Ache din lane ke upay ? व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा यही चाहता है कि उसका हर दिन बहुत ही अच्छे से गुजरे और जीवन का हर पल खुशहाली से भरपूर है एक व्यक्ति की हर आवश्यकता पूरा हो इसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है.
जो अपने जीवन के हर दिन अच्छे करने के लिए उपाय ना करता हो वह अपने जीवन में अच्छे दिन लाने के उपाय सोचता रहता है और उन पर अमल भी करता है.
अच्छे दिन लाने के उपाय क्या हैं अच्छे दिन कैसे लाए जाएं इस तरह की तमाम विचार उसके मन में चलते रहते हैं. इंसान का सबसे प्रथम कर्तव्य होता है कि वह हर दिन खुश रहे किसी प्रकार का कोई कष्ट या चिंता ना रहे।
यदि आप अपने जीवन में अच्छे दिन लाने के उपाय खोज रहे हैं और चाहते हैं कि हम घर परिवार समाज सभी के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें तो अच्छे दिन लाने के उपाय करना आवश्यक होता है.
अच्छे दिन लाने के उपाय क्या है ? | Achhe din lane ke upaay
भागदौड़ भरी जिंदगी और आदमी की इच्छाएं उसे परेशान कर देती हैं वह दिन रात मेहनत करता है फिर भी अच्छे दिन अर्थात जीवन में खुशहाली को तरस जाता है ऐसे में आइए हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताते हैं जिससे अच्छे दिन मिल जाते हैं
1. किसी प्रकार का नशा ना करें
एक व्यक्ति के जीवन में जब नशा घर कर जाता है तो उसका तन मन धन जीवन घर परिवार सब उजड़ जाता है और धीरे-धीरे व्यक्ति इतना परेशान हो जाता है कि मृत्यु का सहारा लेता है।
ऐसे व्यक्ति जो अपने जीवन में नशे का बहुत बड़ा उपयोग करते हैं तो सबसे पहला नुकसान आर्थिक होता है जिसकी वजह से उसके जीवन की खुशहाली सुख समृद्धि सब नष्ट हो जाती हैं।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
नशा नाश की जड़ है यह सभी जानते हैं फिर भी आज के दौर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो दिन भर दारु सिगरेट शराब जुआ जैसे नशे करते हैं धीरे धीरे उनकी आर्थिक स्थितियां बर्बाद हो जाती हैं और व्यक्ति परेशानियों से जूझने लगता है।
यदि आप अपने जीवन में अच्छे दिन लाने के लिए उपाय चाहते हैं तो सबसे पहला कर्तव्य ही है कि व्यक्ति को हर हाल में नशे को छोड़ना होगा किसी भी प्रकार का नशा ना करने की सौगंध लेकर आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं इससे बड़ा अच्छे दिन लाने का उपाय नहीं है।
2. स्त्री का सम्मान करें
आज के दौर में देखा जाए तो अधिकांश व्यक्ति स्त्री जिसे घर की लक्ष्मी कहा जाता है उसका बहुत अधिक शोषण और अपमान करते हैं यहां तक की मारपीट हत्या बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करते हैं.
अच्छे दिन लाने के उपाय के अंतर्गत यदि एक पुरुष स्त्रियों का सम्मान करना सीख जाए और उनको मां बहन बेटी या जिस प्रकार का संबंध हो उसी संबंध से देखे तो निश्चित है कि जीवन में अच्छे दिन बने रहेंगे।
जब कोई व्यक्ति अपनी पत्नी मां बहन बेटी का अपमान करता है तो वह सबकी नजरों में गिर जाता है जिससे संबंधों में दरार पैदा होती है और व्यक्ति कितना भी धनवान हो लेकिन वह स्त्री के बगैर परेशान रहता है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
शास्त्रों के अनुसार स्त्री को जहां पर सम्मान मिलता है उस घर में लक्ष्मी का निवास होता है ऐसे में स्त्री का सम्मान करना हर इंसान की प्राथमिकता होनी चाहिए।
स्त्री जहां घर की लक्ष्मी है वही घर परिवार को संभालने और उसे समृद्ध बनाने में बहुत बड़ा योगदान देती है घर को चलाने के लिए और उसे खुशहाल बनाने में स्त्री का होना बहुत जरूरी है ऐसे में स्त्री का सम्मान ही एक घर को अच्छा बना सकती हैं.
स्त्री पति को भगवान के रूप में देखती हो लेकिन जब पति स्त्री को सम्मान नहीं करता है तो निश्चित है वह स्त्री पति से दूर हो जाती है परंतु इंसान अपने अच्छे दिन खो देता है।
3. नकारात्मक विचार ना रखें
अच्छे दिन लाने के उपाय में सबसे बड़ा रोल नकारात्मक विचार धारा का होता है व्यक्ति चाहे अपने प्रति हो या फिर दूसरों के प्रति हो उसकी नकारात्मक विचार धारा उसे परेशान कर देती हैं।
अगर उसके मन में किसी के प्रति किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार ना हो ना तो किसी की निंदा करें ना बुराई करें जिससे आपको हर जगह सम्मान मिलेगा और जीवन खुशहाली से बीतेगा।
आदमी को अपने अच्छे दिन लाने के लिए कभी भी किसी भी कार्य के प्रति नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए क्योंकि नकारात्मकता हमेशा पतन की ओर ले जाती है और व्यक्ति अपने जीवन में अच्छे दिनों को खो देता है।
जब व्यक्ति के अंदर किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना होती है तो वह स्वयं में जलता रहता है और बुद्धि विवेक खो जाता है जिससे कभी कभी बात बात पर गुस्सा हो जाता है और अपना काफी नुकसान उठा देता है जिसकी वजह से उसके जीवन में कई परेशानियां सामने आ जाती हैं।
4. लड़ाई झंझट से दूर रहो
व्यक्ति के अच्छे दिनों का उसी वक्त पतन हो जाता है जब व्यक्ति किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़े में रिश्तेदारी करता है जब भी किसी प्रकार की लड़ाई झगड़े की नौबत आए तो व्यक्ति को सोच समझकर कदम उठाना चाहिए ना कि अनावश्यक रूप से उसने बिना सोचे समझे कदम उठा ले
जब कभी भी किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा चाहे पति-पत्नी का हो मां बहन भाई बेटी या रिश्तेदार अथवा गांव समाज के किसी भी व्यक्ति से होता है तो निश्चित रूप से हमारा जीवन परेशानियों से सामना करता है।
ऐसे नहीं व्यक्ति जहां पर खुशहाल जिंदगी बिता रहा होता है वही उसके जीवन में कष्ट या परेशानी प्रारंभ हो जाती है ऐसे में यही चाहिए कि व्यक्ति को लड़ाई झंझट से दूर रहना बेहतर होगा।
5. गलत कार्यों में लिप्त ना हो
आज के दौर में व्यक्ति अधिक धन कमाने के चक्कर में बहुत से ऐसे गलत कार्य कर बैठता है जिसकी वजह से उसे अदालती प्रक्रिया में फसना हो जाता है और व्यक्ति जीवन में परेशानियों से गुजरता है। जो लोग चोरी दलाली डकैती अपहरण फिरौती जैसे कार्यों में लिप्त हो जाते हैं।
वह फिर इस आपराधिक दुनिया से बाहर नहीं निकल पाते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति के अच्छे दिन के बजाय बुरे दिन प्रारंभ हो जाते हैं और 1 दिन ऐसा आता है कि वह आत्महत्या जैसे रास्ते चुन लेता है।
अतः अच्छे दिन लाने के लिए व्यक्ति को किसी भी प्रकार के गलत कार्यों में लिप्त होने से बचना चाहिए और एक खुशहाल जिंदगी जी सके।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |