Ghar me dhoopbatti jalane ke kya fayde hai? हम में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो रोजाना पूजा पाठ करते हैं, पूजा पाठ करने के लिए हमें विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की आवश्यकता होती है जिसमें से एक सामग्री है धूपबत्ती| धूप बत्ती का इस्तेमाल हम पूजा करने के लिए करते हैं, इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो धूपबत्ती की जगह पर अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं| dhoopbatti jalane ke kya fayde hai?
परंतु अगर शास्त्रों में देखा जाए तो शास्त्रों में कहीं पर भी अगरबत्ती का वर्णन नहीं किया गया है बल्कि धूप बत्ती जलाने का ही आदेश दिया गया है| धूप बत्ती का इस्तेमाल काफी पुराने समय से पूजा करने के लिए किया जाता है परंतु आपको शायद ही धूपबत्ती कैसे बनाई जाती है इसके बारे में जानकारी होगी, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे हिंदू धर्म में गाय का बहुत ही महत्व माना गया है परंतु वर्तमान के समय में गायों की संख्या में काफी तेजी से गिरावट हो रही है|
कई लोग ऐसे हैं जो अपनी गायों को ऐसे ही आवारा सड़कों पर छोड़ दे रहे हैं परंतु यह बात सच है कि अगर आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं तो आप गाय के द्वारा भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं| अगर आपके पास गाय हैं तो आप गाय का दूध बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो गाय के गोबर से अगरबत्ती भी बना सकते हैं|
वर्तमान के समय में ऐसे कई लोग हैं जो घरेलू उद्योगों के तौर पर गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का काम करते हैं और उसे मार्केट में बेचकर अच्छे खासे रुपए कमा रहे हैं| गाय के गोबर से धूपबत्ती के अलावा अगरबत्ती का निर्माण भी किया जाता है और गाय के गोबर से बनी अगरबत्ती अथवा धूप बत्ती का इस्तेमाल करने से हमें कई फायदे होते हैं, आइए जानते हैं इनके फायदे के बारे में|
- 1. धूपबत्ती से हवा कैसे शुद्ध होती है ? Dhoopbatti purify the air
- 2. धूपबत्ती से मानसिक तनाव कैसे कम होता है? Dhoopbatti Reduce mental stress
- 3. धूपबत्ती से बैक्टीरिया कैसे खत्म होती है ? Dhoopbatti work to eliminate bacteria
- 4. धूपबत्ती नकारात्मक ऊर्जा को कैसे दूर करती है? Dhoopbatti remove negative energy
- 5. गोबर की से बनी अगरबत्ती से बदबू को कैसे दूर करते है? Dhoopbatti remove odor
- 6. धूपबत्ती बुरा ग्रह प्रभाव को दूर करने का काम कैसे करती है? Dhoopbatti works to remove the evil planetary effect
- 7. धूपबत्ती पित्र दोष को कैसे दूर करती है ? Dhoopbatti remove blemishes
धूपबत्ती से हवा कैसे शुद्ध होती है ? Dhoopbatti purify the air
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि वर्तमान के समय में वातावरण में प्रदूषण काफी बढ़ गया है जिसके कारण हमें सांस लेने में भी समस्या होती है परंतु अगर आप अपने घर के अंदर पूजा पाठ के लिए गोबर से बनाई हुई धूप बत्ती का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके घर के अंदर की हवा को साफ और स्वच्छ करने का काम करती है|
और हवा के अंदर मौजूद फालतू चीजों को बाहर निकालने का काम करती है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोबर की धूपबत्ती के निर्माण में घी का इस्तेमाल भी किया जाता है और घी पुराने समय से ही वातावरण की शुद्धि के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आज भी कई जगहों पर जब बारिश नहीं होती है तो घी का हवन किया जाता है, यह अधिकतर गांवों में होता है|
गोबर से बनाई गई धूप बत्ती का इस्तेमाल करने से हमारे मन में काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है, अगर आप धूप बत्ती को सुलगा कर कुछ समय के लिए उसकी सुगंध के सामने खड़े होते हैं तो यह आपके दिमाग और आपके मन को शांत करने का काम करता है जिसके कारण आपका तनाव भी कम हो जाता है और आपको काफी अच्छा महसूस होता है|
