10 Asli totke kaun se hai ? व्यक्ति को जीवन में उसके कर्मों के अनुसार परिणाम मिलता है जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है उसको बुरा बुरा परिणाम मिलता है ।परंतु जो अच्छे करते हैं उनको अच्छा परिणाम मिलता है|
परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि व्यक्ति अच्छा कर्म good deed करता है फिर भी उसके साथ कुछ ना कुछ बुरा हो जाता है या फिर व्यक्ति बुरे कर्म करता है और उसके साथ अच्छा हो जाता है । ऐसे में यह माना जाता है कि व्यक्ति के पूर्व जन्म pre birth के कर्म भी कहीं तक उसके लिए उत्तरदाई होते हैं।
यदि किसी के जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां परेशानियां difficulties troubles आज निरंतर आ रहे हैं तो ऐसे में व्यक्ति परेशान हो जाते हैं तो परेशानियों से निपटारा करने के लिए व्यक्ति को कुछ उपाय टोने टोटके के रूप में करता है जिससे उसके भाग्य में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ परिवर्तन दिखाई देने लगता है |
ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत से ऐसे उपाय भी हैं जिनको जीवन में अपनाकर अपने भाग्य को काफी हद तक सुधार सकते हैं|
बहुत से ऐसे टोने टोटके हैं जिनसे भाग्य का परिवर्तन किया जा सकता है इन टोने टोटके मैं यदि ईश्वर और भाग्य साथ देता है तो संभव हो जाता है बहुत से टोने-टोटके हैं जो आपकी भाभी को पूरी तरह बदल नहीं सकते परंतु कुछ हद तक समस्याओं का निराकरण अवश्य कर सकते हैं |
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
आइए हम कुछ ऐसे प्रैक्टिकल युक्त उपायों को बताने जा रहे हैं जिनसे अपने भाग्य को कुछ हद तक सुधार सकते हैं
1. ससुराल में सुखी रहने के टोटके कौन-कौन से हैं ? Happy in in-laws’ house
अगर कोई व्यक्ति ससुराल में निवास करता है तो हो सकता है उसके जीवन में कुछ ना कुछ परेशानी आ जाती है तो ऐसे में ससुराल में सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए कुछ टोटके आप इस प्रकार से कर सकते हैं |
- वीर मणिभद्र साधना कैसे करें ? मन्त्र और विधि, वीर मणिभद्र से लॉटरी नंबर कैसे पता करे ?
- जादू कैसे सीखे ? प्रोफेशनल जादूगर कैसे बने ? Jadu kaise sikhe in hindi?
2. साबुत काले उड़द और मेहंदी से टोटका कैसे करे ? Whole black urad and mehndi
यदि कोई व्यक्ति ससुराल में पत्नी निवास कर रही है और किसी प्रकार की परेशानी है तो साबुत काले उड़द और हरी मेहंदी को आपस में मिलाकर जिस दिशा में वर-वधू का घर है उस दिशा में फेंक दें जिससे दोनों में प्रेम बढ़ेगा और दांपत्य जीवन सुखमय हो जाएगा।
3. हल्दी और पीतल से ससुराल में खुशी कैसे लाएं ? Happiness in in-laws’ house with turmeric and brass
ससुराल में निवास करने वाले लोगों के लिए यदि किसी प्रकार की परेशानी है तो यह उपाय भी उनके दांपत्य जीवन को खुश कर सकता है इसके लिए वधु को साथ साबुत हल्दी की गांठ ए पीतल का एक टुकड़ा और थोड़ा सा गुण लेकर ससुराल की तरफ फेंक दें तो कन्या को ससुराल में सुख ही सुख प्राप्त होता है ।
4. गंगाजल और हल्दी से ससुराल में सुखी कैसे रहे ?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
कोई भी लड़की शादी के बाद ससुराल में सुखी जीवन व्यतीत करना चाहती है तो ऐसे में शादी के बाद जब कन्या विदा होती हो तो एक लोटे में गंगाजल लेकर थोड़ी सी हल्दी और एक पीला सिक्का लेकर कन्या के ऊपर से सात बार उतार कर उसके कन्या की डोली के आगे फेंकने इससे वैवाहिक जीवन उनका सुखी हो जाएगा।
- कपूर पर नाम लिखकर वशीकरण कैसे करे ? kapoor se vashikaran kaise kiya jata hai
- भूत को वश में कैसे करें ? भूत वशीकरण साधना कैसे करे ? bhoot ko bulane ka tarika
5. रोगों से मुक्ति पाने के लिए कौन से टोटका करें ? Tricks to get rid of diseases
यदि किसी भी व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के रोग घेर लिया है वह रोगों से परेशान रहता है ऐसे में उसे कुछ टोटके यहां बताए जा रहे हैं जिनको अपनाकर रोगों से मुक्ति पा सकता है
6. नीम-गुड और मसूर के टोटके से रोग कैसे दूर करें ? Neem jaggery and lentils
यदि कोई व्यक्ति जीवन में निरोगी और स्वस्थ रहना चाहता है तो जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करें तो नीम की नई कोपले, गुड़ और मसूर को पीसकर सेवन करें तो पूरे वर्ष वह देख रोग से मुक्त रहेगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा यह एक आजमाया हुआ टोटका है।
7. राई मिर्ची और नमक के टोटके से रोग मुक्ति कैसे करें ? Seeds and salt
जब कोई व्यक्ति चिड़चिड़ा है बात बात में गुस्सा हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति को बुरी नजर का प्रभाव हो सकता है ऐसे में व्यक्ति के ऊपर राय मिर्ची और नमक उतार कर जलती आग में झोंक दे और पीड़ित व्यक्ति को जलती हुई राई मिर्च को देखने दे इससे व्यक्ति के अंदर से चिड़चिड़ापन और गुस्सा जैसा गुण चला जाएगा।
8. प्रातः उठकर हथेलियों को कैसे देखें ? Palms in the morning
व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ी परेशानी धन होती है ऐसे में व्यक्ति को धन प्राप्त करने के लिए इस टोटके को करना चाहिए इसे करने के लिए सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को फैलाकर दर्शन करें जिससे आपको धन लाभ और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा दर्शन करने के बाद नीचे दिए गए मंत्र को पढ़ें।
बाकि अभी और खोजे जा रहे है जैसे ही मिल जायेंगे उन्हें यंहा अपडेट कर दिया जायेगा …
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |