बद्दुआ और हाय से बचने के उपाय : 4 असरदार और आसान टोटके और मंत्र | Hay se bachne ke upay

हाय से बचने के उपाय  | Hay se bachne ke upay नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको अवगत कराएंगे की हाय क्या है दोस्तों आपने नजर का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप इससे जुड़ी जानकारी जानते हैं.

यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको इस लेख में हाय से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे कि हाय क्या है ? हाय के लक्षण क्या है ?  और हाय से बचने के उपाय क्या है ?

Hay se bachne ke upay , Hay kya hai , Hay kyo lagti hai , najr utarne ke trike , bhon par najar , najar kaise utare , najatr kyo lagti hai , Hay ko kaise pahchane , najar dosh kya hai , najar kaise lagati hai , najar utarne ke upay , najar kyo utarte hai , nazar utarne ka tarika , Hay kisko lagti hai , Hay ko kaise pahchane ,

यदि आपको हाय लगी है और आप इससे परेशान हैं  इसके उपायों के बारे में जानकर अपनी परेशानी को दूर करना चाहते हैं और एक सुखी जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

हाय क्या है ? | Hay kya hai ?

हमारे देश में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनको फालतू या फिर अंधविश्वास मान लिया जाता है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं उनका असर हमारे  ऊपर दिखाई पड़ता है उन्ही चीजों की श्रेणी में नजर या फिर हाय को रखा जाता है इसे ज्यादातर लोग अंधविश्वास या एक प्रकार का मस्तिष्क का भ्रम मानते हैं.

कुछ लोग इस पर विश्वास करते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो इस बात पर विश्वास नहीं करते हैं लेकिन जब अचानक छोटे बच्चे  इसी बुरी नजर से पीड़ित हो जाते हैं तो वह इस बात पर विश्वास करने लगते हैं.

नजर उतारने का प्राचीन उपाय

जहां तक बात है छोटे बच्चों को नजर लगने की तो छोटे बच्चे को नजर इसलिए लगती है क्योंकि वह आकर्षण का केंद्र होने के साथ छोटे बच्चे बहुत ही सरल ,सहज और प्रिय होते हैं.

जहां तक हम जानते हैं छोटे बच्चों को जब नजर लगती है तो उनकी सकारात्मक ऊर्जा समाप्त होने लगती है और धीरे-धीरे बच्चों का स्वास्थ्य खराब होने लगता है हमने देखा है कई बार बच्चों का जब स्वास्थ्य खराब होता है तो घर पर ही नजर उतारने वाले उपाय से ही उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाता है.

पुराने समय में नजर लगने को हाय लगना कहा जाता था लेकिन आज के वर्तमान समय में बहुत सारे व्यक्ति इस नाम से अनजान है और वे हाय को हाल चाल तक ही सीमित समझते हैं.

हाय के लक्षण | Hay ke Lakshan

वर्तमान समय में लोग नजर लगने के लक्षणों से अनजान है कई बार उन्हें नजर लगी होती है और वे यह  नहीं समझ पाते हैं कि उनको क्या हो गया है उनका स्वास्थ्य किस वजह से खराब हो गया है.

यदि हम नजर लगने के लक्षणों को देखे तो नजर लगने का कोई एक लक्षण नहीं होता है नजर लगने के अनेक प्रकार के लक्षण होते हैं जानकारी के अभाव में कई बार व्यक्ति यह पहचान नहीं पाता है कि उसे नजर लगी है या नहीं

जहां तक हम जानते हैं नजर सभी को लगती है यहां हम आपको नजर लगने के लक्षणों के बारे में स्पष्ट रूप से बताएंगे जिनके द्वारा आप पहचानेंगे कि आपको नजर लगी है या नहीं

1. सर भारी होना

यदि आपको नजर लगती है तो आपका सर आपको भारी लगने लगता है जब आपको कभी साधारण सर दर्द होता है तो वह  एक-दो दिन में ठीक हो जाता है लेकिन जब आपको नजर दोष  लगता है.

तो आपका सर आपको लगातार भारी लगता रहता है और वह दवा खाने पर भी ठीक नहीं होता ऐसी स्थिति में नजर दोष से बचने के उपाय अपनाने पर सर का भारी होना ठीक हो जाता है.

2. आंखों में जलन होना

जब आपकी आंखों में जलन होती है तो यह  नजर की समस्या भी हो सकती है लेकिन कई बार आंखों में जलन होना कमजोरी के कारण भी हो सकता है जब आंखों में कमजोरी होती है तो धीरे-धीरे आंखें पीली होने लगती है.

और आंखों में दर्द या जलन होने लगती है कमजोरी की आभाव में आंखें धसने लगती हैं लेकिन डॉक्टर के पास जाकर जब आप इस समस्या की दवा लेकर आते हैं और दवा को अपनी आंखों में डालते हैं तो आपकी आंखों की जलन ठीक हो जाती है.

नजर

लेकिन जब कभी आपको नजर लग गई हो और आपकी आंखों में जलन हो रही हो और  दवा डालने पर भी आंखों में जलन सही नहीं होती है तो यह नजर दोष हो सकता है जहां तक हम जानते हैं नजर आपको तब लगती है जब आप कहीं बाहर घूमने जाते  है और आपको सभी व्यक्ति घूर घूर कर देख रहे होते हैं.

3. भूख कम लगना

भूख कम लगना भी नजर लगने का लक्षण होता है जब आप खाना खा रहे होते हैं और ऐसा कोई व्यक्ति आपके घर आ जाता है जिसकी नजर लगती हो और वह आपको खाना खाते हुए देख लेता है तो आपको नजर लग जाती है और आपका धीरे-धीरे खाना खाने का मन नहीं करता यदि आप जबरदस्ती खाना खाते भी हैं तो आपको उल्टी होने लगती है.

लेकिन जब कभी आपको भूख कम लगती हो तो इसकी वजह कई बार नजर ना होकर पेट की समस्या भी हो सकती है इसलिए आपको डॉक्टर से भी सलाह ले लेनी चाहिए यदि दवा खाने से आपका पेट सही नहीं हो रहा है और आपको भूख नहीं लग रही है तो ऐसी अवस्था में नजर उतारने के टोटके अपनाने चाहिए.

हाय से बचने के उपाय  | Hay se bachne ke upay

जब भी किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो वह बहुत परेशान हो जाता है  उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है यदि आप नजर दोष से बचना चाहते हैं और एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए उपायों को नजर लगने पर अपने जीवन में जरूर अपनाएं

जब भी आपका स्वास्थ्य खराब हो तो हमेशा नजर के चक्कर में ही ना पड़े डॉक्टर से भी मिले क्योंकि कभी-कभी आपको शारीरिक समस्या नजर लगने के कारण ना होकर आपके शरीर की कमजोरी के कारण भी हो सकती हैं इसलिए नजर पर आप पूर्ण रुप से विश्वास ना रखें.

क्योंकि जरूरी नहीं है कि आपको शारीरिक समस्या हमेशा नजर लगने के कारण ही हो लेकिन जब आप डॉक्टर से मिलते हैं फिर भी आपकी समस्या सही नहीं होती तो आपको नजर लगने के उपायों को अपना लेना चाहिए यदि आपको नजर लगी होगी तो नजर लगने के उपाय को अपनाने पर आपको अवश्य ही आराम मिलेगा

vision

1. कपूर का उपाय

आपको जिस व्यक्ति की नजर उतारना हो उस व्यक्ति के लंबाई का एक काला धागा नाप ले और शुक्रवार की रात को सोने से पहले उस व्यक्ति की कलाई पर उस काले धागे को बाध दे व्यक्ति के हाथ में काले धागे को बांधते समय ओम भैरवा :नमः का 3 बार जाप करें.

उसके बाद सुबह जब आप शनिवार के दिन सो कर उठे तो घर के बाहर जाएं और काले धागे को उतारकर रखें उसके बाद एक कपूर लेकर उसकी सहायता से उस धागे को जला दे जब कपूर की सहायता से काला धागा जलकर राख हो जाए.

तो अपने दाहिने पैर से जले हुए धागे की राख को कुचल दे और अपने घर को वापस आए घर आने के बाद पानी से स्नान कर ले माना जाता है ऐसा करने से नजर दोष से छुटकारा मिलता है.

2. नीबू का उपाय

जब कभी भी व्यक्ति को नजर लगती है तो उसके आसपास नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक हो जाता है और व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बिगड़ने लगते हैं जिनकी वजह से वह बहुत परेशान हो जाता है और सोचने लगता है कि मैं क्या करूं जिससे मेरे सारे काम बनने लगे.

यदि आप अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाना चाहते हैं और अपने सभी बिगड़े कामो को  बनाना चाहते हैं तो हम आपको एक नजर उतारने का उपाय बता रहे हैं इसे अपनाने के बाद आप अपने घर में खुशियां ला सकते हैं उन सभी बिगड़े काम बना सकते हैं जिनको करने के लिए आप बहुत परेशान हैं.

इस उपाय को आप किसी भी दिन अपना सकते हैं आपको जिस व्यक्ति के ऊपर शक हो एक नींबू और एक कागज ले नींबू की सहायता से कागज पर उस व्यक्ति का नाम लिखें उसके बाद उस नींबू में 3 लॉन्ग गाड दे और सुबह सूर्य उदय होने से पहले उस नींबू को उस व्यक्ति के घर के पश्चिम दिशा में फेंक दें ऐसा करने से नजर दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है.

3. फिटकरी का उपाय

जब आपको लगे कि आपके घर को किसी की नजर लग गई है आपके यहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ गया हो तो ऐसे में फिटकरी का प्रयोग करके आप नजर दोष से छुटकारा पा सकते हैं

नजर दोष से मुक्ति पाने के लिए आप एक फिटकरी का टुकड़ा अपने घर की दहलीज पर रख दें 15 दिनों में इस टुकड़े को बदल दें ऐसा करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त हो जाता है और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है

4. नमक का उपाय

जब आपको लगे कि आपके धन-संपत्ति को किसी की बुरी नजर लग रही है आपके यहां धन-संपत्ति नहीं रुक रही है तो ऐसे में अपने घर में नमक का पोछा लगाएं ऐसा करने से आपके यहां की बुरी नजर खत्म हो जाती है

जहां तक हम जानते हैं तंत्र शास्त्र में नमक का उपाय बहुत ही असरदार माना गया है

हाय से बचने के कुछ घरेलू उपाय |

यदि आप नजर से परेशान हैं और नजर उतारने के घरेलू उपाय के बारे में जानकर अपनी नजर को उतारना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए इन उपायों को जरूर अपनाएं

1. घरेलू विधि द्वारा नजर उतारने के लिए आप जब भी नहाए तो बाल्टी को पूरा ऊपर तक भरले और बाल्टी में अपने हाथ की तर्जनी उंगली से त्रिकोण का चित्र बनाएं ध्यान रहे आपको यह कार्य बिना किसी को बताए और बिना किसी को दिखाएं करना है

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर से नजर दोष का प्रभाव समाप्त हो जाता है लेकिन गलती से भी इस कार्य को करते हुए आपको कोई दूसरा व्यक्ति ना देखें .

2. यदि आपको लग रहा है कि आपके कारोबार को किसी की नजर लग रही है प्रत्येक दिन आपका खराब जा रहा है कोई बिक्री नहीं हो रही है तो अपनी दुकान में एक लाल मिर्च और नींबू टांग दें ऐसा करने से बुरी नजर का प्रभाव आपके कारोबार से समाप्त हो जाएगा .

3. कभी-कभी ऐसा होता है कि सुखी दांपत्य जीवन में किसी की नजर लग जाती है और पति पत्नी दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते हैं ऐसे में यदि आपको बुरी नजर से बचना है तो  पति और पत्नी एक दूसरे को गुलाब का फूल आपस में भेट करें और उसे अपने कमरे में जरूर रखें ऐसा करने से बुरी नजर के प्रभाव से बचा जा सकता है .

भोजन पर नजर दोष | Bhojan per Najar dosh

यदि कोई आपको भोजन करते हुए देख लेता है और उसकी नजर आपको लग जाती है उसके बाद आपका खाना खाने का मन नहीं करता यदि आप खाना खाते हैं तो आपको उल्टी आती है तो आपको नजर उतारने के लिए एक थाली  लेकर उसमें खाना परोसना चाहिए.

Meal

खाना परोसने के बाद खाने का थोड़ा-थोड़ा टुकड़ा लेकर एक पत्तल  में  रख लेना चाहिए खाने के ऊपर से गुलाब की पत्तियों को बिछाकर सूर्य उदय होने से पहले एक चौराहे पर रख दे ध्यान रहे पत्तल को रखने के बाद पीछे मुड़कर आप ना देखें.

ऐसा करने से भोजन पर लगा हुआ नजर दोष समाप्त हो जाता है और वह व्यक्ति पहले की तरह भोजन करने लगता है.

FAQ : हाय से बचने के उपाय

हाय किसे कहते हैं ?

नजर लगने को नकारात्मक शक्तियों के रूप में देखा जाता है जब हम किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं और उसकी सोच स्वभाव का हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़ता है तो ऐसे में हम कहते हैं कि हमें नजर लग गई है

नजर कैसे उतारे ?

लहसुन प्याज के छिलके राई और एक लाल मिर्च लेकर जिस भी बच्चे को नजर लगी हो उसके ऊपर 7 बार उतारे और फिर उसे आग में फेंक कर जला दें ऐसा करने से जिस बच्चे को नजर लगती है उसे नजर दोष से मुक्ति मिल जाती है

हाय को कैसे पहचाने ?

जब भी किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो उसे अपना शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं लगता कभी उसको भूख नहीं लगती है तो कभी उसे थकान महसूस होती है कभी-कभी तो उसकी आंखों में जलन भी होती है हाय अनेक प्रकार की होती हैं इसलिए व्यक्ति को जिस प्रकार की नजर लगती है उसी प्रकार के लक्षण उत्पन्न होते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है कि हाय क्या है ? हाय के लक्षण क्या है ? और हाय से बचने के उपाय क्या हैं इनसे जुड़ी समस्त जानकारी हमने आप लोगों को इस लेख में प्रदान की गई

इतना ही नहीं इसके अलावा हाय से बचने के अन्य उपायों के बारे में भी आपको बताया है कि किस प्रकार आप अलग-अलग प्रकार की हायो से बच सकते हैं हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और निश्चित ही आप लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुए होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *