सपने में सांप काट ले तो ये होगा आपके साथ : Sapne me saap ka katna | सपने में सांप देखना इसका मतलब क्या होता है

Sapne me saap ka katna shubh hota hai ya ashubh ? दोस्तों सांप को देखकर कौन नहीं डरता है जैसे ही हमारे सामने किसी भी प्रकार का सांप आता है हम तुरंत भाग खड़े होते हैं यदि यही सांप हमारे सपने में आ जाए तो हम कितना भयभीत हो जाते हैं परंतु आपको पता होना चाहिए कि हमारे सपनों में यदि सबको दिखाई देता है तो वह हमारे लिए कितना शुभ और अशुभ हो सकता है.

sapne me saap ka katnaसपने हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है हम दिन भर जो क्रियाकलाप करते हैं उनकी कहीं ना कहीं प्रत्युत्तर स्वप्न के रूप में दिखाई देते हैं जब रात में हम सो जाते हैं तो विभिन्न प्रकार के सपने हमें दिखाई देते हैं जो कभी डरावने होते हैं तो कभी सामान्य होते हैं.

भी प्रकार के सपने हमारे लिए खास अर्थ और महत्व से परिपूर्ण होते हैं ऐसे में यदि हमारे सामने सांप का सपना दिखाई देता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सांप देखना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार से होता है। अगर किसी को सपने में सांप दिखाई देता है तो इसे अपशकुन माना जाता है लेकिन अलग-अलग संस्कृति और धर्म को मानने वाले लोग हैं और सांप का सपने में दिखाई देना अलग अलग ही सारा करता है।

सपने में सांप का डसना या काटना | Sapne me saap ka katna

snakes

सपने में सांप का डसना हुआ देखते हैं तो आप किसी गंभीर रोग से पीड़ित होने वाले हैं आपको इस प्रकार का संकट आने वाला है जिसकी वजह से आपको सतर्क रहने की जरूरत है हालांकि डरने की जरूरत नहीं बस सामना करने की जरूरत है।

सपने में साप का काटना शुभ है या अशुभ ? Sapne me saap ka katna good or bad 

अगर हमारे सपने में सांप आता है तो एक प्रकार से अपशगुन ही माना जाता है वह हमारे लिए अशुभ ही है परंतु कहीं ना कहीं अशुभ के साथ साथ सुबह भी होता है आइए हम जानते हैं कि सांप का सपने में काटना शुभ है या अशुभ।

1. सपने में कई सांपों को देखना

more snakes

यदि आप अपने सपने में सांपों के झुंड को देखते हैं तो यह एक प्रकार से आपके लिए अशुभ है लेकिन यदि इनसे बचकर आप निकल जाते हैं या मार देते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने जीवन में आने वाले संकटों पर विजय पाएंगे।

2. सांप का पीछा करते हुए देखना

snake

सपने में सांप को पीछा करते हुए देखते हैं यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने जीवन में बहुत घबरा गए और भविष्य के प्रति भयभीत हैं। यदि आप किसी भी सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और आप कोई ऐसी सच्चाई से दूर भाग रहे हैं इस सच्चाई को खुल जाने के बाद आप उसी में हिम्मत नहीं कर पाएंगे।

4. सपने में मरा हुआ सांप देखना

 dead snake

अगर आप अपनी सपने में मरा हुआ सांप देखते ही तो यह सपना आप सुख देने वाला है क्योंकि आपकी ऊपर आने वाले राहु दोष से उत्पन्न कष्ट मिट जाएंगे और अपने जीवन में कष्टों से छुटकारा पाने वाले हैं।

5. सपने में सांप का दांत दिखाना या काटना

यदि सपने में सांप सांप को दांत दिखाते हुए या काटने के लिए पोजीशन बनाते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आपको कोई धोखा देने वाला है या फिर किसी प्रकार से आपको कोई नुकसान हो सकता है।

6. सांप और नेवले की लड़ाई देखना

nevla

अगर आप सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखते तो इसका मतलब यह है कि आप निकट भविष्य में किसी कारणवश कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ सकता है।

7. सपने में सांप का काट लेना | Sapne me saap ka katna

Sapne me saap ka katna का मतलब यह होता है कि यदि सपने में आप को सांप काट लेता है आप को काटने के लिए पीछा कर रहा है अथवा आज से लिपट जाता है तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आप कामवासना में लिखता है तथा कामवासना से डर का संकेत देता है।

8. सपने में शरीर पर लिपटा हुआ सांप देखना

snake girl

यदि शरीर पर सांप लिपटा हुआ देखते हैं तो इसका तात्पर्य यह है कि स्त्री और पुरुष के बीच कामवासना के संबंध है और यदि महिला को काट लेता है तो इस बात का संकेत मिलता है कि आप यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाले हैं

9. सपने में बच्चे को सांप काटते हुए देखना

अगर आप अपने सपने में बच्चे को Sapne me saap ka katte हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ संकेत देता है अर्थात आपको छोटे बच्चे से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली है क्योंकि बच्चा सभी के लिए प्यारा होता है ऐसे में सांप भी यदि बच्चे को काटता है या काटने के लिए दौड़ता है तो यह आपके लिए शुभ संकेत है।

10. सपनों में बार बार सुनहरा या सफेद सांप देखना

golden snake

यदि रात में सोते समय आप सपने में बार-बार सफेद या सुनहरा सांप देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है इस प्रकार का सपना आपकी किस्मत चमकने की ओर संकेत करता है अर्थात आपको अपने पूर्वजों के आशीर्वाद से किस्मत में लाभ होने वाला है।

11. सपने में बार-बार काला सांप देखना

black snake

यदि अपने सपने में बार-बार काला सांप देखते हैं तो इसका यह अर्थ निकलता है कि आपके ऊपर पितृदोष हैं अर्थात आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं आपको पितृदोष के लिए प्रयास करना चाहिए।

12. सपने में सांप को छुपते हुए देखना

snakes

यदि आप सपने में सांप को छिपते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके पित्र आपकी रक्षा में लगे हुए हैं अर्थात आप को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला हैं।

13. सांप को बिल में जाते हुए देखना

अगर आप अपने सपने में किसी सांप को दिल में जाते हुए देखते हैं तो इसका तात्पर्य यह है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है अगर बाहर निकलते हुए देखते हैं तो आपको धन की हानि होने वाली है।

14. सांप को फन उठाए हुए देखना

fan snake

यदि आप अपने सपने में सांप को खान उठाए हुए देखते हैं तो इस सपने का तात्पर्य निकलता है कि आपको आने वाले समय में संपत्ति की प्राप्ति होने वाली है।

15. खुदाई करते समय सांप निकलना

यदि अपने सपने में कहीं पर खुदाई करते हुए सांप निकलते हुए देखते हैं तो यह सपना भी आपके लिए शुभ है क्योंकि आने वाले समय में आपको धन संबंधी समस्या समाप्त होने वाली है और आपको अचानक धन प्राप्त होने वाला है।

16. सपने में सफेद सांप को काटते देखना

white snake

यदि आपको सपने में सफेद सांप को काटते हुए देखते हैं तो यह सपना भी आपके लिए शुभ है क्योंकि आपके पास चली आ रही आर्थिक समस्या दूर होने वाली है और आपको धन संपत्ति प्राप्त होने वाली है।

17. सांप के काटने से मर जाते हुए देखना

अगर आप अपने सपने में स्वयं को सांप काटते हुए देखते हैं और आप मर जाते हैं देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ है अर्थात आपको एक लंबी आयु प्राप्त होगी।

16. सपने में सांप का रास्ता काटते हुए देखना

जब सपने में सांप का रास्ता काटते हुए अगर देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके दुश्मन आप से पराजित होने वाले हैं और आप अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे।

17. सपने में नाग और नागिन देखना

naag and nagin snake

कोई भी व्यक्ति सपने में नाग और नागिन के जोड़े को देखता है तो सपना इस बात को संकेत करता है कि आपके जीवन में कोई संकट आने वाला है।

18. सपने में सांप को सिर पर बैठे हुए देखना

अगर आप अपने सपने में सांप को सिर पर बैठे हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ है क्योंकि निकट भविष्य में आपको मान सम्मान मिलेगा आप पदोन्नत करेंगे।

19. सपने में सांप निकलते हुए देखना

snakes

अगर कोई व्यक्ति सपने में सांप को निकलते हुए देखता है तो यह सपना खासतौर पर व्यापार करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होता है क्योंकि आने वाले समय में व्यापार में काफी उन्नति होगी।

20. सपने में सांप को अपने ऊपर गिरते देखना

यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में सांप को ऊपर गिरते हुए देखता है तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आपको कोई गंभीर रोग होने वाला है जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी होगी।

अब आप लोग अच्छी साँप से जुड़े सारे सपने जैसे Sapne me saap ka katna देखना आदि के बारे में जान गये है, उम्मीद है यह जानकारी आप को पसंद आई होगी .

-: चेतावनी disclaimer :-

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !