Tantra vidya kaise sikhe ? तंत्र मंत्र एक ऐसी कला है, जो जिस व्यक्ति को आती है, तो समझ लीजिए वह कुछ भी कर सकता है। हालांकि जिन लोगों के पास यह शक्ति होती है, वह इसका इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए ही करते हैं. परंतु कुछ ऐसे लालची लोग होते हैं, जो तंत्र मंत्र सीखने के बाद उसका इस्तेमाल गलत कामों को करने के लिए करते हैं.
जैसे की वह लोग किसी के ऊपर भूत प्रेत छोड़ देते हैं और फिर उसके ऊपर से भूत प्रेत हटाने के बदले में वह उससे पैसे लेते हैं। इसके अलावा वह किसी व्यक्ति को अपनी शक्ति से बीमार कर देते हैं और फिर उसकी बीमारी को ठीक करने के बदले में वह पैसे लेते हैं। इस प्रकार के लोगों को नरक में भी जगह नहीं मिलती है। इस प्रकार के लोग सजा के पात्र होते हैं।
- 1. तंत्र विद्या सीखने के नियम | Tantrik vidya : Tantra vidya kaise sikhe
- 1.1. 1. तंत्र मंत्र सिखने के लिए अपने आप को निडर बनाएं
- 1.2. 2. तंत्र मंत्र सिखने के लिए गुरु अवश्य बनाएं
- 1.3. 3. तंत्र मंत्र सिखने के लिए माला की जानकारी हासिल करें
- 1.4. 4. तंत्र मंत्र सिखने के लिए आसन के बारे में जानकारी हासिल करें
- 1.5. 5. तंत्र मंत्र सिखने के लिए अधिक से अधिक मंत्रों को पढ़ें
- 1.6. 6. तंत्र मंत्र सिखने के लिए समय रखें
- 2. तंत्र मंत्र विद्या कैसे सीखे ?
तंत्र विद्या सीखने के नियम | Tantrik vidya : Tantra vidya kaise sikhe
आजकल यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे, जो आपको तंत्र मंत्र सिखाने का दावा करते हैं। हालांकि हम यह नहीं कह रहे हैं कि उन चैनल पर जो विधि बताई जाती है, कि वह सही है या फिर गलत है परंतु आपको यहां पर हम एक बात अवश्य बता दें कि तंत्र मंत्र सीखने के लिए आपको किसी ना किसी गुरु का साथ अवश्य करना चाहिए.
ताकि वह आपको समय-समय पर मार्गदर्शन दें वरना कई लोग तंत्र मंत्र सीखने के चक्कर में पागल तक हो चुके हैं. जिसका कारण यह था कि उन्होंने गलत विधि से तांत्रिक क्रिया की और इसका बुरा प्रभाव उन्हें देखने को मिला. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी सामान्य बातें बता रहे हैं, जो तंत्र मंत्र को सीखने से पहले आपको अवश्य पता होनी चाहिए।
- भूत भगाने का शिव मंत्र और भूत-प्रेत भगाने वाला मंत्र साबर मंत्र Bhoot ko bhagane ka mantra
- सुलेमानी शाबर मंत्र क्या है लाभ और नुकसान? सुलेमानी रक्षा मंत्र जाने ! Sulemani shabar mantra in hindi
1. तंत्र मंत्र सिखने के लिए अपने आप को निडर बनाएं
तंत्र मंत्र वही जल्दी से सीख सकता है. जिसके अंदर डर नाम की चीज नहीं होती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि हर व्यक्ति निडर ही होता है. परंतु जब वह इस फील्ड में जाता है और उसके पास कोई गुरु रहता है, तो वह धीरे-धीरे इस फील्ड की गहराइयों में चला जाता है और फिर उसके अंदर से डर नाम की चीज चली जाती है और डर को अपने अंदर से हटाना इसलिए आवश्यक होता है.
क्योंकि तंत्र मंत्र में कुछ ऐसी साधनाएं होती हैं, जो सात्विक साधना होती है. परंतु इसमें कुछ ऐसी साधनाएं भी होती हैं, जो तामसिक साधनाएं होती हैं. जैसे की चुड़ैल साधना, भूत प्रेत साधना इत्यादि। इन साधना में जब आपको प्रत्यक्षीकरण होता है, तब आपको डरना नहीं चाहिए वरना आपकी साधना फेल हो सकती है और आपको इसके बुरे प्रभाव भी देखने पड सकते हैं। इसलिए सबसे पहले अपने आप को निडर बना ले.
2. तंत्र मंत्र सिखने के लिए गुरु अवश्य बनाएं
अगर आपने पहले किसी भी प्रकार की कोई भी तांत्रिक साधना नहीं की है या फिर आप तंत्र मंत्र के इलाके में नए-नए हैं, तो आपको गुरु को अवश्य बना लेना चाहिए। बिना गुरु के अगर आप कोई तांत्रिक साधना करते हैं, तो आपको उसके बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
गुरु आपको इस बात की जानकारी देता है कि आपको किस प्रकार से तंत्र मंत्र की साधना को करना है और आपको कौन सी सावधानियां रखनी है। गुरु आपको यह भी बताता है कि तंत्र मंत्र की साधना करने से पहले आपको किस प्रकार से अपनी सुरक्षा के लिए अपने शरीर का किलन करना है अथवा सुरक्षा घेरा बनाना है. इसके साथ ही वह आपको यह भी बताते हैं कि जब साधना सिद्ध हो जाती है. तब कैसे संकेत अथवा प्रभाव हमें दिखाई देते हैं।
3. तंत्र मंत्र सिखने के लिए माला की जानकारी हासिल करें
सात्विक साधना का मतलब होता है. ऐसी साधना जो देवी देवताओं की साधना होती है. इस प्रकार की साधना को करने के लिए आपको शाकाहारी सामग्रियां इस्तेमाल में लेनी होती है वही तामसिक साधनाएं ऐसी होती है.
जिसमें आपको ऐसी शक्तियों की साधना करनी पड़ती है जिनकी गिनती पारलौकिक शक्तियों में होती है, जैसे की भूत, प्रेत, चुड़ैल, जिन्नात, पिशाच इत्यादि। इन शक्तियों को सिद्ध करने के लिए आपको मांसाहारी चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जैसे की दारू, मास इत्यादि
इसके अलावा सात्विक और तामसिक दोनों प्रकार की साधना को करने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार की माला का इस्तेमाल करना पड़ता है. मुख्य तौर पर साधना करने के लिए रुद्राक्ष की माला, काले हकीक की माला, हल्दी की माला, नर मुंड की माला, मिर्ची की माला का इस्तेमाल किया जाता है. तामसिक और सात्विक दोनों ही साधना में अलग-अलग माला का इस्तेमाल किया जाता है.
4. तंत्र मंत्र सिखने के लिए आसन के बारे में जानकारी हासिल करें
जिस प्रकार अलग-अलग साधना के लिए अलग-अलग माला इस्तेमाल में ली जाती है. उसी प्रकार अलग-अलग साधना के लिए अलग-अलग आसन भी प्रयोग किया जाता है, साथ ही किसी साधना में आपको चमड़े का आसन लेना पड़ता है, तो किसी साधना में आपको ऊन के आसन पर बैठना होता है.
वहीं कई ऐसी साधना होती है जिसमें आपको जमीन में या फिर श्मशान में मिट्टी के ऊपर बैठना पड़ता है।
- मंत्र जाप के लिए माला का प्रयोग क्यों किया जाता है ? Why Garland uses for chanting mantras in hindi ?
- कढ़ाई बांधने और खोलने के 5 मंत्र और मंत्र कैसे सिद्ध करे उपयोग कैसे करे ! How to use the 3 spells !
5. तंत्र मंत्र सिखने के लिए अधिक से अधिक मंत्रों को पढ़ें
किसी भी साधना को सिद्ध करने के लिए मंत्रों का जाप करना पड़ता है. इस बात से तो सभी लोग परिचित होते हैं। बात करें अगर साबर मंत्र की तो साबर मंत्र ऐसे होते हैं, जो बहुत ही छोटे होते हैं. इसीलिए इनका जाप कोई भी कर सकता है और यह आसानी से किसी भी व्यक्ति को याद हो जाते हैं.
परंतु कुछ मंत्र ऐसे होते हैं जो काफी लंबे होते हैं और वह संस्कृत में होते हैं जिसका जाप करना आसान नहीं होता है परंतु अगर आपको एक अच्छा तांत्रिक बनना है और तांत्रिक की फील्ड में नाम कमाना है, तो आपको उन मंत्रों को भी पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें याद करना चाहिए
क्योंकि बिना मंत्रों के सिद्धियां नहीं होती हैं। एक प्रकार से मंत्र साधना सिद्ध करने के लिए सोने का अंडा मानी जाती है. विभिन्न प्रकार की सिद्धियों को करने के लिए विभिन्न प्रकार के मंत्र होते हैं, जो आपको आपके गुरु से प्राप्त हो सकते हैं| इसके अलावा तांत्रिक किताबों से भी आप मंत्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
6. तंत्र मंत्र सिखने के लिए समय रखें
तंत्र मंत्र में सिद्धियां करनी होती है, जो की एक ही दिन में नहीं होती है. बल्कि इसमें कभी कभी 21 दिन, 41 दिन या फिर महीनों अथवा सालों लग जाते हैं। इसलिए आप इस फील्ड में अगर इंट्री करना चाहते हैं, तो इस बात को अपने आपसे पूछे कि क्या आपके अंदर धैर्य है. अगर आपको अपनी अंतरात्मा का जवाब हां मिलता है, तो आपको आगे बढ़ना चाहिए.