लड़की गर्लफ्रैंड या पत्नी प्यार में मारने की धमकी दे तो क्या करें ? girlfriend dhamki de to kya karna chahiye

Ladki pyar me jan lene ki dhamki de kya kare ? दुनिया में किसी भी लड़की से प्यार करना बहुत ही आसान हो जाता है परंतु उसको निभाना कठिन हो जाता है खास तौर पर लड़के जब किसी लड़की के प्यार में बेइंतहा उनकी ओर झुकाव लेते हैं तो बहुत सारी लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड Boyfriend  को ब्लैकमेल Blackmail करने लगती हैं कभी-कभी स्थिति यह आ जाती है कि लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को मारने की धमकी भी दे देती हैं ।

ऐसी स्थित तब आती है जब कोई भी लड़का उस लड़की के प्यार में उसके द्वारा कही गई बातों को स्वीकार नहीं करता है तो लड़की कई तरीकों से अपने बॉयफ्रेंड को धमकाने लगती है।

ladki mauder

कभी-कभी लड़कियां Girls अपने प्यार में फसाकर बॉयफ्रेंड को ऐसे ऐसे धमकी देती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड उनके इशारों पर नाचने लगता है और परेशान रहने लगता है उन से छुटकारा पाने के लिए कोई भी उपाय बेकार साबित होता है अब ऐसे में यदि कोई लड़की आपको प्यार Love में मारने या फिर कानूनी पेच में फंसाने की कोशिश करती है तो आप क्या करेंगे आइए हम जानते हैं कि ऐसे में हम क्या करें |

कानूनी कदम कैसे उठाएं ? take legal action

कोई भी लड़का यदि अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार में जब फस जाता है तो चालू किस्म की गर्लफ्रेंड उसे अपने तरीके से प्रयोग करते हैं और कभी-कभी लड़के को मारने की धमकी दे देती है ऐसे में सर्वप्रथम व्यक्ति को कानूनी कदम उठाने चाहिए क्योंकि कानून की निगाह में यदि कोई भी मारने या खुदकुशी करने की धमकी देता है तो उसे एक प्रकार का क्राइम माना जाता है |

यदि आप कानूनी तौर पर कदम उठाते हैं तो कोई भी लड़की जो अपने बॉयफ्रेंड को मारने की धमकी देती है उसको 2 साल की जेल की हवा खानी पड़ सकती है इसके अलावा सरकार उसके ऊपर जुर्माना भी लगा देती है |

cyber Lawyer job

भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 309 के अनुसार कोई यदि खुदकुशी करने या मारने की धमकी देता है तो उसे क्राइम माना जाता है ऐसा करने पर कानून में जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान किया गया है यदि कोई भी लड़की अपने बॉयफ्रेंड को धमकी देती है तो आईपीसी की धारा 503 के अनुसार अपराध माना जाता है जिसके कारण धारा 506 मैं 2 साल की जेल और जुर्माना देना पड़ता है |

इसके अलावा यदि कोई भी लड़की अपने बॉयफ्रेंड को किसी भी प्रकार से धमकाने की कोशिश करती है तो धारा 503 और 506 के अंतर्गत क्राइम मानते हुए 2 साल की जेल का प्रावधान है |

यदि कोई आत्महत्या के लिए प्रेरित करवाता है तो उसे फौरन पुलिस में शिकायत करनी चाहिए तथा आईपीसी की धारा 306 के अंतर्गत आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए 10 साल की जेल और जुर्माना का प्रावधान है इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को धमकाने आओ आत्महत्या जैसी स्थित को बनाने के लिए गैर जमानती केस दर्ज किया जा सकता है।

लड़की से आप को धमकी मिलने पर क्या करे ? What to do when threatened 

यदि कोई पत्नी या प्रेमिका अपने प्रेमी को खुदकुशी करने की धमकी देती है तो पति को तुरंत पुलिस में शिकायत करनी चाहिए जिससे कानूनी तौर पर वह बच सकता है क्योंकि अधिकांश केस लड़कियों के द्वारा बेगुनाह लड़कों को फसाकर धमकी दी जाती है और वे कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने लगते हैं ऐसे में यदि कोई भी लड़की या पत्नी या प्रेमिका आप को धमकी देती है तो पहले पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा दें।

गर्ल फ्रैंड आपको खुदकुशी करने के लिए उकसाने पर क्या करें ? What to do if abetted to commit suicide

कोई भी प्रेमिका या लड़की अगर खुदकुशी करने के लिए धमकी देती है तो पति को तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए वरना भविष्य में आप मुश्किल में फंस जाएंगे मेरी कोई भी प्रेमिका या लड़की खुदकुशी करने और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए धमकी देती है तो ऐसे में पुलिस में शिकायत करने से आप का बचाव हो सकता है |

commit suicide DANGER khatarnak

किस प्रकार शिकायत कर देने से आप आईपीसी की धारा 503 और 506 के तहत जेल और जुर्माने से बच सकते हैं।

यदि लड़की के घरवाले घमकी देते है तो क्या करें ? girl’s family threatens

कभी-कभी ऐसे मामले भी देखने को मिलते हैं कि एक लड़की को उसके घर वाले लड़की के घर वाले उसे धमकी देते हैं और आत्महत्या के लिए एप्स आते हैं ऐसे में आप अपने बचाव के लिए पुलिस में शिकायत करें जिससे लड़की के घरवाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है |

ऐसे में आईपीसी की धारा 306 के तहत 10 साल की जेल का प्रावधान होता है साथ ही उकसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज होकर भारी जुर्माना पड़ सकता है।

जब लड़की घर के आस-पास आप को फसाने के लिए कोई नाटक करती है तो क्या करें ?

यदि कोई भी लड़की अपने प्यार में किसी लड़के को फंसा लेती है और उसको कई तरीकों से धम काती रहती है और कभी कभी लड़कियां अपने प्रेमी के निवास के आसपास चिल्लाते हुए लड़के को फंसाने के लिए किसी प्रकार का नाटकीय दृश्य करती है तो ऐसे में आप उस लड़की के ऊपर मानहानि का दावा कर सकते हैं |

क्योंकि ऐसी लड़कियां आपके आसपास दूसरे लोगों के सामने कई तरह के नाटकीय दृश्य करके रोना रोती हैं और आपको आत्महत्या जैसे स्थिति को प्रदर्शित करते हैं ऐसे मामले में आप पुलिस की कार्यवाही करते हैं मानहानि का केस दर्ज करा सकते हैं |

परंतु ध्यान रहे कि मानहानि का दावा करने से पहले आपको उसके खिलाफ साक्षी प्रस्तुत करना पड़ेगा ऐसे में आप अपमानजनक सामग्री को एकत्रित करें जैसे कोई वीडियो बना ले या फोटो बना लें अथवा तीन से चार लोग गवाह के रूप में उपस्थित हूं इस प्रकार के दस्तावेज आपको मानहानि के समय देना पड़ता है  |

किसी भी प्रकार की मानहानि का दावा करने से पहले किसी तीसरे पक्ष को भी इसके विषय में पता होना जरूरी है।

धमकी मिलने पर और क्या करें ? What to do when threatened

आपको कभी लड़ाई नहीं करना होगा ,यदि कोई भी लड़का अपनी प्रेमिका के चक्कर में फस कर उससे धमकी प्राप्त करता है तो उसे बड़ी ही गंभीरता से विचार करते हुए कभी भी किसी प्रकार का झंझट नहीं करना चाहिए बल्कि उसे शांति से निपटाने का प्रयास करें।

मनोवैज्ञानिक जांच के लिए जोर देना चाहिए : Emphasis should be given for psychological examination

कभी-कभी लड़कियां मनोवैज्ञानिक दबाव के कारण ऐसा करती हैं ऐसी स्थिति में उनकी मानसिक स्थिति की जांच करवानी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि उस लड़की के ऊपर किसी अन्य सदस्य के द्वारा कोई मानसिक प्रताड़ना की जा रही हो जिसके कारण वह आप को धमकी दे रही है |

ऐसी स्थिति में उसे की मानसिक स्थिति की जांच करवा देनी चाहिए जिससे इस बात का पता चल जाता है कि लड़की आपको धमकी क्यों दे रही है इस संबंध में एक दूसरे को पारस्परिक समझौतों पर मनोचिकित्सक के साथ मिलकर निपटारा करना चाहिए।

धमकियों का सामना किस करना है ? face of threats

यदि कोई भी लड़की आपको धमकी देती है तो उस धमकी का सामना भी करें हो सकता है कि कभी-कभी उसकी धमकियां आपके फायदे बंद हो जाएं कभी-कभी कुछ धमकियां आपके लिए कुछ समय के लिए फायदेमंद हो जाती हैं परंतु यदि दिन प्रतिदिन धमकी देती है तो यह आपके लिए गंभीर हो सकता है।

danger stop ladki

यदि आप गलत नहीं है तो धमकियों का सामना खुलकर करें क्योंकि आप ऐसे रिश्तो को कभी नहीं निभा पाएंगे या उनके साथ जी पाएंगे जिनका सीधा संबंध है ब्लैकमेल पर आधारित हो या आत्महत्या पर आधारित हो अथवा बलात्कार पर आधारित है

खुद को बचाने का निर्णय कैसे ले ? decide to save yourself 

यदि कोई भी लड़की अपने प्यार में फंसा कर आत्महत्या करने की धमकी देती है तो अधिकांश से हो ऐसा करती नहीं फिर भी कभी-कभी आत्महत्या करके आपका नाम छोड़ सकती हैं ऐसे में आप गंभीर परेशानियों में पढ़ सकते हैं ऐसी स्थिति में आप शिकायत करें और अपनी प्रेमिका की आत्महत्या की प्रवृति का उल्लेख करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *