पत्नी को दूसरे से प्यार | Patni apne pati ko dhoka kyu deti hai : आज के बदलते वक्त में हमारा सामाजिक जीवन में काफी तेजी के साथ बदल रहा है और ऐसे में जैसा कि आप लोग जानते हैं कि शादी के बाद एक पति पत्नी का रिश्ता काफी मधुर और जीवन भर साथ निभाने वाला होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी हमारे रिश्ते काफी खराब हो जाते हैं और ऐसे में उन रिश्तो के टूटने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में आज की तारीख में बहुत ज्यादा ऐसी चीजें देखी जा रही है कि समाज में पति पत्नी को धोखा देता है और पत्नी पति को तो इसके पीछे की वजह कई प्रकार के हो सकते हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की पत्नी पति को धोखा क्यों देती है ? आइए मैं उसके बारे में आपको विस्तार से बताओ-
- 1. पत्नी को दूसरे से प्यार क्यों होता है : पत्नी अपने पति को धोखा क्यों देती है ? | Patni pati ko dhoka kyu deti hai ?
- 1.1. 1. पति का अधिक शराब पीना
- 1.2. 2. पति का अधिक समय घर के बाहर रहना
- 1.3. 3. पति से संतुष्ट ना होना
- 1.4. 4. पति का झगड़ा करना है.
- 1.5. 5. पति अगर अपने पत्नी को इग्नोर करता है.
- 1.6. 6. गाली गलौज करने पर
- 1.7. 7. आर्थिक समस्या
- 1.8. 8. पति पर शक होने पर
- 1.9. 9. पति अपनी मनमानी करता है.
पत्नी को दूसरे से प्यार क्यों होता है : पत्नी अपने पति को धोखा क्यों देती है ? | Patni pati ko dhoka kyu deti hai ?
पत्नी पति को धोखा निम्नलिखित कारण से दे सकती है जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है :
1. पति का अधिक शराब पीना
जब किसी औरत का पति अधिक मात्रा में शराब का सेवन करता है तो ऐसे में पत्नी अपने पति को देखो धोखा देने के बारे में सोचती है क्योंकि वह उसके इसे दैनिक दिनचर्या से काफी परेशान रखती है और अपने आपको काफी अकेला महसूस करती और दुख में अपने जीवन बिताती है. ऐसे में उसके मन में अपने पति को छोड़ देने का ख्याल आता है और इसीलिए ऐसी पत्नियां बाहर में किसी और के साथ रिश्ते काम करती है।
2. पति का अधिक समय घर के बाहर रहना
जब किसी औरत का पति हमेशा बाहर किसी काम के सिलसिले में हमेशा घर से गैरहाजिर जाता है तो ऐसे में औरत का दिल घर में नहीं लगता है वह अपने आप को काफी अकेला महसूस करती है इस समय उनके मन में ख्याल आता है कि कोई होता उनके पास जो उन से मीठी-मीठी बातें करता और उन्हें जगह जगह घुमाने के लिए ले जाता किसी बातों को सोचने के कारण पत्नी के मन में बाहरी कोई और पुरुष के पति रिश्ते काम करने के विचार आते हैं. जिसके कारण वह अपने पति को धोखा देने में भी पीछे नहीं रखती है इसलिए हम कह सकते हैं कि पति का अधिक समय घर के बाहर आना भी पत्नी को पति के धोखा देने के कारणों में से एक है।
3. पति से संतुष्ट ना होना
अगर कोई भी पत्नी अपने पति से फिजिकल तौर पर संतुष्ट नहीं हो पाती है तो ऐसे में वह बाहर में किसी गैर पुरुष के साथ अपने संबंध स्थापित करती है और अपने पति को धोखा देती है क्योंकि अगर पत्नी को घर में प्यार नहीं मिलेगा तो आ जाए ऐसी बातें हैं कि बाहर में किसी और के अंदर अपने प्यार को खोजें की और ऐसे में अपने पति को धोखा देगी।
4. पति का झगड़ा करना है.
किसी भी घर में पति अपनी पत्नी से रोज झगड़ा करता है या मारपीट करता है या उसके ऊपर किसी प्रकार का अत्याचार करता है तो जाहिर सी बात है औरत के दिल में पति के लिए प्यार की भावना कम हो जाएगी और वह हमेशा उससे छुटकारा पाने के लिए बाहर में किसी और के साथ संबंध स्थापित करने के बारे में सोचेगी. इसलिए पत्नी ऐसे स्थित में अपने पति को धोखा देने के बारे में सोचेगी इस प्रकार हम कह सकते हैं कि अगर कोई पति लगातार झगड़ा करता है ऐसे लोगों की पत्नी उन्हें धोखा जरूर देगी।
5. पति अगर अपने पत्नी को इग्नोर करता है.
अगर कोई भी पति अपने पत्नी को लगातार इग्नोर कर रहा है तो इससे पत्नी के मन में अपने पति के लिए एक बहुत बड़ी हीन भावना उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण उसके मन में पति के लिए थोड़ी भी फीलिंग सो की तो बात समाप्त जाती है ऐसे में पत्नी अपने आपको काफी अकेला महसूस करती है और उसके मन में दूसरे पुरुषों के लिए ख्याल आने लगता है और ऐसे ऐसी स्थिति में पत्नी अपने पति को धोखा देने के बारे में सोचती है।
6. गाली गलौज करने पर
कोई भी पति अगर लगातार अपनी पत्नी को मारपीट करता है या उसे गाली गलौज करता है तो पत्नी इससे काफी परेशानी आती है और उसके मन में अपने पति के लिए प्यार की जो भी भावना होती है वह समाप्त जाती है और ऐसे में पत्नी अपने पति को धोखा देने के बारे में सोचती है और दूसरे पुरुषों के साथ संबंध स्थापित करती है।
7. आर्थिक समस्या
आज की तारीख में सभी पत्नियों का ख्वाब होता है कि वह अपने पति के साथ अच्छा एक जीवन व्यतीत करें और कहीं घूमने के लिए जाए. लेकिन ऐसे में अगर पति की आर्थिक व्यवस्था खराब हो गई है तो पत्नी को लगता है कि उसका जीवन बर्बाद हो चुका और ऐसे में अपने आप को अकेला महसूस करती है.
जिसके कारण वह अपनी छोटी-छोटी मांगों को पूरा नहीं कर पाती है और उसे ऐसी मांगों को पूरा करने के लिए बाहर किसी गैर पुरुष का दामन थामना पड़ता है। इसलिए पत्नी अपने पति को धोखा देने के बारे में सोचती है।
8. पति पर शक होने पर
पत्नी अपने पति पर शक करती है कि उसके निजात सामान्य किसी और औरत के साथ है ऐसी स्थिति में पत्नी अपने पति को धोखा देने के बारे में सोचती है कि उन्हें लगता है कि जब उनका पति ही उनको धोखा देना है तो वह अपने पति को धोखा दे दिया इसलिए किसी पुरुष के साथ अपने संबंध स्थापित कर लेती है।
9. पति अपनी मनमानी करता है.
किसी भी वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए पति पत्नी के बीच तालमेल का होना अति आवश्यक है अगर ऐसा नहीं है तो पति पत्नी का रिश्ता ज्यादा दिनों तक ठीक नहीं पाता है ऐसे में अगर कोई पति अपने ही मनमानी घर में करता है और हमेशा अपने ही धुन में अपना जीवन अकेला व्यतीत करने के चक्कर में आता है, तो ऐसे में पत्नी भी अपने पति को धोखा देने के बारे में सोचती है कि कुछ जब उसे लगता है कि पति कोई फिक्र नहीं है उसे क्या कुछ भी लेना देना नहीं. ऐसे में पत्नी अपने पति को धोखा देने के बारे में सोचती है।