वजह के साथ जाने क्या महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं ? | Mahila shadi ke baad apne pahle pyar ko bhul sakte hain

महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं Mahila shadi ke baad apne pahle pyar ko bhul sakte hain : प्यार एक ऐसा दिलों का एहसास है जिसमें उतरने के बाद व्यक्ति का बाहर निकलना संभव नहीं है. ऐसे में अगर कोई महिला शादी से पहले किसी भी पुरुष से प्यार करती रही है तो महिला शादी के बाद अपने प्यार को भूल सकते हैं शायद नहीं। शादी से पहले कोई भी महिला हो या पुरुष अगर वह प्यार करता है तो शादी के बाद भूलना संभव नहीं है.

महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं

बल्कि दूरियां होने के कारण एक दूसरे से मिलना संभव नहीं हो पाता है दौर गुजरता रहता है रिश्ते बनते रहते हैं नई परंपराएं नए आदर्श नए मूल्य और नई परिस्थितियां जन्म लेती हैं शादी से पहले दो युवा विपरीत लिंग स्वाभाविक रूप से प्यार जैसा संबंध बनाते हैं अगर वह किसी कारण बस एक दूसरे के साथ जीवन साथी नहीं बन पाते हैं तो भी उनके दिल में एक दूसरे के प्रति बेइंतहा प्यार होता है।

दूसरी तरफ अगर हम इस बात पर नजर डालें कि दो युगल प्रेमी शादी से पहले अगर प्यार करते हैं और किसी कारणवश एक दूसरे में अनबन हो जाती है तो एक दूसरे से मिल तो नहीं पाते हैं और ना ही मिलने की इच्छा जाहिर करते हैं लेकिन कोई भी महिला शादी के बाद अपने प्यार को भूल सकते हैं यह संभव नहीं है।

प्यार दिलों का रिश्ता होता है जो शादी के बाद भी कहीं ना कहीं दिल को उकेरा करता है अपने प्यार के प्रति कभी-कभी व्यक्त तनहाइयां महसूस करता है उसे कहीं ना कहीं याद करता रहता है। आज के समय में परिस्थितियां बदल गई हैं कुछ प्यार करने वाली समाज के दायित्व को समझते हैं माता पिता के पक्ष में निर्णय लेते हैं जिससे भी अपने प्यार को भूलने की कोशिश कर देते हैं।

कोई दूसरा पक्ष किसी असंतुलन की स्थिति के कारण एक दूसरे से दूर होते हैं जिससे उनका दिल टूटता है और स्वयं से प्रश्न करता है ऐसी स्थिति में एक पक्ष उन्हें सांत्वना देकर समझाता है वह उसे एक दोस्ती के रूप में शादी का प्रस्ताव लाता है विवाह दो लोगों का साथ में जिंदगी गुजारने का एक संकल्प मात्र है जिसमें झूठ का कोई साथ नहीं होता है।

ट्रेन एक अद्भुत एहसास है जिसे किसी भी प्रकार की बेड़ियों में नहीं झगड़ा जा सकता है उसे महसूस किया जा सकता है और प्रेम हमेशा सच्चा बना रहता है क्योंकि प्रेम अनंत है

महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं | Mahila shadi ke baad apne pahle pyar ko bhul sakte hai

प्यार एक एहसास है दिलों की भावनाओं का मिश्रण आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना है किसी के प्रति आकर्षण और लगाव ही तैयार होता है अगर एक महिला दूसरे पुरुष की ओर आकर्षित होती है तो महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकती है यह संभव नहीं हो पाता है।

शादी के बाद किसी भी महिला को अपने पहले प्यार को बोलना पड़ता है क्योंकि शादी के बाद बहुत सारी महिलाएं अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो जाती हैं जिनकी वजह से वह पहले प्यार को भूल सकती हैं यहां बोलने से मतलब यह है कि वह उनको अपना नहीं पाती हैं जिसकी वजह से उनके बीच दूरियां हो जाती हैं क्योंकि शादी के बाद महिलाओं की जिंदगी में काफी बदलाव आ जाता है।

किंतु कई बार देखा गया है कि महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार के प्रति लगाव रखते हैं जिसकी वजह से वे उन्हें भुला नहीं पाती बल्कि उन्हें बुलाना बेहद मुश्किल होता है सही रूप में देखा जाए तो शादी के बाद लड़कियों को अपनी वास्तविकता मैं जिंदगी बिताना होता है कई सारी शादी के बाद जिम्मेदारियां आ जाती है जिनका ख्याल रखना जरूरी है।

शादी के बाद अपने जीवनसाथी का भी ख्याल रखना होता है इसीलिए अधिकांश महिलाएं अपने पहले प्यार को एक खूबसूरत अंजाम समझ कर छोड़ देना ही बेहतर समझते हैं क्योंकि जिस रिश्ते से कोई मंजिल हासिल ना हो उसको अपनाने की कोई जरूरत नहीं होती है एक लड़की की शादी होने के बाद अपने पहले प्यार को भूल जाती है।

अब सवाल आता है कि महिला शादी के पहले प्यार को भूल सकते हैं कोई लड़की अपने प्यार को छोड़ देती है और शादी के बाद वही काम करती है जो शादी से पहले करती हैं थी जिससे उसको कोई पछतावा होता है अगर उसका प्यार कोई शादीशुदा है तो क्या करें किसी और से विवाह होने पर क्या उसे भूल सकती हैं?

महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं अगर नहीं तो क्यों ? | Mahila shadi ke baad apne pyar ko bhul sakte hai agar nhi to kyu ?

दोस्तों अगर प्यार सच्चा होता है तो कोई भी भूल नहीं पाता है अगर कोई महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं तो यह संभव तो नहीं है भले ही किसी और से शादी हो जाती है लेकिन महिला के दिल में कहीं ना कहीं उसके प्रति संवेदना रहती है फिर भी शादी के बाद उसे भुलाना पड़ता है।

marriage shadi , girl

प्यार को भुलाने से ज्यादा कठिन प्यार करना होता है ऐसे में अगर जब कोई भी पहली बार प्यार करता है तो उसे भूलना इतना आसान नहीं है वैसे तो प्यार हमेशा खास ही होता है लेकिन पहला प्यार कुछ अलग होता है क्योंकि पहले प्यार के दौरान बहुत सारी छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं.

जिन्हें हम भूल नहीं पाते हैं हर चीज अच्छी लगती है और यही सब चीजें जीवन का हिस्सा बन जाते हैं। पहली बार प्यार किसी भी उम्र में हुआ हो उसको न भूलने के कई कारण बनते हैं।

1. पहला प्यार अनोखा होता

पहला प्यार बहुत ही अनोखा होता है जिसमें व्यक्ति अनुभव करता है नई नई चुनौतियों को आजमाता है और आपके अंदर उत्पन्न भावनाओं के कारण अपने को कमजोर समझते हैं प्यार की भावनाओं में हम दूसरों की परवाह करते हैं और स्वयं को भूल जाते हैं साथ ही रोमांटिक अंदाज में अनुभव महसूस होता है।

जब व्यक्ति को पहली बार प्यार होता है तो उसके अंदर एक कंपन और उत्साह होता है प्यार के दौरान कुछ नए अनुभव महसूस होते हैं जो हमेशा याद बनकर प्यार का एहसास दिलाते रहते हैं इसीलिए महिला शादी के बाद अपने प्यार को कैसे भूल सकती है उसका वह सुखद अनुभव उसे याद आता रहता है और उन यादों के सहारे सुखद आनंद प्राप्त होता है।

2. जवानी याद आती है.

महिला शादी के बाद जब महिला अपने पति के घर जाती है तो समय के साथ उम्र ढल जाती है ऐसे में जब वह किसी अन्य व्यक्ति को प्यार में देखती है तो अपनी जवानी याद करती है उसे यह एहसास होता है कि उसका प्यार उसके जीवन का वह समय था जब वह भी जवानी की दहलीज पर था और अपनी जवानी को याद करके युवावस्था को तलाशने की कोशिश करता है.

girl

अनंत संभावनाओं के साथ उसका प्यार याद आता है और जीवन में नया रोमांच होने लगता है हम अपने अतीत की यादों में खो जाते हैं तथा अपने वर्तमान को ढूंढने लगते हैं जीवन से जुड़ा हर पल एक आनंद अनुभव कराता है जवानी की याद दिलाता है ऐसे में महिला शादी के बाद पहले प्यार को कैसे भूल सकते हैं।

3. जीवन में एक ही बार प्यार होता है

सही रूप में देखा जाए तो जीवन में एक ही बार प्यार होता है जिसकी वजह से उसके दिल में एक विशेष स्थान बन जाता है पहला प्यार हमेशा साथ रहेगा इसीलिए पहला प्यार याद रहता है पहला प्यार जीवन का पहला हिस्सा रहता है बाद में भले ही कितना गहरा किसी से प्यार हो जाए लेकिन पहला प्यार पहला प्यार है। पहले प्यार के कारण सुनहरे कल की याद जरूर आती रहती है।

पहले प्यार के दौरान अपने जीवन में कई प्रकार की गलतियां और अच्छाइयां भी करते हैं जिसमें लोगों का साथ मिलता है उसने पहला प्रेमी भी अच्छाई और बुराई में साथ निभाता है जो हमेशा प्रेरणा स्रोत बन जाता है इसीलिए शादी के बाद महिला अपने पहले प्यार को कैसे भूल सकती है।

4. पहले प्यार जैसा कोई विकल्प नहीं होता

पहले प्यार जैसा कोई अन्य प्यार हो ही नहीं सकता है हम अपने जीवन में कितनी बार भी प्यार करें लेकिन पहला प्यार हमेशा याद रहता है क्योंकि पहले प्यार के आगे कोई विकल्प नहीं होता है पहला प्यार हमें जीवन में जहां ले जाता है हम उधर चले जाते हैं यह माना जाए कि पहले प्यार में हमें किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है।

girl

जवानी मैं जब पहली बार प्यार होता है तो हम युवा प्यार के रूप में परिवार के साथ बने रहते हैं जिसकी वजह से हमें उन्हीं के आधार पर निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ता है और जीना पड़ता है इसीलिए जब हम पहले प्यार में कोई निर्णय लेना शुरू करते हैं तो हमें एक दूसरे से कोई अपेक्षा नहीं रहती वही जब दूसरी बार हमारा रिश्ता किसी से होता है तो स्वार्थी बना देता है।इसीलिए हम पहले प्यार को नहीं भुला पाते हैं।

FAQ : महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं

शादी के बाद किसी से प्यार हो जाए तो क्या करें ?

अगर शादी के बाद किसी भी व्यक्ति को प्यार हो जाता है तो वह रिश्ता कहीं ना कहीं खत्म हो सकता है क्योंकि शादी के बाद किसी और से प्यार करना असमंजस ता में फंसे रहना है। शादी के बाद प्यार करने वाला व्यक्ति दूसरे से किसी प्रकार का वादा नहीं कर सकता है क्योंकि हमेशा असमंजस की स्थिति होती है.

क्या शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही है ?

शादी के बाद किसी और से प्यार करना एक लड़की और लड़के के लिए सही नहीं है क्योंकि शादी के बाद अगर किसी और से प्यार करना है तो यह एक प्रकार से अपने पार्टनर को धोखा देने के सिवा कुछ नहीं है ऐसे में आपका विश्वास उठ जाएगा और रिश्ता टूट सकता है।

लड़कियां अपने पहले प्यार को भूल जाती है इस बात में कितनी सच्चाई है ?

कोई भी लड़की अपने पहले प्यार को भूल सकती है अगर उसका प्यार उसे धोखा देता है या उसके साथ कोई अभद्रता करता है जिससे उनकी दूरियां बढ़ जाती हैं और लड़की भूलने का प्रयास करती है। हालांकि यह बात संभव तो नहीं है लेकिन लड़कियां भूलने का केवल प्रयास करती हैं बल्कि भूल नहीं पाती है।

निष्कर्ष

महिला शादी के बाद अपने पहले प्यार को भूल सकते हैं अगर इस बात को दोनों पहलुओं से देखा जाए तो एक तरफ भूल सकती हैं लेकिन दूसरी तरफ नहीं भूल सकती हैं। भूलने के पीछे उनकी वास्तविक जिंदगी हो जाती है क्योंकि शादी के पहले की जिंदगी और शादी के बाद की जिंदगी में बहुत बड़ा अंतर आ जाता है.

ऐसे में महिलाएं अपने परिवारिक जीवन को जब जीना प्रारंभ करती है तो उसी में अस्त-व्यस्त और उलझ जाती हैं जिसकी वजह से उन्हें अपने प्यार की याद बहुत कम आती है। दूसरी तरफ महिलाएं अपने पहले प्यार को नहीं भूल पाती हैं कहीं ना कहीं इनके जीवन में पहला प्यार एक पल के लिए खुशी और आनंद देता है.

यह अलग बात है कि वह प्रतिदिन तो याद नहीं कर पाती लेकिन कभी जिक्र आता है तो उनको याद आ जाती है इस तरह से हम देख पाते हैं कि कोई भी महिला शादी के बाद अपने प्यार को भूल सकते हैं यह संभव नहीं है।

Leave a Comment