लड़की फोन कॉल ना उठाए तो क्या करे ? गर्लफ्रैंड फोन Call क्यों नही उठाती है ? What to do if the girl does not pick up the phone call?


Rate this post

 Gf / girlfriend number block kar de to kya kare ? क्या आप भी किसी लड़की को पसंद करते हैं या फिर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं, परंतु ज्यादा प्यार करने के बावजूद भी जब आप कभी लड़की को फोन लगाते हैं, तो वह आपका फोन ही नहीं उठाती है और ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं और आप यह सोचने लगते हैं कि, आखिर लड़की आपका फोन क्यों नहीं उठा रही है| Girlfriend phone na uthaye to kya kare ? ladki phone kyu nhi uthati hai ? girlfriend ladki ne number kyu block kiya ? 

कभी-कभी ऐसा होता है कि, जब आप लड़की को फोन करते हैं, तो वह तुरंत ही आपका फोन उठा लेती है परंतु अचानक से ही कभी-कभी वह आपका फोन उठाने में देरी करने लगती है या फिर जब आप उसे फोन लगाते हैं तो वह आपका फोन उठाती ही नहीं है|ऐसे में एक लड़के के तौर पर टेंशन होना लाजमी है|

खासतौर पर तब आपको बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है जब आप उस लड़की से प्यार करते हैं परंतु वह आपका फोन नहीं उठाती है| किसी भी लड़की को पटाने के लिए रोजाना उससे थोड़ी-थोड़ी बात करना आवश्यक होता है |

क्या तुम मेरे लिए कॉल कर सकती हो, फोन नंबर चाहिए हमको, आपने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया in hindi, पाटनर जब व्हाट्सएप मैसेज फोन ना करें, पार्टनर को कॉल करो, दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना, अपने पार्टनर से 3 सवाल, ऐसे पता चलेगा वाट्सएप पर किससे बात करता है आपका पार्टनर, जब गर्ल फ्रेंड अपनी कॉल न उठाये तो क्या करें , GF बिजी हो तो क्या करे , GF आपसे नाराज़ हो कर फ़ोन न उठाये तो क्या करें , GF नाराज़ हो तो क्या करें , गफ के गुस्सा होने पर क्या करें , gf ke gussa hone par kya karen , Gf ke naraz hone par kya kare , Gf busy ho to kya kare , Gf aapse naraz ho jaye to kya karen , sachha pyaar naraz ho jaye to kya karen , whatapp par GF reply na de to kya karen ,

लेकिन अगर किसी कारण से लड़की ने आपका फोन अचानक से उठाना बंद कर दिया है, तो ऐसी अवस्था में आप क्या करेंगे|आपको शायद ही पता होगा कि जब लड़की आपका फोन उठाना बंद कर दे तो आपको क्या करना चाहिए|

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

अगर आपका भी किसी लड़की ने अचानक से फोन उठाना बंद कर दिया है, तो ऐसी अवस्था में क्या करना है इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे, चलिए जानते हैं कि जब लड़की फोन उठाना बंद कर दे, तो क्या करना चाहिए |

लड़की कॉल न उठाए, नंबर ब्लॉक कर दे तो लड़की को व्हाट्सएप करें : Girl does not pick up the call, if she blocks the number, then WhatsApp the girl

अगर लड़की ने आपका फोन उठाना बंद कर दिया है, तो आपके पास उससे बात करने के अन्य विकल्प के तौर पर व्हाट्सएप सबसे बढ़िया विकल्प मौजूद है| वर्तमान के समय में व्हाट्सएप लगभग हर किसी के स्मार्ट फोन में इंस्टॉल होता है और चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई वर्तमान के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है|


ऐसे में अगर लड़की आपका फोन ही नहीं उठाती है,तो आपको उसे 2 बार से ज्यादा कॉल नहीं करना है और उसके बाद आपको उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना है|व्हाट्सएप के मैसेज में आप लड़की से पूछ सकते हैं कि क्या उन्हें कोई दिक्कत है या फिर वह किसी समस्या में है जो वह आपका फोन नहीं उठा रही है|

इसके अलावा व्हाट्सएप मैसेज में आप लड़की से यह भी बोल सकते हैं कि मैं काफी देर से आपको फोन कर रहा हूं परंतु आप मेरा फोन नहीं उठा रही है, क्या आपको कोई दिक्कत है|

इसके अलावा कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप जिस लड़की से बातचीत करने के लिए फोन लगा रहे हैं, वह आपका फोन नहीं उठाती है| इसके अलावा उसके पास सिंपल वाला फोन होता है जिसमें व्हाट्सएप की सुविधा नहीं होती है|

ऐसी स्थिति में आपको उसे रोजाना मैसेज करना चाहिए और मैसेज में आपको फोन ना उठाने की वजह पूछनी चाहिए| ऐसे में जब वह आपके मैसेज को पढ़ेंगी, तो एक ना एक बार आपको रिप्लाई अवश्य करेंगे|

लड़की कॉल न उठाये तो लड़की बिजी हो सकती है : Girl Is might Busy

कई बार जब हम लड़की को फोन लगाते हैं और वह हमारा फोन नहीं उठाती है, तो हम तुरंत ही टेंशन में हो जाते हैं और हम यह सोचने लगते हैं कि, कहीं वह लड़की मुझसे नाराज तो नहीं हो गई है या फिर वह मुझसे किसी बात पर गुस्सा तो नहीं हो गई है, जिसके कारण वह मुझसे बात नहीं कर रही है|परंतु वास्तव में सच्चाई कुछ और हो सकती है|

ऐसा भी हो सकता है कि, वह लड़की किसी काम को करने में बिजी हो और इसीलिए वह आपका फोन नहीं उठा रही हो या फिर ऐसा भी हो सकता है कि, वह लड़की कहीं बाहर हो और उसका फोन घर पर छूट गया हो| ऐसी अवस्था में आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है|

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

आपको उसे थोड़ी देर बाद या फिर 1 घंटे के बाद फोन लगाना चाहिए और हो सकता है कि, ऐसा करने से वह आपका फोन उठा ले| कई बार जब लड़कियां किसी काम में बिजी होती है, तो वह कोई फोन नहीं उठा पाती है|

जैसे कि लड़कियां अगर बाथरूम में नहाने के लिए गई है तो उनका फोन बाहर ही होता है, इसके अलावा टॉयलेट जाने पर भी वह अपना फोन बाहर रखकर ही जाती है या फिर शादी जैसे कार्यक्रमों में वह काफी बिजी होती हैं|इसीलिए भी वह अपना फोन अपने कमरे में ही रख देती है|

ऐसी अवस्था में भी जब आप उन्हें कॉल करेंगे तो निश्चित ही है कि वह आपका फोन नहीं उठा पाएंगी,क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि, उनके मोबाइल पर आप फोन कर रहे हैं क्योंकि ऐसे समय पर उनका मोबाइल उनके पास नहीं होता है|

लड़की कॉल न उठाये, नंबर ब्लॉक कर दे तो लड़की से फेस टू फेस बात करें : Talk girl to face to Face

अगर आपने लड़की को बहुत बार फोन कर लिया है, परंतु फिर भी वह आपका फोन नहीं उठा रही है तो जब भी लड़की आपके सामने हो, तब आप उनसे पूछ सकते हैं |

कि ऐसी क्या बात थी जिसके कारण वह मेरा फोन नहीं उठा रही थी|अगर लड़की के पास कोई वजह होगी तो वह आपको अवश्य बता देगी| इस प्रकार आप यह जान जाएंगे कि लड़की आपका फोन क्यों नहीं उठा रही थी और फोन ना उठाने की वजह क्या थी|

लड़की कॉल न उठाये, नंबर ब्लॉक कर दे तो लड़की को सॉरी बोले : If the girl does not pick up the call, if she blocks the number, then say sorry to the girl.

कभी-कभी ऐसा होता है कि, लड़के अपने मुंह से लड़की को कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, जो बातें लड़की को बुरी लग जाती है, परंतु वह आपसे कभी कहती नहीं है| ऐसे में हो सकता है कि,आपने उसे कुछ ऐसा कह दिया हो जो बात उसे बुरी लग गई हो और इसके बाद जब आप उसे फोन करते हैं तो वह आपका फोन नहीं उठाती है|

अगर आप दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा हुआ है या फिर आपने गलती से उसे ऐसी कोई बात बोल दी है, जो उसको पसंद है ना आई हो, तो सबसे पहले आपको उस लड़की को सॉरी बोलना चाहिए और अपनी गलती की माफी मांगनी चाहिए|अगर आप ऐसा करते हैं, तो ऐसा करने से लड़की को बहुत ही अच्छा लगेगा और वह फिर से आपकी बात को भुलाकर आपसे बात करना चालू कर देंगी|

लड़की कॉल न उठाये, नंबर ब्लाक कर दे तो कुछ समय बाद फोन करें : Girl don’t pick up the call, block the number then call after sometime

अगर लड़की आपका फोन नहीं उठा रही है, तो आपको बार-बार उसे फोन नहीं करना है, बल्कि आपको लड़की को सिर्फ अधिक से अधिक 3 बार ही फोन करना है|अगर आप बार-बार लड़की को फोन करते हैं, तो जब भी वह अपना मोबाइल देखेंगी, तो उन्हें गुस्सा आएगा|

osir news

इसके अलावा अगर वह किसी काम में बिजी होंगी,तब भी उन्हें गुस्सा आएगा| इसीलिए आपको लड़की को बार-बार फोन नहीं करना चाहिए|आपको दो बार घंटी मारने के बाद कुछ देर का समय लेकर उन्हें फोन फोन करना चाहिए और अगर बार बार लड़की को फोन करेंगे तो हो सकता है कि, लड़की को गुस्सा आ जाए और वह आपका फोन नंबर ही ब्लॉक मार दे|

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X