दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि तारीफ किसी भी रिश्ते की नीव होती है आप अपने प्यार की तारीफ करते हैं तो वह बहुत ही खुश रहता है तारीफ सुनना तो हर किसी को पसंद होता है और जब तारीफ सच्ची हो तो दिल को एक सुकून सा महसूस होता है.
अपने चाहने वालों की तारीफ करने के लिए लोग खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि तारीफ शायरी की एक अलग ही खास बात होती है कि यह सीधा दिल पर असर करती है.
खूबसूरती की तारीफ लफ्ज़ पर हिंदी की यह शायरियां, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर करेंगे। दोस्तों अगर आप भी अपने प्यार की अपने दोस्तों की और अन्य लोगों की तारीफ करना चाहते हैं.
तो इन लफ्जों का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि मुझे पता है कि आप लोग कुछ बेहतरीन लाइन चाहते हैं टॉकी माध्यम से अपनी सुंदरता की सुंदर तरीके से तारीफ कर सके तो चलिए आज आपको हम खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में बताएंगे
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
खूबसूरती की तारीफ शायराना अंदाज में | khubsurti ki tareef shayari in hindi
उसने महबूब की तारीफ कुछ इस कदर की,
रात भर आसमान में चांद भी दिखाई ना दी,
यू ना निकला करो आजकल रात को,
चांद छुप जाएगा देख कर आपको,
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमा पर चांद पूरा था मगर आधा लगा,
दुनिया मे तेरा हुसैन मेरी जान सलामत रहे,
सदियों तक जमी पर तेरी कयामत रहे,
मेरे दिल के धड़कनों की वो जरूरत है,
तितलियों से नाजुक परियों सी खूबसूरत है,
अजब तेरी है ए महबूब सूरत,
नजर से गिर गए सब खूबसूरत,
तारीफों से जी भरा सा है,
इश्क वो नहीं तो सब अधूरा सा है,
यह बेपनाह हुस्न यूं सादगी से शर्माए,
चिराग बुझा दो कहीं आग न लग जाए,
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन | khubsurti ki tareef shayari 2 line
तू जरा सी कम खूबसूरत होती
तो भी बहुत खूबसूरत होती
सफाईयां देनी छोड़ दी है
मैं बहुत बुरी हूं सीधी सी बात है
तेरे हसन का करू ही क्या में तारीफ तू जो एक
बार मुस्कुरादे तो इश्क़ मेह पड़जाये ये पूरा महफ़िल
तारीफ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
खुशबू खुद बता देती है कौन सा फूल है
मुझे क्या मालूम था हुस्न क्या होता है
मेरी नज़रों ने तुझे देखा और अंदाजा हो गया
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू संगमरमर की मूरत है
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी खूबसूरत है।
तेरे हुस्न के आगे मुझे लगता है सब कुछ सादा
आस्मां में है पूरा चाँद पर मुझे लगता है आधा
क्या पूछते हो हमसे हुस्न की तारीफ़
हमें जिस से मोहब्बत हुई, वो ही सबसे हसीं
ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर
मेरी आँखों से तो पूछ कर देख कितनी हसीन है तू
किसी की तारीफ करने वाली शायरी | khubsurti ki tareef shayari
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया, तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया,
प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं, तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया
मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही होता, हर किसी को देखना प्यार नही होता,
यू तो मिलता है रोज़ मोहब्बत-ए-पैगाम, प्यार है ज़िंदगी जो हर बार नही होता।
क्या लिखू तेरी तारीफ़ ए सूरत में यार,
अल्फ़ाज़ काम पड़ जाते है, तेरी मासूमियत देखकर।
लोग खूबसूरती के लिए और इम्प्रेशन के लिए क्या कुछ नहीं करते,
हम वो शख्सियत है जनाब..! जो,
जो अपनी सादगी से लोगो का दिल जीत लेते है,
और एक मुस्कराहट से आशिको का दिल चीर देते है।
किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी | khubsurti ki tareef shayari in urdu
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे,
लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
यूं तो दुनिया में देखने लायक बहुत कुछ है,
पर पता नहीं क्यों
ये आंखे सिर्फ तुम्हारी आंखों पर आकर ही रुक जाती है।
कैसे करुं बयाँ मै खुबसुरती उसकी,
मेने तो उसे बिना देखे ही प्यार किया है।
तुम्हारी सुन्दरता को देख मैं निःशब्द हूँ,
तुम्हारी निःशब्दता ही तुम्हें सुंदर बनाती है।
तारीफ तो हर कोई करता है मेरी पर,
आपके मुँह से सुन्ना ज़्यादा अच्छा लगता है।
तस्वीर बना कर तेरी आसमान पर टांग कर आया हूँ,
और लोग पूछते है आज चाँद इतना बेदाग कैसे है।
हम तो उनकी तारीफ में लिखते रहे,
वो बस उन्हें पड़ते रहे, और सुनते रहे,
हाल ए दिल कह दिया अपना हमने,
और वो अंत में वाह वाह करते रहे।
ना जाने तू किस कदर मेरे दिल पे छाई है,
मेने हर तारीफ में सिर्फ तेरी ही बाते सुनाई है।
मुझको मालूम नहीं हुस्न की तारीफ,
मेरी नज़रो मैं हसीं वो है जो तुम जैसा हो।
यूँ ना निकला करो आज कल रात को,
चाँद छुप जायगा देख कर आप को।
लड़कियों की सुंदरता पर शायरी
खूबसूरती न सूरत में है ना लिबास में है,
निग़ाहें जिसे चाहे उसे हसीन बना दे।
तू वो खुबसूरत अहसास है,
जिसे हर समय पाने की तमन्ना रहती हैं।
खूबसूरती अगर गोर रंग में होती,
तो रात इतनी खूबसूरत नहीं होती।
मुझे मालूम नहीं है कि क्या है हुस्न,
मेरी नजरों में तो हसीन वो है जो तुम सा हो।
देखे जो तुम्हे वो हर एक दीवाना हो जाये,
खूबसूरती ऐसी है तुम्हारी कि तुम्हे देख चांद भी शर्मा जाए।
खूबसूरती में उनकी कोई कमी तो होती,
खुदा कसम वो फिर और ज्यादा खूबसूरत होती।
जब यह चांद अधूरा आता है,
मुझे बस एक ही ज़िक्र याद आता है,
कि यह चांद इस चांद से कितना शर्माता है।
नींद से क्या शिकवा करूं मैं जो रात भर आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है, जो रात भर सोने देता नहीं।
आंखों में उनकी हमने क्या क्या देखा,
कभी कातिल देखा तो कभी खुदा देखा।
हमारा क्या है हम तो जी लेंगे उनके बगैर,
दुख तो इन आंखों को, जो तड़पती हैं उन्हें देखे बगैर।
देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है।
कुछ अपना मन है कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करू या चुप रहूं जुर्म दोनो ही संगीन हैं।
हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो तुम हम पर मुहब्बत का,
कभी देखा है आईना कि कितनी खूबसूरत हो तुम।
उनकी मुस्कुराहट पर कत्लेआम होते होते,
उनकी आंखों के चर्चे पूरी अवाम में होते हैं,
अब ऐसी हुस्न ए मल्लिका की हम क्या करें तारीफ,
जिनकी तारीफ में यह दिन और शाम होते हैं।
तू दिल में बसता है मेरे, किसी और से हमें क्या करना,
मैं गुलाम हूं और तू है रानी हुस्न की, मुझे प्यार का इजहार क्या करना।
छुपा लूं मैं दिल में उनकी सूरत,
आंखों में उतार लूं मैं उनकी मूरत,
जहां भी देखूं फिर मैं बस वो ही वो नजर आये।
तारीफ़ तेरी नामुमकिन है चाँद अल्फ़ाज़ों में,
सोचता हूँ की तुझ पर एक किताब लिखूं।
कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती. हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती.
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि हमारी यह खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में आपको पसंद आई होंगी हमारे द्वारा पेश की गई खूबसूरती की तारीफ शायरी आपको पसंद आई हो तो आप अपने मित्रों , सगे संबंधियों , परिवार , प्यार आदि लोगों को शेयर करें ताकि उनको भी कुछ खास शायरियों का आनंद मिल सके.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |