Bolne wala bhoot ? भूत या प्रेत के विषय में भले ठीक कोई देखा ना हो लेकिन सुना जरूर होगा ना कि बहुत से लोग यह कहते हैं जरूर सुना होगा कि हमने भूत देखा है बहुत से लोग यह कहते हैं कि हमारे सामने कई बार भूत प्रेत आए। अक्सर लोग भूतों के विषय में चर्चा करते रहते हैं कि भूत सफेद कपड़ों में निकलता है।
आज हमारे देश में कई ऐसे स्थान मिलेंगे जहां पर भूतों का साया होने का प्रमाण दिया जाता है जो रात में अजीब अजीब तरह की आवाजें निकालकर बोलते हैं। अक्सर लोग कभी जंगल या किसी सुनसान जगह से निकलते हैं तो वहां से कुछ अजीब सी जो आवाजे सुनते हैं तो उनको यही लगता है कि यह भूत है।
बहुत सारे ऐसे खंडहर जो वर्षों से वीरान पड़े हुए हैं वहां पर भूतों का बसेरा हो जाता है सही बात यह है कि भूत एक इंसानी रूप होते हैं जिनके पास शरीर नहीं होता है केवल उनकी साया दिखाई देती है। यही भूत रात के अंधेरे में बोलते हैं जिन्हें बोलने वाला भूत कहा जाता है।
बात बोलने वाले भूत की की जाए तो ऐसे बहुत से भूत है जो हमेशा अंधेरी रातों में कोई इंसान के गुजरने पर उस को डराने के लिए बोलते हैं दरअसल उनकी वह आवाज जो व्यक्ति को अजीब तरीके से सुनाई देती है उसे हम भूत की आवाज समझते हैं।
बोलने वाले भूत क्या होते है ? What are talking ghosts?
वास्तव में जब व्यक्ति ने अकाल मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसकी आत्मा इस संसार में भटकती रहती है जो एक भूत के रूप में दिखाई देती है। आत्मा के तीन प्रकार बताए जाते हैं जिसमें जीव आत्मा प्रेत आत्मा और सूक्ष्मात्मा होती है।
जब कोई जीवात्मा वासना और कामना युक्त शरीर में निवास करती है तो इसे हम प्रेत या भूत आत्मा कह देते हैं। यही जीवात्मा जब प्रेत आत्मा से होकर किसी सूक्ष्मतम आत्मा में प्रवेश करती है तो उसे सूक्ष्मात्मा कहते हैं।
अतृप्त मृत आत्मा जब भूत का रूप धारण करती है तो वह कहीं सुनसान जगहों पर निवास करती है ऐसे में मृत आत्मा रात्रि के अंधेरों में जब कोई व्यक्ति उसके आसपास से गुजरता है तो उसको आवाज देता है जिसे हम बोलने वाले भूत कहते हैं।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
भूत प्रेतों से मुक्ति कैसे पायें ? How to get rid of ghosts?
मनुष्य जीवन को भूत प्रेत प्रभावित करते रहते हैं ऐसे में यदि किसी भी महिला या पुरुष को किसी भूत-प्रेत ने अपना शिकार बना लिया है तो उससे बचने के लिए कई सारे उपाय शास्त्रों में मिलते हैं। आइए जानते हैं कि भूत प्रेत पिशाच डाकिनी शाकिनी चुड़ैल आदि से छुटकारा पाने के कौन-कौन से उपाय हैं ।
1. रुद्राक्ष की माला धारण करें
भूत प्रेत भगाने के लिए धार्मिक शास्त्रों में लिखा गया है कि व्यक्ति को रुद्राक्ष की माला या फिर ओम की माला को गले में धारण करें जिससे भूत प्रेत का साया नजदीक नहीं आता है।
2. हनुमान जी का स्मरण करें
संकट मोचन हनुमान हर प्रकार के कष्टों का निवारण करते हैं ऐसे में भूत प्रेत के साया से बचने के लिए हनुमान जी के विभिन्न प्रकार के पाठों का जाप करना चाहिए जैसे हनुमान चालीसा बजरंग बाण या फिर हनुमान मंत्र।
इन तरीकों से आप बोलने वाले भूत से भी आसानी से छुटकारा पा सकते है .
-: चेतावनी disclaimer :-
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |