दुनिया के सबसे नाकारे और बदकिस्मत लड़के की सच्ची कहानी | The true story of the world’s Unlucky man

यह कहानी मुझे बहुत ही ज्यादा उत्साहित मोटिवेट करती है इसलिए आज मैं आप लोगों को भी यह कहानी सुनाना चाहूंगा एक सच्ची कहानी जो आपकी सोच का नजरिया बदल देगी .

 

आपको दुनिया में हजारों ऐसे लोग मिल जाएंगे जो किसी काम को ना करने के हजार बहाने बताएंगे इनमे से आप भी हो सकते है, ऐसे लोग आपको पूर्ण रूप से यकीन करा सकते हैं कि वह फला काम क्यों नहीं कर पाए या फिर उनके साथ कितनी मुसीबते थी या फिर वो काम कितना कठिन था इत्यादि|

कोई बताता है उसके पास रुपए नहीं है या फिर कोई बताता है उसकी उम्र ज्यादा हो गई है तो फिर कोई बताता है उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया कुछ तो यह भी कहते है की उनके परिवार ने साथ नहीं दिया लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सत्य घटना बताने जा रहे हैं|

एक ऐसे बदकिस्मत व्यक्ति की जीवनी पर आधारित है जिसे सुनकर आपको यकीन ही नहीं होगा लेकिन यह पूर्ण रूप से सत्य है और इस कहानी को पढ़ने के बाद आप निश्चित रूप से बहाने बनाना भूल जाओगे…हमने इस पोस्ट के अंत में इस कहानी का एनिमेटेड वीडियो भी दे रखा है आप चाहे तो उसे भी देख सकते हैं .

कहानी ( सच्ची जीवनी )

कुछ समय पहले एक लड़के का जन्म हुआ जिसका नाम रखा गया हारर्लैंड (Harland) उसके माता-पिता उससे बहुत प्यार करते थे और उन्हें अपने बच्चे से बहुत उम्मीदें थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जब उसकी एक उम्र 5 वर्ष की हुई तब उसके पिता की मृत्यु हो गई .. 17 साल की उम्र होने तक रुपए की तंगी के चलते उसे अपनी पढ़ाई भी छोडनी पड़ी ,

नौकरी नौकरी मिली लेकिन एक के बाद एक उसे 4 नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ा … 19 साल की उम्र में वह पिता बन गया लेकिन जिंदगी से शायद उसकी वह खुशी भी देखी ना गई और उसने उसके बेटे को भी छीन लिया उसके बेटे की म्रत्यु (Death) के बाद वह काफी टूट सा गया

पर समय की मार तो देखो अभी किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था 1 साल बाद उसकी पत्नी और दो बेटियां भी उसे छोड़ कर चली गई.. 22 साल की उम्र में उसे अपनी कंस्ट्रक्शन की नौकरी भी खोनी पड़ी … आर्मी में गया तो वहां से सस्पेंड हो गया .. वकील बनने का प्रयास किया तो वह भी नहीं बन पाया इसके बाद भी उसने हार नहीं मानी

34 साल की उम्र में उसने एक नया व्यापार शुरू किया लेकिन वह भी फेल हो गया ..40 साल की उम्र में उसने एक पेट्रोल पंप पर चिकन बेचने का काम शुरू किया इस बार उसका काम अच्छा चला 10 साल के बाद उसने अपना खुद का एक रेस्टोरेंट डाल दिया लेकिन उसमें भी आग लग गई 

और सब बर्बाद हो गया उसने फिर से मेहनत की और अपने रेस्टोरेंट को दोबारा से खड़ा किया पर वह अपने रेस्टोरेंट से के बिजनेस से संतुष्ट नहीं था इसलिए उसने अपनी 62 साल की उम्र में एक कंपनी डाली जिसका नाम रखा कैंटिकी फ़्राईड चिकेन (Kentucky Fried Chicken)

मतलब की शार्ट में केएफसी KFC, आज KFC 9 बिलियन डॉलर की कंपनी है जो की पूरी दुनिया में फैली है इसकी फ्रेंचाइजी लगभग हर बड़े शहेरो में है और शायद आपने भी नाम सुन रखा हो और शायद वहां पर खाना भी खाया हो यह सच्ची कहानी हारर्लैंड डेविड सेंदर्स की थी जिन्होंने KFC कंपनी को बनाया था . यह एक ऐसा इन्सान था जिसने अपनी किस्मत को भी मात दे दी !

सीख 

“लाख मुश्किलें आए बार बार असफलता सामने आए लेकिन जिंदगी का मुकाम वही होता है जो आप तय करते हैं इसलिए जुट जाइए जी जान से अपने लक्ष्य का पीछा कीजिए सफलता आप के कदम चूमेगी”

 

वीडियो

यह कहानी आपको कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं आप हमारे Facebook पेज से भी जुड़ सकते हैं जिससे आपको ऐसी ही बहुत ही इंटरेस्टिंग और मोटिवेशनल पोस्ट लगातार मिलती रहे.

 

 हमारी वेबसाइट का मकसद केवल सबको सफलता दिलाना है इसलिए आपसे निवेदन है कि इसे अपने दोस्तों परिवारजनों प्रियजनों अपने बच्चों के साथ अवश्य शेयर करें एक कहानी उनकी पूरी जिंदगी बदल सकती है केवल आपके शेयर ना करने से यह जानकारी उन तक पहुंचने में असमर्थ रहेंगी और हमारी मेहनत व्यर्थ रहेगी इसलिये जरुर शेअर करे !

Leave a Comment