पीपल का पेड़ घर में क्यों नहीं लगाना चाहिए? Ghar me peepal ka ped subh ya asubh ?


Peepal ka pedh ghar me kyo nhi lagana chahiye ? आपने पीपल का पेड़ अवश्य देखा होगा,पीपल का पेड़ सामान्य तौर पर बहुत कम ही होता है परंतु गांव में आज भी कई पीपल के पेड़ एक साथ देखने को मिल जाते हैं, पीपल के पेड़ का काफी धार्मिक महत्व है, इसके साथ ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी है|

अगर आप पीपल के पेड़ के पीछे विज्ञान देखेंगे तो आपको यह पता लगेगा कि सनातन धर्म के अंदर लगभग सभी चीजों में भगवान का निवास माना जाता है और इसीलिए पीपल के पेड़ को काफी ज्यादा धार्मिक मान्यताएं हमारे हिंदू धर्म में प्राप्त हैं|

यहां तक कि शमशान के अंदर भी पीपल का पेड़ लगाया जाता है, पीपल के पेड़ का इस्तेमाल तांत्रिक और पंडित अपने अपने अनुसार करते हैं,तांत्रिक लोग टोटका करने के लिए पीपल के पेड़ का इस्तेमाल करते हैं तो पंडित लोग किसी भी प्रकार के ग्रह की शांति को करवाने के लिए अपने भक्तों को पीपल के पेड़ की पूजा करने का आदेश देते हैं|

हमारे भारत में हर शनिवार को पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने की परंपरा काफी पुराने समय से चली आ रही है और जो लोग इसमें विश्वास रखते हैं वह  भी पीपल के पेड़ में हर शनिवार Saturday को जाकर जल अर्पित करते हैं|

घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ, घर की छत पर पीपल का पेड़, पीपल का पेड़ कब काटना चाहिए, पीपल का पेड़ कब लगाना चाहिए, पीपल का पेड़ किस वार को लगाना चाहिए, घर के सामने पीपल का पेड़ हो तो क्या करें, पीपल का पौधा कब लगाना चाहिए, पीपल का पेड़ कैसे उगता है, सफेद आक का पौधा किस दिन लगाना चाहिए, घर की छत पर पीपल का पेड़, बेल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए, घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए, पारिजात का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए, शमी का पेड़ किस दिशा में लगाना चाहिए, घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ, घर के सामने पीपल का पेड़ हो तो क्या करें, घर के ऊपर से पीपल का पौधा कैसे हटाये, घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए, पीपल के पेड़ को सुखाने का तरीका, घर की छत पर पीपल का पेड़, पीपल का पेड़ कब लगाना चाहिए, पीपल का पौधा कब लगाना चाहिए, पाकड़ का पेड़ के फायदे, पीपल के पेड़ की जानकारी,


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,629 other subscribers


पीपल के पेड़ की पूजा महिलाएं और पुरुष दोनों करते हैं, पीपल के पेड़ को हमारे हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना गया है और ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ के अंदर शंकर shiv shankar  भगवान, हनुमान hanuman  जी और विष्णु भगवान god निवास करते हैं और अगर आप शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाते हैं तो ऐसा करने से आपको शनि का दोष नहीं लगता है|

इसीलिए आपने यह देखा होगा कि जब भी किसी व्यक्ति को पंडित जी यह बताते हैं कि उस पर शनि की बुरी छाया है तो पंडित जी उसे शनि की बुरी छाया से बचने के लिए पीपल के पेड़ में हर शनिवार को जल चढ़ाने के लिए कहते हैं|


बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके मन में कभी-कभी यह विचार आता है कि आखिर कि वह पीपल के पेड़ की पूजा करने के लिए घर से कहीं दूर जाए,क्यों ना वह घर में ही पीपल का पेड़ लगा ले और उसकी पूजा करें परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर में पीपल का पेड़ क्यों नहीं लगाया जाता, आइए इसकी वजह के बारे में जानते हैं|

पीपल के पेड़ को घर मे क्यों नहीं लगाया जाता है ? Why Peepal tree is not planted in the house

पीपल का पेड़ घर के अंदर नहीं लगाया जाता इसके पीछे कारण भी है, आइए उन कारणों के बारे में जानते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपल के पेड़ को वैराग्य देने वाला पेड़ माना जाता है और अगर ऐसी अवस्था में आप अपने खुद के घर के अंदर पीपल का पेड़ लगाते हैं तो यह आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है,इसीलिए घर के अंदर पीपल का पेड़ नहीं लगाया जाता है|

इसके साथ ही जो व्यक्ति घर के अंदर पीपल का पेड़ लगाता है उसके घर में विभिन्न प्रकार के दोष हो जाते हैं,वैसे तो पीपल का पेड़ बहुत ही अच्छा होता है परंतु ऐसा माना जाता है कि जिस घर के ऊपर पीपल के पेड़ की छाया पड़ती है | वहां पर कभी भी आर्थिक उन्नति नहीं होती है और इतना ही नहीं जिस घर के ऊपर पीपल के पेड़ की छाया पड़ती है वहां पर वंश वृद्धि होने में काफी समस्याएं आती है, इसीलिए लोग अपने घर के आस-पास पीपल का पेड़ नहीं लगाते हैं|

पीपल के पेड़ के शक्तिशाली टोटके

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

इसके अलावा जिस घर के अंदर पीपल का पेड़ होता है वहां पर बच्चों को हमेशा कोई ना कोई समस्या होती रहती है, इसीलिए घर के अंदर पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए| साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि अगर किसी के घर के अंदर पीपल का पेड़ होता है तो उस घर में काला जादू करना काफी आसान होता है क्योंकि तांत्रिक और पंडित जी दोनों अपने अपने तरीके से पीपल के पेड़ का इस्तेमाल करते हैं|

आपने भी ऐसा कई बार देखा या सुना होगा कि किसी तांत्रिक ने किसी पीपल के पेड़ के ऊपर ब्रह्म या फिर चुड़ैल बैठा दी है| इसीलिए घर में पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए,साथ ही आपको बता दें कि पीपल का पेड़ निर्धनता का वास करता है, इसीलिए जिस घर में पीपल होता है वहां के लोग ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं, इस कारण भी घर में पीपल का पेड़ नहीं लगाया जाता है|

‌‌घर में पीपल का पेड़ जाम जाए तो क्या करें ? What to do if the peepal tree gets jammed in the house

कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर में अचानक से कहीं पर भी पीपल का पेड़ उग जाता है,सामान्य तौर पर पीपल के बीज की सहायता से ही ऐसा होता है, ऐसे में लोग यह सोचने लगते हैं कि घर में उगे हुए पीपल के पेड़ का क्या करें| परंतु जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आपको पीपल के पेड़ को काटना नहीं चाहिए फिर चाहे वह पीपल का छोटा पेड़ हो या फिर बड़ा पेड़ हो|

इसीलिए अगर आपके घर के अंदर पीपल का पेड़ उग आया है तो उसे कुछ समय तक खाद और पानी देते रहे,उसके बाद आप उसे खोदकर किसी मंदिर के अंदर जाकर लगवा सकते हैं या फिर आप उसे अपने घर से दूर किसी खेत में भी लगवा सकते हैं|

‌इसके अलावा आप चाहे तो अपने घर में उगे हुए पीपल के पेड़ को किसी श्मशान घाट में भी जाकर लगा सकते हैं, हालांकि आपको ऐसा करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखना है कि जब आप अपने घर से पीपल के पेड़ को कहीं और ट्रांसफर करने के बारे में सोचें तो पीपल के पेड़ को ट्रांसफर करने से पहले आपको बकायदा सभी 33 कोटि देवता और देवियों से क्षमा याचना करनी है|

साथ ही अपने पितरों से भी भूल चूक की माफी मांगनी है, उसके बाद ही आपको पीपल के पेड़ को कहीं और स्थापित करना है, हालांकि हमारी यही सलाह है कि पीपल के पेड़ को ट्रांसफर करने से पहले आप किसी पंडित से अवश्य पूछ लें, ताकि आपको कोई दोष ना लगे|

osir news

पीपल के पेड़ का अन्य भाषा में क्या नाम हैं ? Peepal tree name in other language

  • संस्कृत: पिप्पल, अश्वत्थ
  • अरबी थजतुल :मुर्कअश
  • बौद्ध साहित्य: बोधिवृक्ष
  • हिन्दी: पीपली, पीपर और पीपल
  • गुजराती: पीप्पलो और पीपुलजरी
  • बांग्ला: अश्वत्थ, आशुदगाछ और असवट
  • फ़ारसी: दरख्तेलस्भंग
  • अंग्रेज़ी: सैकरेड फ़िग
  • पंजाबी: भोर और पीपल
  • मराठी: पिंगल
  • नेपाली: पिप्पली
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X