सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ ? धन प्राप्ति और अपार संपदा का द्वार | Saanp ki kenchuli ka Milna Shubh ya ashubh

सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ | Saanp ki kenchuli ka Milna Shubh ya ashubh : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं हमारे हिंदू धर्म में सांप को नाग देवता कहा गया है सांप भगवान शंकर का रूप है हमारे धर्म में नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है।

यह दिन सभी हिंदू धर्म वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उस दिन सांप की पूजा की जाती है सांप एक बहुत ही जहरीला जीव है शास्त्रों के मुताबिक सांप को बहुत गुणकारी माना जाता है जब तक सांप जीवित रहता है तब तक वह अपनी केंचुली छोड़ता रहता है या एक प्रकार की खाल है शास्त्रों के मुताबिक ऐसा कहा गया है कि सांप की केंचुली को घर में रखने से धन लाभ होता है।

सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ, घर में सांप की केंचुली मिलना शुभ या अशुभ, घर में सांप की केंचुली मिलना, सांप की केचुली क्या है, सपने में सांप की केंचुली देखना बेहद शुभ, घर में केंचुली का रखना होता है शुभ, सांप की केंचुली के फायदे, सांप की केंचुली के नुकसान, Saanp ki kenchuli ke nuksan, Saanp ki kenchli ke fayde, Ghar mein kechuli ka Rakhna hota hai Shubh, Sapne mein saamp ki kachuli dekhna behad Shubh, Ghar mein saanp ki kenchuli Milna Shubh ya ashubh, Saanp ki kenchuli kya hai, ghar me saap ki kechuli milna shubh ya ashubh,

इसके अलावा सांप की स्किन का प्रयोग कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है आप सभी लोगों ने सांप को देखा ही होगा सांप सफेद रंग या फिर काले , भूरे , हरे आदि रंग के होते हैं सांप के शरीर पर सफेद रंग की चमकदार चमड़ी होती है जिसे सांप अपने शरीर पर से निकाल कर फेंक देते हैं।

इसका कोई विशेष स्थान नहीं होता है वह कहीं पर भी अपनी केंचुली निकाल कर फेंक देते हैं आप में से किसी भी व्यक्ति ने गांव या फिर अन्य क्षेत्रों में सांप की केचुली देखी होगी इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ इसके बारे में जानकारी देंगे इसके अलावा सांप की केंचुली क्या है ? ,

घर में सांप की केंचुली मिलना शुभ या अशुभ, सांप की केंचुली के फायदे, सांप की केचुली के नुकसान , आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहता है तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि उसे सांप की केंचुली के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

सांप की केचुली क्या है ? | Saanp ki kenchuli kya hai ?

आप सभी लोगों ने सांप के बारे में तो सुना ही होगा हमारे हिंदू धर्म में सांप को देवता का रूप दिया गया है क्योंकि यह भगवान शंकर का एक अंश है क्या आप जानते हैं कि सांप की केंचुली क्या है ? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि सांप की त्वचा एक निश्चित समय के बाद मृत्यु हो जाती है जिसकी वजह से सांप अपनी पुरानी स्किन को छोड़कर नई स्किन बनाते हैं उसे ही सांप की केचुली कहा जाता है.

snakeskin

हर एक नाग और नागिन अपने जीवन में इस तरह के कई प्रकार की पुरानी त्वचा को मारकर उसकी बाहरी त्वचा की परत को उतार देते हैं उसे ही केंचुली कहा जाता है। सांप की केचुली पन्नी दार पारदर्शी होती है इसमें से आप इस पार और उस पार देख सकते हैं सांप की यह केचुली कई बीमारियों को दूर करने के काम आती है इसके अलावा इस को घर में रखने से धन लाभ होता है।

सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ | Saamp ki kechuli ka Milana Shubh ya ashubh

अधिकतर लोग भगवान शंकर के बारे में जानते हैं और यह भी जानते हैं कि सर्प देवता उनके ही अंश है ऐसे में कहीं पर भी सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ क्या होता है तो हम आपको बता दें कि घर में या फिर किसी अन्य जगह पर सांप की केंचुली मिलना इस बात का संकेत देती है कि जल्द ही आपके घर में कुबेर देवता प्रवेश करने वाले हैं यानी कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है.

इसीलिए सांप की केंचुली मिलना हमारे लिए शुभ माना जाता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा गया है कि जब भी आप को सांप की केचुली मिलती है तो आपको उसके केंचुली को किसी अच्छे से फ्रेम में लगाकर मरवा कर अपने घर की दीवाल पर टांग लेना चाहिए ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सुख शांति और धन की बरकत रहेगी।

घर में सांप की केंचुली मिलना शुभ या अशुभ | Ghar mein saanp ki kenchuli Milna Shubh ya ashubh

अधिकतर लोग हम से यह सवाल करते हैं कि अगर घर में सांप की केंचुली मिलती है या दिखाई देती है तो उसका क्या मतलब होता है तो हम आपको बता दें कि शाम को भगवान शंकर का अंश माना गया है इसीलिए अगर आपके घर में सांप की केंचुली दिखाई देती है तो या आपके लिए एक शुभ संकेत है क्योंकि घर में सांप की केचुली मिलने का मतलब होता है कि भविष्य में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है या फिर आप बहुत ही बड़ी समृद्धि को प्राप्त करेंगे आप की संपूर्ण इच्छाएं जो आज तक अधूरी थी वह सभी पूरी हो गई है।

सपने में सांप की केंचुली देखना बेहद शुभ | Sapne mein saamp ki kachuli dekhna behad Shubh

वैसे तो सभी लोग सांप से बहुत अधिक डरते हैं लेकिन जब भी व्यक्ति को सांप की केचुली दिखाई देती है तो वह सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इसके केचुली को देखने से क्या होता है तो हम आपको बता दें कि हमारे हिंदू धर्म में सर्प देवता की पूजा बहुत अधिक की जाती है.

snakeskin

इसीलिए जब भी आप अपने सपने में सांप की केंचुली को देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही अधिक शुभ माना जाता है क्योंकि इस सपने को देखने का मतलब होता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है और आप एक अच्छे मुकाम को हासिल करने वाले हैं।

घर में केंचुली का रखना होता है शुभ | Ghar mein kechuli ka Rakhna hota hai Shubh

वैसे तो सभी लोग बहुत ज्यादा सांप से डरते हैं लेकिन जब भी उनके घर में सांप की केचुली दिखाई देती है और आप उसके केंचुली को उठाकर अपने घर ले आते हैं और उसे संभाल कर रख लेते हैं इसीलिए शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया गया है कि घर में सांप की केंचुली रखना शुभ माना जाता है.

जिस प्रकार घर में दक्षिणावर्ती शंख , बिल्ली की झर, नागकेसर , मोर के पंख , एक मुखी रुद्राक्ष , अष्टगंध रखना शुभ माना जाता है उसी प्रकार सांप की केंचुली घर में रखना शुभ माना गया है इन सभी वस्तुओं में माता लक्ष्मी को रिझाने का विलक्षण अच्छे गुण होता है इसीलिए इसे घर में रखना शुभ बताया गया है।

सांप की केंचुली के फायदे | Saanp ki kenchuli ke fayde

सांप की केचुली का प्रयोग बहुत से कार्य के लिए किया जाता है इसका प्रयोग करना बहुत ही फायदेमंद होता है इसीलिए हम आपको बताएंगे कि सांप की केंचुली के कौन-कौन से फायदे हैं।

snakeskin

1. इच्छाओं की पूर्ति

सांप की केचुली बहुत से कार्यों में काम आती है ऐसा कहा गया है कि अगर आपकी कोई भी इच्छा पूर्ण नहीं हो रही है और आप उस इच्छा को पूर्ण करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भगवान शंकर के रूप यानी कि सर्व देवता की पूजा करनी चाहिए और उनकी केंचुली का प्रयोग करना चाहिए अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए सर्प की केचुली का माला बनाकर भगवान शिव को अर्पित करें ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी सभी इच्छाओं को पूर्ण कर देते हैं।

2. आर्थिक तंगी से छुटकारा

अगर आपके घर में धन की कमी है और आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो उस आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आपको सांप की केंचुली का प्रयोग करना चाहिए सर्प देवता की केंचुली का प्रयोग करने के लिए आपको केले के पेड़ पर सांप की केंचुली को बांध देना है उसके पश्चात आपको इसका सही परिणाम कुछ दिनों में देखने को मिलेगा इस उपाय को करने से आपके जीवन से धन की कमी दूर हो जाएगी और आपको खूब सारे धन की प्राप्ति होगी।

3. आंखों के लिए लाभदायक

अगर किसी व्यक्ति के आंखों की रोशनी चली गई है और वह बहुत ही परेशान है तो ऐसे में उस व्यक्ति को आंखों की रोशनी लाने के लिए या फिर अपनी आंखों को ठीक करने के लिए सांप की केंचुली का प्रयोग करना चाहिए प्रयोग करने के लिए सांप की केंचुली का एक टुकड़ा लेना है उसके पश्चात अपनी आंख के ऊपर फिराना है इस उपाय को करने से आंखें ठीक हो जाती हैं ज्योतिष द्वारा प्रमाणित है यह उपाय।

4. किस को नजर लगने पर

अगर किसी व्यक्ति को या फिर किसी बच्चे को अधिक नजर लगती है तो उस नजर को उतारने के लिए सांप की केचुली का प्रयोग करना चाहिए इसके जूली का प्रयोग करने के लिए घर के अंदर सांप की केंचुली लेकर जाएं और उसके साथ दो लॉन्ग , इलायची, अंजन और गूगल और लोबान लेना है। इन सभी को मिलाकर सांप की केचुली को मिलाए उसके पश्चात किसी खीरे पर डालें और उसके बाद 7 बार उतार कर इसको एक तरफ डाल दे उसके पश्चात कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।

सांप की केंचुली के नुकसान | Saanp ki kenchuli ke nuksan

शास्त्रों और वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा कहा गया है कि सर्प की केंचुली के कोई भी नुकसान नहीं है क्योंकि इसके कोई भी नुकसान अभी तक नजर नहीं आए हैं अगर आप सांप की केंचुली का प्रयोग किसी बीमारी को दूर करने के लिए करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होती है.

snakeskin

लेकिन उस बीमारी में केचुली का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी दवाई खुद ही करना पसंद करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

FAQ : सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ

सांप की केंचुली घर में रखने से क्या फायदा होता है ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि घर में सांप की केंचुली रखने के फायदे क्या है तो हम आपको बता दें कि घर में सांप की केचुली रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में खूब सारा धन भी होता है इसको रखने से भूत प्रेत बुरी नजर आदि से बचाव भी प्राप्त होता है।

क्या घर में सांप की खाल रखना लकी है ?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि घर में सांप की केचुली रखना शुभ माना जाता है तो हम आपको बता दें कि सांप अपनी केचुली छोड़ देते हैं सांप की केचुली घर में रखने से भाग्य और धन की ओर बढ़ावा मिलता है।

सांप की केंचुली कब उतरती है ?

सांप अपनी के झूले तीन से चार बार उतारता है।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से सांप की केंचुली का मिलना शुभ या अशुभ के बारे में बताया इसके अलावा सांप की केंचुली के फायदे , सांप की केंचुली के नुकसान , अर्थात घर में सांप की केंचुली को रखना शुभ या अशुभ इसके बारे में भी जानकारी दी है .

अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।