100% रामबाण शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार और दवा एवं 8 योग | Sharab chudane Ki Dawa gharelu upchar

शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार | Sharab chudane Ki Dawa gharelu upchar : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से शराब छोड़ने की दवा घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देने वाले हैं आज के समय में समाज के अंदर शराब को एक बुरी आदत के रूप में दर्शाया गया है शराब को सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक माना गया है इसीलिए आज हम आपको शराब छोड़ने वाले नुकसान और उसके आदि हो चुके लोगों को छुटकारा दिलाने के घरेलू उपाय एवं आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानकारी देंगे।

जो लोग शराब के आदी होते हैं वह शराब के लिए पूरी तरह से पागल होते हैं लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अति हर चीज की बुरी होती है लेकिन उसके पहले हम आपको बता दें कि शराब का सेवन करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होता है हालांकि शराब पहले मजा और बाद में आदत बन जाती है।

हालांकि इसे पीने वाला हर व्यक्ति जानता है कि यह पूरी तरह से बुरी चीज है फिर भी पिया जाता है लेकिन उन्हीं व्यक्तियों में से कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जो शराब को छोड़ना चाहते हैं जिसके लिए वह शराब को कम पीना एवं अपने मन में  दृढ़ संकल्प कर लेते हैं कि अब हम कम शराब पिएंगे या फिर शराब को छोड़ ही देंगे।

शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार,, शराब छुड़ाने की दवा,, शराब छुड़ाने के लिए प्रयोग करे योग,, शराब के नुकसान,, Sharab Ke nuksan,, Sharab chodne Ke Liye prayog Kare yoga,, Sharab chudane Ki Dawa,, Sharab chudane Ki Dawa gharelu upchar,, शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार in hindi,, शराब छुड़ाने की देसी दवा क्या है,, शराब छुड़ाने का घरेलू उपाय क्या है,, शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा कौन सी है,, शराब छुड़ाने की दवा का नाम क्या है,, दारु छुड़ाने का क्या उपाय है,, शराब छुड़ाने की कौन सी दवा है,, शराब छुड़ाने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है,, दारु छुड़ाने की दवा कौन सी है,, शराब छोड़ने की कौन सी दवा है,, शराब छुड़ाने की दवा कौन सी है,,

नशे के आदी व्यक्ति अब उससे परेशान होकर उसे छोड़ने के लिए नशा मुक्ति केंद्र जाकर शराब छोड़ने के तरह-तरह उपाय , दवा एवं योग का सहारा लेकर उसे छोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन अब आपको किसी नशा मुक्ति केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है अब आपको गूगल पर ऑनलाइन नशा छोड़ने के घरेलू उपाय एवं आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में बताया जाएगा.

क्योंकि मैंने कुछ टाइम पहले ही गूगल पर लोगों की रिसर्च देखी थी कि वह किस चीज के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं जिसमें से मुझे नशा छोड़ने की दवा घरेलू उपचार के बारे में पता चला था हमारे सभी दर्शक शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार के बारे में जानकारी चाहते हैं इसीलिए हमने सोचा कि अब हम अपने दर्शकों की डिमांड को पूरा करेंगे और उन्हें शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देंगे.

तो आइए जानते हैं कि सबसे बुरी आदत यानी कि शराब छोड़ने की ऐसी कौन सी दवा एवं घरेलू उपचार हैं जिनके माध्यम से हम अपने जीवन को सुधार सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको हमारा या लेख पूरा बढ़ना होगा तभी आप को शराब छोड़ने के अलग-अलग उपाय एवं इसकी सटीक जानकारी प्राप्त हो पाएगी.

शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार | Sharab chudane Ki Dawa gharelu upchar

अगर व्यक्ति शराब से है परेशान तो उसे अपनाने चाहिए घरेलू उपचार अगर आप भी शराब के घरेलू उपचार के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट को ध्यान से अवश्य पढ़ें क्योंकि आज हम यहां पर आपको शराब छोड़ने की दवा घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

sharab drinks daru madira

1. शराब छोड़ने के लिए शहद और अदरक का सेवन

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की सबसे बुरी आदत यानी कि शराब को छोड़ना चाहता है क्योंकि वह शराब की वजह से अपने जीवन के साथ साथ अपने पूरे परिवार का जीवन भी नष्ट कर रहा है ऐसे में आज हम आपको यहां पर शराब छोड़ने का एक देसी तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने जीवन को आसानी से सुधार सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जो शराब के कारण अपने पूरे घर की जमीन जायदाद से लेकर हीरे जवाहरात भी बेचकर शराब पी जाते हैं कुछ समय बाद वह पूर्ण रूप से कंगाल हो जाते हैं तब उन्हें इस बात का एहसास होता है कि काश हमने यह शराब ना पी होती तो आज हम यहां पर ना होते खैर वह तो बाद की बात है।

कंगाल होने से पहले ही अगर कोई व्यक्ति समझ जाएगी हमें इस तरह को छोड़ना है या फिर यह शराब हमारे लिए हानिकारक है तो वह शहद और अदरक का या उपाय अवश्य बताएं शहद और अदरक बहुत ही आसानी से अपने घर पर उपलब्ध हो जाती है अदरक का सेवन चाय में डालने एवं खाने के रूप में भी किया जाता है शहद और अदरक शराब लत को हमेशा के लिए खत्म कर देती है लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले अदरक का एक छोटा टुकड़ा लेना है और उसका रस निकाल कर रख लेना है।

उसके पश्चात जब भी आपको शराब पीने की इच्छा हो तो आपको एक चम्मच शहद में अदरक की दो से तीन बूंद मिलाकर उसका सेवन कर लेना है जैसे ही यह शहद और अदरक आपके शरीर में प्रवेश करता है शराब पीने की इच्छा तुरंत मर जाती है अगर आप 10 से 15 दिन तक लगातार दिया करेंगे तो आप अवश्य ही शराब की लत को हमेशा के लिए अपने जीवन से दूर कर देंगे।

 2. शराब छोड़ने के लिए प्रयोग करें तुलसी

अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीता है लेकिन अगर कुछ समय के लिए उसे शराब ना भी जाए तो वह पूर्ण रुप से व्याकुल हो जाएगा उसे अजीब सी बेचैनी होने लगेगी क्योंकि वह पूर्ण रूप से शराब का आदी हो चुका है क्या आप जानते हैं अगर कोई भी व्यक्ति शराब का आदी होता है तो उसके स्वभाव में भी परिवर्तन आ जाता है शराब पीने वाले व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को भूलने लगते हैं उन्हें कभी भी बिना शराब के नींद नहीं आती ऐसे लोगों को अधिक से अधिक पसीना आता है.

तुलसी

जब भी व्यक्ति इन सभी चीजों से परेशान होकर शराब छोड़ने का संकल्प लेता है तो उसे अलग-अलग उपायों की आवश्यकता होती है जो कि वह Google , YouTube आदि पर ढूंढता रहता है कि कहीं से शराब छोड़ने की कोई भी दवाई या फिर घरेलू उपचार प्राप्त हो जाए तो चलिए आज हम आपको यहां पर शराब छोड़ने के लिए तुलसी का प्रयोग बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने सर आपको हमेशा के लिए छुटकारा दे सकते हैं.

तुलसी का पौधा देवी का स्वरूप है हिंदू धर्म में इसकी पूजा विधि विधान पूर्वक की जाती है तुलसी में औषधि गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इसकी पत्तियों का प्रयोग करके हम अपनी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं शराब के आदी व्यक्ति तुलसी की कोमल पत्तियों को रोजाना सुबह-शाम चलाएं.

ऐसा करने पर उनके शरीर एवं मन के अंदर की गंदगी साफ हो जाएगी जिससे वह धीरे-धीरे शराब छोड़ने की हालत में आ जाएंगे।

3. शराब की लत का इलाज खजूर

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शराब की लत से परेशान हैं और उसे छोड़ना चाहता है तो आज हम उसे खजूर से शराब की लत का इलाज के बारे में बताएंगे शराब की लत को हमेशा के लिए दूर करने के लिए आपको खजूर का इस्तेमाल करना है उसके लिए आपको एक कप पानी में 4 से 5 खजूर को भी भिगोना है और उन्हें 1 घंटे के लिए रख देना है उसके पश्चात भीगे हुए खजूर को मिक्सी में पीस लें.

उनके सभी बीज निकाल कर बाहर फेंक दें हल्का सा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं इस काले को दिन में दो बार पिए ऐसा करने से आप हमेशा के लिए शराब से मुक्ति पा जाएंगे यह उपाय एक दो महीने करने से आपको शराब छोड़ने में बहुत अधिक मदद प्राप्त होगी.

4. अजवाइन के प्रयोग से मिलेगा शराब से छुटकारा

अजवाइन जोकि हर एक घर में उपलब्ध हो जाएगी इसके प्रयोग से आप अपने जीवन की सबसे बुरी आदत जिसे शराब कहां जाता है उसे छोड़ सकते हैं शराब छोड़ने के लिए अजवाइन का प्रयोग करना बहुत ही कारगर माना गया है इसके लिए आपको सबसे पहले 150 ग्राम अजवाइन लेना है 2 लीटर पानी में अच्छी तरह से उबालकर उसका मिश्रण तैयार कर लेना है।

उस पानी को तब तक उबालना है जब तक वह सूख कर एक लेटर के आसपास ना आ जाए उसके बाद उस पानी को ठंडा करके छान लेना है और उसे कांच की बोतल में रख देना है उसके पश्चात प्रतिदिन दिन में दो बार आधा-आधा ग्लास पीना है।

अजवाइन

शराब छोड़ने के लिए अगर आप अजवाइन का प्रयोग करते हैं तो आप अवश्य ही अपनी शराब हमेशा के लिए छोड़ देंगे जैसा कि हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि जब तक आप खुद शराब नहीं छोड़ेंगे तब तक शराब नहीं छूटेगी. लेकिन अगर आप शराब छोड़ने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं तो आप छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखने की कोशिश करें जैसे कि खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करें एकांत में बिल्कुल ना बैठे ज्यादातर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें क्योंकि ऐसी छोटी-छोटी चीजें आपको बार-बार शराब के लिए प्रेरित करेंगे।

वैसे तो यह कभी घरेलू उपाय हैं जिन से आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा लेकिन अगर कभी भी इन उपायों को करने के बाद थोड़ी भी परेशानी महसूस होती है तो आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें कोशिश करें कि यह सभी उपाय करते समय ऊपर बताई गई निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें।

5. करेला दिलाएगा शराब से मुक्ति

आमतौर पर सभी व्यक्ति करेले के बारे में जानते होंगे करेला बाजार से लेकर लोगों के घर में भी पाया जाता है करेले की सब्जी बनाकर लोग बहुत ही चाऊ के साथ खाते हैं वही करेला अनेकों बीमारियों को ठीक करने के लिए प्रयोग किया जाता है अगर कोई भी व्यक्ति शराब की लत में डूबा है और वह अब उस चीज से बहुत अधिक परेशान हो चुका है पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्प ले चुका है कि अब हमें पर आपको छोड़ देना है.

karela,gourd

ऐसे में बस सोच रहा है कि ऐसी कौन सी चीज का प्रयोग करके हम सर आपको हमेशा के लिए छोड़ दें तो आज हम आपको आपके ही घरों में पाई जाने वाली सब्जी जिसे करेला कहा जाता है उसका प्रयोग बताने वाले हैं अब आपके मन में ऐसे सवाल उठ रहे होंगे कि करेला तो हर एक व्यक्ति खाता है तो उसका फायदा तो उसके शरीर में यूं ही होगा लेकिन ऐसा नहीं है जो व्यक्ति शराब पीते हैं उनके लिए करेला बहुत ही फायदेमंद है शराब छोड़ने के लिए करेले का प्रयोग आपकी मदद करेगा.

शराब छोड़ने के लिए करेले का प्रयोग कुछ इस प्रकार किया जाना चाहिए शराब की लत को छोड़ने के लिए करेले की पत्तियों का रस निकाल कर दो चम्मच हाथ में मिलाकर प्रतिदिन सुबह खाली पेट पीने से शराब छोड़ने में आपको मदद मिलेगी हालांकि आप करेले का जूस निकालकर भी पी सकते हैं.

शराब छुड़ाने की दवा | Sharab chudane Ki Dawa

अगर आप मुझसे कोई भी व्यक्ति शराब छोड़ने की दवा के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपको यहां पर दो ऐसी दवा के बारे में जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप हमेशा के लिए शराब से मुक्ति पा जाएंगे.

1. Addiction killer

Addiction killer दवा का प्रयोग करने से आप शराब से छुटकारा पा सकते हैं नशे से मुक्ति में मदद करेगी आपकी addiction killer चाहे तंबाकू सिगरेट हो शराब हो या कुछ भी इन सभी लोगों को सुधारने में आपकी पूर्ण रूप से मदद करेगी इस बात की जानकारी आपके पास होना आवश्यक है क्योंकि इसका आपके शरीर के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Bitter gourd

Addiction killer में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों पाई गई है जैसे कि ; तुलसी, सोया, निसोठ, विदारी, गिलोय, पुनर्नवा, हरार, आंवला, बाख, अश्वगंधा, गोखरू, भृंगराज, कसानी, भूमि आंवला, अर्जुन, सौंठ, नागरमोथा आदि पाया जाता है।

  1. Addiction killer का प्रयोग खाने के साथ मिलाकर करना है।
  2. Addiction killer का प्रयोग एक बार में केवल एक चम्मच ही करना है।
  3. अगर आप किसी व्यक्ति को बिना बताए उसकी शराब छुड़वाना चाहते हैं और उसके लिए दवा खोज रहे हैं तो आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि Addiction killer का प्रयोग करके आप किसी भी व्यक्ति को गुप्त तरीके से खान – पान में मिलाकर दे सकते हैं.

