काला जादू Black Magic यह अपने आप में आज भी लोगों के लिए अनसुलझा रहस्य है। कई लोग इसके बारे में जानने के लिए अधिक उत्सुक रहते हैं, वहीं कई लोग इसका नाम सुनकर ही डर जाते हैं।
बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि काला जादू नाम की कोई चीज इस दुनिया में अस्तित्व में नहीं है और बहुत से लोग यह भी मानते हैं कि काला जादू वास्तव में होता है और काला जादू करके असंभव से असंभव कार्य भी किया जा सकता है।
अगर हम व्यक्तिगत तौर पर कहें तो निश्चित तौर पर काला जादू Black Magic होता है। हालांकि कई लोग इस पर विश्वास नहीं करते हैं परंतु जो लोग ज्यादा धार्मिक होते हैं वह इन सब बातों पर विश्वास करते हैं और समय-समय पर कई ऐसे उदाहरण दुनिया के सामने आए हैं जिससे यह साबित होता है कि काला जादू वास्तव में होता है। काला जादू और हिंदू धर्म का पुराना नाता रहा है।
जो व्यक्ति काला जादू Black Magic करता है उसे तांत्रिक अथवा अघोरी कहा जाता है। यह तांत्रिक और अघोरी बाबा ज्यादातर अपनी साधना रात के समय करते हैं।हिंदू धर्म में ये सबसे ज्यादा होता है।हिंदू धर्म के बाद काले जादू का सबसे ज्यादा जिक्र इस्लाम मजहब में किया गया है।
इस्लाम मजहब में भी ऐसे कई सिद्ध तांत्रिक है जो काले जादू के बल पर असंभव काम भी कर डालते हैं।
दोस्तों अभी तक हमने आपको यह बताया कि काला जादू वास्तव में होता है या नहीं और अब हम आपको अब यह बताने वाले हैं कि अगर आप पर किसी ने काला जादू किया हुआ है तो उसकी पहचान कैसे करें।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आपके ऊपर किसी ने भी काला जादू किया है तो आप यह कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके ऊपर काला जादू हुआ है? सबसे पहले जानते हैं कि जिस व्यक्ति के ऊपर काला जादू हुआ होता है उसके अंदर क्या क्या बदलाव आते हैं।
यह भी पढ़े :
- काला जादू क्या है A to Z ? काले जादू से बचने के उपाय ! जादू-टोना तंत्र के लक्षण कैसे पहेचाने ?
- टोना टोटका काला-जादू और वशीकरण दूर करने के सफल उपाय
- विश्वस्तरीय काला जादू और तंत्र-मंत्र , टोटका बचाव और उपाय !
- किया-कराया, काला जादू, टोना-टोटका को कैसे खत्म करें ? जाने 8 बेहतरीन टोटका और मंत्र !
काले जादू को पहचानने के लक्षण क्या होते है ? Symptoms of Black Magic
जिस व्यक्ति के ऊपर काला जादू हुआ होता है उसे निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है :
- खिंचाव आना गले में
- सांसो का भारीपन
- मानसिक अशांति
- तेज गति से चलना
- शरीर में चोट लगने पर पाए जाने वाले नीले निशान जब कि चोट ना लगी हो
- सही तरीके से नींद ना आना
- अपर्याप्त नींद
- शरीर या सर में भारीपन महसूस होना
- हर समय किसी की उपस्थिति का संदेह होना
- व्यक्ति के अंदर कुंठा,निराशा और किसी भी काम के प्रति उत्साह की कमी
- बिना किसी कारण के बात में कलह की स्थिति पैदा होना
- बिना मतलब के लड़ाई झगड़ा
- घर में किसी की असामयिक मौत
- अच्छे खासे चलते हुए व्यापार में अचानक से घाटा होना
- चेहरे का कान्ति का गायब होना
वैसे तो काले जादू के निशान विशेष रूप से इस बात पर निर्भर करते हैं कि जादू किस प्रकार का किया गया है लेकिन जो निशान मैंने अभी ऊपर बताए हैं वह किसी भी प्रकार के जादू में नजर आ सकते हैं।
दोस्तों अब तो आप यह जान गए होंगे कि जिस व्यक्ति के ऊपर काला जादू किया गया होता है उसमें क्या क्या बदलाव आते हैं, चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि हम यह कैसे पता लगा सकते हैं कि हमारे ऊपर काला जादू हुआ है या नहीं, आइए जानते हैं।
काले जादू की पहचान कैसे करे ? Identity of Black Magic
अगर आपके घर की अलमारी में रखे हुए कपड़े बार-बार किसी भी कारण से खराब हो जा रहे हैं या फिर घर में बिना कारण ही अचानक से आग लग जा रही है, तो इस तरह की घटनाओं का होने का मतलब है कि किसी ने आपके घर को बंधन में बांध दिया है अर्थात
आपके घर के ऊपर ब्लैक मैजिक कर दिया है।
दीपक से पता करे काला जादू हुआ है की नही : Find out black magic by lamp
आपके घर पर अथवा आपके ऊपर काला जादू हुआ है या नहीं इसका पता लगाने के लिए एक छोटी सी दियाली में सरसों का तेल डालें। इसके साथ ही उसमें 2 लौंग और कपूर का पाउडर डालें और फिर दीपक डालकर दीपक को जला दें।
यह काम आपको रात में करना है। ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है ! उसके बाद ऐसा प्रबंध करें कि इस दीपक को बिल्कुल भी हवा ना लगे और वहां से चले जाए और अगर सुबह यह दीपक बुझा हुआ दिखाई दे समझ जाइए आपके घर के ऊपर अथवा आपके ऊपर किसी ने काला जादू किया हुआ है।
काला जादू जानने के लिए तांत्रिक या पैरानार्मल स्पेस्लिस्ट से बात करे : To know black magic talk to a tantrika or paranormal specialist
अगर आपको लगता है कि आपके ऊपर किसी ने काला जादू किया हुआ है और आप काले जादू की पहचान करने में असमर्थ है तो इसका सबसे सरल रास्ता है कि आप किसी पंडित अथवा तांत्रिक को अपना हाल बताइए। वह अपनी सिद्ध शक्तियों से आपको सभी जानकारियां प्रदान कर देगा।
अगर आप अपने घर की बहुत साफ सफाई रखते हैं परंतु इसके बावजूद भी आपके घर में से काले काले कीड़े मकोड़े निकलने लगे तो समझ जाइए कि आपके घर के ऊपर काला जादू हुआ है।
अगर आपके परिवार के मुखिया का रंग काला होने लगे अथवा वह अचानक से खाना पीना छोड़ दें या फिर बीमार रहने लगे तो समझ जाइए कि यह काले जादू का प्रभाव है और ऐसी अवस्था में सबसे पहले किसी डॉक्टर या फिर तांत्रिक को दिखाएं।
नमक का पानी बता सकता है काला जादू : Salt water can tell black magic
आपके घर के ऊपर अथवा आपके ऊपर काला जादू हुआ है या नहीं इसका पता लगाने के लिए किसी भी रात को 10:00 बजे के बाद एक गिलास पानी लें और उसमें थोड़ा सा नमक डाल दें और उस नमक को अच्छे तरीके से चम्मच की सहायता से मिला दे। इसके बाद इस नमक वाले पानी को अपने घर के किसी भी कोने में जाकर रख दें।
अगर यह पानी सुबह काले पानी के रूप में बदल जाए तो समझ जाइए कि आपके घर के ऊपर अथवा आपके ऊपर काला जादू किया गया है।
यह भी पढ़े :
- बिल्डिंग मटेरियल-निर्माण सामग्री की दुकान बिजनेस कैसे खोले/शुरू करे ? How to Start/Open building material shop business
- फ़िल्मी हीरो जैसी बॉडी कैसे बनाये ? जाने टॉप 12 टिप्स How to Healthy and fit in Hindi ?
- बंगाल का फेमस काला जादू कैसे सीखें ? How to learn the famous black magic of Bengal in hindi?
काला जादू बनाता है नकारात्मक माहौल : Black magic creates negative atmosphere
अगर आपने अपने घर में कोई पौधा लगाया है और वह फल फूल नहीं रहा है या फिर आपने उसकी जगह भी चेंज कर दी फिर भी उस पौधे का विकास नहीं हो रहा है तो यह भी घर में काले जादू होने का संकेत है।
अगर आपको पूजा करते समय मन में गंदे- गंदे ख्याल आते हैं या फिर बीच-बीच में आप पूजा की आरती भूल जाते हैं या फिर आपका पूजा करते समय ध्यान भटकता है, तो यह भी घर में काला जादू होने का संकेत है।
चेतावनी :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेअर करे, ❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे|
💕❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤💕
आप को यह पोस्ट कैसी लगी हमे फेसबुक पेज पर अवश्य बताये या फिर संपर्क करे |
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले |
यदि मन में कोई प्रश्न या जानकारी है तो संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उसका जवाब देंगे |
हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने के लिए धन्यवाद !✤ यह लेख भी पढ़े ✤