Hanuman ji ki murti kise nhi chuni cahiye ? आज के हमारे आर्टिकल का टॉपिक है कि मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को छूना सही है या गलत है| कई लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं परंतु उनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या हमें हनुमान जी की पूजा करते समय उनकी मूर्ति को छुना चाहिए या नहीं, तो आइए आज इसी बात पर चर्चा करते हैं| Hanuman ji kaun hai ? ghar me hanuman ji ki murti ? ghar mein hanuman ji ki murti rakhni chahiye ya nahi video ?
इस कलयुग में हनुमान जी की पूजा सबसे ज्यादा की जाती है, क्योंकि हनुमान जी को राम भगवान ने अमरता का वरदान दिया था, जिसके कारण कलयुग में भी हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए मौजूद है और इसीलिए लोग अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए अधिकतर हनुमान जी पर ही भरोसा करते हैं और उनसे अपनी मन्नत को पूरी करने की अरदास लगाते हैं|
हनुमान भगवान को राम भगवान का परम भक्त और सच्चा सेवक माना जाता है, साथ ही इन्हें सीता माता का भी आशीर्वाद प्राप्त है| हनुमान जी की पूजा करने की अलग-अलग विधि है और लोग अपनी-अपनी विधि के अनुसार हनुमानजी की पूजा करते हैं|
ऐसा माना जाता है कि, जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करता है उसे जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और उसकी जिंदगी में हमेशा खुशहाली रहती है|
अन्य देवी-देवताओं की तुलना में हनुमान जी की पूजा करना थोड़ा सा कठिन है, क्योंकि हनुमान जी की पूजा करने के कुछ नियम है जिनका पालन नहीं करने पर आपको उचित और मनचाहे रिजल्ट की प्राप्ति नहीं होती है|
हनुमान जी ने अपनी सारी जिंदगी भगवान श्री राम और सीता माता के चरणों में समर्पित कर दी थी और इसीलिए हनुमान जी को श्री राम भगवान का सबसे बड़ा सेवक माना जाता है|इसलिए हनुमान जी को भी ऐसे ही भक्त पसंद आते हैं, जो सच्चे मन से हनुमान जी की सेवा करते हैं|
चलिए अब चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि हनुमान जी की मूर्ति को छुना सही है या गलत है और इसके पीछे कौन से कारण होते हैं|
हनुमान जी कौन है ? Who Is Hanuman ji
हनुमान जी माता अंजनी के पुत्र हैं| इसके अलावा हनुमान जी को सूर्यपुत्र और वायु पुत्र भी कहा जाता है| हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को शारीरिक बल तो मिलता ही है, साथ ही उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं|
क्योंकि हनुमानजी को कलयुग का जागृत देवता कहा जाता है, क्योंकि इन्हें अमरता का वरदान प्राप्त है| इसलिए हनुमान जी इस कलयुग में भी विद्यमान है और अपने भक्तों की हर संभव सहायता भी हनुमान जी सच्चे मन से आवाहन करने पर करते हैं|
हनुमान जी की मूर्ति को छुना सही है या गलत ? right or wrong to touch the idol of hanuman ji
आपको बता दें कि, अन्य देवताओं की तुलना में हनुमान जी की मूर्ति को हर कोई व्यक्ति नहीं छू सकता है| खास तौर पर तो हनुमान जी की जो मूर्ति मंदिर में स्थापित होती है और अगर वह प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति होती है, तो उसे वहीं छू सकता है, जो हनुमान जी का सच्चा सेवक होता है और जो हनुमान जी को सच्चे मन से मानता है|
ऐसे लोग जो ढोंग करते हैं और बेमन से हनुमान जी की पूजा करते हैं,उन्हें हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग कभी भी हनुमान भगवान की कृपा प्राप्त नहीं कर सकते|
सिर्फ हनुमान जी ही नहीं किसी भी देवी देवता की कृपा प्राप्त करने के लिए आपका मन सच्चा होना चाहिए और आपको पूरे श्रद्धा भाव के साथ उनकी पूजा करनी चाहिए, तभी आपको मनचाहा फल प्राप्त होता है| बेमन से की गई पूजा का आपको कोई भी लाभ नहीं मिलता है|
इसीलिए अगर आपको लगता है कि आपकी श्रद्धा हनुमान जी के प्रति ज्यादा है और आप हनुमान जी के सच्चे सेवक हैं तो आप हनुमान जी की मूर्ति को छू सकते हैं और उन्हें चोला, सिंदूर तथा जनेऊ चढ़ा सकते हैं|
- केसर का तिलक क्यों लगाये ? केसर का तिलक लगाने के फायदे क्या है ! Benefits of applying saffron Tilak
- भूत प्रेत कैसे भगाएं ? भूत प्रेत भगाने झाड़ने का मंत्र और 7 उपाय जाने ! How to get rid of ghosts?
कैसे लोगों को हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए how people should not touch the idol of hanuman ji
आइए अब हम आपको आगे बताते हैं कि, किन लोगों को हनुमान जी की मूर्ति को छूना नहीं चाहिए|
1. जो लोग मांस खाते हैं या फिर दारु शराब का सेवन करते हैं उनके लिए हनुमान जी की भक्ति करना बिल्कुल ही व्यर्थ है और अगर ऐसे लोग हनुमान जी की पूजा करते भी हैं, तो उन्हें पूजा करने का कोई भी फल प्राप्त नहीं होता है|
क्योंकि हनुमानजी को शुद्धता और सफाई बहुत ही ज्यादा पसंद होती है| इसलिए दारु शराब का सेवन करने वाले लोग हनुमान जी की पूजा ना करें तो ही अच्छा है और अगर वह हनुमान जी की पूजा करना चाहते हैं, तो उन्हें दारु शराब छोड़ देना चाहिए|
2. जो लोग अपनी पत्नी के अलावा दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखते हैं या फिर संबंध बनाते हैं, ऐसे लोगों को भी हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए और ना ही ऐसे लोग हनुमान जी की मूर्ति को छूने योग्य होते हैं|
3. ऐसे पुरुष जिनका स्वभाव चंचल होता है और जो अपनी पत्नी के अलावा किसी भी अन्य महिला के साथ संबंध नहीं रखते हैं परंतु दूसरी महिला को देखते ही उनके मन में वासना के विचार आने लगते हैं या फिर वह दूसरी महिलाओं को वासना की दृष्टि से देखते हैं, ऐसे लोगों को भी हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए|
4. अगर आप स्कूल में पढ़ते हैं या फिर कॉलेज में पढ़ते हैं और आप किसी लड़की के साथ संबंध बनाते हैं या फिर आपको किसी भी लड़की को देखकर गंदे विचार आते हैं, तो आपको हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए और अगर आप हनुमान जी की मूर्ति को छूना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने मने से गंदे विचारों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए|
उसके बाद आप हनुमान जी की मूर्ति तो क्या आप हनुमान जी की पूजा भी कर सकते हैं और आपको आपकी पूजा का लाभ भी मिलेगा|
5. जो लोग बुरे कर्म करते हैं या फिर पाप करते हैं वैसे लोगों को भी हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए, क्योंकि हनुमानजी पापी और बुरे व्यक्तियों से सख्त नफरत करते हैं|
अगर आप हनुमान जी की भक्ति या फिर हनुमान जी की पूजा करते हैं और आपको ऐसा लगता है कि, आपकी जिंदगी मर्यादा में नहीं है तो आपको हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए और अगर आप हनुमान जी की मूर्ति को चोला अर्पण करना चाहते हैं,तो आप मंदिर के पुजारी को चोला चढ़ाने की सामग्री देकर दूर से ही हनुमान जी को प्रणाम कर सकते हैं|