शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं Shadi ke baad pyaar kaise karte hai : किसी भी लड़की और लड़के के बीच जब प्यार पनपता है तो प्यार परवान चढ़ता है और कहीं ना कहीं वह इस प्यार को शादी के बंधन में बांधने के लिए लालायित हो जाते हैं.
परंतु कुछ बंदिशे उन्हें रोक देती हैं फिर भी प्यार करने वालों को कोई जुदा नहीं कर पाता है और कहीं ना कहीं एक दिन शादी के बंधन में बंध जाते हैं। परंतु शादी के पहले एक लड़का और लड़की के बीच का प्यार कुछ अलग अंदाज में होता है.
वही शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं यह एक अलग प्यार हो जाता है जो प्यार हम शादी के पहले करते हैं उस प्यार में शादी के बाद सारे अंदाज बदल जाते हैं। शादी के बाद एक पति पत्नी के रूप में लड़का लड़की हो जाते हैं तो प्यार करने के अंदाज बदलते हैं.
परंतु दिल में जो प्यार शादी के पहले होता है वही प्यार हमेशा बरकरार करने का प्रयास भी करते हैं प्यार करने वाले शादी से पहले और शादी के बाद एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं।
- 1. शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं ? | Shadi ke baad pyar kaise karte hai ?
- 1.1. 1. प्यार का एहसास कराना
- 1.2. 2. हंसी मजाक करना
- 1.3. 3. शारीरिक संबंध पर ध्यान देना
- 1.4. 4. नोक झोंक होना
- 1.5. 5. इच्छाओं पर ध्यान देना
- 1.6. 6. रोमांटिक बातें करना
- 1.7. 7. दिल की बात खुलकर कहना
- 1.8. 8. प्यार के लिए रोमांस करना
- 1.9. 9. रूठना मनाना
- 1.10. 10. उपहार देना
- 1.11. 11. पिकनिक पर ले जाना
- 2. FAQ : शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं
- 2.1. पति पत्नी को एक साथ कब नहीं सोना चाहिए ?
- 2.2. पति पत्नी बिस्तर पर कैसे सोए ?
- 2.3. शादी के बाद पत्नी पति से क्या चाहती है ?
- 3. निष्कर्ष
शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं ? | Shadi ke baad pyar kaise karte hai ?
शादी से पहले के प्यार में और शादी के बाद के प्यार में कुछ न कुछ तो अंतर हो जाता है लेकिन जहां बात आती है कि शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं । क्या प्यार करने वाले शादी के बाद प्यार में एक दूसरे को कमी महसूस कराते हैं शायद नहीं।
हां इतना अंतर जरूर हो जाता है कि शादी के बाद एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं कुछ जताकर करते हैं तो कुछ बता कर करते हैं परंतु प्यार एक दूसरे से बहुत ही अच्छी तरीके से करते हैं।
एक शादीशुदा जोड़ा एक दूसरे को कैसे प्यार करता है शादी के बाद एक दूसरे कैसे रोमांस करते हैं किस तरह की बातें करते हैं और शादी के बाद क्या-क्या करते हैं आइए हम इन तमाम सवालों के जवाब में इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक देने का प्रयास करेंगे।
1. प्यार का एहसास कराना
जब कोई भी लड़का लड़की एक दूसरे से प्यार करता है तो उनके दिल में प्यार का एहसास होता है दिल से प्यार भरी बातें करते हैं और यही एहसास सच्चा प्यार बन जाता है। वास्तव में प्यार करने वाले अपने एहसास से ही बता देते हैं कि वह उन्हें कितना प्यार करते हैं।
जहां कोई लड़का और लड़की को एक दूसरे के प्रति प्यार उमड़ता है तो यह जरूरी नहीं है कि उसे उनके सामने व्यक्त करें लेकिन कहीं ना कहीं कुछ ऐसे इशारे करते हैं कि जिससे प्यार का एहसास होने लगता है।
2. हंसी मजाक करना
शादी के बाद पति पत्नी एक दूसरे से हंसी मजाक करते हैं इस दौरान चाहे अपनी बात हो या दूसरों के विषय की बात हो उसे मजाक के रूप में व्यक्त करते हैं और मनोरंजक तरीके से प्यार का इजहार करते हैं।
शादी के बाद हंसी मजाक करना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि जब कोई अपना हो जाता है तो उसके सामने खुलकर बात करने का आनंद कुछ और होता है अर्थात हम पति पत्नी के रूप में एक दूसरे से बेझिझक बात रख सकते हैं।
हर पत्नी और पति अपने गमों दुख दर्द को भुलाने के लिए शादी के बाद हंसी मजाक करके ही समय को व्यतीत करते हैं। वास्तु में हंसी मजाक करना एक अलग बात होती है बस शादी के बाद एक दूसरे को प्यार करना होता है जिसमें एक सहारा हंसी मजाक बनता है।
3. शारीरिक संबंध पर ध्यान देना
शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं इस विषय को पति-पत्नी के रूप में शारीरिक संबंधों पर ध्यान देना जरूरी होता है क्योंकि शारीरिक संबंध पति पत्नी के बीच शादी के बाद आवश्यक हिस्सा बन जाता है।
परंतु शारीरिक संबंध बनाते समय यह भी ध्यान देना जरूरी है कि उस वक्त दोनों लोग इसके लिए तैयार हैं कि नहीं क्योंकि कभी-कभी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं होती है परंतु पति जिद करता है ऐसे में शादी के बाद जहां शारीरिक संबंध आवश्यक होता है वही प्यार में कमी हो जाती है।
शादी के बाद प्यार बढ़ाने के लिए आपको शारीरिक संबंध बनाने पर ध्यान देना चाहिए शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाना आवश्यक इसलिए है क्योंकि प्रजनन के माध्यम से ही नई संतान की उत्पत्ति होती है और हर औरत का सपना होता है कि वह मां बने।
4. नोक झोंक होना
पति और पत्नी के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक होती रहती है दरअसल यह नोकझोंक भी कहीं ना कहीं एक दूसरे के दिल में प्यार का एहसास कराती है। शादी के बाद पति और पत्नी के बीच में कभी ना कभी कुछ बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा हो जाता है वही दूसरे पल एक दूसरे से बात करते हैं और प्यार का इजहार भी करते हैं।
सही मायने में देखा जाए तो जब कोई व्यक्ति किसी से प्यार करता है तो उस पर गुस्सा करने का अधिकार भी रखता है इसीलिए शादी के बाद पति और पत्नी के बीच में कभी-कभी लड़ाई झगड़ा हो जाता है जो एक प्यार के इजहार का हिस्सा होता है।
कई बार ऐसा होता है कि जब पति और पत्नी एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा कर लेते हैं तो कुछ दिन नाराजगी के साथ रहते हैं लेकिन जब फिर से एक दूसरे के नजदीक आते हैं तो एक दूसरे के दिल में तैयार असीम हो जाता है।
5. इच्छाओं पर ध्यान देना
शादी से पहले शादी के बाद हम जिसे प्यार करते हैं उसकी इच्छाओं पर भी ध्यान देना जरूरी है इससे एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ता है और नजदीकियां होती हैं। अपने जीवनसाथी के सामने कैसे पेश आना है और कैसे व्यवहार करना है ?
उसकी इच्छाएं क्या है उन्हें कैसे पूरा करना है या नहीं पूरा करना है इस सभी विषयों को अगर आप ध्यान देते हैं तो एक दूसरे के प्रति प्यार होता है जो शादी के बाद बेहद जरूरी है।
6. रोमांटिक बातें करना
जीवन में सुख दुख लाभ हानि उतार चढ़ाव आते जाते रहते हैं इसीलिए पति और पत्नी शादी के बाद हर तरह से अपने जीवन को सफल बनाना चाहते हैं जिससे भी शादी करने के बाद कभी कभी रोमांटिक बातें करना ज्यादा पसंद करते हैं।
शादी से पहले जब कोई भी प्यार करता है तो उससे अपने दिल की बातें कुछ अलग अंदाज में करने लगता है ठीक वैसी ही स्थिति शादी के बाद भी होती है वह एक दूसरे से अपने दिल की बातों को कहने के लिए शायराना अंदाज में रोमांटिक बातें करते हैं।
7. दिल की बात खुलकर कहना
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उससे हम अपने दिल की बातों को खुलकर कह सकते हैं क्योंकि उसे हम अपना समझते हैं और अपना समझने के कारण ही हम दिल की बातें खुलकर कहते हैं।
जीवन में कुछ पल ऐसे भी आते हैं जो कभी गम लाते हैं तो कभी हंसी लाते हैं ऐसे में जब हम कभी हंसी और गम में होते हैं तो अपनी सभी बातें पत्नी से कहते हैं जिससे हमारे दिल का बोझ हल्का होता है और पति-पत्नी का प्यार भी प्रकार होता है।
शादी के बाद रोमांटिक बातों के माध्यम से हम अपनी उन बातों को शेयर करते हैं जिससे जीवन में कभी कोई दिक्कत ना होती हो तथा जो भी दुख दर्द होते हैं उनके प्रति एक दूसरे के दिल में हमदर्दी हो जाती हैं यह शादी के बाद प्यार बढ़ाने का एक अलग अंदाज होता है।
8. प्यार के लिए रोमांस करना
जीवन में अगर रोमांस ना हो तो जिंदगी का मजा ही नहीं है हां शादी के बाद पति पत्नी के रूप में रोमांस करना उतना ही जरूरी होता है जितना सांसे लेना। क्योंकि पति-पत्नी के रूप में हर वक्त एक ही लाइन में बहने से प्यार की कमी होने लगती है।
ऐसे में अगर हम शादी के बाद पति पत्नी के रूप में कभी-कभी प्यार के लिए रोमांस करें तो प्यार और प्रगाढ़ होता जाता है इस दौरान हम शारीरिक और मानसिक तरीके से प्यार करें और रोमांस भी करें।
9. रूठना मनाना
वह प्यार ही क्या है जिसने रूठना और मनाना ना हो अर्थात कभी-कभी पति और पत्नी एक दूसरे से रूठ जाते हैं तो उसमें मनाने की प्रक्रिया भी होती है। अगर पत्नी रूठती है तो पति को मनाना पड़ता है और पति रूठता है तो पत्नी को मनाना होता है।
हां अगर एक दूसरे के दिल में शादी के बाद प्यार को बनाए रखना है तो रूठना और मनाना आवश्यक होता है इससे भी दिलों में अधिक प्यार बढ़ता है जो शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं इसका एक अहम हिस्सा बन जाता है।
कभी-कभी पत्नियां इसलिए रुक जाती है कि वह अपने पति को मनाने के लिए आजमाना चाहते हैं वह चाहती हैं कि उनका पति आएगा और उन्हें मनाएगा तभी वह मानेगी।
ऐसे माहौल में जब पति उसको मनाने का प्रयास करता है तो एक बार पत्नी निश्चित रूप से नखरे दिखाती है लेकिन उसके दिल में इतना प्यार होता है कि वह मान जाती है।
10. उपहार देना
हालांकि जब दो शादी से पहले किसी लड़की से प्यार करना है तो उपहार देना बहुत महत्वपूर्ण समस्या क्योंकि उपहार देने से प्रेम में प्रगाढ़ता आती है वही शादी के बाद बहुत से लोग पत्नी को उपहार देते हैं।
उपहार देना शादी के बाद प्यार बढ़ाने का एक अहम हिस्सा है अगर आप अपनी पत्नी को मैरिज एनिवर्सरी पर या अन्य किसी ऐसे मौके पर उपहार देते हैं तो प्यार बढ़ता है। शादी के बाद उपहार देने से पति पत्नी के बीच प्यार में नजदीकियां होती है तथा संबंध अच्छे रहते हैं साथ ही शादी के बाद प्यार करने का एक अच्छा तरीका है।
11. पिकनिक पर ले जाना
शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं इस संदर्भ में लोग पिकनिक पर जाते हैं खास तौर पर पत्नी घर में रहकर ऊब जाती है जिसकी वजह से कभी-कभी वह पति से नाराज भी हो जाती है ऐसे में शादी के बाद प्यार कैसे करें इसके लिए आपको एक दूसरे के साथ पिकनिक पर जाना चाहिए।
अगर शादी के बाद हम पिकनिक पर जाते हैं किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं या फिर कहीं अन्य जगहों पर घूमने जाते हैं तो एक दूसरे के प्रति प्यार बढ़ता है तथा मन बहल जाता है और इस दौरान एक दूसरे को नजदीक आकर प्यार करने का मौका भी मिलता है।
FAQ : शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं
पति पत्नी को एक साथ कब नहीं सोना चाहिए ?
पति पत्नी बिस्तर पर कैसे सोए ?
शादी के बाद पत्नी पति से क्या चाहती है ?
निष्कर्ष
शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं मैंने इस आर्टिकल में आप लोगों को बताया दोस्तों आपको यह पता है किस पद पत्नी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता है जो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सात जन्मो तक माना जाता है इस लिए इस रिश्ते को कायम करने के लिए अपने प्यार को सही जगह पर रखें।
पति पत्नी का रिश्ता 1 दिन का नहीं है और ना कोई खिलौनों का खेल है इसे आप जितना प्यार से मजबूत बना सकते हैं इतना प्रयास करें और एक दूसरे को समझते हैं जिंदगी में साथ निभाए शादी के बाद अपने जीवनसाथी से अधिक प्यार करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें।