घर की नजर उतारने के उपाय : 15 आसान उपाय | Ghar ki nazar utarne ke upay

Ghar ki nazar utarne ke upay kya hai ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको “Ghar Ki Nazar Kaise Utaare” इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.अगर आप अपने घर की नजर उतारने के बारे में कोई उपाय ढूंढ रहे हैं,तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

कलयुग के इस जमाने में कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य व्यक्ति की सफलता से खुश नहीं होता है,बल्कि वह उससे जलन करने लगता है और कई बार तो लोग जलन की हद से भी आगे बढ़कर सफलता प्राप्त कर रहे व्यक्ति को आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी करते हैं.

हर व्यक्ति इस समय अपना स्वार्थ ही चाहता है और वह अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ भी कर सकता है. कई बार जब व्यक्ति का सामने वाले व्यक्ति पर बस नहीं चलता है या फिर वह उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाता है, तो फिर वह तंत्र मंत्र और काले जादू की शरण में जाता है और तांत्रिक क्रिया करवा कर उस आदमी को नुकसान पहुंचाने का काम करता है.

नजर दूर करने का मंत्र नजर उतारने का घरेलू उपाय किसी को नजर लग जाए तो क्या करना चाहिए nazar utarne ka tarika namak se Ghar ki nazar utarne ke upay kya hai

हालांकि कई लोग ऐसे होते हैं, जो सामने वाले व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर Buri Nazar ka Effect छोड़ देते हैं, जिसके कारण सामने वाला व्यक्ति परेशान हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बुरी नजर आदमी और जानवर के अलावा घर पर भी लगाई जा सकती है और जब किसी के घर के ऊपर बुरी नजर लग जाती है, तो उस घर की सुख शांति गायब हो जाती है तथा उस घर में रहने वाले सभी लोगों के बीच रोजाना किसी ना किसी बात पर झगड़े होने लगते हैं.

साथ ही उस घर में कभी भी बरकत नहीं होती है. अगर आपको ऐसा लगता है कि, आपके घर पर किसी ने बुरी नजर लगा दी है, तो इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे उपाय आपके साथ शेयर करने वाले हैं,जिन्हें करके आप अपने घर पर लगी हुई बुरी नजर को समाप्त कर सकते हैं.

घर की नजर कैसे उतारे ? | Ghar ki nazar utarne ke upay

नीचे हम आपको घर की नजर उतारने के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करके आप अपने घर से बुरी नजर को समाप्त कर सकते हैं.

1: अगर आप अपने घर को बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने घर में तुलसी का पेड़ या फिर अशोक का पेड़ लगाना चाहिए. ऐसा करने से उस घर में नजर दोष नहीं होता है.

house , home

2: इसके अलावा आप चाहे तो अपने घर में पूजा करने के बाद गंगाजल का छिड़काव भी कर सकते हैं, साथ ही बुरी नजर से अपने घर को बचाने के लिए आप लोबान का धूप करके उसे अपने पूरे घर में छोड़ सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर में से नेगेटिव एनर्जी चली जाती है.

3: रोजाना आपको अपने घर में पूजा करने के बाद घंटी और शंख अवश्य बजाना चाहिए. ऐसा करने से भी घर के अंदर से नेगेटिव एनर्जी चली जाती है. घंटी बजाते समय आपको गरुड़ भगवान का ध्यान करना चाहिए.

4: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए आपको रोजाना सूरज निकलने से पहले स्नान कर लेना है और फिर आपको लाल कपड़े में एक नारियल और कुछ रुपए के सिक्के डालने हैं और उन्हें बांधकर एक पोटली का निर्माण कर लेना है. इसके बाद आपको इस पोटली को अपने घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर बांधते हुए 21 बार “ओम सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करना है. ऐसा करने से आपके घर की पवित्रता बनी रहेगी और आपके घर पर कोई भी बुरी नजर नहीं लगेगी.

5: अगर आपके घर के सदस्यों को लगातार किसी भी काम में असफलता मिल रही है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे पर अंदर की तरफ 108 दाने वाले पंचमुखी रुद्राक्ष की एक माला लटका देनी चाहिए. ऐसा करने से आपके घर के सदस्यों को सफलता मिलने लगेगी,साथ ही आपके घर पर कोई भी बुरी शक्ति अपना प्रभाव नहीं दिखा पाएगी.

6: अगर आप माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको समय-समय पर अपने घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पीले फूलों से पूजा करते रहना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और आपको धन संपत्ति प्रदान करती हैं.

7: डंठल वाली 7 लाल मिर्च को लेकर नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से 9, 11, 21 बार वार कर आग में डाल देने से नजर उतर जाती है.

Red chilli लाल मिर्च

8: जिस व्यक्ति को नजर लग गई है, उसके ऊपर से शनिवार या फिर रविवार के दिन तीन बार, दूध का वार कर एक मिट्टी के बर्तन में डालकर काले कुत्ते को खिला देने से नजर दोष समाप्त हो जाता है.

9: अगर आपके घर के किसी भी सदस्य को बार-बार बुरी नजर लग जाती है, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको किसी भी बुधवार या फिर गुरुवार के दिन एक नींबू और 7 लाल मिर्च को काले धागे में बांधकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटका देना है. ऐसा करने से आपके घर के सदस्यों की तथा आपके घर की बुरी नजर से रक्षा होगी.

10: माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए आपको किसी भी शुभ दिन अपने घर के दरवाजे के ऊपर 7 कौड़ियों की बंदनवार बनाकर लटका देना है. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं आएगी.

11: सूरज निकलने से पहले आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे पर सिंदूर में गाय का घी मिलाकर स्वास्तिक का निशान बनाना है और उसके बाद आपको स्वास्तिक के निशान के ठीक ऊपर ओम गणेशाय नमः और नीचे शुभ लाभ लिखना है. ऐसा करने पर आपके घर में सभी देवी देवताओं की कृपा बनी रहेगी और कोई भी बुरी शक्ति या फिर बुरी नजर आपके घर पर नहीं लगेगी.

12: खराब नजर दोष समाप्त करने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर उसे अपने सर से 7 बार वार कर एक गिलास पानी में डाल दें.इसके पीछे ऐसा माना जाता है कि, जैसे नमक पानी में घुलेगा, उसी तरह बुरी नजर का असर भी पानी में घुल जाएगा और आपकी बुरी नजर समाप्त हो जाएगी.

13: अगर आपके व्यापार धंधे पर बुरी नजर लग गई है तो इसे दूर करने के लिए आपको अपने घर की छत पर उत्तर पूर्व दिशा में पांच तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष भी ठीक होता है और आपके व्यापार पर लगी हुई बुरी नजर भी खत्म हो जाती है.

14: कई बार बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति को बार बार उल्टी होने लगती है. ऐसी अवस्था में बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए उसे गुलाब की सात पंखुड़ियों को पान में रखकर अपने इष्ट देव का नाम लेकर खाना चाहिए.ऐसा करने से बुरी नजर समाप्त हो जाती है.

15: खराब नजर को दूर करने के लिए पीड़ित व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार नमक, राई और लाल मिर्च को घुमाएं और उसके बाद इसे ले जाकर आग में डाल दें. ऐसा करने से नजर दोष समाप्त हो जाता है.

16: अगर कोई आदमी खराब नजर से परेशान है, तो खराब नजर से छुटकारा पाने के लिए उसे किसी भी शनिवार के दिन कच्चा दूध उसके ऊपर से 7 बार वार कर कुत्ते को पिला देना चाहिए. ऐसा करने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है.

1 thought on “घर की नजर उतारने के उपाय : 15 आसान उपाय | Ghar ki nazar utarne ke upay”

Leave a Comment