- दुकान के बंधन को काटने के अचूक उपाय और मंत्र Gharelu asan upay
- कील द्वारा दुकान के बंधन को काटने का तरीका और मंत्र Remove black magic from shop
धूपबत्ती से बैक्टीरिया कैसे खत्म होती है ? Dhoopbatti work to eliminate bacteria
वर्तमान के समय में हम जो भी धूप बत्ती अपने घर में जलाते हैं वह साधारण धूपबत्ती होती है और वह किसी काम की नहीं होती है क्योंकि उसके जलाने से कोई भी बैक्टीरिया नहीं मरता है परंतु क्या आप जानते हैं कि अगर आप गाय के गोबर से बनाई गई धूप बत्ती का इस्तेमाल पूजा पाठ के लिए करते हैं|
तो यह वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है क्योंकि इसके अंदर कपूर और नीम भी मिला होता है जो बैक्टीरिया का खात्मा करता है और वातावरण को शुद्ध करने का काम करता है|
धूपबत्ती नकारात्मक ऊर्जा को कैसे दूर करती है? Dhoopbatti remove negative energy
अगर आप गोबर से बनाई गई धूप बत्ती का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके घर में रहने वाली किसी भी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी को दूर भगाने में भी काफी सहायक साबित होती है, इसीलिए तांत्रिक लोग भूत-प्रेत की बाधा को दूर करने के लिए गूगल की धूनी और लोबान की धूनी देते हैं और गोबर की धूपबत्ती के अंदर यह सभी चीजें पहले से ही पाई जाती है, इसीलिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए|
गोबर की से बनी अगरबत्ती से बदबू को कैसे दूर करते है? Dhoopbatti remove odor
गोबर की अगरबत्ती के अंदर लोबान और गूगल जैसी चीजें मिली होती है और जब आप इसे अपने घर में पूजा पाठ करने के लिए जलाते हैं तो यह वातावरण के अंदर मौजूद सभी प्रकार की दुर्गंध को सोख लेती है और वातावरण में सुगंध फैलाती है, एक तरह से यह वातावरण को काफी मनमोहक बनाने का काम करती है, इसीलिए आपको अपने घर में धूप बत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए|
धूपबत्ती बुरा ग्रह प्रभाव को दूर करने का काम कैसे करती है? Dhoopbatti works to remove the evil planetary effect
बहुत से ज्योतिषियों का यह कहना है कि ग्रहों के प्रभावों को दूर करने के लिए भी गाय के गोबर से बनी धूप बत्ती का इस्तेमाल किया जाता है, अगर आपके घर के अंदर किसी भी प्रकार का बुरा ग्रह चल रहा है तो आप बाजार में से गाय के गोबर से बनी हुई धूप बत्ती खरीदें और उसे रोजाना अपने घर में पूजा पाठ करने के लिए इस्तेमाल करें, ऐसा करने से घर के बुरे ग्रहों के प्रभाव अपने आप दूर हो जाएंगे और आपके जीवन में सुख शांति आएगी|
- व्यापार बिजनेस दुकान क़ारोबार को अचानक और तेजी से बढ़ाने और बरकत पाने के अचूक उपाय टोने-टोटके ? Tona Totka business shop growth tips
- startup व्यापार से जुडी टॉप हिंदी फिल्मे ! Top 10 business movies For entrepreneurs in hindi
धूपबत्ती पित्र दोष को कैसे दूर करती है ? Dhoopbatti remove blemishes
क्या आप यह जानते हैं कि अगरबत्ती के अंदर बांस की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांस की लकड़ी को जलाना हमारे हिंदू धर्म में काफी अशुभ माना गया है|
क्योंकि आपने यह भी देखा होगा कि बांस की लकड़ी को व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भी नहीं जलाया जाता है, हालांकि बास की लकड़ियों के ऊपर मरे हुए इंसान को ले जाया जाता है परंतु चिता को आग देने के समय उन लकड़ियों को बाहर ही रख लिया जाता है, इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि बांस की लकड़ी को जलाने से पित्र दोष लगता है|
हालांकि बास को ना जलाने के पीछे धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारण भी है, वैज्ञानिकों कारण के अनुसार बांस की लकड़ी के अंदर लेट होता है और बांस को जलाने से लेड ऑक्साइड बनता है जो काफी हानिकारक माना जाता है|