जाने सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना का अर्थ और फल : होगा कल्याण या विनाश | Sapne me mandir me shivling dekhna

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना | Sapne me mandir me shivling dekhna : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में, जिसमें हम आप लोगों को सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना के बारे में बताएंगे जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि सोने के बाद हमें अनेकों प्रकार के सपने आते हैं लेकिन हम लोगों को उन सपनों के बारे में यह नहीं पता होता है कि यह सपना देखना हमारे लिए शुभ है या अशुभ.

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना | Sapne me mandir me shivling dekhna

हमारे हिंदू धर्म में शिवलिंग को ब्रह्मांड का केंद्र माना गया है साथ ही धार्मिक ग्रंथ में बताया गया है कि भगवान शिव ने सबसे पहले पृथ्वी पर शिवलिंग के रूप में ही दर्शन दिए थे और शिवलिंग की पूजा आदिकाल से होती आ रही है. अगर किसी भी व्यक्ति के सपने में शिवलिंग दिखाई देती है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है.

क्योंकि यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन में समस्त प्रकार की समस्याएं समाप्त होने वाली हैं लेकिन सपने में अलग-अलग परिस्थिति में शिवलिंग को देखना शुभ और अशुभ फल प्राप्त होता है तो आइए नीचे हम आप लोगों को सपने में शिवलिंग देखना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं :

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना | Sapne me mandir me shivling dekhna

स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के सपने में मंदिर में शिवलिंग दिखाई देता है तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन में जो भी समस्याएं हैं वह सभी समाप्त हो जाएंगे साथ ही आपको आने वाले समय में धन से संबंधित लाभ होने वाला है.

अगर आप एक गर्भवती महिला हैं और आपके सपने में शिवलिंग दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र में यह सपना शुभ माना जाता है क्योंकि यह सपना देखने से आपका बच्चा भगवान शिव जी का बहुत बड़ा भक्त होने के साथ-साथ उसके सर पर हमेशा भगवान शिव जी का हाथ रहेगा.

सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ | Sapne me shivling dekhna shubh ya ashubh

वैसे तो रात के समय में जब भी हम सोते हैं तो हमारे मन में कई प्रकार के सपने आते हैं जैसे कि सपने में अपने पूर्वज को देखना, बिल्ली का देखना, सांप का देखना आदि अनेकों प्रकार के सपने आते हैं. यह सपने देखने के बाद व्यक्ति को इसके बारे में जानने की इच्छा होती रहती है कि यह सपना हमारे लिए शुभ है या अशुभ क्योंकि कई सारे सपने ऐसे होते हैं जो हमें शुभ फल देते हैं और कुछ अशुभ फल भी देखने को मिलते हैं.

अगर हमको उसके बारे में पहले से पता चल जाए तो उससे बचने के लिए किसी ना किसी प्रकार का उपाय अपना सकते हैं. अगर आपके सपने में शिवलिंग दिखाई देता है और आपको यह नहीं पता है कि यह शुभ फल देता है या अशुभ तो हम आपको बता दें कि सपने में शिवलिंग देखना शुभ माना गया है.

क्योंकि पिछले जन्म में आप भगवान शिव जी के बहुत बड़े भक्त थे और इसकी वजह से भगवान शिव आप से बहुत ही ज्यादा प्रसन्न है आपको जल्द ही किसी प्रकार की खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

सपने में मंदिर देखना शुभ या अशुभ

अगर कोई व्यक्ति सपने में मंदिर दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र में यह सपना और शुभ माना गया है क्योंकि यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ी घटना घटित होने वाली है जिससे आपको बताओ के लिए भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर के भगवान शिवजी की पूजा करनी चाहिए और उसके बाद मंदिर में दान करें, ऐसा करने से भगवान शिव जी प्रसन्न होंगे और आपके सारे कष्ट हर लेंगे.

सपने में सफेद शिवलिंग देखना | Sapne me safed shivling dekhna

सपने में कोई व्यक्ति सफेद शिवलिंग देखता है तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि सपने में शिवलिंग देखने से व्यक्ति के जीवन से समस्त प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. अगर यह सपना कोई महिला देखती है तो उसको जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है साथ ही वह मां बनने का भी सौभाग्य प्राप्त करेगी.

Shivling

अगर कोई लड़का या लड़की जिसकी शादी अभी तक नहीं हुई है वह सपने में सफेद शिवलिंग देखता है, तो उन लोगों की बहुत ही जल्द शादी होने वाली है.

सपने में नीला शिवलिंग देखना | Sapne me nila shivling dekhna

अगर आप सपने में नीला शिवलिंग देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में यह सपना बहुत ही शुभ बताया गया है क्योंकि यह सपना रक्षा का प्रतीक माना गया है. आपके जीवन में घर पर संबंधित जो भी समस्याएं आने वाली थी वह सभी समस्याएं भगवान शिव जी के प्रताप से दूर हो जाएंगी इसके लिए आपको प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर के 12 ज्योतिर्लिंग का स्मरण करने के बाद भगवान शिव जी की पूजा करें.

सपने में तैरता हुआ मंदिर देखना | Sapne me tairta hua mandir dekhna

अगर आपके सपने में पानी में तैरता हुआ मंदिर दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र में यह सपना अशुभ माना जाता है क्योंकि यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं साथ ही आपको बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है अगर आप इन सारी समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर के प्रार्थना करनी चाहिए.

FAQ : सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना

रविवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए ?

रविवार के दिन आप शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, जनेऊ, हार-फूल आदि चीजें चढ़ाने के बाद पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें.

शिव जी को कौन सा फूल सबसे ज्यादा पसंद है ?

भगवान शिव को धतूरे का फूल बहुत ही ज्यादा पसंद है.

क्या महिलाओं को शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए ?

मान्यता है कि लिंग पुरुषों का होता है, इसीलिए लड़कियों को भूलकर भी शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिए शिवलिंग की पूजा सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं अगर कोई महिला पूजा करनी चाहती है तो उसको शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए शिवलिंग कि नहीं.

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना के बारे में जान गए होंगे क्योंकि देखने हमने आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताने का प्रयास किया है अगर आप लोगों के सपने में किसी भी प्रकार का मंदिर में शिवलिंग दिखाई देता है तो आपको उसका अर्थ जरूर जान लेना चाहिए.

क्योंकि हर सपने का मतलब अलग अलग होता है कुछ सपने हमें शुभ फल देते हैं और वहीं पर कुछ सपने हमें अशुभ फल प्रदान करते हैं उम्मीद करते हैं कि इसलिए को पूरा पढ़ने के बाद आप लोगों को सपने में मंदिर में शिवलिंग देखने के साथ-साथ अन्य के बारे में भी जानकारी मिल गई होगी और यह जानकारी आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment