Kiss ओठों को चूमने के 12 फायदे जानकार आप अपने लवर से चिपके रहोगे : Kiss karne ke fayde
Kiss karne ke kya fayde hai ? प्यार मोहब्बत में किस करना अथवा चुंबन लेना या चूमना व्यक्ति के जीवन की व्यक्तिगत सोच और फीलिंग होती है किसी भी प्रकार के रिश्ते में इसका अपना महत्व है चुंबन लेना केवल प्रेम तक सीमित नहीं रहता बल्कि स्वास्थ्य के साथ भी अच्छी फीलिंग देता है।
जब कोई भी व्यक्ति एक दूसरे को चुंबन लेता है तो चुम्मन का असर उसके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बहुत अच्छा पड़ता है अपने पार्टनर को किस करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में बदलाव दिखाई देता है।
चुंबन करने से एक दूसरे के बीच प्रेम का भाव उत्पन्न होता है मां और बच्चे के बीच ममता का भाव उत्पन्न होता है पति पत्नी के बीच प्यार की गहराई झलकती है प्रेमी प्रेमिका के बीच एक दूसरे के प्रति आकर्षण होता है।
किस करने से पार्टनर के बीच अगाध प्रेम का भाव उत्पन्न होता है जिसकी वजह से किस केवल प्रेम तक सीमित ना रह कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालता है एक प्यार भरी किस करने से कौन-कौन से फायदे हैं। आइए इस विषय पर संक्षिप्त चर्चा करते हैं।
किस करने से रिलेशनशिप अच्छी बनती है शारीरिक फायदा मिलता है एक प्यार भरा चुंबन या चुम्मा अथवा किस लोगों ने कई प्रकार के शारीरिक और मानसिक फायदे देता है आइए हम किस करने से होने वाले फायदों के विषय में जानते हैं।
1. किस करने से इम्यूनिटी बढती है
एक प्यार भरी किस करने से दिलों के अंदर आत्मीयता का भाव उत्पन्न होता है साथ ही किस करने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्यूनिटी पावर मजबूत होता है।
एक कपल के बीच में यदि माउथ से माउथ किस करते हैं, तो पार्टनर के मुंह से निकलने वाली सलाइवा या लार से अनेक प्रकार की कीटाणु होते हैं जो इम्यून सिस्टम और उनके खिलाफ एंटीबॉडी बनाते हैं जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता मजबूत होती हैं।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे ! (हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
Join 1,590 other subscribers
हालांकि यह कहना बिल्कुल सही भी नहीं है कि व्यक्ति की लार व्यक्ति इम्यूनिटी सिस्टम के खिलाफ एंटीबॉडी ही बनाए कभी-कभी इसके विपरीत संक्रमण का भी खतरा हो सकता है।
2. किस करने से तनाव व चिंता में कमी आती है
व्यक्ति के शरीर में कोर्टिसोल नामक इन हार्मोन चिंता और तनाव बढ़ा देता है जिसकी वजह से व्यक्ति में अत्यधिक मानसिक विकृति होती हैं परंतु एक प्यार भरी के करने से व्यक्ति के अंदर प्यार का एहसास होता है और कॉर्टिसोल के स्तर को कम कर देता है।
कॉर्टिसोल हारमोंस की कमी के अलावा जब कोई व्यक्ति तैयार से किस करता है तो शरीर के अंदर ऑक्सीटॉसिन हारमोंस रिलीज होता है जो चिंता और तनाव को कम करके व्यक्ति को तनाव से मुक्त करता है।
3. किस करने से हाई ब्लड प्रेशर में कमी होती है
किसिंग शब्द अपने में पूर्ण प्यार को दर्शाता है ऐसे में किसिंग एक्सपर्ट इस बात को प्रेरित करते हैं कि जब कोई कपल्स एक दूसरे से प्यार भरी किस करते हैं तो उनके अंदर ह्रदय के रक्त प्रवाह अच्छा हो जाता है जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी में कमी आ जाती है।
4. किस करने से पीरियड्स क्रैंप से राहत मिलती है
महिलाओं में अक्सर पीरियड से संबंधित दिक्कत होती रहती हैं कभी देर से आना कभी समय से पहले आ जाना आदि समस्याएं हो जाती हैं ऐसे में यदि पति और पत्नी हैं और एक दूसरे को प्यार से किस करते हैं तो उनके पीरियड क्रैम्प में राहत मिलती है।
यदि कोई लड़की और लड़का एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं तो आपस में किस करते हैं तो लड़कियों के पीरियड्स मैं असंतुलन की समस्या कम होकर रिलैक्स महसूस करती हैं क्योंकि जब एक दूसरे से प्यार भरा किस करते हैं तो फीलगुड हार्मोन बढ़ जाता है।
5. कोलेस्ट्रॉल में कमी
प्यार से किस करने से दिल से संबंधित बीमारियों के खतरे कम हो जाते हैं जिसकी वजह से शरीर में बढ़ रहे एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में भी कमी आ जाती हैं।
Kiss karne ke fayde में व्यक्ति के शरीर में एंडोफिन्स और एंड्रोफिन्स हार्मोन रिलीज होते हैं जब कोई व्यक्ति किस करता है एक दूसरे को तो उस दौरान उपरोक्त हारमोंस रिलीज होते हैं जिसकी वजह से डिप्रेशन में कमी और खुशी का एहसास होता है।
7. जिंदादिल जिंदगी जीते हैं
अक्सर लोग किस करने से घबराते रहते हैं और प्यार करने वाले हैं कपल से भी किस करने से कतराते हैं लेकिन जो व्यक्ति अपनी लाइफ में किस करने से कतराते नहीं है वह हमेशा बहुत जिंदादिली लाइफ जीते हैं उनके अंदर सकारात्मक विचार आते हैं और हमेशा अपने अंदर मन ही मन खुश महसूस करते रहते हैं।
8. रिश्तो में मजबूती होती है
किस करने से व्यक्ति के अंदर ऑक्सीटोसिन हार्मोन बॉन्डिंग को मजबूत करता है जब दो व्यक्ति एक दूसरे को किस करते हैं तो उनके बीच बॉन्डिंग अच्छी होती है यदि दोनों लोग किस के दौरान लिप लॉक करते हैं तो रिश्तो में अधिक मजबूती बढ़ती है।
प्यार भरा किस करने के बाद व्यक्ति के अंदर अजीबोगरीब फीलिंग महसूस होती है जिसकी वजह से वह एक दूसरे को समझ जाते हैं कि हम एक दूसरे के लिए कितना महत्वपूर्ण है और रिश्ते में प्रगाढ़ता बढ़ जाते हैं।
9. चेहरे पर चमक आ जाती है
दो प्यार करने वाले व्यक्ति जब भी चुम्मा लेते हैं तो शरीर में मांस पेशियों एक्टिव हो जाती है जिसकी वजह से रक्त संचार अच्छा होता है और चेहरे पर एक अलग चमक दिखाई देती है प्यार भरी किस करने वाले लोगों के बीच चेहरे में चमक के साथ-साथ गाल अच्छा आकार ले लेते हैं।
प्यार भरी किस हमेशा लोगों के बीच में कुछ ऐसे भाव उत्पन्न करता है जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर हर वक्त एक खुशी का एहसास होता है और स्वास्थ्य के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है चेहरे पर अजीबोगरीब झलक आ जाती है।
10. हारमोंस में चेंजिंग होती है
जब कोई भी प्यार करने वाले कपल्स आपस में लिपट कर एक दूसरे को चुंबन करते हैं तो उनके अंदर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन स्रावित होता है जो महिला के मुंह में स्थानांतरित होता है जिसकी वजह से सेक्स के अवसर बनते हैं और सेक्स में आनंद आता है।
11. एलर्जी से बचाव होता है
कोई भी कपल्स जब एक दूसरे को चुंबन करते हैं तो उनके रक्त में एलजीई एंटीबॉडीज का स्तर कम हो जाता है जिससे एंटीबॉडीज हिस्टामाइन का स्त्राव होता है जिसकी वजह से छींकना आंख से पानी आना तथा अन्य शारीरिक एलर्जी दूर हो जाती है।
12. शारीरिक दर्द दूर होता है
प्यार करने वाले कपल्स जब एक दूसरे से किस करते हैं तो इस दौरान उनके शरीर में यदि कोई दर्द महसूस हो रहा होता है तो बिल्कुल कम हो जाता है क्योंकि एक दूसरे के बीच अदाज प्रेम उत्पन्न होता है और शरीर से एड्रेलिन नामक हार्मोन रिलीज होता है।
इस हारमोंस की वजह से शरीर में छोटे-मोटे दर्द महसूस नहीं होते हैं खास तौर पर सिर दर्द जैसी समस्या बड़े आराम से ठीक हो जाती है क्योंकि मानसिक तनाव भी कम हो जाता है और शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा होता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .
❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤ और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !