कुत्ते को खतरनाक और खूंखार कैसे बनाएं? 14 बेहतरीन टिप्स | Dog ko khatarnak kaise banaye : कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं ?

Dog ko khatarnak kaise banaye | कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं : दोस्तों अगर आपको कुत्ता पालने का शौक है और अगर अपने कुत्ते को खतरनाक बनाना चाहते हैं तो कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं? अगर आप यह सब बात जानना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें हम आपको कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं इस विषय पर बताएंगे।

कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं,, देसी कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं,, कुत्ते को भोकना कैसे सिखाएं,, कुत्ते के नाम,, कुत्ते को खतरनाक ,, कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं,, कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाते हैं,, देसी कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं,, कुत्ते खतरनाक,, कुत्ते खतरनाक है,, duniya ke sabse khatarnak kutte ke naam,, bahut khatarnak kutta,, खतरनाक कुत्ते नस्लों,, कुत्ता खतरनाक,, खतरनाक कुत्ते की लड़ाई,, पिटबुल कुत्ते खतरनाक,, कुत्ते की खतरनाक,, सबसे खतरनाक कुत्ते,, khatarnak kutte khatarnak kutte,, dj khatarnak dj,, dj khatarnak,, dog khatarnak dog,, khatarnak jeev,, khatarnak jantu,, खतरनाक कुत्ता का आवाज,, khatarnak kutte ki ladai,, दुनिया के खतरनाक कुत्ते,, 10 सबसे खतरनाक कुत्ते,, 10 खतरनाक कुत्ते,, कुत्ते की आवाज खतरनाक,, khatarnak kutte ki photo,, duniya ka sabse khatarnak kutta kaun sa hota hai,, duniya ka sabse khatarnak kutta kaun sa hai,, sabse khatarnak kutta kaun sa hai,, duniya ka sabse khatarnak kutta kaun hai,, duniya mein sabse khatarnak kutta kaun hai,, duniya ke sabse khatarnak kutte ka naam,, duniya ka sabse khatarnak kutte ka naam,, duniya ka sabse khatarnak kutta ka naam,, दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते का नाम बताइए,, duniya ka khatarnak kutta,, duniya ke khatarnak kutte,, duniya ke sabse khatarnak 5 kutte,, बहुत खतरनाक कुत्ता,, बहुत खतरनाक कुत्ते,, kutta kutta hai kya,, bahut khatarnak kutte,, bahut kutta,, bahut kutta kutta,, bahut kutte,, bahut khatarnak log hai meme,, सबसे खतरनाक कुत्ते नस्लों,, khatarnak kutta kaun sa hai,, khatarnak dog name,, sabse khatarnak kutte ki nasl,, khatarnak kutta ka photo,, सबसे खतरनाक कुत्ता,, सबसे खतरनाक कुत्ता कौन सा है,, सबसे खतरनाक कुत्ता दुनिया का,, खतरनाक कुत्ता कौन सा है,, कुत्ता की लड़ाई खतरनाक,, khatarnak bulldog,, सबसे खतरनाक कुत्ता है,, खतरनाक कुत्तों के नाम,, खतरनाक कुत्तों के बारे में जानकारी,, पिटबुल कुत्ता खतरनाक,, सबसे खतरनाक कुत्ता कौन है,, दुनिया का खतरनाक कुत्ता,, दुनिया सबसे खतरनाक कुत्ता,, सबसे खतरनाक कुत्ते की लड़ाई,, पिटबुल कुत्ते कितने खतरनाक होते हैं,, पिटबुल कुत्ता कितना खतरनाक होता है,, पिटबुल कुत्ता कितना खतरनाक है,, pitbull kutta dog,, कुत्ते की खतरनाक लड़ाई,, कुत्ते भोकने की आवाज खतरनाक,, सबसे खतरनाक कुत्ते का नाम,, सबसे खतरनाक कुत्ते की प्रजाति,, सबसे खतरनाक कुत्ते की नस्ल,, सबसे खतरनाक कुत्ते की फोटो,, सबसे खतरनाक कुत्ते की आवाज,, सबसे खतरनाक कुत्ते का नाम बताइए,, सबसे खतरनाक कुत्ते कौन से हैं,, सबसे खतरनाक कुत्ते कौन से होते हैं,, सबसे खतरनाक कुत्ता क्या है,, sabse khatarnak kutta kaun hai,, sabse khatarnak kutta ka naam,,

कुत्ता आदिकाल से ही मनुष्य का बहुत ही प्रिय पालतू जानवर रहा है आज के दौर में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के कुत्ते पालने का शौक लोग रखते हैं। कुत्ते बहुत ही वफादार माने जाते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग कुत्ते केवल इसलिए पालते हैं कि उनके घर में रखवाली कर सके।

लेकिन कुछ लोग कुत्ते को अपने खतरनाक बनाने का भी प्रयास करते हैं क्योंकि वह कभी भी किसी असमंजस की स्थिति में हो तो उनका कुत्ता दूसरे पर आक्रमण करके उनके जानमाल की रक्षा कर सकें। इसीलिए बहुत सारे लोग अपने कुत्ते को बहुत ही खतरनाक बना देते हैं।

कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं ? | apne kutte ko khatarnak kaise banaye

कुत्ता पालने के शौकीन लोग अपने कुत्ते को खतरनाक कम बनाते हैं क्योंकि अगर कहीं पर गलती से कुत्ते को खुला छोड़ देते हैं तो किसी न किसी पर हमला कर देता है और उसे घायल कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग जो गांव यह लोगों से दूर रहने लगते हैं तो एक कुत्ते पालते हैं होने खतरनाक बना देते हैं।

कुछ लोग कुत्ता खेतों में रखवाली करने के लिए खतरनाक बनाते हैं तो कुछ लोग घरों में चोर उचक्के से बचने के लिए अपने कुत्ते को खतरनाक बनाते हैं या खतरनाक कुत्ते ही पालते हैं। भारत में ऐसी कई प्रकार के प्रजातियों के कुत्ते पाले जाते हैं जो काफी खतरनाक जन्म से हुई होते हैं।

अगर आप कुत्ते को खतरनाक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत से लोग जानवरों को सिखाने के लिए टीचर रख लेते हैं हालांकि भारत की देसी कुत्ते इतना खतरनाक नहीं होते जितना कि विदेशी कुत्ते खतरनाक होते हैं इसीलिए लोग विदेशी नस्लों के कुत्तों को पालते हैं उसने खतरनाक बनाते हैं।

आइए हम आपको कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं इस संबंध में अपने इस लेख के माध्यम से आपको बता दें यदि आप अच्छे से कुत्ते को खतरनाक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ट्रेनिंग देने वाले अध्यापकों को नियुक्त कर सकते हैं इसके अलावा अन्य कई तरीके आप स्वयं आजमा कर देखो खतरनाक बना सकते हैं।

1. एक एक अच्छी नस्ल का कुत्ता पाले

अगर आप अपने कुत्ते को खतरनाक बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले कोई ऐसी नस्ल के कुत्ते का पालन पोषण करें जो खतरनाक होता है इसे अधिक खतरनाक बनाया जा सकता है। सभी प्रकार के कुत्ते खतरनाक नहीं बन पाते हैं इसलिए आपको नस्ल का चयन करना जरूरी है

खतरनाक कुत्तों की नस्ल में बुलडॉग जैक रसैल टेरियर कुत्ते काफी खतरनाक होते हैं परंतु इस प्रकार के कुत्ते एक अच्छे माहौल में ही खतरनाक बन सकते हैं क्योंकि कभी-कभी हमको उचित वातावरण नहीं मिल पाता तो यह सही से विकसित नहीं कर पाते।

पिटबुल, जर्मन शेफर्ड, डाबरमैन पिन्स्चर, बुलमास्टिफ डॉग, वोल्फ हाइब्रिड, ग्रेट डेन जैसी प्रजातियों के कुत्ते काफी खतरनाक होते हैं डाबरमैन जैसे कुत्तों की प्रजातियों को प्रशासनिक विभागों में पालन किया जाता है। वही इनको घर के अंदर भी हम पालते हैं।

जिस सभी प्रजातियां जन्म से ही खतरनाक होते हैं यह किसी के ऊपर तुरंत आक्रमण कर सकते हैं इसीलिए उनको ज्यादा खुला नहीं छोड़ा जाता है यह कुत्ते छोटे पिल्ले के रूप में पाली जाते हैं और कीमत ने काफी महंगे होते हैं।

2. कुत्ते का नाम अवश्य रखें

जब भी हम कुत्ता पालते हैं तो उसको किसी ना किसी नाम से जरूर बुलाते हैं यह आपने एक से अधिक कुत्ते पाले हैं तो उनके अलग-अलग नाम रखें जिससे धीरे-धीरे कुत्ता अपना नाम जाने नहीं लगता है

कुत्ते को नाम से बुलाने पर वह आपके पास आ जाता है तो निश्चित हुआ यह समझ जाता है और आपके अनुसार कार्य करता है जिससे जब कभी आप कहीं पर जरूरत पड़ने पर आवाज देते हैं तो तुरंत आकर आपके अनुसार काम करता है।

3. कुत्ते के लिए खाना की व्यवस्था करें

‌‌ कुत्ता एक मांसाहारी जीभ है इसलिए इसे सबसे पहले गोश्त खिलाना जरूरी है उसके बाद और अच्छे खाने की व्यवस्था करें जब आप कुत्ते के लिए खाना रखे तो उसके नाम से बुला कर खाना दे

‌‌‌सबसे पहले कुत्ते के लिए गोश की व्यवस्था करें या उसके लिए सबसे बढ़िया खाने की व्यवस्था करें । कुत्ते को एक साथ ज्यादा खाना ना दें यदि आप उस को खाना देने के लिए नाम से बोलते हैं आपके पास आ जाता है तो इस प्रक्रिया को कई बार दोहराते हैं।

take care of food

जब खाना देते समय आप कुत्ते का नाम लिख कर बुलाते हैं और अगर आपके पास आने लगता है तो कुत्ता इस बात को सीख जाता है इस तरह से आप जब दूर जाते हैं तब कुत्ते को नाम लेकर बुलाते हैं और भोजन देते हैं।

भोजन देते समय अगर आप उसके नाम से बुलाते हैं और आपके पास आ जाता है तो मतलब होता आपने संकेत को समझ जाता है इसके बाद आप कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए अगले प्रशिक्षण करें

4. भौकना सिखाएं

‌‌‌कुत्ते कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं इसके लिए आपको सबसे पहले कुत्ते को भोकना सिखाना होगा कुत्ते को भौंकना सिखाने के लिए उसको कहीं ऐसी जगह पर रखें और कुछ ऐसी आवाज निकाले जिस पर और कुत्ता भौंकना शुरू कर दे।

आप जब कई प्रकार की आवाजों से भौंकना सिखाना शुरू कर देंगे तो कोई ऐसी आवाज होगी जिस पर कुत्ता भौंकने लगेगा बस उसी आवाज पर प्रशिक्षण दे भोकना सिखाने के बाद कुत्ते को भोजन और इसी पर रोज सिखाना शुरू करें।

जिस आवाज पर कुत्ता भौंकना शुरू कर दे उस आवाज पर उसे प्रशिक्षण देते रहें और बार-बार उसे कुछ न कुछ खिलाते रहे इस तरह से कुत्ता को पता चलता है कि वह भौकेगा तो उसे खाना मिलेगा इसी तरह से वह सीख जाता है।

‌‌‌5. कुत्तों को अन्य चीजों को देखकर भोकना सिखाना

अक्सर किसी अजनबी चीज को या व्यक्ति को देखकर कुत्ते भोंकने लगते हैं यह तो का स्वभाव होता है परंतु अपने कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए आप कई सारी अजनबी चीजों को दिखाकर उन्हें रोकने के लिए प्रशिक्षित करें।

dog

अपने घर के अंदर किसी ऐसे जानवर को लाएं जिसे देखकर कुत्ता भौंकता हो कई बार लोग खेतों पर कुत्ते को ले जाते हैं जहां पर आवारा पशुओं को देखकर कुत्ता भौंकने लगता है और वह उन्हें खदेड़ देता है अपने कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए इस तरह की क्रिया विधि कुछ अपना सकते हैं।

6. कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए पौष्टिक भोजन दें

‌‌‌ज्यादातर ज्यादातर लोग जब घर में कुत्ता पालते हैं तो उसे सामान्य रूप से भोजन देते हैं परंतु अगर कुत्ते को खतरनाक बनाना चाहते हैं तो उसको पौष्टिक भोजन देना जरूरी है जिससे कुत्ता हर वक्त अपने अंदर एनर्जी महसूस कर सकें.

healthy food swasth khana

‌‌‌इसके इसके लिए कुत्ते को कैल्शियम लोहा और मैग्नीशियम विटामिन जैसे खनिज पोषक तत्वों से भरपूर भोजन दें साथ ही मांस रोटी दूध मछली आदि चीजों का सेवन भी कराएं जिसे कुत्ता हष्ट पुष्ट होगा और भौंकते समय उसकी आवाज में भारीपन भी आएगा .

कुत्ते को खूंखार कैसे बनाये ? | Dog ko kahtrenaak kaise banaye

1. उछलने की ट्रेनिंग देना

कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए उसे उछलने की भी ट्रेनिंग देना जरूरी होता है क्योंकि जब कुत्ता उछलने की ट्रेनिंग पा जाता है तो वह किसी छोटी मोटी ऊंचाई को उछलकर पार कर देता है और उस पर खड़े अजनबी जीव जंतु पर हमला कर सकता है।

उछलने की ट्रेनिंग के लिए कुत्ते को दिन भर भूखा रखें और शाम के समय उससे भोजन कहीं ऊंचे स्थान पर टांग कर दे और कुत्ते को बुलाकर उस भोजन की ओर इशारा करें जिसे कुत्ता भूखे होने के कारण उछलकर खाने का प्रयास करेंगा।

भोजन इतनी ऊंचाई पर टांगे कि कुत्ता कई बार छलांग लगाई फिर भी ना पाए धीरे-धीरे वह और अधिक छलांग लगाना शुरू करेगा यह किया वह रोज करने लगते हैं तो धीरे-धीरे कुत्ता उछलना सीख जाता है अगर उछलते उछलते कुत्ता भोजन नहीं पाता है तो थोड़ी देर बाद उसे भोजन उठा कर देते हैं।

2. किसी पर हमला करना सिखाए

हालांकि कुत्ते को हमला करने के लिए ज्यादा सिखाना नहीं पड़ता है वह स्वयं किसी के ऊपर हमला करने के लिए सक्षम होता है परंतु कुछ कुत्ते होते हैं जो हमला नहीं करते हैं ऐसे में अगर आप इन कुत्तों को पाल रखे हैं तो उन्हें हमला करना सिखाने के लिए एक नकली बिल्ली का सहारा ले सकते हैं।

बिल्ली कुत्ते को देखकर निश्चित रूप से उसकी और दौड़ता है इसलिए हमला करने के लिए दिल्ली का सहारा ले इस नकली बिल्ली में चिकन भरदे जिसे कुत्ता देख कर उस पर हमला करेगा यह कि आपको कई दिन तक करना है कुत्ता हमला करना सीख जाएगा.

dog attack

कुत्ते को हमलावर बनाने के लिए किसी धागे से या रस्सी से किसी ऊंचे स्थान पर टांगने और एक तरफ पकड़े रखें कुत्ते को उसकी ओर इशारा करें कुत्ता जब उसकी ओर दौड़े तो उसे हल्का ऊपर खींच लें जिसे कुत्ता कुचल कर उस पर हमला करना सीखे गा।
‌‌‌
धीरे-धीरे कुत्ता बिल्ली पर हमला करना जब सीख जाता है तो उसके अंदर जंगली जानवरों व अन्य जाने पर हमला करने की आदत बन जाती है और इस तरह से कुत्ता खतरनाक बन जाता है।

3. कुत्ते के अंदर का डर निकाले

सामान्य रूप से कुत्ता हमेशा लोगों से डरता रहता है और उसका यह डर उसे खतरनाक नहीं बनाता है अगर आप अपने कुत्ते के अंदर का डर निकालने में सफल हो जाते हैं तो कुत्ता खतरनाक बन जाता है
‌‌‌
कुत्ते के अंदर के डर को निकालने के लिए आप ऐसी चीजों को उसके सामने लाएं जिन्हें देखकर डरता है अगर आप उन चीजों को उसके सामने रखते हैं धीरे-धीरे कुत्ता उनको देखकर डर आप खत्म कर देता है फिर उसे आप खतरनाक बना सकते हैं।

यदि आप का कुत्ता किसी डंडा लिए हुए व्यक्ति को देख कर डर जाता है तो आप ऐसे अजनबी व्यक्ति को डंडा लेकर कुत्ते के सामने लाएं जिससे उस पर कुत्ता भौंकना शुरू करेगा लेकिन ध्यान रहे तो उसको काटने ना पाए इस तरह से कुत्ता खतरनाक बन सकता है।

4. पेड़ या दीवार पर चढ़ना सिखाएं

इसके लिए आपको कुत्ते को पेड़ या दीवार पर चढ़ना सिखाना होगा। पेड़ अथवा दीवार पर कुत्ते को चाहना सिखाने के लिए कोई ऐसी दीवाल चुने जिस पर उछलकर चल जाए।

पेड़ों पर चढ़ने या दीवार पर चढ़ने के लिए सबसे पहले दीवार के उस पार कुछ भोजन रखें और कुत्ते को भूखा रखें जब उसको भूख लगेगी तो उस पर चढ़ने का प्रयास करेगा इसके लिए आप दीवार पर जब रोटी या अन्य भोजन रखते हैं उसकी ओर इशारा करें जिससे वह चलकर उस पर चढ़ जाएगा।

5. कुत्ते को दौड़ना सिखाएं

अगर कुत्ते को खतरनाक बनाना है तो उसे दौड़ाना भी सिखाना जरूरी है क्योंकि कभी-कभी कुछ आवश्यक कार्य कुत्ता दौड़ कर ही कर सकता है इसके लिए आप कुत्ते को भूखा छोड़ दें।

dog

जब कुत्ता भूखा रहे तो आप भोजन लेकर उसको दूर खड़े हो और उसको अपने पास बुलाया पास बुलाने के बाद आप आगे आगे दौड़ना शुरू करें तथा पीछे से उसको बुलाते हैं दौडाते रहे इस तरह से कुत्ता धीरे-धीरे दौड़ना सीख जाएगा।

6. बाहर के कुत्तों से दूर रखें

कई बार यह देखा जाता है कि जो आवारा बाहर के कुत्ते घूमा करते हैं यदि आपका कुत्ता उनके साथ घूमता है तो वह भी उनकी आदतों को सीख लेता है जिसकी वजह से खतरनाक नहीं रह जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका कुत्ता खतरनाक बन जाए तो इसके लिए आपको बाहर के आवारा कुत्तों से दूर रखना होगा जिससे जो आदतें आपने उनको सिखाई है उसके अंदर बनी रहे और समय पर आपके लिए अच्छा होगा।

7. कुत्ते को बाहर घुमाने के लिए ना ले जाए

अगर आप अपने कुत्ते को खतरनाक बनाना चाहते हैं तो कभी भी घर के बाहर कहीं भी घुमाने ना ले जाए केवल उन्हीं स्थानों पर उन्हें रखें जहां पर वह हमेशा रहते हैं क्योंकि घुमाने ले जाने से कुत्ते असहज हो जाते हैं और फिर खतरनाक नहीं बनते हैं।

8. कुत्ते को खुला न रखें

black dog

‌‌‌कुत्ते को खतरनाक बनाने के लिए कभी खुला न छोड़ें क्योंकि जब कुत्ता थोड़ा बहुत खतरनाक हो जाता है तो वह किसी पर हमला कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा कुत्ते को यदि खुला छोड़ देते हैं तो धीरे-धीरे वह आलसी हो जाता है और किसी को देखकर किसी भी प्रकार की क्रिया नहीं करता है यहां तक कि भौकना भी बंद कर देता है.

FAQ :

कुत्तों के नाम कैसे रखें ?

कुत्तों का नाम रखने के लिए आप किसी भी प्रकार का नाम चयन कर सकते हैं जो आपकी सुविधानुसार अच्छा लगे। जैसे मोंटी कालू मोती हीरा आदि।

कुत्ते को हष्ट पुष्ट कैसे बनाए ?

कुत्ते को हष्ट पुष्ट बनाने के लिए उसे एक अच्छा भोजन दें जैसे उच्च गुणवत्ता वाले भोजन, भोजन की मात्रा,हैल्थ सप्लीमेंट्स,मनुष्यों का भोजन,भोजन में बदलाव,पोषक तत्वों की पूर्ति होना जरूरी है।

सबसे खतरनाक कुत्तों की प्रजातियां कौन है ?

पिटबुल,जर्मन शेफर्ड,डाबरमैन पिन्स्चर,बुलमास्टिफ डॉग,वोल्फ हाइब्रिड,ग्रेट डेन जैसी प्रजातियां काफी खतरनाक होती है।

‌‌‌निष्कर्ष

अगर कोई व्यक्ति कुत्ते पालने का शौक रखता है और वह चाहता है कि कुत्ते को खतरनाक कैसे बनाएं तो आवश्यक है कि कुछ खतरनाक किस्म के कुत्ते ही पाले क्योंकि सामान्य कुत्ते खतरनाक बनने के लिए उतना अच्छे नहीं होते हैं।

कुत्तों को खतरनाक बनाने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान देना जरूरी है कि कभी किसी गलत व्यक्ति या अन्य किसी आवश्यक चीजों को नुकसान ना करें क्योंकि कुत्ता जब खतरनाक बन जाता है तो उसके अंदर सामान्य कुत्तों जैसा व्यवहार नहीं रह जाता है।

Leave a Comment