भूत प्रेत बाधाएं दूर हो जाएंगे।
Bhut bandhne ka mantra मंत्र इस प्रकार है –
हडमान हठीले ठीक वज्र काकील मेरा गुरू कचनी काटे
मैं भी कचनी काटूं ,सात समंदर खाय
हनुमत रज क उच्चारे मेरी अंजीन का पूत
संकट मे सहाय होय मेरी आन गुरू की शान
मेरी आन गुरू की आन
ईश्वर गौरा पार्वती महादेव की दुहाई
भूत प्रेत भगाने का हनुमान शाबर मंत्र क्या है ? Hanuman Shabar Mantra
भूत प्रेत बाधा दूर करने के लिए हनुमान जी के साबर मंत्र का भी प्रयोग किया जाता है इस मंत्र को हनुमान जी के मंदिर में जाकर शनिवार के दिन पूजा करें और लगातार 21 दिन मंत्र जाप करना है इस मंत्र का जाप 221 बार करना होता है |
मंत्र सिद्ध होने के बाद किसी चौराहे से 7 कंकड़ और 7 उड़द के दाने ले कर 7 बार मंत्र बोलते हुए किसी चौराहे पर छोड़ दें इस प्रकार करने से रोगी अपने आप ठीक हो जाएगा |
मंत्र इस प्रकार है –
ओम नम: आदेश गुरू को हनुमंत बीर बीर बजरंगी वज्र धार
डाकिनी शाकिनी भूत प्रेत जिन्न सबको अब मार मार
न मारे तो निरंजनी निराकार की दोहाई ।।
भूत प्रेत भगाने का हनुमान एवं साबर मंत्र क्या है ? Hanuman and Shabar Mantra
भूत प्रेत बाधा को दूर करने के लिए हनुमान जी के दूसरे इस मंत्र को भी प्रयोग में लाया जाता है इस मंत्र को आप होली दिवाली या किसी चंद्र या सूर्य ग्रहण के दिन प्रारंभ करें अथवा मंगलवार के दिन से प्रारंभ करें तथा 11 दिन तक लगातार 11 बार मंत्र का जाप करना होता है |
11 दिन बाद मंत्र सिद्ध होने के बाद आपको लाल कपड़ा और आसन भी लाल लेना होता है। जब कभी किसी भी व्यक्ति से भूत प्रेत बाधा हटाना हो तो लाल कपड़े पहनकर लाल आसन पर बैठकर इस साबर मंत्र को पढ़ें |
भूत प्रेत भगाने का साबर मंत्र इस प्रकार है –
हनुमान अंगद रन गाजे
हांक सुनत रजनीचर भाजे ।।
मोर पंख और साबर मंत्र से भूत प्रेत कैसे भगाएं ? peacock feathers and ghosts from suede mantra
भूत प्रेत भगाने के लिए कई प्रकार के साबर मंत्र तंत्र प्रयोग किए जाते हैं उन्हीं में से एक मोर पंख भी है जो साबर मंत्र के साथ भूत प्रेत भगाने के काम आता है |
भूत प्रेत भगाने के लिए जो भी व्यक्ति भूत प्रेत से ग्रसित है उस व्यक्ति के ऊपर मोर के पंख से 7 बार झाड़ा मारे और मंत्र का 7 बार जप करें सबसे पहले व्यक्ति की लंबाई के बराबर एक दादा नाप ले और उस पर 7 गांठे लगा ले |
नीचे दिए गए साबर मंत्र को पढ़ते हुए व्यक्ति के गले में धागे को माला की तरह बांधने इस प्रकार होगी पर भूत प्रेत का असर खत्म हो जाएगा और वह ठीक हो जाएगा |
मां कामाख्या देवी का भूत प्रेत भगाने का शाबर मंत्र क्या है ? Ghost of Maa Kamakhya Devi
दोस्तों मां कामाख्या देवी का नाम बहुत ही आप लोगों ने सुना होगा और उन्हें माना जाता है कि वह तंत्र मंत्र की देवी है ऐसे में कामाख्या देवी जी का साबर मंत्र भी भूत प्रेत बुलाने के लिए बहुत उपयोगी है |
इस मंत्र को प्रयोग में लाने के लिए किसी चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण वाले दिन जब तक सूतक लगा हो तब तक भोजन ना करें और ऐसे स्थान पर जाएं जहां पानी का कुंड हो।
पानी के कुंड में अपने शरीर को नाभि तक डूबा ले उसके बाद नीचे दिए गए मंत्र को 108 बार जाप करते हुए सिद्ध करें सिद्ध करने के बाद घर आकर मां कामाख्या जी को भूख लगा दे ध्यान रहे कि इस मंत्र को सिद्ध करने से पहले अपनी देह रक्षा मंत्र से सुरक्षा बांध करना जरूरी है
भूत भागने का मंत्र क्या है ?
ओम कामरू देश कामाक्षा देवी जहां बसे इस्माइल योगी चल रे
कामरू जाई जहां बैठी बंढ़िया छुतरी माई भेजूं उसके पास खप्पर
जहां से ,अमुख नाम बोलें ,के उपर आई ।उसको दण्ड न करें तो
गुरू गोरख नाथ बंगाल खंड कामाक्षा की दुहाई ।।
इस मंत्र को सिद्ध हो जाने के बाद जब भी कभी आप किसी व्यक्ति का भूत प्रेत बाधा दूर कर रहे हैं तो उससे पहले 21 बार मंत्र को जाप करने और योगी के ऊपर फ़ूंक मारे। इस प्रकार कोणते बाधा दूर हो जाएगी। भूत प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए तंत्र मंत्र की दुनिया में बहुत से साबर मंत्र और अन्य प्रकार के मंत्र हैं इन मंत्रियों की सहायता से भूत प्रेत आज को बहुत ही जल्दी ठीक किया जाता है जिन्हें सिद्ध करना थोड़ा कठिन है |
लेकिन सिद्ध होने के बाद सभी प्रकार के काम आसान हो जाते हैं इसलिए जब भी आप की सरकार के मंत्र सिद्ध करें तो किसी योग्य सिद्ध पुरुष के सानिध्य में करें।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .
❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤ और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !