इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
गणित के तो कई जादू आप ने देखे और सीखे होंगे पर मोबाइल नंबर से किसी की उम्र बता देना , सच में अनोखा जादू है , यह मैथ का जादू भी बहुत ही मजेदार,अनोखा और बहुत ही आसान है, इसका प्रयोग आप किसी की उम्र जानने के लिए कर सकते है, अकसर लड़किया अपनी उम्र नहीं बताने आती है और उन से उम्र पूछना भी अजीब लगता है पर अब नहीं इस मैजिक ट्रिक के माध्यम से आप बहुत आसानी से और मनोरंजक ढंग से उनकी उम्र जान जायंगे तो है न काम का मजेदार जादू ! (यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है)
-: चलिये फिर इसे देख और सीख लेते है :-
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इस जादू को दिखाने से पहले आप को दर्सक से कहेना है की मै आप के केवल मोबाइल नंबर से आप की उम्र बता सकता हूँ और सबसे खास बात की आप को मुझे फोन नंबर बताने की भी आवस्यकता नहीं है , अब दर्सक से नीचे बताई गई स्टेप्स के मुताबिक गणित Math कैलकुलेशन्स करने को कहो इसके लिए वो अपने फ़ोन के कैलकुलेटर का भी प्रयोग कर सकती/सकता है .
-: सूत्र :-
( NN x 2 + 5 x 50 + 3990 – YYYY ) = X-2220 = NN(AA)
- NN- मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंक
- X – दर्शक से प्राप्त 4 या 5 अंको की संख्या है .
- YYYY – जन्मवर्ष चार अंको में (जन्म का साल)
- AA – उम्र (साल में)
नोट :- जादू दिखाने से पहले आप इन चरण (steps) को अच्छे से याद कर लो इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है .
1. सबसे पहले दर्सक से मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंक लेने को कहिये .
2. अब उसको 2 से गुणा करवाइए ।
3. अब उसमे 5 जोड़ने को बोलिए ।
4. अब उसको 50 से गुणा करने को कहिये ।
5. अब उसमे 3990 जोड़ने को बोलो ।
6. अब प्राप्त संख्या में से दर्शक को उसमे से अपना जन्मवर्ष(सन्) घटाने को बोलिए, ध्यान रहे की साल के सारे अंको को घटाये । (जैसे 1843 या 2011 पूरे चार अंकों में )
7. अब दर्सक से पूछो की उसे 4 या 5 अंको की संख्या मिली होगी , वो बोलेगा “हाँ” , अब उससे वो संख्या बताने को कहो .(यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है)
8. अब बस बन गया आप का काम, अब आप दर्सक से प्राप्त संख्या में 2220 घटा दो (पर यह बात दर्शक से मत बताओ की आप ने क्या किया) अब घटाने के दौरान जन्हा 0 आये वंहा जीरो “0” ही रहने दो अब प्राप्त संख्या के अंत में दो अंक उसकी उम्र है और आगे के दो नंबर उसके फोन नंबर के अंतिम अंतिम अंक है .
उदाहरण :- यदि प्राप्त संख्या 2045 है तो 45 उसकी उम्र और 20 उसके फोन नंबर के अंतिम अंक होंगे .
9. अब दर्शक को पहले उसके फोन नंबर के अंतिम अंक बताओ फिर उसे उसकी उम्र बताओ इससे उसके आस्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा और दर्शक आप से इम्प्रेस हो जायेगा .
10. अगर यह जादू किसी लड़की को दिखा रहे हो और वह इम्प्रेस हो जाये तो हमारी वेबसाइट OSir.in को मत भूल जाना 😂😜
- जादू सीखे !
- जिंदगी में सफल होना चाहते है तो ये पढ़े !
- सीखे गणित का जादू : नम्बर कोई भी सोचो उत्तर तो मेरी ही मर्जी का आएगा !
तो दोस्तों थी न मजेदार और बेहतरीन मैथ ट्रिक आप को पसंद आई और आप ऐसे ही और भी intresting मनोरंजक जादू सीखना और देखना चाहते है तो सब्सक्राइब करे हमारा ओफिसिअल youtube चैनल OSirDotin और लगातार अपडेट पाने के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज www.fb.com/osirdotin
उदहारण :-
- मान के चलो दर्सक के फोन नंबर के अंतिम अंक है, 90
- अब 2 से गुणा करते है, 90×2 = 180
- अब इसमें 5 जोड़ेंगे, 180+5 = 185
- अब 50 से गुणा करेंगे, 185×50 = 9250
- अब इसमें 3990 जोड़ेंगे, 9250+3990 = 13240
- अब इसमें से दर्शक को अपने जन्म का ईयर(वर्ष) घटाना है, 13240-2005 = 11235
अब दर्शक से यह संख्या पूछ लो ,
- अब आपको दर्शक से बिना बताये अपने फोन पर या मन में 2220 घटाना है,
11235
– 2220
————
9015
————-
- इसमें लास्ट में 15 है, इसलिये दर्शक की उम्र होगी 15 साल और पहले 90 है ये फोन नंबर के अंतिम अंक है .
प्रमुख बिंदु :-
- वैसे फोन नंबर के अंतिम अंक की जगह कोई भी 2 अंक लिए जा सकते है .यदि
- किसी को जादू दिखाने से पहले घटाने की अच्छी प्रक्टिस कर लो .
तो आप को हमारा यह जादू कैसा लगा आप नीचे कमेन्ट करके या हमारे फेसबुक पेज पर इसके बारे में बता सकते है . हालाकी यह लेख आप अपने दोस्तों के साथ शेयर तो नहीं करने वाले फिर भी अगर चाहे तो नीचे दी गई बटनों से whatsapp या अपने फेवरेट जगह शेअर कर सकते है .. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे किसी और पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार !
यह भी पढ़े :-
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |