Ladki se baat kaise kare ? जैसा कि आप जानते हैं कि आज का समय काफी मॉडर्न हो गया है और आज की तारीख में हम सभी लोग मोबाइल और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी ऑनलाइन online किसी लड़की girl से बातचीत करते हैं तो आप उस लड़की को ऑनलाइन बात कैसे करें ? उसके लिए आपको किस प्रकार के टिप्स का इस्तेमाल करना होगा कि लड़की आपसे ऑनलाइन कैसे बात करें ? girls se online baat karne ke tips and tricks !
आपकी बात बन जाए अगर आप ऑनलाइन लड़की को इंप्रेस impress करना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स और ठीक बताऊंगा जिसका इस्तेमाल कर कर आप किसी भी लड़की को ऑनलाइन बात करके उसे इंप्रेस impress कर सकते हैं तो आइए मैं आपको आज आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताऊं कि ऑनलाइन लड़की से बात talk कैसे करें? Talk to girls online in hindi आइए मैंं उसके बारे में विस्तार से बताओ ,
ऑनलाइन लड़की से बात करने के लिए आपको निम्नलिखित टिप्स और उपाय का इस्तेमाल करना होगा जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है,
1. लड़की से ऑनलाइन बात करने के लिये ओपन इनडेड क्वेश्चन पूछेेेे : Ask open ended questions
अब जब भी ऑनलाइन किसी लड़की से बातचीत की शुरुआत करें तो सबसे पहले आपको open-ended क्वेश्चन से ही शुरुआत करनी चाहिए ताकि आपकी बात काफी दूर तक पहुंच सके और लड़की भी आपकी बातों में इंटरेस्ट लेकर बात कर पाए अब आपके मन मे सवाल आएगा कि ओपन एंडेड क्वेश्चन होते क्या है तो चलिए मैं आपको बताता हूं जैसे आप उससे पूछ सकते है कि-
2. लड़की से ऑनलाइन बातचीत की शुरुआत “हाय/हेल्लो” से कैसे करें : How to start a conversation with “hi/hello”
हम जब भी बाहर में किसी से मिलते हैं या फोन में या ऑनलाइन (फेसबुक जैसी साईट पर ) बात करते हैं तो हमेशा अपने शब्द की शुरुआत हाय के द्वारा करते हैं इसे एक अच्छा खासा इंप्रेशन आपका उस व्यक्ति ऊपर बनेगा। आप अपनी बात आसानी से लड़की से कर पाएंगे और उसे भी काफी अच्छा लगेगा आपसे बातचीत करने में के लिए आप कुछ विशेष प्रकार के सवाल उससे पूछ सकते हैं जैसे-
लड़की से ऑनलाइन बात करने के लिये क्या कह कर बात सुरु करे ?
हाय! तुम्हारा दिन कैसा गुजर रहा है?
मैं सिर्फ तुम्हें हाय कहना चाहता था!!
हे, तुमने अभी तक क्या-क्या किया?
हाय, उम्मीद है कि तुम्हारा ये वीक अच्छा गुजर रहा होगा
हे, व्हाट्स अप?
किस प्रकार के सवाल उससे आप पूछ सकते हैं ताकि आपका इंप्रेशन उसके ऊपर अच्छा हो और आपकी बात आगे तक बढ़ सके।
3. लड़की से ऑनलाइन बात करने के लीये उसकी हॉबी और उसका इंटरेस्ट जाने : Know the girl’s hobby and her interest
आप जब ऑनलाइन किसी लड़की से बात करते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण चीज की जानकारी लेनी अति आवश्यक है कि लड़की की होगी और उसका इंटरेस्ट क्या है इसके लिए आप उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल में जाकर चेक कर पाएंगे जहां उसने सभी प्रकार के जरूरी जानकारी को अपलोड किया इससे आपको बातचीत करने में काफी सुविधा होगा और इससे आपका इंप्रेशन लड़की के बारे में अच्छा होगा।
4. लड़की से ऑनलाइन बात करने के लिये उसे अपने बारे में बताएं : Tell about you
जब लड़की से ऑनलाइन बात करेंगे तो बीच-बीच में अपने बारे में भी कुछ उसे जानकारी दें जैसे आप कहां पर रहते हैं आप अभी कौन से कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं आपकी फ्यूचर की प्लानिंग क्या है इससे आपको बातचीत को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी और लड़की को भी आपके बारे में जानकारी हासिल होगी। अपनी पर्सनालिटी को भी बढ़ाना आवस्यक है |
5. लड़की से ऑनलाइन लम्बी बात करने के लियेमजाकिया बात करें : Talk funny
आप जब भी ऑनलाइन किसी लड़की से बात कर रहे हैं तो बीच-बीच में मजाकिया अंदाज में भी बात करें ताकि बात करने में लड़की बोरिंग महसूस ना करें और वह काफी मजा के साथ आपके साथ बातचीत आगे तक बढ़ा सके इसलिए आप मजाकिया बाद भी बीच-बीच में करे लेकिन कोई ऐसा मजाक ना करें जो अपशब्द और अमर्यादित हो। तो हो सकता है कि लड़की को आपकी कोई बात खराब लग जाए और वह बात करना ही बंद कर दे।
आप लड़की से जब भी ऑनलाइन बात करें और आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता बहुत जल्द गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में बदल जाए तो इसके लिए आपको थोड़ा सा फ्लर्ट करने की कोशिश करनी होगी लेकिन आप एक बात का विशेष ध्यान दें कि इस प्रकार के सवाल पूछे कि लड़की को ना लगे कि आप उसके साथ कुछ चैटिंग कर रहे हैं जैसे तुम क्या मेरे साथ डेटिंग पर जाना चाहोगी? तुम्हें किस तरह के लोग पसंद है? तुम्हारी स्माइल के पीछे क्या छिपा है? तुम कौन से एडवेंचर पर जाना चाहोगी?
7. लड़की से ऑनलाइन बात करने के लिये उसकीतारीफ करें : Pay a compliment
अगर कोई लड़का किसी लड़की की तारीफ करता है तो वह सबसे ज्यादा खुश होती है क्योंकि आज की तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति ना होगा जिसको अपनी तारीफ सुनना अच्छा नहीं लगता है विशेषकर लड़कियां अगर कोई भी लड़का लड़की की तारीफ करता है तो वह बहुत ज्यादा पसंद आती है आप लड़की की तारीफ में कुछ विशेष प्रकार के शब्दों का चयन कर सकते हैं जैसे-
तुम जानती हो, तुम कितनी अमेजिंग हो, है न?
क्या मैंने तुम्हें कभी बताया, कि मुझे तुम्हारी हँसी कितनी पसंद है?
तुम मुझे दीवाना कर देती हो, तुम जानती हो न?
क्या तुमने अभी तक मुझे तुम्हें नोटिस करते देखा है?
अगर आप इस प्रकार के शब्दों का चयन करेंगे तो लड़की बहुत ज्यादा पसंद जाएगी और आपके साथ बात करने में बहुत ज्यादा रुचि दिखाई दे इसलिए आप लड़की की तारीफ करते समय इन बातों को उपयोग करें ताकि आपकी बात बन जाए।
8. लड़की से ऑनलाइन बात करने के लिये उसे फनी जोक्स और पिक्चर भेजे : Funny jokes and pictures
अगर आप ऑनलाइन लड़की से बात कर रहे हैं तो उसे फनी जोक्स और पिक्चर जरुर शेयर करें इससे लड़की आपसे बात करने में बहुत ज्यादा रुचि दिखाई गई और साथ में लड़की को इस बात की भी जानकारी हो जाएगी आपका नेचर हंसमुख है|
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछा मैं उसका उत्तर देने के लिए आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद- मिलते हैं आपको अगले आर्टिकल में |
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .
❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤ और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !