खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन : लड़की हो या लड़का होगा तुरंत फ़िदा | khubsurti ki tareef shayari 2 line

Khubsurti ki tareef shayari in hindi : खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन दोस्तों इस लेख में आप पढ़ेंगे खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन के क्वेश्चन में आप खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइनों में कर सकें अपने ऐसे किसी व्यक्ति को तारीफ में शायरी हिंदी में आपने कहीं ना कहीं तो पढ़ी होंगी जो सीधा दिल को छू जाती हैं.

दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि तारीफ किसी भी रिश्ते की नीव होती है आप अपने प्यार की तारीफ करते हैं तो वह बहुत ही खुश रहता है तारीफ सुनना तो हर किसी को पसंद होता है और जब तारीफ सच्ची हो तो दिल को एक सुकून सा महसूस होता है.

खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, तारीफ शायरी 2 लाइन in english, खूबसूरती की तारीफ स्टेटस, तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 Line, खूबसूरती की तारीफ शायरी रेख़्ता, किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी, क्या लिखूं आपकी तारीफ में, महिलाओं की सुंदरता पर शायरी, किसी व्यक्ति की तारीफ में कविता, किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी in English, किसी व्यक्ति की तारीफ में लेख, खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन, दोस्त की तारीफ में शायरी, गुणों की प्रशंसा शायरी, अधिकारी की प्रशंसा में शायरी, तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 Line, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन in English, खूबसूरती की तारीफ स्टेटस, तारीफ शायरी फॉर गर्ल 2 Line, खूबसूरती की तारीफ शायरी रेख़्ता, किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी, खूबसूरती की तारीफ पर कविता, महबूब की तारीफ शायरी, खूबसूरती की तारीफ शायरी रेख़्ता, सनम की तारीफ शायरी, चेहरे की तारीफ शायरी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, रात में महबूब की याद पर शायरी, हुस्न की तारीफ शायरी, रोमांटिक उर्दू शायरी, काम की तारीफ शायरी, सुंदरता की तारीफ शायरी, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, स्त्री की सुंदरता पर शायरी, खूबसूरती की तारीफ शायरी रेख़्ता, चेहरे की तारीफ शायरी, खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन, महबूब की तारीफ शायरी, काम की तारीफ शायरी, khubsurti ki tareef shayari 2 line hindi, khubsurti ki tareef shayari 2 line in english, khubsurti 2 line shayari, khubsurti ki shayari 2 line, khubsurat shayari 2 line in hindi, khubsurat tareef shayari 2 lines, khubsurat chehra shayari 2 line, khubsurat shayari 2 line, khubsurat shayari 2 line in english, husn ki tareef shayari 2 lines in hindi, khubsurat 2 line status hindi, खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन, khubsurat tareef shayari 2 lines, best shayari in urdu 2 line, best shero shayari in urdu 2 lines, best tareef shayari in urdu, khubsurat tareef shayari 2 lines, khubsurti ki tareef shayari 2 line in english, khubsurat shayari 2 line in hindi, khubsurti ki tareef shayari 2 line hindi, khubsurat shayari 2 line in english, khubsurat chehra shayari 2 line, khubsurat tareef shayari in english, khubsurti ki tareef shayari 2 line, khubsurat shayari 2 line, लड़कियों की सुंदरता पर शायरी , लड़कियों की सुंदरता पर शायरी, लड़कियों की सुंदरता पर शायरी in english, ladki ki sundarta par shayari in hindi, ladki ki sundarta par shayari, ladki ki sundarta ke liye shayari, ladki ki sundarta par kavita, shayari on sundar ladki, ladki ki sundarta par shayari, ladki ki sundarta par shayari in hindi, ladki ki sundarta par shayari, ladki ki sundarta ke liye shayari, ladki ki sundarta par kavita, ladki ki photo par shayari, किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी Hindi, किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी, किसी व्यक्ति की तारीफ में लेख, kisi ki tareef mein shayari in hindi, kisi ki tareef shayari in hindi, kisi ki tareef mein shayari in hindi, , kisi ki tareef me shayari in hindi, किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी hindi, किसी की तारीफ में शायरी इन हिंदी, best tareef shayari in urdu, best hindi words for shayari, best shayari in english words, best shayari in urdu in english, best shayari in urdu hindi, kisi ki tareef mein shayari in hindi, kisi ki tareef mein shayari in english, kisi ki tareef mein shayari, kisi ki tareef shayari in hindi, , ,

अपने चाहने वालों की तारीफ करने के लिए लोग खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि तारीफ शायरी की एक अलग ही खास बात होती है कि यह सीधा दिल पर असर करती है.

खूबसूरती की तारीफ लफ्ज़ पर हिंदी की यह शायरियां, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर करेंगे। दोस्तों अगर आप भी अपने प्यार की अपने दोस्तों की और अन्य लोगों की तारीफ करना चाहते हैं.

तो इन लफ्जों का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि मुझे पता है कि आप लोग कुछ बेहतरीन लाइन चाहते हैं टॉकी माध्यम से अपनी सुंदरता की सुंदर तरीके से तारीफ कर सके तो चलिए आज आपको हम खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में बताएंगे

खूबसूरती की तारीफ शायराना अंदाज में | khubsurti ki tareef shayari in hindi

उसने महबूब की तारीफ कुछ इस कदर की,
रात भर आसमान में चांद भी दिखाई ना दी,

यू ना निकला करो आजकल रात को,
चांद छुप जाएगा देख कर आपको,

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमा पर चांद पूरा था मगर आधा लगा,

दुनिया मे तेरा हुसैन मेरी जान सलामत रहे,
सदियों तक जमी पर तेरी कयामत रहे,

मेरे दिल के धड़कनों की वो जरूरत है,
तितलियों से नाजुक परियों सी खूबसूरत है,

अजब तेरी है ए महबूब सूरत,
नजर से गिर गए सब खूबसूरत,

तारीफों से जी भरा सा है,
इश्क वो नहीं तो सब अधूरा सा है,

यह बेपनाह हुस्न यूं सादगी से शर्माए,
चिराग बुझा दो कहीं आग न लग जाए,

खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन | khubsurti ki tareef shayari 2 line

तू जरा सी कम खूबसूरत होती
तो भी बहुत खूबसूरत होती

सफाईयां देनी छोड़ दी है
मैं बहुत बुरी हूं सीधी सी बात है

तेरे हसन का करू ही क्या में तारीफ तू जो एक
बार मुस्कुरादे तो इश्क़ मेह पड़जाये ये पूरा महफ़िल

तारीफ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
खुशबू खुद बता देती है कौन सा फूल है

मुझे क्या मालूम था हुस्न क्या होता है
मेरी नज़रों ने तुझे देखा और अंदाजा हो गया

फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू संगमरमर की मूरत है
तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी खूबसूरत है।

तेरे हुस्न के आगे मुझे लगता है सब कुछ सादा
आस्मां में है पूरा चाँद पर मुझे लगता है आधा

क्या पूछते हो हमसे हुस्न की तारीफ़
हमें जिस से मोहब्बत हुई, वो ही सबसे हसीं

ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर
मेरी आँखों से तो पूछ कर देख कितनी हसीन है तू

किसी की तारीफ करने वाली शायरी | khubsurti ki tareef shayari

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया, तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया,
प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं, तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया

मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही होता, हर किसी को देखना प्यार नही होता,
यू तो मिलता है रोज़ मोहब्बत-ए-पैगाम, प्यार है ज़िंदगी जो हर बार नही होता।

क्या लिखू तेरी तारीफ़ ए सूरत में यार,
अल्फ़ाज़ काम पड़ जाते है, तेरी मासूमियत देखकर।

लोग खूबसूरती के लिए और इम्प्रेशन के लिए क्या कुछ नहीं करते,
हम वो शख्सियत है जनाब..! जो,
जो अपनी सादगी से लोगो का दिल जीत लेते है,
और एक मुस्कराहट से आशिको का दिल चीर देते है।

किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी | khubsurti ki tareef shayari in urdu

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे,
लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं।

यूं तो दुनिया में देखने लायक बहुत कुछ है,
पर पता नहीं क्यों
ये आंखे सिर्फ तुम्हारी आंखों पर आकर ही रुक जाती है।

कैसे करुं बयाँ मै खुबसुरती उसकी,
मेने तो उसे बिना देखे ही प्यार किया है।

तुम्हारी सुन्दरता को देख मैं निःशब्द हूँ,
तुम्हारी निःशब्दता ही तुम्हें सुंदर बनाती है।

तारीफ तो हर कोई करता है मेरी पर,
आपके मुँह से सुन्ना ज़्यादा अच्छा लगता है।

तस्वीर बना कर तेरी आसमान पर टांग कर आया हूँ,
और लोग पूछते है आज चाँद इतना बेदाग कैसे है।

हम तो उनकी तारीफ में लिखते रहे,
वो बस उन्हें पड़ते रहे, और सुनते रहे,
हाल ए दिल कह दिया अपना हमने,
और वो अंत में वाह वाह करते रहे।

ना जाने तू किस कदर मेरे दिल पे छाई है,
मेने हर तारीफ में सिर्फ तेरी ही बाते सुनाई है।

मुझको मालूम नहीं हुस्न की तारीफ,
मेरी नज़रो मैं हसीं वो है जो तुम जैसा हो।

यूँ ना निकला करो आज कल रात को,
चाँद छुप जायगा देख कर आप को।

लड़कियों की सुंदरता पर शायरी

खूबसूरती न सूरत में है ना लिबास में है,
निग़ाहें जिसे चाहे उसे हसीन बना दे।

तू वो खुबसूरत अहसास है,
जिसे हर समय पाने की तमन्ना रहती हैं।

खूबसूरती अगर गोर रंग में होती,
तो रात इतनी खूबसूरत नहीं होती।

मुझे मालूम नहीं है कि क्या है हुस्न,
मेरी नजरों में तो हसीन वो है जो तुम सा हो।

देखे जो तुम्हे वो हर एक दीवाना हो जाये,
खूबसूरती ऐसी है तुम्हारी कि तुम्हे देख चांद भी शर्मा जाए।

खूबसूरती में उनकी कोई कमी तो होती,
खुदा कसम वो फिर और ज्यादा खूबसूरत होती।

जब यह चांद अधूरा आता है,
मुझे बस एक ही ज़िक्र याद आता है,
कि यह चांद इस चांद से कितना शर्माता है।

नींद से क्या शिकवा करूं मैं जो रात भर आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है, जो रात भर सोने देता नहीं।

आंखों में उनकी हमने क्या क्या देखा,
कभी कातिल देखा तो कभी खुदा देखा।

हमारा क्या है हम तो जी लेंगे उनके बगैर,
दुख तो इन आंखों को, जो तड़पती हैं उन्हें देखे बगैर।

देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,
तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है।

कुछ अपना मन है कुछ मौसम रंगीन है,
तारीफ करू या चुप रहूं जुर्म दोनो ही संगीन हैं।

हर बार इल्ज़ाम लगा देते हो तुम हम पर मुहब्बत का,
कभी देखा है आईना कि कितनी खूबसूरत हो तुम।

उनकी मुस्कुराहट पर कत्लेआम होते होते,
उनकी आंखों के चर्चे पूरी अवाम में होते हैं,
अब ऐसी हुस्न ए मल्लिका की हम क्या करें तारीफ,
जिनकी तारीफ में यह दिन और शाम होते हैं।

तू दिल में बसता है मेरे, किसी और से हमें क्या करना,
मैं गुलाम हूं और तू है रानी हुस्न की, मुझे प्यार का इजहार क्या करना।

छुपा लूं मैं दिल में उनकी सूरत,
आंखों में उतार लूं मैं उनकी मूरत,
जहां भी देखूं फिर मैं बस वो ही वो नजर आये।

तारीफ़ तेरी नामुमकिन है चाँद अल्फ़ाज़ों में,
सोचता हूँ की तुझ पर एक किताब लिखूं।

कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती. हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती.

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि हमारी यह खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में आपको पसंद आई होंगी हमारे द्वारा पेश की गई खूबसूरती की तारीफ शायरी आपको पसंद आई हो तो आप अपने मित्रों , सगे संबंधियों , परिवार , प्यार आदि लोगों को शेयर करें ताकि उनको भी कुछ खास शायरियों का आनंद मिल सके.

Leave a Comment