जन्मतिथि और नाम के पहले अक्षर से जाने अपनी राशि और राशिफल | Date of birth se rashi jane

Date of birth se rashi jane ? हेलो दोस्तों नमस्कार सत श्री अकाल दोस्तों आज हम आपको Date of birth se rashi jane? इसके बारे में बताएंगे दोस्तों Date of Birth Se Rashi Jane? का एक बहुत ही और सरल तरीका है अगर आप एक बार इसे जान गए तो आपको भी पता चल जाएगा की डेट ऑफ बर्थ से राशि कैसे निकाले तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

date of birth se rashi kaise jane date of birth rashi nakshatra डेट ऑफ़ बर्थ के अनुसार राशिफल जन्मतिथि से राशि का नाम कैसे पता करे

कि डेट ऑफ बर्थ से राशि कैसे निकाली जाती है दोस्तों हर किसी को अपने भविष्य के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता होती है। ज्योतिष शास्त्र ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप अपने आनेवाले शुभ और अशुभ समय को जान सकते हैं और अपना भविष्य पता कर सकते हैं।

डेट ऑफ बर्थ से राशि जाने | Date of birth se rashi jane

जैसे कि कहा जाता है कि हमारे भारत में जोशी ज्योतिष शास्त्र और राशि का अहम स्थान है. जैसे कि आप जानते होगे हमारे भारत देश में कोई भी शुभ कार्य करना होगा तो पहले पंचांग और तिथि देखा जाता है. उसी तरह किसी भी व्यक्ति की अगर राशि जाननी है तो आपको उसके जन्म तिथि के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

इसीलिए हमने इस पोस्ट में जन्म तारीख से नाम और राशि online कैसे जाने बारे में आपको बताया है. आपकी जन्म तिथि के अनुसार आपकी राशि पता की जा सकती है और इसी के साथ आपकी जन्मकुंडली भी बनाई जाती है. जैसे कि आपको पता होगा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके जन्म तिथि के अनुसार आपके संपूर्ण कुंडली बनाई जा सकती है इसीलिए आपको जन्म तिथि मालूम होना जरूरी है।

12 राशियों के नाम हिंदी में | Names of 12 zodiac signs in Hindi

सबसे पहले जानते हैं कि सभी 12 राशियों के नाम क्या है. तो हमारे धर्म के अनुसार हिंदू धर्म में कुल 12 राशियां है. जिसके के बारे में हमने आपको नीचे बताए हैं।

Date of Birth  जन्मतिथि Rashi Name
21 March 20 April मेष
(Arise)21 April21 May वृषभ
(Taurus)22 May 21 June मिथुन
(Gemini)22 June 22 July कर्क
(Cancer)23 July(Cancer)23 July
(Leo)22 August23 September कन्या
(Virgo)24 September 24 October तुला
(Libra)24 October 22 November वृश्चिक
(Scorpio)23 November 22 December धनु
(Sagittarius)23 December20 January मकर
(Capricorn)21 January19 February कुंभ
(Aquarius)20 February20 march मीन (Pisces)

1. मेष (Aries)

aries mesh rashi

इस राशि के लोगों के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ से आरंभ होते हैं । मेष राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित फल वाला रहेगा। आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्यों के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। हर सफलता से पहले अधिक डर बना रहेगा। रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होने से ज्यादा असहयोग रहेगा।

2. वृष (Taurus)

TAURUS VRISHABHA RASHI

इस राशि के लोगों के नाम का पहला अक्षर  ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से प्रारंभ   होते हैं । वृष राशि के लिए यह वर्ष क्षमता से अधिक परिश्रम करने वाला रहेगा।आज आप अपने दिन का कुछ समय आध्यात्म के कार्य में भी बिताएंगे, अप्रैल से मई तक कुछ परेशानी के साथ व्यापार में मंदी का प्रभाव रहेगा और तुरंत उसके बाद व्यापार में सुधार होगा। नौकरी में उन्नति के साथ स्थान परिवर्तन के योग हैं।

3. मिथुन (Gemini)

gemini mithun rashiमिथुन राशि के लोगों के नाम का पहला अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  से आरंभ होता है । मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष शनि के कारण कुछ परेशानी वाला हो सकता है। कुछ सफलता वाला भी रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी जुलाई व अगस्त में थोड़ा व्यापार मंदा रहेगा। और जीवन में आज कुछ गिले-शिकवे उत्पन्न हो सकते है, जिसके कारण आप अपने साथी से नाराज हो सकते हैं। यदि आपकी बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी मित्र की मदद से समाप्त होगी।

4. कर्क  (Cancer)

spider

इन लोगों का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो से प्रारंभ होता है । कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष व्यापार में परिवर्तन वाला हो सकता है। आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। नौकरी में प्रमोशन के साथ-साथ अच्छे अधिकारी वर्ग मिलेंगे, जो सहयोगी रहेंगे। आज परिवार के छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइश कर सकते हैं।

5. सिंह (Leo)

singh leo rashi

इस राशि के लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से प्रारंभ होते हैं । सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष संघर्ष वाला रहेगा। आज कोई छोटी मोटी दिक्कत परेशानी हो, लाभ से अधिक व्यय होने से चिंता व किसी भी वाहन से चोट लग सकती है। घर-परिवार में भी अशांति का वातावरण रहेगा, साथियों से भी उचित लाभ नहीं मिल पाएगा। आज कोई छोटी मोटी दिक्कत परेशानी हो, तो डाक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपने वाहन चलाते समय  लापरवाही की, तो आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

6. कन्या (Virgo)

KANYA VIRGO RASHI

इस राशि के स्वरूप में एक लड़की नौका में बैठी हुई दिखाई देती है, जिसके हाथ में धान व अग्नि होती है, कन्या राशि में नाम का पहला अक्षर ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो होता है। कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित रहेगा। कन्या राशि धन लाभ का योग है, घर में खुशी का माहौल होगा, किसी को पैसा उधार ना दें, आलस्य की वजह से काम ना छोड़ें. शुभ रंग रहेगा  साथ ही धैर्य रखना होगा। साझेदारी वाले व्यापार में साझेदार से मतभेद होने की स्थिति हो सकती है।

7. तुला (Libra)

libra tula rashi

इन लोगों का पहला अक्षर र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते अक्षर से आरंभ होनें वाले नाम तुला राशि के माने जाते हैं । तुला राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष पहले से ज्यादा अच्छा रहेगा। आज आपको बुद्धि और विवेक से अपने सभी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। आपका छोटा व्यापार बड़ा रूप ले सकता है, नौकरी में उच्च पद प्राप्त होगा व जिम्मेदारी वाला कार्य करना पड़ेगा जिसका प्रभाव ऊपर तक रहेगा।

8. वृश्चिक (Scorpio)

scorpion

इसका रूप बिच्छू के समान रहता है, इस राशि के लोगों के नाम का पहला अक्षर  तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू से शुरू होता है वृश्चिक राशि वालों के लिए यह वर्ष सफलता वाला रहेगा। आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो इस वर्ष रुके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। शेयर मार्केट के साथ भूमि संबंधी कार्य में भी लाभ होगा। क्षमता से अधिक गतिविधियां बढ़ेंगी।

9. धनु (Sagittarius)

sagittarius dhanu rashi

इस राशि का स्वरूप में हाथ में धनुष लिए एक पुरुष दिखाई देता है, साथ ही घोड़ा भी दिखाई देता है, इस राशि के लोगों के नाम का पहला अक्षर य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे से प्रारंभ होता है । आपको अपने स्वभाव में नम्रता लानी होगी, धनु राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष कार्य में रुकावट वाला रहेगा। आपका व्यापार परिवार के साथ है नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है और उनके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर उनका मन प्रसन्न होगा।

10. मकर (Capricorn)

scorpion

किसी भी व्यक्ति का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि मीन है, इसका चिन्ह दो मछलियां है |

11. कुंभ (Aquarius)

kumbh aquarius rashi

किसी भी व्यक्ति का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि मीन है, इसका चिन्ह दो मछलियां है |

12. मीन (Pisces)

gemini mithun rashi

राशि के प्रमुख तीन प्रकार होते हैं ?

1. सूर्य आधारित राशि।
2. अंक शास्त्र राशि।
3.चंद्र आधारित राशि।

1. मूलांक

किसी भी व्यक्ति के जन्म तिथि को एक एक करके जोड़ने पर मूलांक तैयार होता है। जैसे किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28 है तो 2+8=10, 1+0=1, तो उस व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

2. भाग्यांक

किसी भी व्यक्ति के जन्म तिथि, माह और वर्ष को एक एक करके जोड़ने पर भाग्यांक तैयार होता है। जैसे किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28/04/1992 है तो 2+8+0+4+1+9+9+2=35, 3+5=8, तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 8 है।

yantra sadhana

 

3. नामांक

किसी भी व्यक्ति के नाम से जुड़े अंको को एक एक करके जोड़ने पर नामांक तैयार होता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको जन्मतिथि से राशि कैसे पता करें ? – Date of Birth Se Rashi Jane के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है इसी के साथ इस पोस्ट में हमने राशि के कितने प्रकार होते हैं और आपके नाम के पहले अक्षर के अनुसार आपकी कौन सी राशि है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे देंगे।

इसी के साथ हमने आपको बताया कि आपके जन्मतिथि के अनुसार आपकी कौन सी राशि होती है और आपके डेट ऑफ बर्थ के अनुसार आपकी कौन सी राशि होती है।

अगर आपको अपनी नाम राशि कैसे जाने डेट ऑफ बर्थ से राशि कैसे जाने आपको अच्छी तरह से समझ आया होगा और हम आशा करते हैं कि आपको अपनी जन्मतिथि के अनुसार राशि जानने के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आपको डेट ऑफ बर्थ के अनुसार राशि जाने पसंद आया हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने परिवार या मित्रों में शेयर करें ताकि उन्हें भी लाभ हो Date of Birth Se Rashi Jane के बारे में कोई भी समस्या हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछें।

Leave a Comment