हीरा पहनने के फायदे और नुकसान : अपनी राशी से जाने हीरा पहनने का असर | हीरा क्या है ? : Diamond stone benefits in hindi

diamond stone benefits : हीरा क्या है ? हीरा एक कार्बन का पारदर्शी शुद्ध उत्पाद है। ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के रत्नों का उल्लेख हुआ है जिसमें हीरा भी एक बहुमूल्य रत्न है। हीरा एक ऐसा चमकदार रत्न है जिसके कारण वह सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है स्त्री पुरुष सभी हीरो को आभूषण के रूप में प्रयोग करते हैं क्योंकि हीरा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।

hira kya hai dhatu ya adhatu hira kaisa hota hai हीरा रत्न के फायदे और नुकसान हीरा का क्या अर्थ है हीरा क्या है तत्व या यौगिक

हीरे को धारण करने से लोग अपने प्रतिष्ठित होने के भाव को प्रदर्शित करते हैं हीरा छोटे से छोटे आकार का बेहद खूबसूरती भरा कीमती रत्न है यह शुक्र ग्रह से संबंधित होने के कारण प्रेम सौंदर्य और वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने का प्रतीक माना जाता है।

जिन जातक लोगों को शुक्र ग्रह प्रभावी होता है वे हीरा पहनने से अत्यधिक प्रभावशाली और मजबूत बनते हैं कला क्षेत्र से जुड़े हुए लोग यदि हीरा पहनते हैं तो इस रत्न से ही शुभ फल प्राप्त होता है। हीरा पहनने से पहले किसी ज्योतिष से सलाह अवश्य लेनी चाहिए क्योंकि इसके शुभ और अशुभ दोनों परिणाम मिलते हैं।

हीरा रत्न पहनने के फायदे क्या है ? | हीरा पहनने के फायदे | diamond stone benefits

हीरा शुक्र ग्रह से संबंधित होता है इसलिए इसे प्रेम सौंदर्य और वैवाहिक जीवन को सुख में बनाने का प्रतीक माना जाता है इससे पहनने से वैवाहिक संबंध मजबूत तथा सुख समृद्धि प्राप्त होती है व्यापारिक वर्ग से जुड़े लोगों के लिए मेरा बहुत ही लाभकारी होता है।

Diamond
जो व्यक्ति किसी कला क्षेत्र से जुड़े हुए होते हैं उन्हें हीरा धारण करने से अपार सफलता मिलते हैं हीरा रत्न सुख सुविधा और विलासिता से परिपूर्ण जीवन को आनंद प्रदान करता है हीरा धारण करने से आयु में वृद्धि और स्वास्थ्य अच्छा रहता है हीरे के प्रभाव से व्यक्ति में मधुमेह या डायबिटीज तथा नेत्र संबंधी रोग नहीं होते हैं।

हीरा रत्न के नुकसान क्या हैं ?

हीरा काफी प्रभावशाली रतन होने के साथ-साथ नुकसानदायक भी होता है क्योंकि हीरा धारण करने से व्यक्ति मी घमंड उत्पन्न होने लगता है और विलासिता पूर्ण जीवन जीने की ओर लालायित हो जाता है जिसके कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है क्योंकि वह व्यक्ति बेवजह दिखावा करने लगता है और आर्थिक संकट खड़ा कर लेता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह यदि अशुभ भाव में स्थित है तो आपके जीवन में घातक हो जाता है इसके प्रभाव के कारण लोग बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं रिश्तो में दरार हो जाती हैं। जहां एक और हीरा प्रभावशाली और फलदायक होता है वहीं दूसरी ओर हीरा धारण करने पर यदि व्यक्ति को सूट नहीं करता है तो दुर्भाग्य उत्पन्न हो जाता है।

जिससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी घरेलू झगड़े तथा वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। हीरे को धारण करने से पहले किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेकर उचित किस्म का हीरा धारण करना आवश्यक होता है।

हीरे को धारण कैसे करें ?

हीरे को धारण करने से पहले उसे किसी अच्छे दिन किसी से परख करवाएं क्योंकि हीरा शुक्र देव की कृपा हेतु होता है इसलिए अपनी राशि के अनुसार हीरे को धारण करें हीरे को धारण करने के लिए कम से कम आधार तोले से दो तोले तक सोने की अंगूठी में या चांदी की अंगूठी में पहने।

Diamond

हीरे की अंगूठी को शुक्रवार के दिन स्नान करके ओम शं शुक्राय नमः मंत्र का जाप करके अगरबत्ती और धूपबत्ती के धुए में शुद्ध करके मां लक्ष्मी के चरणों में स्पर्श करके अपनी अनामिका या मध्य का उगंली में धारण करें। अंगूठी को धारण करने से पहले उसे गंगाजल दूध आदि शेष स्नान करवाकर शुद्ध करें जिससे उसमें मिली हुई अशुद्धियां खत्म हो जाए तत्पश्चात धूपबत्ती से शुद्ध करके धारण करना होता है।

इससे जो भी नकारात्मक शक्तियां हैं फिर नष्ट हो जाती हैं और हीरा के ऊपर अच्छा प्रभाव डालता है। ध्यान रहे कि हीरा सफेद रंग का साफ सुथरा होना चाहिए उसमें किसी प्रकार के दाग धब्बे नहीं लगे होने चाहिए।

हीरा रत्न का राशियों पर प्रभाव क्या है ?

ज्योतिष के अनुसार हीरा विभिन्न राशियों पर अलग-अलग तरह से प्रभाव डालता है।

1. मेष राशि पर हीरे का प्रभाव

मेष राशि के लोगों के लिए शुक्र मार्क होता है इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अच्छे विद्वानों से परामर्श लेकर हीरे को धारण करें।

2. वृषभ राशि पर हीरे का प्रभाव

हीरा वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ होता है क्योंकि वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है।

3. मिथुन राशि हीरे का प्रभाव

इस राशि के लोगों के लिए हीरा अच्छा होता है क्योंकि मिथुन राशि का स्वामी बुध शुक्र ग्रह के साथ मित्रता भाव रखता है।

4. कर्क राशि पर हीरे का प्रभाव

कर्क राशि वालों के लिए हीरा धारण करने से पहले अच्छे ज्योतिषी की सलाह लेना अनिवार्य क्योंकि कर्क राशि वालों के लिए हीरा अधिक फलदाई नहीं होता है।

Diamond

5. सिंह राशि हीरे का प्रभाव

सिंह राशि वालों के लिए हीरा पहनना हानिकारक हो सकता है क्योंकि सिंह राशि का स्वामी सूर्य शुक्र के साथ शत्रुता रखता है।

6. कन्या राशि पर हीरे का प्रभाव

कन्या राशि वाले लोग हीरे को धारण याद करते हैं तो उनके लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि कन्या राशि का स्वामी शुक्र का बुध के साथ मित्रता भाव रहता है जिससे किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई संभावना नहीं रहती है।

7. तुला राशि पर हीरे का प्रभाव

तुला राशि वाले लोगों का स्वामी शुक्र होता है इसलिए ज्योतिषी सलाह लेकर हीरे की अंगूठी पहन सकते हैं।

8. वृश्चिक राशि पर हीरे का प्रभाव

वृश्चिक राशि वालों को हीरा धारण नहीं करना चाहिए यह उनके लिए घातक हो सकता है।

9. धनु राशि पर हीरे का प्रभाव

धनु राशि वाले भी हीरा पहनने से पहले ज्योतिषी सलाह अवश्य ले लें क्योंकि इस राशि के लोगों के लिए हीरा उचित नहीं है।

10. मकर राशि पर हीरे का प्रभाव

मकर राशि वालों के लिए हीरे के धारण करने के पहले विचार विमर्श करें क्योंकि मकर राशि का स्वामी शनिवार शुक्र योग कारक है जिससे अच्छी कृपा प्राप्त हो जाती है।

Diamond

11. कुंभ राशि पर हीरे का प्रभाव

कुंभ राशि वालों का स्वामी सनी होता है जिससे कुंभ राशि वाले लोग हीरे को पहन सकते हैं।

12. मीन राशि पर हीरे का प्रभाव 

मीन राशि वालों को हीरा कभी नहीं पहनना चाहिए यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

असली हीरे की पहचान कैसे करें ?

Diamond

हीरे को पहचानने के लिए कई तरीके हैं जैसे हीरो को छूने पर या ठंडा महसूस होता है तथा इस पर कहीं-कहीं कुछ खा से बनी होते हैं जिनको सामान्य आंखों से नहीं देख सकते हैं। हीरे को पहचानने के लिए किसी कॉपी किताब या अखबार पर रखकर पढ़ने के प्रयास करेंगे तो उसमें कुछ टेढ़ी-मेढ़ी लाइने दिखाई देती हैं तो यह जान लिया जाता है कि हीरा नकली है अगर ऐसा नहीं है तो हीरा सही हो सकता है।

हीरे को सूर्य के प्रकाश में देखने पर उसमें नीली आभा के साथ चमक दिखाई देती हैं। यदि ऐसा है तो हीरा असली है इसके अलावा यदि किसी अन्य प्रकार की चमक दिखाई देते हैं तो हीरा पूर्ण रूप से निकली है। असली हीरा पानी में डालने पर तुरंत टूट जाता है जो कि नकली हीरा पानी पर तैरता रहता है इसलिए खरीदने के दौरान इन सब चीजों को ध्यान देते हुए असली हीरे को पहचान कर ले जिससे किसी प्रकार का धोखा ना हो और आपको सही हीरा प्राप्त हो सके।

तो दोस्तों आप जान गए होंगे कि हीरा क्या है ? और इसे धारण करने के फायदे और नुकसान क्या है?

Leave a Comment