दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना | Dahine hath par chipkali ka girna : हेलो दोस्तों नमस्कार आज मैं फिर से आप सभी लोगों के लिए लेकर एक रहस्यमई टॉपिक जिसमें मैं आप लोगों को बताऊंगी दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना, यानी कि अगर आप के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरती है चाहे वह महिला हो या पुरुष तो इसका क्या अर्थ होता है ?
क्योंकि शकुन शास्त्र के अनुसार शरीर पर छिपकली गिरने के शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत बताए गए हैं. इसी तरह से पुरुष और महिला के शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली गिरने के अलग-अलग प्रकार के मायने बताए गए हैं.
जिसमें से आज मैं बताऊंगी दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने से कौन-सा संकेत मिलता है. ऐसे में अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने से शकुन शास्त्र के अनुसार शुभ या अशुभ संकेत देता है तो कृपया करके इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
- 1. दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना | Dahine hath par chipkali ka girna
- 2. महिला के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरना | mahila ke Dahine hath par chipkali ka girna
- 3. पुरुष के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरना | purush ke Dahine hath par chipkali ka girna
- 4. गर्दन पर छिपकली गिरना
- 5. पुरुष के दाहिने कंधे पर छिपकली गिरना
- 6. महिला के बाएं गाल पर छिपकली गिरना
- 7. क्या कहता है शकुन शास्त्र छिपकली के शुभ अशुभ संकेत के विषय में
- 8. FAQ : दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना
- 8.1. छिपकली कब सोती है ?
- 8.2. छिपकली किसका रूप होती है ?
- 8.3. शरीर पर छिपकली गिरने के बाद क्या उपाय करना चाहिए ?
- 9. निष्कर्ष
दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना | Dahine hath par chipkali ka girna
यहां पर हम बताएंगे अगर महिला के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरती है तो यह महिला को किस प्रकार का संकेत देती है और अगर पुरुष के दाहिने हाथ पर गिरती है तो पुरुष के लिए क्या संकेत देती है क्योंकि शास्त्रों में महिला और पुरुष की शरीर पर छिपकली गिरने से अलग-अलग प्रकार के संकेतो का मिलना बताया गया हैं. इसीलिए हम यहां पर दोनों को अलग-अलग प्रकार से बताएंगे.
महिला के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरना | mahila ke Dahine hath par chipkali ka girna
पुरुष के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरना | purush ke Dahine hath par chipkali ka girna
शकुन शास्त्र के अनुसार पुरुष के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है जो यह दर्शाता है कि आपको कम समय में अधिक धन लाभ की प्राप्ति होगी. अब तक आप लोगों ने जाना दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने से महिला और पुरुष को क्या संकेत मिलता है अब आइए हम शरीर के अन्य हिस्सों पर छिपकली गिरने के क्या संकेत मिलते हैं इसके विषय में जान देते हैं.
गर्दन पर छिपकली गिरना
शकुन शास्त्र के अनुसार पुरुष की गर्दन के दाहिनी तरफ छिपकली का गिरना शुभ माना जाता हैं, जो आपको यह संकेत देती है कि समाज में आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है वहीं अगर महिला की गर्दन की दाहिनी तरफ छिपकली गिरती है तो उसके मान सम्मान में कमी आती है.
क्योंकि शकुन शास्त्र में पुरुष का दाहिना अंग छिपकली गिरने के लिए शुभ माना जाता है और महिला का बाया अंग छिपकली गिरने के लिए शुभ माना जाता है इसीलिए अगर पुरुष के शरीर के दाहिने हिस्से पर किसी भी स्थान पर छिपकली गिरे तो यह आपके लिए शुभ संकेत देती है और अगर महिला के शरीर के बाएं हिस्से के किसी भी अंग पर छिपकली गिरे तो या महिला के लिए शुभ होता है.
पुरुष के दाहिने कंधे पर छिपकली गिरना
पुरुष के दाहिने कंधे पर छिपकली गिरना आपको इस ओर इशारा करता है कि आपको किसी मामले में विजय प्राप्त होने वाली हैं, और अगर इसी के विपरीत बाएं कंधे पर गिरे तो इसका तात्पर्य आपके नए शत्रु बनने वाले हैं.
महिला के बाएं गाल पर छिपकली गिरना
महिला के बाएं गाल पर छिपकली गिरना शुभ माना जाता है जो आपको यह संकेत देता है कि बहुत जल्द आपकी मुलाकात आपके पुराने मित्र से होने वाली है.
क्या कहता है शकुन शास्त्र छिपकली के शुभ अशुभ संकेत के विषय में
शकुन शास्त्र छिपकली के शुभ अशुभ संकेतों को लेकर अपने विचारों को लोगों के समक्ष निम्न प्रकार प्रस्तुत करता है जैसे :
1. शकुन शास्त्र का कहना है अगर कहीं पर भी आपको दो छिपकली आपस में लड़ते हुए नजर आए तो इसका तात्पर्य आपका किसी से झगड़ा होने वाला है यानी कि 2 छिपकलियों का आपस में लड़ना आपके लिए अशुभ संकेत देता है.
2. अगर आपको कभी दो छिपकली अलग होती हुई नजर आए इसका तात्पर्य आपसे कोई अपना सबसे प्रिय बिछड़ने वाला है.
3. शकुन शास्त्र का कहना है दीपावली की रात घर में छिपकली दिखना धन प्राप्ति का संकेत देती हैं.
4. शकुन शास्त्र के अनुसार अगर दिन में खाना खाते वक्त आपको छिपकली की आवाज सुनाई दे तो यह आपके लिए शुभ संकेत देती हैं जो इस बात की ओर इशारा करती है कि आपको अचानक से कोई बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.
5. अगर छिपकली बालों पर गिरती है तो यह बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है क्योंकि बालों पर छिपकली गिरना मौत को बुलावा देता है.
6. शकुन शास्त्र के अनुसार नाक पर छिपकली गिरना भाग्य उदय का सकेत देता है.
FAQ : दाहिने हाथ पर छिपकली का गिरना
छिपकली कब सोती है ?
छिपकली किसका रूप होती है ?
शरीर पर छिपकली गिरने के बाद क्या उपाय करना चाहिए ?
निष्कर्ष
तो दोस्तों जैसा कि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को दाहिने हाथ पर छिपकली गिरना टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिसमें मैंने आप लोगों को शकुन शास्त्र के अनुसार दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने का क्या संकेत होता है इसके विषय में बताया है .
अगर आप लोगों ने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने से प्राप्त होने वाले शुभ अशुभ संकेत की जानकारी प्राप्त हो गई होगी.