लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय क्या है? Lakshmi prapti ke upay batao

Lakshmi prapti karne ke kya upay kya hai? इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो पैसों की इच्छा ना रखता हो क्योंकि पैसों के द्वारा दुनिया में ऐसे कई काम संभव है जो सोचने में ही काफी कठिन लगते हैं और यह बात तो आप जानते हैं कि जो हिंदू धर्म को मानता है उन्हें यह प्रमुख तौर पर पता होता है कि हिंदू धर्म में धन की देवी के तौर पर माता लक्ष्मी जी को जाना जाता है| लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय क्या है?

इसके अलावा भी धन प्रदान करने का काम कुबेर भगवान भी करते हैं और इसीलिए आपने यह अक्सर देखा होगा कि जब भी हमारे भारत देश में दीपावली का त्यौहार आता है या फिर धनतेरस का त्यौहार आता है तो उस दिन लोग विशेष तौर पर लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं| Lakshmi prapti kaise karte hai?

क्ष्मी जी की पूजा करने के साथ-साथ लोग दीपावली और धनतेरस पर गणेश जी की भी पूजा करते हैं क्योंकि गणेश जी की पूजा इसलिए की जाती है ताकि उनके सभी काम बिना किसी रूकावट के संपन्न हो सके| परंतु कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि व्यक्ति कई समस्याओं से घिर जाता है जिसमें से प्रमुख समस्या होती है आर्थिक समस्या क्योंकि जब व्यक्ति के पास पैसे की आवक नहीं रहती है या फिर उसके ऊपर आर्थिक संकट आ जाता है तब वह काफी परेशान रहने लगता है|

क्योंकि वर्तमान के इस आधुनिक जमाने में पैसा ही सब कुछ है, जिस व्यक्ति के पास पैसा है उसे लगभग दुनिया की सारी सुख सुविधाएं बड़ी ही आसानी से मिल जाती है तथा जो व्यक्ति निर्धन है या फिर गरीब है उसे रोजाना जिंदगी जीने के लिए संघर्ष करना पड़ता है|

,, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय,, लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय,, गुप्त धन प्राप्ति के उपाय,, रविवार धन प्राप्ति के उपाय,, नवरात्रि में लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय,, धन प्राप्ति के तांत्रिक उपाय,, धन प्राप्ति के उपाय लाल किताब,, आकस्मिक धन प्राप्ति के उपाय,, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय,, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय,, लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय,, जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय,, गुप्त धन कैसे खोजे,, रविवार धन प्राप्ति के उपाय,, गुप्त धन प्राप्ति मंत्र,, लक्ष्मी,, dhan pane ka achuk upay ,, dhan pane ke achuk upay,, dhan prapti ke achuk upay,, dhan prapti ke achuk upay bataen,, achanak dhan prapti ke achuk upay,, dhan prapti ke liye achuk upay,, dhan laxmi prapti ke achuk upay,, धन पाने के अचूक उपाय,, धन पाने का अचूक उपाय,, dhan pane ke upay,, ,,

क्योंकि चाहे किसी बीमारी का इलाज करवाना हो कोई चीज खरीदनी हो या फिर घूमने जाना हो सभी कामों में पैसे की आवश्यकता पड़ती ही है इसलिए मनुष्य अधिक से अधिक पैसे कमाने का प्रयत्न करता है|

परंतु कई बार अधिक मेहनत करने के बावजूद व्यक्ति पैसे नहीं कमा पाता और अगर किसी तरह वह पैसे कमा भी लेता है तो उसके पास पैसे नहीं टिकते हैं जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही निकल कर आता है कि उस व्यक्ति या फिर उस व्यक्ति के घर से माता लक्ष्मी जी नाराज होती है और इसीलिए वह अधिक पैसे नहीं कमा पाते|

तथा उनके पास हमेशा आर्थिक संकट रहता है, अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से हैं जिनके पास पैसे नहीं टिकते हैं या फिर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो आपको माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने की आवश्यकता है, माता लक्ष्मी जी को कैसे प्रसन्न किया जाता है, आइए आज के हमारे इस आर्टिकल में जानते हैं|

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय क्या है ? Ways to achieve laxmi in hindi

माता लक्ष्मी जी की पूजा करने के अलग अलग तरीके हैं और धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी जी से जुड़े हुए प्रकार के टोटके किए जाते हैं| माता लक्ष्मी जी को नजरअंदाज करना आपको काफी नुकसानदायक हो सकता है, इसीलिए इन्हें हमेशा प्रसन्न करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपके जीवन में आर्थिक समस्या ना आए|

अक्सर लोग इंटरनेट पर यह खोजते रहते हैं कि हमारे पास पैसा नहीं आता है क्या करें, वही बहुत लोग कहते हैं कि हमारे पास पैसा तो बहुत आता है परंतु जैसे आता है वैसे ही चला भी जाता है क्या करें, इसके अलावा कई लोग यह भी पूछते हैं कि लक्ष्मी जी को घर में कैसे टिका कर रखें|

साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो यह पूछते हैं कि धन का आगमन कैसे हो परंतु बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि धन अपने आप चल कर आपके घर नहीं आता है, उसके लिए आपको मेहनत करनी होती है, इसलिए आपको मेहनत करनी चाहिए और माता लक्ष्मी जी पर पूरा विश्वास रखना चाहिए|

लक्ष्मी जी किस पर प्रसन्न रहती हैं? Laxmi ji is happy about whom

लक्ष्मी जी ऐसे हर व्यक्ति पर हमेशा खुश रहती हैं जो इमानदारी से अपना काम करता है और किसी के साथ बेईमानी नहीं करता है| इसके साथ ही यह जरूरी नहीं है कि लक्ष्मी जी की पूजा करने से ही व्यक्ति को धन की प्राप्ति होगी बल्कि जो व्यक्ति अपने काम के प्रति पूरी इमानदारी रखता है और अपना दिल साफ रखता है उस पर लक्ष्मी जी अपने आप मेहरबान हो जाती हैं|

इसके अलावा कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के साथ भी लक्ष्मी जी हमेशा बनी रहती है, वहीं अगर आपको लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो आपको इनकी नियमित तौर पर पूजा करनी चाहिए|

ऐसा करने से लक्ष्मी जी आपके ऊपर प्रसन्न होंगी और आपको धनसंपदा देंगी, इसके अलावा जो लोग गुरु भक्त होते हैं माता लक्ष्मी जी उनसे भी खुश रहती हैं और जो लोग बिना किसी लालच के पूजा पाठ करते हैं माता लक्ष्मी जी उनसे भी प्रसन्न रहती है|

साथ ही अगर व्यक्ति अपने इष्ट देव और अपने कुल देवता की पूजा करता है, तो माता लक्ष्मी जी उनसे प्रसन्न रहती हैंक|

माता लक्ष्मी नाराज क्यों होती है? Why does Mata Lakshmi get angry ?

कोई भी देवी देवता आपसे तभी नाराज होते हैं जब आप उनके अनुसार काम नहीं करते हैं,अगर व्यक्ति अपने घर में रहने वाले माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी या फिर किसी अन्य व्यक्ति को कष्ट पहुंचाने का काम करता है तो माता लक्ष्मी जी उससे नाराज हो जाती हैं|

इसलिए हमेशा सब को खुश रखने का प्रयास करना चाहिए और अगर आप सब को प्रसन्न ना रख पाए तो किसी का अपमान भी नहीं करना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति का दिल दुखाता है तो माता लक्ष्मी जी उस पर प्रसन्न नहीं होती है और उस पर अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं|

अगर आपका गुरु आपसे नाराज है तो भी माता लक्ष्मी जी आप पर प्रश्न नहीं होंगी, अगर आप किसी का बुरा करने के लिए माता लक्ष्मी जी की सिद्धि करना चाहते हैं तो माता लक्ष्मी जी आप से सिद्ध नहीं होंगी,हमेशा साफ उद्देश से लेकर ही माता लक्ष्मी जी की सिद्धि करनी चाहिए| इसके साथ ही अगर आप किसी प्रकार का नशा करते हैं तो माता लक्ष्मी जी आपके घर कभी नहीं आएंगे क्योंकि लक्ष्मी जी एक सात्विक देवी हैं और इन्हें साफ सफाई पसंद है|

लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके क्या है ? What are the tricks to attain Lakshmi?

माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करके धन प्राप्त करने के लिए किसी शुभ मुहूर्त में श्री यंत्र का पेंडेंट पूजा करवा कर अपने गले में धारण करना चाहिए और रोजाना उसे धूप दीप भी दिखाना चाहिए और रोजाना श्री महालक्ष्मी जी की आरती उतारने चाहिए और उनका विधि विधान से पूजन करना चाहिए|

इसके अलावा अगर कभी बहुत ज्यादा पैसे की आवश्यकता पड़े तो अपने घर के आस-पास स्थित किसी कुएं के पास जाएं और उसमें से थोड़ा जल निकालकर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को चढ़ाएं, ऐसा करने से जल्दी ही आपके धन की समस्या दूर होने लगेगी|

इसके साथ ही लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए एक फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे अपने व्यापार के या फिर घर के दरवाजे के ऊपर लटकाना चाहिए|

अपने दुकान में बरक्कत पाने के लिए किसी भी गुरुवार के दिन रोजाना दुकान के दोनों दरवाजों पर स्वास्तिक का निशान बनाना चाहिए और उसे धूप दीप दिखाना चाहिए, इसके साथ ही किसी के बारे में कभी बुरा ना सोचे ना ही किसी का बुरा करने का प्रयास करें|

इससे धीरे-धीरे आपका चरित्र साफ बनता जाएगा और आप संपन्न बनते जाएंगे, साथ ही अपने दुकान और घर के मंदिर में पवित्र कलश की स्थापना करें और रोजाना इसकी पूजा करें|

इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपको लक्ष्मी जी के साथ-साथ गणेश जी की भी पूजा करनी है क्योंकि गणेश जी की पूजा की बिना कोई भी काम संपन्न नहीं होता है,क्योंकि गणेश जी को सर्वप्रथम पूजा का अधिकार देवताओं ने दिया है, इसीलिए किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *