स्वप्न अर्थ – सपने में तेरहवीं का खाना देखना मतलब और शुभ-अशुभ | sapne me tervi ka khana dekhna

सपने में तेरहवीं का खाना देखना | sapne me tervi ka khana dekhna : हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से सपने में तेरहवीं का खाना देखना इसके बारे में बताने वाले हैं वैसे तो आप में से कई व्यक्ति हिंदू धर्म के संस्कारों के बारे में जानते होंगे हमारे हिंदू धर्म में मुख्य रूप से 16 संस्कार होते हैं यह सभी 16 संस्कार निम्न प्रकार के हैं सबसे पहला संस्कार गर्भधारण और दूसरा अंतिम संस्कार और सभी संस्कार अंत्येष्टि है.

शास्त्रों की मानी जाए तो सोलह संस्कार के अलावा 17 संस्कार हमारी हिंदू धर्म में शामिल नहीं होता है उन्हीं 16 संस्कारों में से एक संस्कार अंतिम संस्कार होता है जिसे व्यक्ति की मृत्यु के बाद किया जाता है व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं के खाने का प्रबंध किया जाता है ताकि उस व्यक्ति की आत्मा को शांति मिल सके.

सपने में तेरहवीं का खाना देखना,, सपने में तेरहवीं का खाना देखना,, तेरहवीं का खाना शुभ या अशुभ,, सपने में किसी दूसरे को खाना खाते हुए देखना,, सपने में श्राद्ध का भोज देखना,, सपने में बहुत सारा खाना बनाते हुए देखना,, सपने में भंडारा देखना,, सपने में भोज खाते हुए देखना,, सपने में कन्या को खाना खाते हुए देखना,, Sapne Mein Kanya ko khana khate dekhna,, Sapne Mein Bhoj khate Hue dekhna,, Sapne Mein Bhandara dekhna,, Sapne mein bahut sara khana bante Hue dekhna,, Sapne Mein Shradha ka bhojan dekhna,, Sapne Mein Kisi dusre ko khana khate Hue dekhna,, Tervi ka khana Shubh ya ashubh,, Sapne Mein tera vi ka khana dekhna,, sapne me tervi ka khana dekhna,, sapne me tervi ka khana khana,, sapne me tehrvi dekhna,, sapne me terhi dekhna,, sapne me terhi khana,, sapne mein tehrvi dekhna,, sapne mein tervi dekhna,

आज हम आपको उसी तेरहवीं के भोजन के बारे में बताने वाले हैं अगर आप में से कोई भी व्यक्ति रात को गहरी नींद में सपने में तेरहवीं का खाना देखना देखते हैं तो यह सपना आपके लिए कौन सा संकेत देता है या फिर मृत्यु भोज क्यों नहीं खाना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं हालांकि हमारे महाभारत में ऐसी बहुत सी कहानियां प्रचलित हैं जिनमें मृत्यु भोज से जुड़ी कई चीजें बताई गई हैं.

अगर आप ध्यान पूर्वक महाभारत को पढ़ते हैं तो आप कुछ हद तक मृत्यु संस्कार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए आज हम आप लोगों को इसलिए क्योंकि माध्यम से बताते हैं कि सपने में तेरहवीं का खाना देखना किस बात का संकेत होता है या फिर क्या वास्तव में मृत्यु भोग यानी की तेरहवीं का खाना खाने जाना उचित होता है या नहीं.

इसके अलावा हम आपको इस लेख में तेरहवीं का खाना शुभ या अशुभ , सपने में किसी दूसरे को खाना खाते देखना आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं इसीलिए सपने से जुड़े इस विषय के बारे में जानने के लिए आप हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें.

सपने में तेरहवीं का खाना देखना | sapne me tervi ka khana dekhna

सपने देखना हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है लेकिन क्या होगा जब उनके सपने में तेरहवीं का खाना दिखाई देगा क्या आपने कभी सोचा है कि तेरहवीं क्या होती है हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक संस्कार अंतिम संस्कार होता है.

उसी अंतिम संस्कार में तेरहवीं की जाती है अगर आप में से कोई भी व्यक्ति रात को सोते समय ऐसा सपना देखता है कि वह व्यक्ति फिर भी का खाना खा रहा है तो ऐसा सपना हर एक व्यक्ति के लिए अशुभ माना जाता है क्योंकि यह सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार धन की बर्बादी का संकेत देता है.

dinner

यह सपना आपको इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका पैसा ऐसी जगह खर्च होगा जहां उस पैसे को लगाना व्यर्थ होता है इसके अलावा उसमें आपका समय भी अत्यधिक व्यर्थ होगा.

इस सपने को देखने के बाद अपने जीवन में कई प्रकार के नुकसान उठाएंगे पैसों को लेकर समय को लेकर आदि प्रकार के नुकसान होंगे सबसे शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा गया है कि सपने में मृत्यु का भोजन करना हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से कष्ट देगा।

तेरहवीं का खाना शुभ या अशुभ | Tervi ka khana Shubh ya ashubh

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इस विषय को विस्तार से जानना चाहता है कि आखिर तेरहवीं का खाना खाना शुभ होता है या अशुभ मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस विषय को लेकर कई ऐसी कथाएं बनी है जिनमें तेरहवीं का खाना खाना चाहिए या नहीं इसके बारे में बताया गया है.

अगर आपने कभी महाभारत का नाम सुना है तो हम आपको बता दें कि उसी महाभारत में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने मृत्यु भोज के बारे में बताया है और कहा है कि शौक की स्थिति में परोसे गए भोजन को उर्जा नाशक बताया गया है.

तेरहवीं का खाना खाना चाहिए या नहीं इसके बारे में महाभारत में एक बहुत ही प्रसिद्ध कहानी प्रचलित है ऐसा कहा जाता है कि जब महाभारत का युद्ध शुरु होने वाला था तब भगवान श्रीकृष्ण ने दुर्योधन के घर जाकर संधि के लिए आग्रह किया था.

भगवान श्री कृष्ण ने उसी समय दुर्योधन से युद्ध करने का प्रस्ताव रखा था और तभी दुर्योधन ने भगवान श्रीकृष्ण से तुरंत ही इस प्रस्ताव को रखने से मना कर दिया था दुर्योधन ने भगवान श्री कृष्ण से संधि के लिए अनुरोध को ठुकरा दिया था. वही भगवान श्री कृष्ण को अत्यधिक कष्ट हुआ था और वह दुर्योधन के पास से चले आए थे.

वहां से जाते समय युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से भोजन का आग्रह किया था.

इस पर श्रीकृष्ण ने कहा,

“सम्प्रीति भोज्यानि आपदा भोज्यानि वा पुनैः”

महाभारत में ऐसा लिखा है कि जब किसी भी व्यक्ति का मृत्यु भोज रहता है तो उसके घर के सभी सदस्य और उसके पूरे रिश्तेदार सभी उच्च मृत्यु भोज में शामिल होते हैं और खुशी-खुशी उस मृत्यु भोज को करते हैं. मृत्यु भोज में कोई भी व्यक्ति सुखी अवस्था में भोजन का आयोजन नहीं कर सकता है क्योंकि यह एक बहुत ही दुखद आमंत्रण रहता है.

सपने में श्राद्ध का भोज देखना | Sapne Mein Shradha ka bhojan dekhna

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति या जानना चाहता है कि श्रद्धा का भोजन क्या होता है तो हम आपको बता दें कि श्रद्धा का भोजन स्वच्छ भोजन को कहते हैं क्या आप में से किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ है कि वह असली व्यक्तित्व को छोड़कर किसी काल्पनिक दुनिया में चले जाते हैं जिसे स्वप्नलोक कहा जाता है.

dinner plate

हमारा स्वप्न शास्त्र हर एक सपने का मतलब बताता है और वह यह भी बताता है कि सपने व्यक्ति के भविष्य वर्तमान और भूत को दर्शाते हैं स्वप्न शास्त्र में सभी सपने शुभ और अशुभ होते हैं और इसमें शब्दों का अर्थ भी बताया जाता है. क्या आपने कभी अपने सपने में श्रद्धा का भोज देखा है.

वैसे हम आपको बता दें कि जिस भी व्यक्ति के सपने में ऐसा कुछ दिखाई देता है या सपना उस व्यक्ति के लिए बहुत ही शुभ होता है क्योंकि ऐसे सपने उस व्यक्ति को उनके पूर्वज का आशीर्वाद देने के लिए आते हैं  क्योंकि आपने श्रद्धा पक्ष में इतने अधिक दान पुण्य किए हैं जिनकी वजह से आपके पूर्वज आप से प्रसन्न होकर आपको सुख – समृद्धि का आशीर्वाद देने आते हैं.

सपने में किसी दूसरे को खाना खाते हुए देखना | Sapne Mein Kisi dusre ko khana khate Hue dekhna

वैसे तो आप सभी लोगों ने असल जिंदगी में किसी दूसरे को खाना खाते हुए देखा होगा लेकिन क्या होगा जब आप अपने सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को खाना खाते हुए देखेंगे अगर आपने भी कभी ऐसा सपना देखा है तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत लेकर आता है क्योंकि ऐसे सपने स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके भविष्य में आने वाले परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा ऐसा संकेत देते है.

ऐसे अपने आप को इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपके घर में कोई धार्मिक कार्य होने वाला है इसीलिए जब भी आप ऐसे सपने देखें तो आप इस सपने का मतलब पहले ही जान सकते हैं.

सपने में बहुत सारा खाना बनाते हुए देखना | Sapne mein bahut sara khana bante Hue dekhna

सपने देखना हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है लेकिन क्या होगा जब आप अपने सपने में बहुत सारा खाना बनते हुए देखेंगे वैसे तो असल जिंदगी में शादी , भंडारी , तेरहवीं आदि जगहों पर आपने खाना बनते हुए देखा होगा लेकिन जब आप अपने सपने में बहुत सारा खाना बनते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत लेकर आता है.

cooking

क्योंकि ऐसे सपने सपने शास्त्र के अनुसार आपको इस बात का संकेत देते हैं कि आपके घर में कोई बहुत बड़ा मांगलिक कार्य होने वाला है यह आपके परिवार के लिए खुशी का माहौल बनने वाला है ऐसे सपने आपको इस बात का संकेत भी देते हैं कि आपके घर की संख्या बढ़ने वाली है या फिर हो सकता है कि आपकी आय में वृद्धि हो.

सपने में भंडारा देखना | Sapne Mein Bhandara dekhna

वैसे तो आप में से कई व्यक्तियों ने अपने गांव घर या किसी अन्य जगहों पर भंडारा देखा होगा लेकिन क्या होगा जब आप अपने सपने में भंडारे को देखते हैं किसी को दान करना या फिर भूखे का पेट भरना पुण्य का काम होता है यह हर एक व्यक्ति के अंदर होना चाहिए लेकिन क्या होगा जब आप अपने सपने में भंडारा देखेंगे .

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति अपने सपने में भंडारा देखता है तो यह सपना उस व्यक्ति के लिए बहुत ही शुभ होता है क्योंकि हिंदू धर्म के सभी घरों में भंडारा , ब्रह्मभोज आदि चीजें कराई जाती है लेकिन अगर सपने में भंडारा देखा जाए तो यह ईश्वर की प्रसन्नता का संकेत होता है यह सपना आप की संपूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करने का संकेत देता है और आपको बताता है कि कुछ ही दिनों में आप धन की प्राप्ति करने वाले हैं.

इसके अलावा ऐसे सपने परिवार से प्रेम की भावना का संकेत देते हैं और बताते हैं कि आपकी सभी रिश्ते कुशल तरीके से गुजरेंगे और आपके घर में सुख – शांति एवं समृद्धि का वास होगा.

सपने में भोज खाते हुए देखना | Sapne Mein Bhoj khate Hue dekhna

वैसे तो असल जिंदगी में सभी व्यक्तियों ने भोज करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप में से किसी भी व्यक्ति ने अपने सपने में भोज करते हुए देखा है अगर हां तो आज हम आपको सपने में भोज खाते हुए देखना इसके बारे में जानकारी देंगे किसी भी व्यक्ति के सपने में भोज खाते हुए दिखाई देना अशुभ सपना होता है क्योंकि इस सपने के बारे में स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसा बताया गया है जिसको जानने के बाद आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे.

cooking

क्योंकि ऐसे सपने हमें इस बात से आगाह करते हैं कि जो काम आप कर रहे हैं उसे सही तरीके से करें और उसके साथ अपने परिवार का ध्यान दें हो सकता है कि आपके परिवार को कोई हानि पहुंचाने वाला हो.

सपने में कन्या को खाना खाते हुए देखना | Sapne Mein Kanya ko khana khate dekhna

सभी व्यक्तियों ने नवरात्रि के महीने में कन्या को खाते हुए देखा होगा लेकिन क्या होगा जब आप अपने सपने में खुद को कन्या खाते हुए देखेंगे या फिर किसी अन्य व्यक्ति को कन्या खाते हुए देखेंगे ऐसे सपने आपके लिए शुभ है क्योंकि ऐसे सपने आपको इस बात का संकेत देते हैं कि जल्द ही आपके घर में सुख – शांति एवं धन की प्राप्ति होने वाली है.

FAQ : सपने में तेरहवीं का खाना देखना

क्या तेरहवीं का भोजन करना चाहिए ?

अभी तक हमने 16 संस्कारों में से किसी भी संस्कार में इस चीज को नहीं पड़ा है ना ही किसी धार्मिक ग्रंथ में इसके विषय में पड़ा है कि मृत्यु भोज करना चाहिए या नहीं किसी भी ग्रंथ में मृत्यु भोज का विधान अभी तक नहीं दिया गया है.

क्या मृत्यु भोज सही है ?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है कि क्या मृत्यु भोज सही है तो हम आपको बता दें कि किसी भी दृष्टि से मृत्यु भोज सही नहीं है. 

क्या मृत्यु भोज कानूनन अपराध है ?

क्या आप में से कोई भी व्यक्ति या जानता है कि मृत्यु भोज कानूनन अपराध है तो हम आपको बता दें कि मृत्यु भोज कराने वाले और उसमें शामिल होने वाले दोनों व्यक्ति अपराधी होते हैं कानून के नियमों के अनुसार मृत्यु भोज अपराध है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से सपने में तेरहवीं का खाना देखना इसके बारे में बताया लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि ऐसे सपने देखना हमारे लिए अशुभ होता है क्योंकि यह सपने हमारे धर्म से संबंधित होते हैं जो बिना किसी वजह ही खर्च कर आते रहते हैं इसीलिए जो भी व्यक्ति ऐसे सपने अन्य विषयों के बारे में भी जानकारी दी है.

जैसे कि तेरहवीं का खाना शुभ या अशुभ , सपने में किसी दूसरे को खाना खाते हुए देखना , सपने में भंडारा देखना आदि विषयों के बारे में भी जानकारी दी है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment