शादी कार्ड मैटर हिंदी में : जाने शादी के कार्ड में क्या लिखा जाता है? | wedding card matter in hindi

शादी का निमंत्रण कार्ड | wedding card matter in hindi : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इसलिए के माध्यम से wedding card matter in hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं हमारे भारत में शादी को बहुत ही पवित्र माना जाता है हिंदू धर्म में विवाह पूरे रीति-रिवाजों के साथ होता है इस धर्म में शादी किसी महापर्व से कम नहीं है।

जिस प्रकार शादी में हर एक चीज का ध्यान रखा जाता है ठीक उसी प्रकार शादी के कार्ड पर ही ध्यान देकर मंत्र से लेकर बुजुर्गों के नाम बच्चों के नाम सभी चीजें डलवाई जाती हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो आप अपने शादी के कार्ड में लिखो आते हैं वह कई लोग बहुत ही ध्यान से पढ़ते हैं।

शादी का निमंत्रण कार्ड,, शादी का निमंत्रण कार्ड कैसे लिखें,, शादी का निमंत्रण कार्ड का नमूना,, शादी का निमंत्रण कार्ड डिजाइन,, शादी का निमंत्रण कार्ड कैसे बनाएं,, शादी का निमंत्रण कार्ड बनाने वाला,, शादी का निमंत्रण कार्ड विचारों,, वीडियो शादी का निमंत्रण कार्ड,, शादी निमंत्रण कार्ड,, शादी निमंत्रण कार्ड नमूना,, शादी निमंत्रण कार्ड छपाई,, शादी के निमंत्रण कार्ड,, शादी के निमंत्रण कार्ड डाउनलोड,, शादी के निमंत्रण कार्ड डिजाइन,, हिंदी में शादी का निमंत्रण कार्ड के लिए शब्दों,, विवाह निमंत्रण संदेश,, Wedding Invitation Message in Hindi,, shadi invitation card maker,, shadi invitation card matter in hindi,, shadi invitation card marathi,, shadi invitation card template,, shadi invitation card video,, शादी का निमंत्रण पत्र कैसे लिखें,, शादी का कार्ड कैसे लिखा जाता है,, शादी का कार्ड कैसे लिखते हैं,, शादी का कार्ड कैसे लिखें,, शादी का निमंत्रण वीडियो कैसे बनाएं,, शादी के निमंत्रण कार्ड का नमूना,, शादी का निमंत्रण संदेश,, शादी का निमंत्रण वीडियो,, शादी कार्ड डिजाइन बनाना,, शादी का कार्ड डिजाइन,, शादी कार्ड डिजाइन इन हिंदी,, शादी का कार्ड की डिजाइन,, शादी का कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से,, शादी का कार्ड कैसे बनाया जाता है,, शादी का कार्ड बनाने वाला ऐप,, शादी कार्ड बनाने वाला ऐप्स,, शादी का कार्ड बनाना है,, शादी का निमंत्रण शब्दों,, शादी का कार्ड वीडियो,, निमंत्रण शादी कार्ड के लिए शायरी,, शादी कार्ड वीडियो,, शादी निमंत्रण कार्ड डिजाइन,, निमंत्रण+शादी+कार्ड+मैटर+हिन्दी,, shadi nimantran card,, shadi invitation card,, shaadi invitation card,, शादी निमंत्रण संदेश,, शादी निमंत्रण पत्र,, शादी निमंत्रण शायरी,, शादी निमंत्रण sms,, श्राद्ध निमंत्रण कार्ड नमूना मराठी,, शादी कार्ड का नमूना,, श्राद्ध निमंत्रण कार्ड नमूना,, शादी कार्ड छपाई,, शादी कार्ड छापने का तरीका,, छट्ठी निमंत्रण कार्ड हिंदी,, शादी के कार्ड कैसे छपते हैं,, कार्ड में छपने वाली शायरी,, शादी के कार्ड पर छपने वाली शायरी,, शादी के लिए निमंत्रण कार्ड,, शादी के लिए निमंत्रण पत्र,, शादी कार्ड इमेज डाउनलोड,, शादी कार्ड डिजाइन सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड,, शादी कार्ड मैटर हिन्दी पीडीऍफ़ डाउनलोड,, शादी कार्ड का निमंत्रण,, शादी कार्ड डिजाइन,, shadi card design format in hindi,, marriage invitation card background,,

इसीलिए शादी के कार्ड में कुछ भी नहीं डलवाया जा सकता है इस समय शादियों का पर्व सीजन चल रहा है हर तरफ शादी की तैयारियां हो रही है हिंदू धर्म में शादी किसी त्योहार से कम नहीं है हम धूमधाम से शादी करना पसंद करते हैं इस वक्त सभी रिश्तेदार एक साथ एक ही छत के नीचे होते हैं आमतौर पर सबसे ज्यादा खर्च की शादियों में होता है।

क्योंकि उसमें साज सजावट , पहनावे से लेकर खानपान तक ध्यान दिया जाता है हम सभी खुशियां मिलजुल कर मनाते हैं। हम उन सभी व्यक्तियों को याद करते हैं जो हमारे करीबी होते हैं गांव से लेकर पड़ोसी वालों तक को अपनी शादी में बुलाते हैं शादी में सबका अपना महत्व होता है जो आप भली-भांति समझते होंगे।

शादी का निमंत्रण कार्ड | Wedding card matter in hindi

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शादी का निमंत्रण कार्ड बनवाना चाहता है लेकिन उसे इस बात की खबर नहीं है कि उस निमंत्रण कार्ड में क्या लिखा जाए तो आज हम उसे विस्तार से बताएंगे की शादी का निमंत्रण कार्ड कैसे लिखा जाता है उसके पहले हम आपको एक ऐसा खूबसूरत टाइटल दे रहे हैं जो शादी विवाह के लिए प्रयोग किया जाता है।

फुल खिले गुलशन मे खूबसूरती नजर आई, आप आये साथ में खुशिया- खुशिया आयी.

शादी की एक महत्वपूर्ण खूबसूरती जिसे कार्ड पर सजाया जाता है इसे निमंत्रण कार्ड भी कहते हैं क्योंकि जब किसी भी व्यक्ति की शादी होती है तो उससे पहले सभी रिश्तेदारों आस-पड़ोस के लोगों फूफा , बुआ नाना-नानी आदि लोगों के लिए निमंत्रण कार्ड भेजा जाता है।

एक खूबसूरत सा शादी का निमंत्रण कार्ड आपके उस दिन को और भी खास बनाने में आपकी मदद करता है क्योंकि वह कार्ड आपको आपके पुराने दोस्त , रिश्तेदार , पड़ोसी आदि के साथ खुशियां बांटने या उनके साथ मिलकर खुशियां मनाने का मौका देता है।

Wedding card matter

उन सभी लोगों को हमारी खुशियों में शामिल करने के लिए हम उन्हें invite इनवाइट करते हैं जिसे हम एक खूबसूरत सा पैगाम भी कह सकते हैं या फिर उसे शादी का निमंत्रण कार्ड यानी कि (wedding card) कहते है.

Shaadi ke card बनवाने के लिए हमारे पास बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर या ऐप है जो हमें शादी का कार्ड तैयार करके देते हैं पर बात आती है कि लिखे जाने वाला shadi card matter तो हम उस चीज में confuse हो जाते हैं कि हम इस कार्ड पर क्या-क्या लिखवाए किसके नाम ऐड करें और किसके ना करें।

आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए wedding card matter in hindi लेकर आए हैं जिसमें हम आपको विस्तार से इस बात की जानकारी देंगे की शादी कार्ड मैटर में वर-वधू दोनों के समान कैसे लिखा जाए क्या आप जानते हैं कि आपका wedding card matter in hindi जितना ज्यादा सरल होता है लोगों के लिए उसको पढ़ना उतना ही आसान और आकर्षित होता है।

विवाह निमंत्रण संदेश | Wedding Invitation Message in Hindi

क्रम संख्याविवाह निमंत्रण संदेश कि शुभ लाइन 
1.फूलों से सजी महफ़िल,खुशियों से भरा आंगन ,कमी रहेगी आपके साथ कीपूरा कर देना इसे करके अपना आगमन आपका स्वागत है!
2.परमपिता परमात्मा की परम्‌ कृपा से इस आनन्दमयी बेला का आगमन हुआ है ।
3.सत्य से धरती खड़ी सत्य से खड़ा आकाश शुभ विवाह सिद्ध कीजिए, आकर सह परिवार!
4.एक विघ्न हरण मंगल करण, गौरी पुत्र गणेश प्रथम निमंत्रण भेज रहे हैं आपको, ब्रह्मा विष्णु महेश!
5.आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान उसी भाव से आप भी, शादी के शुभ मौके पर दर्शन दीजिए श्रीमान!
6.मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने का,हमें तो इंतजार है शादी में आपके आने का!
7.आस लगाए बैठे हैं, शादी में आप पहुंचे सपरिवार। स्वागत को तैयार हैं, हम पूरे परिवार!
8.कोमल मन है राह कठिन है, दोनों हैं नादान।मंगलमय हो जीवन इनका,सहपरिवार आकर दीजिए आप भी अपना आशीर्वाद!
9.भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर आपको बुलाने को। हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना शुभ विवाह पर आने को!
10.पलक पर चांद उतरेगा और सितारे मुस्कुराएंगे हमें ख़ुशी तब होगी जब, आप हमारी दीदी की शादी में आएंगे!
11.नाचेंगे और गाएंगे चाचू की शादी में धूम मचाएंगे, आप सब जलूल जलूल आना मेरे चाचू की शादी में!
12.तारों की महफ़िल होगी खुशियों का तराना होगाहमारी मौसी की शादी में आपको जलूल जलूल आना होगा!
13.जिसे होगा प्यार वो बिन बुलाए आएंगे शादी की महफ़िल में फूल नहीं, दिल बिछाए जाएंगे!
14.मंगल परिणयोत्सव की मधुर वेला पर आपको सादर आमंत्रित करते हैं, कृपया आप पधारे और नव-युगल को शुभ आशीर्वाद प्रदान कर हमें अनुग्रह करें!

वेडिंग कार्ड मैटर इन हिंदी | wedding card matter in hindi

Wedding card matter

लग्न निमंत्रण-1 पुत्री के लिए 

ॐ श्री गणेशाय नमः

शुभविवाह गुरुवार, 29 फरवरी

आयुस्मति : राधिका पटेल
आयुष्मान : रितेश चौधरी

श्रीमान……………………………………….
…………………………………………………..
……………………………………………………

प्रेषक:- अभयसिंह पुत्र अमित चौधरी

मितेश महेन्दी उद्योग शिव सागर कृषि फार्म हाऊस , मु.पो. रामपुर , वाया जोधपुर, जिला जोधपुर

पटेल परिवार आपका हार्दिक स्वागत करता है

लग्न निमंत्रण- 2 पुत्री के लिए

ॐ श्री गणेशाय नमः

शुभविवाह गुरुवार, 16 जनवरी

।। श्री गणेशाय नमः ।।
।। श्री खेतेश्वराय नमः ।।

विघ्न हरण मंगल करण, गणनायक गणराज|
रिद्धि सिद्धि सहित पधारजो, पूरण करजो काज

श्री मांगलिक कार्यक्रम

मान्यवर

श्री विनायकी महाराज की असीम अनुकम्पा से हमारे यहाँ

आयुष्मति : राधिका पटेल

(सुपुत्री: अभयसिंह पुत्र अमित चौधरी

शुभ विवाह

आयुष्मान : रितेश चौधरी

(सुपुत्र स्व. श्री देवीसिंहजी पुत्र श्री मानकचंद जागरवाल)

का मंगल परिणयोत्सव

विक्रम संवत् 2079 मिति माघ सुदी (पंचमी), गुरुवार 26 जनवरी 2023 को होना निश्चित हुआ है। अत: पावन परिणय की इस मधुर बेला पर आप सपरिवार पधार कर वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान का हमें अनुग्रहित करायें।

विशेष प्रार्थी :

विजयसिंहजी , अर्जुनसिंहजी, पुखराजसिंहजी

पुत्र श्री भानुसिंहजी सोनी

भाणेज पक्ष : दुर्गेशसिंहजी, रोहितसिंहजी केदारिया (जोधपुर ),

हुकमसिंहजी सोड़ा (घड़ोई )

दर्शनाभिलाषी

नारायणसिंह, मोहनसिंह, शंकरसिंह पुत्र श्री भीमसिंहजी एवं समस्त सोनी सोनी परिवार ठिकाणा रामपुर ।

मिठी मनुहार :- हम भी करेंगे आपका स्वागत : राधिका , आरती , ध्रुव , माही , अभिषेक

लग्न निमंत्रण-2 पुत्र के लिए | Boy wedding card matter in hindi Wedding card

|| श्री गणेशाय नमः ||

ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके । शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ||

स्नेही स्वजन,

आयुष्मान् प्रतीक

Indian, (सुपौत्र श्री रामचंद्र एवं श्रीमती दुर्गा देवी भुनचा)

(सुपुत्र प्रदीप एवं श्रीमती प्रेमलता भुनचा)

शुभ विवाह

आयुष्मती परिधि

(सुपौत्री श्री उम्मेदमल एवं श्रीमती गुणमाला देवी मकराणा)

(सुपुत्री श्री विनोद जी एवं श्रीमती सरिता जी मकराणा )

पावन परिणय की मांगलिक बेला पर आपकी स्नेहिल उपस्थिति एवं वर-वधू को शुभ आशीर्वाद हेतु हमारा स्नेह भरा आमंत्रण ।

स्वागतोत्सुक:

दर्शनाभिलाषी:

निम्मी देवी एवं मूलचन्द सागर (रॉची)

शालिनी एवं सुनील चौहान

शान्ति देवी, अमित, मयंक प्रियंका मकराणा

विनीत :

फूलचन्द, रूपचन्द, निर्मल कुमार , महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मुकेश ,किशोर कुमार व समस्त भुनचा परिवार ।

मिठी मनुहार

मारे मामा, चाचू के विवाह में जलुल जलुल पधारजोसा कुनाल, सूरज, अंजना, देवांश।

शादी कार्ड मैटर के लिए स्पेशल टिप्स | Special Tips for Wedding Card Matter

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शादी कार्ड मैटर लिखवाना चाहता है तो हमेशा शादी कार्ड का मैटर किसी एक्सपर्ट wedding कार्ड प्रिंटर सही करवाना चाहिए ताकि आपके wedding कार्ड में कोई भी गलती ना हो और आपको सबसे अच्छा परिणाम मिले।

Wedding card matter

  1. शादी के कार्ड में अपने घर का एवं विवाह स्थान का पता सही तरीके से डालें ताकि आपके शादी के कार्ड को देखकर लोग सही जगह पर पहुंच सके।
  2. अपने कार्ड में किसी ऐसे व्यक्ति का नंबर डलवाए जो रास्ता ढूंढने में सहायता कर सके।
  3. लग्न पत्रिका में उतना ही डलवाए जितना जरूरी हो ज्यादा लिखवाने से इनविटेशन कार्ड अच्छा नहीं लगता है।
  4. जिस समय आप की शादी होगी उसका सही समय और खाने-पीने का सही समय और तारीख अच्छे से लिखना है।
  5. जब भी आप अपनी लग्न पत्रिका का matter लिखते हैं तो उसे प्रिंट कराने से पहले नोटबुक में जो भी रिश्तेदार के नाम आपने लिखवाए हैं या फिर लिखवाना चाहते हैं उन्हें अच्छी तरह से उसमें लिख दे।
  6. शादी का कार्ड छपवाने से पहले उसके मैटर का एक फोटो कॉपी निकलवा कर देख ले उसके बाद ही उस शादी के कार्ड को अच्छी तरह से छपा है ताकि उसमें कोई भी गलती ना हो।

FAQ : wedding card matter in hindi

शादी का निमंत्रण पत्र कैसे लिखें ?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शादी का निमंत्रण पत्र लिखना चाहता है तो हम आपको बता दें कि शादी का निमंत्रण पत्र लिखने के लिए बहुत से तैयारी स्पेशल करनी पड़ती है उसमें बस हमें अपनी जानकारी के अनुसार नाम और जगह बदलनी होती है इसके अलावा हमने आपको शादी का कार्ड मैटर ऊपर दे दिया है उसके द्वारा आप अपने शादी के कार्ड को डिजाइन कर सकते हैं।

शादी के कार्ड में क्या लिखा जाता है ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि शादी के कार्ड में क्या लिखा जाता है तो हम आपको बता दें कि लड़का और लड़की के परिवार की जानकारी शादी में हो रहे कार्यक्रम की तारीख संपूर्ण रिश्तेदार के नाम गांव भवन नाम के साथ आमंत्रित पत्रिका दी जाती है।

वेडिंग कार्ड मैटर में कितना खर्चा होता है ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि वेडिंग कार्ड मैटर में कितना खर्च लगता है तो हम आपको बता दें कि किसी भी सामान्य शादी के कार्ड में मैटर को प्रिंट करने का रुपया आपकी डिजाइन के अनुसार लगता है असली खर्च तो शादी के कार्ड डिजाइन पर निर्भर करता है कि आप कैसे डिजाइन चाहते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से wedding card matter in hindi के बारे में जानकारी दी है इसके साथ हमने आपको विवाह कार्ड बनाने का तरीका और उसमें कौन कौन सा मैटर लिखना चाहिए इसके बारे में भी जानकारी दी है और उसी के साथ विवाह निमंत्रण संदेश भी लिख कर दिए हैं.

शादी कार्ड मैटर के लिए स्पेशल टिप्स भी दी है अगर आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको wedding card matter लिखना आ जाएगा उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिया गया यह लेख आपको अच्छा लगा होगा और आप के लिए उपयोगी भी साबित हुआ होगा।

Leave a Comment