खाटू श्याम पूजा विधि : श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए ? | Shyam baba ki puja kaise karni chahiye

श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए | Shyam baba ki puja kaise karni chahiye : हेलो दोस्तों नमस्कार आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए ? इसकी जानकारी विधिवत रूप से प्रदान करेंगे.

क्योंकि श्याम बाबा की महिमा को लेकर कई प्रकार के धार्मिक ग्रंथों में ऐसा वर्णन किया गया है, जो भी जातक जातिका श्याम बाबा की विधि पूर्वक प्रतिदिन पूजा-अर्चना करता है, तो उस व्यक्ति के जीवन में समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है और वह व्यक्ति श्याम बाबा की कृपा प्राप्त करता है.

श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए, खाटू श्याम बाबा की पूजा कैसे की जाती है, खाटू श्याम की पूजा कैसे की जाती है, खाटू श्याम जी की पूजा कैसे करें, खाटू श्याम की पूजा कैसे करें, shyam baba ki puja kaise karni chahie, खाटू श्याम बाबा की आरती खाटू श्याम बाबा की आरती, khatu shyam ki puja kaise karte hain, khatu shyam ji ki puja kaise karen, khatu shyam ji ki puja kaise kare, खाटू श्याम बाबा की पूजा कैसे करें, khatu shyam ki puja kaise karen, khatu shyam ki puja kaise kare, Shyam baba ki puja kaise karni chahiye, shyam ki puja kitne baje karni chahie, shyam baba ki puja kaise karen, pooja kis time karni chahiye, puja kis time karni chahie, शाम की पूजा कितने बजे करनी चाहिए,

इसी के साथ में यह भी कहा गया है जो भी व्यक्ति श्याम बाबा की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने मन से श्याम का स्मरण करके इनके मंत्रों का उच्चारण करता है उस व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए आज मैं श्याम बाबा की इस महिमा को ध्यान में रखते हुए इनकी पूजा करने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी विधिवत रूप से बताऊंगी. ऐसे में अगर आप लोग श्याम बाबा की पूजा की विधिवत जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए ? | Shyam baba ki puja kaise karni chahiye ?

वैसे तो किसी भी भगवान की पूजा करने के लिए भक्तों का प्रेम, आस्था और अटूट विश्वास ही सबसे बड़ी पूजा है. लेकिन फिर भी अगर आप क्योंकि पूजा सामग्री के माध्यम से श्याम बाबा की पूजा करना चाहते हैं तो उसकी विधि हम आप लोगों को नीचे बता रही हैं कृपया करके इस विधि को अंत तक अवश्य पढ़ें. कई प्रकार के धार्मिक ग्रंथों में श्याम बाबा की पूजा विधि कुछ इस प्रकार से बताई गई है जैसे :

खाटू श्याम

  1. सबसे पहले आप सूर्य उदय से पहले उठकर घर की अच्छे से साफ सफाई करें और फिर खुद स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ कपड़े धारण कर ले.
  2. उसके पश्चात पूजा की सभी सामग्री इकट्ठा कर ले जैसे फल, फूल, अक्षत, कच्चा दूध, अगरबत्ती, धूप बत्ती ,कपूर, गाय का देसी घी, इत्यादि सामग्री तैयार कर ले.
  3. उसके बाद अपने घर के किसी शांत वातावरण में खाटू श्याम बाबा की चौकी सजाए.
  4. चौकी सजाने के लिए आप जिस स्थान पर चौकी बनाना चाहते हैं उस स्थान पर गंगाजल छिड़क कर उस जगह को पवित्र करें.
  5. उसके बाद उस स्थान पर लाल रंग की चादर बिछाए.
  6. चौकी सजाने के बाद आप चौकी पर पूजा की सभी सामग्री रख ले.
  7. उसके बाद खाटू श्याम की प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करके उन्हें स्वच्छ जल से स्नान कराने के पश्चात उनके शरीर के पानी को किसी स्वच्छ कपड़े से पोंछ दें, खाटू श्याम को स्नान कराने के पश्चात उन्हें स्वच्छ वस्त्र धारण कराकर उनके लिए सजाई गई चौकी पर इन्हें विराजमान कर दें.
  8. उसके बाद खाटू श्याम के सामने फल-फूल, लड्डू, पेड़ा, खीर, हलवा यह सब कुछ अर्पित करें.
  9. फिर गाय के देसी घी का दीपक जला कर खाटू श्याम की प्रतिमा के सामने प्रवाजलित करें.
  10. दीपक जलाने के बाद आप खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती जलाएं.
  11. उसके पश्चात खाटू श्याम बाबा को माखन, खीर, हलवा ,लड्डू, बर्फी, कच्चा दूध, आपसे जो हो सके आप उस चीज का भोग लगाएं.
  12. भोग लगाने के बाद आप कपूर जलाकर खाटू श्याम बाबा की आरती करें.

खाटू श्याम बाबा की आरती | khatu shyam baba ki aarti

खाटू श्याम

ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
रतन जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो,
कुण्डल श्रवण पड़े ॥

ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
गल पुष्पों की माला,
सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

मोदक खीर चूरमा,
सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

झांझ कटोरा और घडियावल,
शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे,
जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन,
मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

जय श्री श्याम हरे,
बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने,
पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
श्री श्याम विनती: हाथ जोड़ विनती करू तो सुनियो चित्त लगाये!

  • खाटू श्याम बाबा की आरती करने के पश्चात आप उस आरती का धुआं अपने घर के चारों तरफ फैला दें तथा घर के सभी सदस्य को आरती लेने के लिए कहे और खुद भी आरती लें आरती लेने के पश्चात आप फिर से उस आरती को खाटू बाबा की प्रतिमा के सामने रख दें.
  • इतनी प्रक्रिया करने के बाद खाटू बाबा की पूजा विधिवत रूप से संपन्न हो जाएगी इसके बाद आप खाटू श्याम बाबा से हाथ जोड़कर क्षमा याचना मांगे और उसके पश्चात अपने समस्त मनोकामना को अपने शब्दों में खाटू श्याम बाबा के सामने प्रस्तुत करें.
  • खाटू श्याम बाबा की समस्त पूजा करने के बाद आप इनकी प्रतिमा या फोटो के सामने आसन लगाकर खाटू श्याम बाबा के मंत्र का 21 बार या फिर 180 बार उच्चारण करें

खाटू श्याम बाबा के मंत्र | khatu shyam baba ke mantra

khatu shyam

  1. ॐ श्याम देवाय नमः
  2. ॐ मोर्वये नमः
  3. ॐ मोर्वी नंदनाय नमः
  4. ॐ शीशदानेश्वराय नमः
  5. ॐ खाटूनाथाय नमः
  6. ॐ सुहृदयाय नमो नमः
  7. ॐ महाधनुर्धर वीरबर्बरीकाय नमः
  8. ॐ श्याम शरणं ममः
  9. ॐ श्याम देवाय बर्बरीकाय हरये परमात्मने, प्रणतः क्लेशनाथाय सुहृदयाय नमो नमः
  10. ॐ मोर्वी नंदनाय विदमहे श्याम देवाय धीमहि तन्नो बर्बरीक प्रचोदयात्
  • यह सभी मंत्र खाटू श्याम बाबा के हैं जिनको जाप करने से व्यक्ति को हर प्रकार की सुख संपत्ति प्राप्त होती है. इसीलिए आप इनकी पूजा करने के बाद इनके सभी मंत्रों का 21-21 बार उच्चारण करें.
  • अगर आप सभी मंत्रों का उच्चारण नहीं कर सकते हैं तो किसी एक मंत्र को 180 बार उच्चारण करें आपको समस्त मंत्रों का जाप करने जैसा शुभ फल प्राप्त होगा.
  • इस तरह से खाटू श्याम बाबा की पूजा अर्चना करना धार्मिक ग्रंथों में सबसे शुभ माना जाता है.

FAQ : श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए ?

श्याम बाबा किसका रूप है ?

श्याम बाबा कलयुग अवतारी श्री कृष्ण का रूप है जिन्हें खाटू श्याम बाबा के नाम से पूजा जाता है.

श्याम बाबा के कुंड में स्नान करने से क्या होता है ?

श्याम बाबा के कुंड को लेकर ऐसा माना गया है कि इसी स्थान पर इनका जन्म हुआ था इसीलिए इस जगह कुंड बना दिया गया जिसको लेकर ऐसी मान्यता है जो व्यक्ति इस में स्नान करता है उस व्यक्ति के समस्त पाप धुल जाते हैं और वह व्यक्ति हर प्रकार की शारीरिक पीड़ा से मुक्त हो जाता है.

श्याम बाबा का मंदिर कहां पर है ?

श्याम बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थापित है जहां हर हर साल फरवरी के महीने में होली वाले दिन बड़े धूमधाम से इनके विशाल मंदिर पर मेला लगता है.

निष्कर्ष

तो मित्रों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए इसकी जानकारी प्रदान की है अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को श्याम बाबा पूजा विधि की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी .

ऐसे में अगर आप लोग भी श्याम बाबा की प्रतिदिन पूजा करना चाहते हैं तो इस लेख में बताइ श्याम बाबा की पूजन विधि आपके लिए सर्वोत्तम साबित होगी, तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी.

Leave a Comment