2. Acupuncture

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शराब से छुटकारा पाना चाहता है तो आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बताएंगे जो आपको शराब से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगी acupuncture का प्रयोग करके आप शराब से छुटकारा पा सकते हैं यह acupuncture प्राचीन चीनी दवा है इस दवा का अविष्कार 2002 में हुआ था.

acupuncture दवा शराब पीने की इच्छा को कम कर सकता है इसके अलावा यह दवा आपके शरीर की चिंता तनाव को दूर कर देती है.

शराब छुड़ाने के लिए प्रयोग करे योग | Sharab chodne Ke Liye prayog Kare yoga

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शराब से छुटकारा पाना चाहता है तो उसके लिए योगा और ध्यान करें योगा और ध्यान शराब के खिलाफ लड़ने में आपकी मदद करता है क्योंकि योगा की मदद से व्यक्ति के दिमाग के बीच कनेक्शन पैदा होता है जो कि शरीर की शक्ति को सुधारना है और उस व्यक्ति को तनाव एवं भावात्मक संघर्ष से लड़ने में मदद करता है इसके अलावा ध्यान आपके मन और आत्मा को शांति रखता है इसीलिए योगा और ध्यान अवश्य करना चाहिए.

yoga workout

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शराब से छुटकारा पाना चाहता है तो वह हमारे द्वारा बताए गए योगा और ध्यान अवश्य करें इन योगा और ध्यान के प्रयोग से आप अपने जीवन को पूर्ण रूप से सुधार सकते हैं ;

क्रम संख्यायोगा और ध्यान नाम
1.पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Bend)
2.बद्ध कोणासन (Bound Angle Pose)
3.शवासन (Corpse Pose)
4.अपानासन (Little Boat Hugging Knees)
5.बालासन (Child’s Pose)
6.जठरा परिवर्तनासन (Knee-Hug Spinal Twist)
7.विपरीत करनी (Legs-up-the-Wall Pose)
8.वज्रासन (Sitting Mountain) आदि।

शराब के नुकसान | Sharab Ke nuksan

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शराब के नुकसान के बारे में जानकारी चाहता है तो आज हम आपको यहां पर बता दें कि शराब पीने से ऐसे बहुत से नुकसान होते हैं जो आपके शरीर से लेकर अन्य चीजों पर effect करते हैं जो कि कुछ निम्न प्रकार के हैं.

liquor

  1. शराब पीने से ना केवल आर्थिक ही बल्कि सामाजिक रूप से भी नुकसान प्राप्त होता है।
  2. शराब की लत जिस भी व्यक्ति को लगती है उसे तो पता ही होता है कि हम शराब पी रहे हैं इसके अलावा उसके परिवार वाले भी इससे प्रभावित होते हैं ।
  3. शराब पीने से स्वास्थ्य में अधिक प्रकार की बीमारियां पनपती है जैसे कि ; किडनी , इंसान की मौत , पाचनतंत्र को कमजोर , एसिडिटी की समस्या होती है।

FAQ : शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार

घरेलू उपाय से शराब कैसे छुड़ाएं ?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शराब छोड़ने के लिए घरेलू उपचार चाहता है तो हम आपको बता दें कि किस में शराब छोड़ने की लत को हमेशा के लिए दूर कर सकती है इसलिए उसका सेवन करें और शराब को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से दफा करें.

तुलसी के पत्तों से शराब कैसे छुड़ाएं ?

तुलसी के सेवन से शराब से छुटकारा मिल सकता है लेकिन उसके लिए आपको नियमित रूप से तुलसी के 4 पत्ते सुबह जमाना है इससे शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाती है और कुछ ही दिनों में शराब की लत से छुटकारा प्राप्त हो जाता है.

दारु छुड़ाने का दवा का नाम क्या है ?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति दारु को छुड़ाने के लिए दवा का नाम जानना चाहता है तो हम आपको बता दें कि दारू की लत को छोड़ने के लिए आप Naltrexone दवा का प्रयोग कर सकते हैं इसकी एक दोस्त लेने पर शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाती है.

शराब की लत कितने दिनों में छूट जाती है ?

किसी भी घरेलू उपचार या फिर दवा का प्रयोग करने पर शराब की लत लगभग एक हफ्ते बाद या फिर इसको छूटने में महीनों लग सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से शराब छुड़ाने की दवा घरेलू उपचार के बारे में जानकारी दी है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको शराब छोड़ने के घरेलू उपचार जैसे कि शहद और अदरक का सेवन , तुलसी का सेवन , खजूर का सेवन , अजवाइन से प्रयोग करने पर मिलेगा, शराब से छुटकारा आदि के बारे में जानकारी मिल गई होगी.

इसके अलावा शराब छोड़ने की दवा और ध्यान और योगा का सहारा भी प्राप्त हो गया होगा. उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment