नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय | Naukari ke liye hanuman ji ke upay : दोस्तों आज के समय में जहां नौकरी के नए-नए आयाम खुलते जा रहे हैं वही नौकरी पाना भी बहुत मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ रोजगार के साधन जुटाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ पढ़ लिख कर युवा बेरोजगार होता जा रहा है। नौकरी पाना बड़ा दुर्लभ हो गया है। तमाम तरह की कोशिशों को करने के बावजूद अगर आप नौकरी नहीं पा रहे हैं तो नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय करें।
हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो आपके हर संकट का निपटारा कर सकते हैं सभी बिगड़े काम बना सकते हैं। श्रद्धा और भक्ति प्रार्थना और विश्वास के सहारे सब कुछ हासिल किया जा सकता है। इसलिए अगर आप जीवन में आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो हनुमान जी की शरण में जाएं और उनकी पूजा करें, उनसे प्रार्थना करें। निश्चित है कि आपको नौकरी के साथ-साथ आर्थिक उन्नति होगी।
दोस्तों जिस जीवन में नौकरी और आर्थिक उन्नति भाग्य और किस्मत का खेल होता है धर्म शास्त्र कहते हैं कि व्यक्ति को अपने कर्म से विमुख नहीं होना चाहिए और जो जैसे कर्म करता है उसको वैसे फल भी प्राप्त होता है ऐसे में अगर आप नौकरी की तलाश करते हैं तो आपको अपने कर्म करने होंगे।
कर्म के साथ-साथ ईश्वर में विश्वास श्रद्धा भावना भी होना जरूरी है कहा जाता है जब व्यक्ति के कर्म महान होते हैं तो ईश्वर उनकी मदद भी करता है हर व्यक्ति का अपना नौकरी पाने का सपना होता है लेकिन किसी किसी का कर्म और भाग्य प्रबल होता है वही किसी किसी का भाग्य और कर्म दुर्बल हो जाता है।
लेकिन जब हम ईश्वर पर विश्वास करते हुए कर्म करना प्रारंभ कर देते हैं तो हमारी सफलता निश्चित हो जाती है।
- 1. नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय | Naukari ke liye hanuman ji ke upay
- 2. नौकरी के लिए हनुमान जी के मंत्र | Naukari ke liye hanuman ji ke mantra
- 3. नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के अन्य उपाय | Naukari ke liye hanuman ji ke any upay
- 3.1. 1. पहला उपाय
- 3.2. 2. दूसरा उपाय
- 3.3. 3. तीसरा उपाय
- 3.4. 4. चौथा उपाय
- 4. FAQ : नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय
- 4.1. हनुमान चालीसा करने में कौन कौन सी सावधानी होना जरूरी है ?
- 4.2. हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है ?
- 4.3. हनुमान जी से मनोकामना पूर्ण कैसे करें ?
- 5. निष्कर्ष
नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय | Naukari ke liye hanuman ji ke upay
एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले लोगों को मिल जाती है लेकिन कई बार देखा जाता है कि मेहनत करने के बावजूद भी व्यक्ति कहीं ना कहीं नौकरी पाने में असफल हो जाता है ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनको करके व्यक्ति एक अच्छी नौकरी पा सकता है।
एक तरफ कर्म और दूसरी तरफ उपाय करने से सफलता मिलना निश्चित होता है इस आर्थिक युग में अगर कोई भी व्यक्ति नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय करता है तो उसे सफलता मिलने में देर नहीं लगती। आइए हम आपको नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय के बारे में बताते हैं।
नौकरी के लिए हनुमान जी के मंत्र | Naukari ke liye hanuman ji ke mantra
दोस्तों अगर आप हनुमान जी के मंत्रों का प्रत्येक मंगलवार या प्रतिदिन श्रद्धा और लगन से स्मरण करते हैं मंत्रोचार करते हैं और अपने कर्म करते रहते हैं तो आपको सफलता निश्चित मिलती है। आइए हम आपको यहां पर नौकरी के लिए हनुमान जी के कुछ मंत्रों के बारे में बताते हैं जिनका जाप करने से आपको नौकरी में सफलता मिलेगी।
ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:.
ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
ॐ हं हनुमंते नम: ,
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।
उपरोक्त सभी मंत्र हनुमान जी के मंत्र हैं जो सभी प्रकार की बाधाओं को दूर कर सकते हैं इन मंत्रों को प्रत्येक मंगलवार 108 बार जाप करें। हनुमान जी की कृपा से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी और जल्द ही आप नौकरी पा जाएंगे।
नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के उपाय के रूप में आप हनुमान चालीसा का पाठ ही दिन-प्रतिदिन कर सकते हैं कम से कम मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ 40 बार अवश्य करें जिससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आपकी सभी बाधाएं दूर कर देंगे और आर्थिक उन्नति होगी।
नौकरी पाने के लिए हनुमान जी के अन्य उपाय | Naukari ke liye hanuman ji ke any upay
दोस्तों हनुमान जी संकट मोचन है और इनकी कृपा से व्यक्ति के जीवन में कभी किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आएगा। अगर आप नौकरी के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं और कई बाधाएं आपको नौकरी से दूर कर देते हैं तो आप हनुमान जी के इन उपायों को भी कर सकते हैं।
1. पहला उपाय
आप एक बेरोजगार व्यक्ति हैं और नौकरी या व्यापार की तलाश में हैं तो आप हनुमान जयंती के दिन से प्रारंभ करके लगातार 11 मंगलवार सुंदर कांड का पाठ करें तथा जब भी आप नौकरी के लिए बाहर निकले तो जेब में लाल रंग का कपड़ा अवश्य रखें जिससे हनुमान जी की कृपा आप पर बनेगी और आपको नौकरी मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।
2. दूसरा उपाय
नौकरी के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती के दिन से प्रारंभ करके अगले 11 मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा 5 शनिवार या मंगलवार को हनुमान जी को लाल रंग का चोला और 11 मंगलवार पान सुपारी अर्पित करें।
3. तीसरा उपाय
नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को उड़ती हुई मुद्रा में हनुमान जी की तस्वीर को घर में लगाना चाहिए और प्रत्येक शनिवार या मंगलवार को पूजा करनी चाहिए।
4. चौथा उपाय
नौकरी या व्यापार अथवा किसी आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के लिए हनुमान जी के मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को जाकर पान सुपारी और लाल चोला चढ़ाएं तथा पूजा करके हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें, आपको सफलता बहुत जल्द मिलेगी और सभी प्रकार की बाधाएं भी दूर हो जाएंगे.
FAQ : नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय
हनुमान चालीसा करने में कौन कौन सी सावधानी होना जरूरी है ?
हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है ?
मंत्र हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र माना जाता है।मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।
हनुमान जी से मनोकामना पूर्ण कैसे करें ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के दौर में नौकरी मिलना बड़ा कठिन है कहा जाता है जिनका भाग्य और कर्म दोनों प्रबल होते हैं वही लोग आर्थिक उन्नति कर पाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप भी हनुमान जी के सच्चे भक्त हैं और नौकरी के लिए हनुमान जी के उपाय करना प्रारंभ कर देते हैं तो नौकरी जैसे क्षेत्र में आपको सफलता जल्दी मिलेगी।