Wife पत्नी आपसे प्यार करती है या नहीं कैसे पता करें? Patni ka pyar kaise pehchane ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपकी पत्नी आपको प्यार करती है या नहीं| बहुत से हस्बैंड की यह शिकायत होती है कि उन्हें लगता है कि उनकी पत्नी उनसे प्यार नहीं करती है और वह यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह यह कैसे पता करें कि उनकी पत्नी wife उनसे प्यार love करती है या नहीं|

हमारे भारत देश में ऐसे कई पति हैं जिन्हें लगता है कि उनकी पत्नी उनसे प्यार नहीं करती है और यह काफी दुख की बात होती है,क्योंकि पति पत्नी husband and wife का रिश्ता काफी अनमोल होता है और इन्हें जिंदगी life भर एक दूसरे का साथ निभाना होता है|

, पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु, पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने का उपाय, पति-पत्नी का क्रोध, पति-पत्नी के रिश्ते समस्या समाधान, पति-पत्नी के रिश्ते की समस्याओं, पति-पत्नी और परिवार, पति-पत्नी में बेडरुम की बातें, पति पत्नी का रिश्ता शायरी, पत्नी आपसे प्यार करती है या नहीं कैसे पता करें , पत्नी का प्यार कैसा होता है , पति-पत्नी और शक, पति-पत्नी को कैसे रहना चाहिए, pati ptni khush kaise rahe , pati ptni ko kaise sudhare , pati patni me prem badhane ka upay , pati patni khush kaise rahe , pati apni zindgi me khush kaise rahe , क्या करें की पत्नी आपसे प्यार करने लगे , पत्नी को क्या दे की वह खुश हो जाये , पत्नी को कैसे खुश करें , kya kare ki patni khush ho jaye , patni ka pyaar kaisa hota hai , kaise pata karen ki wife apse pyaar karti hai kya nahi , wife ko khush kaise karen , pati ptni ko pyaar badhane ka upay ,

ऐसे में इनके बीच प्यार होना बहुत ही आवश्यक होता है,परंतु जब इनके बीच प्यार love नहीं होता है,तो इनकी पूरी घर गृहस्थी खराब हो जाती है और पति पत्नी में हमेशा अनबल बनी रहती है|

इसीलिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी पत्नी आपसे प्यार करती है या नहीं | अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आइए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि पत्नी प्यार love करती है या नहीं| यह पता करने का तरीका कौन सा है ?

1. पत्नी का आपसे अच्छे से बात करना : wife talking to you nice

अगर आपकी बीवी आपसे प्यार करती होगी, तो वह हमेशा आपसे अच्छे से बात करती होगी,फिर चाहे आप उसके ऊपर कितना भी ज्यादा गुस्सा क्यों ना करते हो| वह आपके गुस्से का बुरा नहीं मानती होगी|

अगर आपकी पत्नी आपके गुस्सा करने पर भी आपसे नाराज नहीं होती है, तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे बहुत प्यार करती है और अगर आपकी पत्नी आपके गुस्सा करने पर भी आपके ऊपर गुस्सा होती है या फिर वह चिढ़ जाती है तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे प्यार नहीं करती या फिर वह आपसे कम प्यार करती है|

2. आप की बात मानती है या नहीं : agree with you or not

अगर आपकी पत्नी आपकी सभी बातों को मानती है और वह आपकी सभी आज्ञा का पालन करती है,तो यह इस बात का संकेत है कि, वह आपसे बहुत ही ज्यादा प्यार करती है और वह आपकी इज्जत करती है|

क्योंकि हमने ऐसा कई बार देखा है कि, जब लड़का और लड़की की आपस में शादी हो जाती है, तो शुरु शुरु में तो पत्नी अपने पति की सभी बातों को मानती है, परंतु जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है, वैसे वैसे ही पत्नी अपने पति की बातों को सुनकर भी अनसुना करने लगती है और वह अपने पति की बातों को ज्यादा नहीं मानती है|

तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान देना है कि, जब कभी भी आप अपनी पत्नी से कुछ भी करने के लिए बोलते हैं, तो क्या वह चुपचाप आपका काम करती है या फिर वह काम नहीं करती है|अगर वह आपका काम नहीं करती है,तो समझ लीजिए की समस्या है|

3. आपका ज्यादा ख्याल रखती है : cares more about you

जो पत्नी अपने पति से बहुत प्यार करती है, वह हमेशा अपने पति का ख्याल रखती है| जैसे कि, जब सुबह उनका पति सो कर उठता है, तो वह उनके लिए उनके सो कर उठने के बाद तुरंत चाय बनाती हैं या फिर जब उनका पति ऑफिस जाता है, तो वह उनके लिए टाइम से टिफन बना देती हैं|pati patni ke relationship

और जब उनका पति घर से बाहर काम करने के लिए जाता है, तो वह उसे दरवाजे तक छोड़ने जाती हैं और वह अपने पति से कहती हैं कि, अपना ख्याल रखना और समय से घर आ जाना|

अगर आपकी पत्नी भी ऐसा करती है,तो वह आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती है,परंतु अगर वह सुबह देर से उठती है और वह आपको टाइम पर चाय नहीं देती है या फिर आपका ख्याल नहीं रखती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपसे प्यार नहीं करती है या फिर वह आपसे कम प्यार करती है|

 4. शारीरिक संबंध बनाने में सहमति या असहमति: Consent or disagreement in having sex:

पति पत्नी के बीच शारीरिक संबंध बनना आम बात है,परंतु अगर आपकी पत्नी आपको अपने करीब आने से रोकती है या फिर वह आपको शारीरिक संबंध बनाने से मना करती है, तो यह समस्या की बात होती है,हां अगर उसकी तबीयत खराब है तो फिर तो यह नॉर्मल है|

परंतु तबीयत सही होने पर भी अगर वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी नहीं होती है तो समस्या है, वहीं अगर आपकी पत्नी हमेशा आपके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार रहती है और शारीरिक संबंध बनाते समय वह आपका साथ देती है, तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे बहुत जबरदस्त तरीके से प्यार करती है|

5. आपकी सेवा करती है : serves you

पत्नी का यह फर्ज होता है कि, वह अपने पति की सेवा करें जैसे कि अगर आपके सर में दर्द हो रहा है तो वह आपके सर को दबा सकती हैं तथा आपकी हर प्रकार से सेवा कर सकती है|

अगर आपकी पत्नी आपकी सेवा करती है तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे बहुत ही ज्यादा प्यार करती है, वही अगर आपकी पत्नी आपकी सेवा नहीं करती है या फिर वह आपकी कम सेवा करती है तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे प्यार नहीं करती है या फिर वह आपसे कम प्यार करती है|

6. टाइम से आपके कपड़े धोती है : wash your clothes on time

अगर आपकी पत्नी आपसे प्यार करती है,तो वह समय से आपके गंदे कपड़े धोती होगी और अगर वह आपसे प्यार नहीं करती है या फिर वह आपसे कम प्यार करती है, तो वह आपके कपड़े समय से नहीं धोती होगी|

7. आप दोनों में ज्यादा बात नहीं होती है : you two don’t talk much

जब आप नौकरी से थके हारे हुए अपने घर पर आते हैं या फिर आप बाहर से कोई भी काम करके अपने घर पर आते हैं, तब आपकी पत्नी दरवाजा खोलती है और अगर वह दरवाजा खोलने के बाद वापस सीधा किचन में चली जाती है और कुछ देर के बाद वह चाय लेकर आपके लिए आती है और फिर चाय रख कर वापस अपने काम में लग जाती है|

तो यह भी इस बात का संकेत है कि, वह आपसे प्यार नहीं करती है या फिर वह आपसे कम प्यार करती है, क्योंकि अगर आपकी पत्नी आपसे प्यार करती होगी,तो वह आपके बाहर से घर आने पर सबसे पहले दरवाजा खोलती है और जब आप अंदर आ जाते हैं तो दरवाजा बंद करती है|

उसके बाद थोड़ी देर आपके पास बैठकर आपका हालचाल पूछती है और फिर आपके लिए चाय अथवा पानी लेकर आती है और अगर आपकी पत्नी ऐसा नहीं करती है या फिर वह पहले ऐसा करती थी, परंतु अब वर्तमान में ऐसा नहीं करती है, तो समझ ले कि कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *