5 माँ बगलामुखी मंत्र : इच्छापूर्ति, शत्रुओं पर विजय, अकालम्रत्यु एवं स्वास्थ्यवर्धक | Maa baglamukhi mantra


Rate this post

माँ बगलामुखी मंत्र | Maa baglamukhi mantra: हिंदू धर्म शास्त्रों में 10 महाविद्याए प्रचलित हैं जिनमें से 8 वी महाविद्या बंगलामुखी देवी को माना जाता है . मान्यता है जिस व्यक्ति को देवी बगलामुखी की कृपा होती है उस व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार का दुख कष्ट और पीड़ा नहीं होती है क्योंकि देवी बगलामुखी अपने भक्तों के प्रति अत्यंत दयालु और कोमल हृदय वाली होती है जो अपने भक्तों को सभी प्रकार के दुख कष्टों से सुरक्षा प्रदान करती है.

ऐसे में यदि आप लोग भी देवी बगलामुखी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आप लोगों को देवी बगलामुखी को प्रसन्न करने हेतु maa baglamukhi mantra के विषय में बताएंगे जिसकी मदद से आप देवी बगलामुखी को प्रसन्न करके इनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप लोगों maa baglamukhi mantra की विधिवत जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

माँ बगलामुखी मंत्र | Maa baglamukhi mantra

यहां पर मां बगलामुखी देवी से संबंधित मंत्र और उन मंत्रों से प्राप्त होने वाले लाभ के विषय में बताया जा रहा है.

बगलामुखी यंत्र Baglamukhi yantra

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

‘ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलयं बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा। ‘

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति मां बगलामुखी मंत्र का उच्चारण करना चाहता है तो आज हम उसे इस मंत्र का उच्चारण करने की विधि के बारे में जानकारी देंगे मां बगलामुखी मंत्र का उच्चारण करने के लिए आपको सबसे अच्छा समय 4 बजे से 6:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त होता है उस समय आप मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं.


सुबह 4:00 से 6:00 बजे के आसपास उठकर स्नान आदि से निश्चिंत होने के पश्चात एक चटाई बिछाकर उस पर बैठ जाएं. एक माला लेना है आप चाहे तो रुद्राक्ष की माला का प्रयोग भी कर सकते हैं माला का प्रयोग आपके द्वारा कहे गए मंत्रों पर ध्यान देने के लिए दिया जाता है माला के प्रयोग से आप जितने चाहे मंत्र जाप कर सकते हैं.

मंत्र का उच्चारण करने से पहले मां बगलामुखी की एक छवि अपने सामने रखें पाठ करते समय जिस तरह से आप मंत्र का उच्चारण करेंगे उस प्रकार उन पर विशेष ध्यान दें पीछे फूल सहित पूजा करें और ऊपर दिए गए मंत्र का 108 बार या फिर अपनी इच्छा अनुसार इस मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं।

1. सफलता के लिए बंगलामुखी मंत्र

‘ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं बगामुखी देव्यै ह्लीं साफल्यं देहि देहि स्वाहा:’ ।।

  1. मंत्र लाभ – बगलामुखी देवी के इस मंत्र के जाप से कठिन से कठिन कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है .
  2. लेकिन इसके लिए इस मंत्र को जाप करने की उचित विधि मालूम होनी चाहिए इसीलिए हम यहां पर इस मंत्र को जाप करने की विधि भी प्रस्तुत कर रहे हैं

मंत्र जाप विधि – देवी बगलामुखी के मंत्र को जाप करने के लिए किसी भी दिन प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर देवी बगलामुखी की विधिवत पूजा अर्चना करके रुद्राक्ष की माला की सहायता से इनके मंत्र का 108 बार जाप करना फलदाई साबित होता है.

2. अकाल मृत्यु से बचने का मां बगलामुखी मंत्र

death

ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं ब्रह्मविद्या स्वरूपिणी स्वाहा:’।।

  1. मंत्र लाभ – देवी बगलामुखी का यह मंत्र लोगों को अकाल मृत्यु से सुरक्षा प्रदान करके दीर्घायु प्रदान करता है.

मंत्र जाप विधि – मां बगलामुखी के इस मंत्र को जाप करने के लिए प्रातकाल देवी बगलामुखी के समक्ष आसन लगाकर एक माला प्रतिदिन जाप करना चाहिए.मंत्र जाप करते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और मंत्र जाप की संख्या 21,51, 108 180 इन सभी में से किसी एक निश्चित संख्या में मंत्र जाप करें.

3. बगलामुखी सुरक्षा कवच मंत्र

ॐ हां हां हां ह्लीं बज्र कवचाय हुम’।

बच्चों की रक्षा का मंत्र:-

‘ॐ हं ह्लीं बगलामुखी देव्यै कुमारं रक्ष रक्ष’।

  1. मंत्र – देवी बगलामुखी के यह दोनों मंत्र व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने वाले मंत्र है फर्क सिर्फ इतना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग मंत्र है और बड़े लोगों की सुरक्षा के लिए अलग मंत्र है इसीलिए हमने यहां पर दोनों मंत्रों को प्रस्तुत कर दिया है जिनकी सहायता से आप अपने आपको जादू टोना और नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

बगलामुखी सुरक्षा मंत्र जाप विधि- बगलामुखी देवी के सुरक्षा मंत्र से खुद को सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षित रखने के लिए इन मंत्रों का सुबह शाम दोनो टाइम देवी बगलामुखी की विधिवत पूजा अर्चना करके उनके सामने बैठकर 180 बार या फिर एक माला प्रतिदिन जाप करना चाहिए.

मंत्र शत्रुनाशक मंत्र:-

Enemy dusman

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

‘ॐ बगलामुखी देव्यै ह्लीं ह्रीं क्लीं शत्रु नाशं कुरु’

  1. मंत्र लाभ – बगला देवी के शत्रु नाशक मंत्र जाप से शत्रुओ की बुरी नजर से सुरक्षा प्राप्त होती है .

बांगला देवी शत्रु नाशक मंत्र जाप विधि- बगलामुखी देवी के शत्रु नाशक मंत्र का जाप करने के लिए रुद्राक्ष की माला की मदद से किसी शांत स्थान पर बैठकर मंगला देवी का ध्यान करते हुए इस मंत्र का 108 बार हर रोज प्रातकाल जाप करना चाहिए.

4. भयनाशक बगलामुखी मंत्र

ॐ ह्लीं ह्लीं ह्लीं बगले सर्व भयं हन’ ।

  1. मंत्र लाभ – बगलामुखी देवी के इस मंत्र जाप से मन से भय का नाश होता है जिससे व्यक्ति निडर और साहसी बनता है.

बगलामुखी भय नाशक मंत्र जाप विधि – बगलामुखी देवी के भायनाशक मंत्र का जाप करने के लिए सूर्य अस्त के पश्चात देवी बगलामुखी के सामने घी का दीपक जलाकर एक माला प्रत्येक शाम को मंत्र जाप करना चाहिए.

5. मां बगलामुखी विशेष मंत्र

baglamukhi

‘ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलयं बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।’

  1. मंत्र लाभ – यह मंत्र देवी बगलामुखी का सबसे प्रभावी मंत्र है इस मंत्र जाप से व्यक्ति को बल, बुद्धि ,यश ,वैभव , मान सम्मान और कई तरह के स्वास्थ्यवर्धक लाभ प्राप्त होते हैं.

बगलामुखी विशेष मंत्र जाप विधि- बगलामुखी देवी के विशेष मंत्र को सामान्य मंत्रों की तरह बगलामुखी देवी की पूजा अर्चना करने के बाद 21 बार जाप करना चाहिए प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती हैं. यदि जातक के पास अधिक समय है तो आप इस मंत्र को अधिक संख्या में भी जाप कर सकते हैं.

5. बगलामुखी गायत्री मंत्र

ॐ वगलामुख्यै विद्महे स्तम्भिन्यै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात् 

  1. मंत्र लाभ – बगलामुखी देवी के गायत्री मंत्र जाप करने से मन को शांति मिलती है जिससे हम अच्छे और बुरे कार्य की पहचान अच्छे से कर पाते हैं.
  2. इसके अलावा यह मंत्र परिवार में सुख शांति बनाए रखने में भी काफी सहायक होता है.

बगलामुखी गायत्री मंत्र जाप विधि- बंगला मुखी गायत्री मंत्र जाप करने के लिए बगलामुखी देवी की मूर्ति के सामने चटाई बिछाकर 108 बार बीज मंत्र का जाप करना चाहिए.मंत्र जाप करने से पहले बगलामुखी देवी की पूजा अर्चना करें उसके बाद रुद्राक्ष की माला की मदद से मंत्र जाप प्रक्रिया प्रारंभ करें.

FAQ : maa baglamukhi mantra

बगलामुखी का बीज मंत्र क्या है ?

“ ओम बगलामुखये च विद्महे स्तम्भिन्यै च धीमहि तन्नो बगला प्रचोदयात् ।

बगलामुखी बीज मंत्र जाप से देवी बगलामुखी अति शीघ्र प्रसन्न होती हैं.  

बगलामुखी किसका रूप है ?

बगलामुखी देवी दुर्गा माता के आठवें रूप का स्वरूप है जिन्हें बगलामुखी नाम के अलावा पितांबरा देवी भी कहा जाता है.

मां बगलामुखी को क्या चढ़ाएं ?

बगलामुखी देवी को पीले रंग के फल, पीले रंग के पुष्प, और नारियल सामग्री चढ़ाना चाहिए.

निष्कर्ष

जैसा कि दोस्तों आज का हमारा टॉपिक था कि maa baglamukhi mantra जिस टॉपिक में हमने देवी बगलामुखी से संबंधित सभी प्रकार के मंत्रो को प्रस्तुत किया है . ऐसे में यदि आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को maa baglamukhi mantra की विधिवत जानकारी मिल गई होगी.

osir news

जिनमें से आप अपनी इच्छा अनुसार मंत्र का चयन करके देवी बगलामुखी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं . तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताइ गई जानकारी पसंद आई होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X