काला जादू क्या है ? असली काला जादू कैसे होता है ? लक्षण और उपाय जाने ! What is black magic in hindi

Kala jadu kya hai ? kala jadu ki history ? एक तरफ पूजा मंत्र और साधना मन को सुकून देते हैं, वहीं दूसरी तरफ काले जादू का नाम आते ही मन में भय व्याप्त हो जाता है। जहां तक बात सामान्य लोगों की है उनके लिए यह किसी रहस्यमई दुनिया से कम नहीं है।लेकिन सत्य है कि तंत्र साधना की इस विद्या के उत्पत्ति देवों के देव महादेव ने की थी।

यही वजह है कि उन्हें पहला तांत्रिक  कहा जाता है। बता दें शिव ने तंत्र शास्त्र की रचना लोगों के कल्याण मात्र के लिए की  गई थी। हालांकि कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए इसका प्रयोग किया उनकी इसी मानसिक विकृति ने इस विद्या का स्वरूप ही विकृत कर दिया। काले जादू का इतिहास क्या है? kale jadu ki pahchan kaise kare ?

भगवान शिव के रचित तंत्र शास्त्र में 80 वी सदी हिस्सा शुभ कर्मों के लिए वही 20 वीसदी मे काली शक्तियों का जिक्र मिलता है| कहा जाता है कि स्वार्थी लोगों ने इस हिस्से का प्रयोग किया और धीरे-धीरे इसका रूप बदल दिया, यह भयभीत करने वाला काला जादू हो गया।

हालांकि बुरी शक्तियां जितनी तीव्रता से असर करती हैं उतनी ही तीव्रता से उनका नाश भी हो जाता है। इस विद्या के गलत उपयोग से अभूतपूर्व कष्ट हो सकता है। आपके मन  में यह सवाल उठता होगा कि सनातन धर्म में ऐसे तमाम मंत्र और पूजा पाठ के साधन मौजूद है। जिससे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है , तो ऐसे तंत्र की आवश्यकता क्यों पड़ी।

kala jadu , , kala jadu 2, kala jadu kya hota hai, kala jadu satta, kala jadu kaise sikhe, kala jadu kar diya, kala jadu 2 song download, kala jadu song, kala jadu in hindi, kala jadu app, kala jadu arjan dhillon, kala jadu aur kavach comes under, kala jadu arjan dhillon lyrics, kala jadu arjan dhillon mp3 download, kala jadu assam, kala jadu app download, kala jadu arjan dhillon mr jatt, kala jadu book, kala jadu book in hindi, kala jadu book pdf in hindi, kala jadu bangla, kala jadu bangal ka, kala jadu bangla book, kala jadu baba near me, kala jadu bataiye, kala jadu chala gai, kala jadu cartoon, kala jadu chart, kala jadu candy, kala jadu chal gaya, kala jadu course, kala jadu comes under which schedule, kala jadu comedy video, ,बंगाल का काला जादू कैसे सीखें, असली जादू सीखने का मंत्र, कामरु देश का जादू, आसाम बंगाल का जादू, पश्चिम बंगाल का जादू, बंगाली जादू, बंगाल का असली जादू, बंगाल का काला जादू सीखना है, jadu ka tod, जादू टोना के लक्षण, काला जादू खत्म करने की दुआ इन हिंदी, गायत्री मंत्र का जादू, टोने टोटके से बचने के उपाय, जादू हटाने की दुआ, जादू टोना का पता लगाना,

कहा जाता है कि मंत्र में साधक प्रार्थना करता है और भगवान उसकी मनोकामना पूरी करते हैं। लेकिन तंत्र साधना इस तरह से की जाती है कि ईश्वर भी मजबूर होकर उसकी प्रार्थना स्वीकार कर ही लेते हैं।

यही बात तंत्र साधना को लेकर विरोधाभास भी पैदा करती हैं।  कहा जाता है कि अगर किसी किसी पर काला जादू कर दिया जाए तो यह  सफल नहीं होता , बल्कि उस व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। यानी कि जिस भी उद्देश्य से किया जाता है परिणाम वही मिलता है ।

लेकिन भोलेनाथ,  हनुमान जी और माता काली के भक्तों पर इसे भूले से भी नहीं करना चाहिए अन्यथा जो काला जादू करवाता है तो उसे मामूली नुकसान होता है , लेकिन काला जादू करने वाले को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं।

काले जादू की पहचान कैसे करें ? How to identify black magic?

एस्ट्रोलॉजर प्रमोद पांडे बताते हैं कि जब किसी पर तंत्र विद्या काले जादू का प्रयोग हुआ है । तो यह बहुत ही आसानी से जाना जा सकता है ।

इसके लिए रात को सोते समय बेड के नीचे एक गिलास में पानी भरकर रख दें साथ ही मन में यह संकल्प लें कि अगर आपके ऊपर किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग किया गया है |

तो वह सारी ऊर्जा उसी पानी में समाहित हो जाए । अगले दिन सुबह सवेरे उठकर सबसे पहले उस पानी को किसी पौधे में डाल दें,  ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया 8 दिन तक लगातार करनी होगी। यदि व्यक्ति पर तांत्रिक प्रयोग हुआ होगा तो वह पौधा मुरझा जायेगा। अगर व्यक्ति पर काले जादू का गहरा असर होगा तो पौधा 2 से 3 दिन में ही सूख जाता है।

तांत्रिक प्रयोग को जानने के लिए नींबू का भी सहारा ले सकते हैं इसके लिए सोने से पहले तकिए के नीचे नींबू रखकर मन ही मन यह विचार करें कि आपके अंदर की सारी नेगेटिव ऊर्जा इसमें जा रही है यदि वाकई व्यक्ति में तंत्र का प्रयोग हुआ होगा तो अगली सुबह ही नींबू का रंग बदल जाएगा।

काला जादू कैसे होता है ? How does black magic happen?

जब भी हम काले जादू का नाम सुनते हैं तो हमारे मन में असम के कामाख्या मंदिर का दृश्य आ जाता है। क्योंकि पूरे भारत में यही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां पर काला जादू जैसी प्रक्रियाएं अधिक की जाती हैं।

भारत में ही नहीं बल्कि अफ्रीका में भी काले जादू का उपयोग होता है। अफ्रीका में काले जादू को वुडू के नाम से बोला जाता है । इसमें गुड़िया जैसा पुतला इस्तेमाल किया जाता है ।

उसे बेसन उड़द की दाल और आटे जैसी खाने की चीजों से इस पुतले को बनाया जाता है।  इसके बाद इस में जान डालने के लिए मंत्र फूंके जाते हैं।  उसके बाद काला जादू जिस पर करना होता है पुतले को जागृत उसका नाम को लेकर किया जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि अफ्रीका से ही काले जादू की शुरुआत हुई थी। जूइली नाम की एक देवी पेड़ पर सन 1847 में प्रकट हुई थी । उन्हें प्यार और सुंदरता की देवी के रूप में जाना जाता था वहां के लोगों की बीमारियां उन्होंने अपनी शक्तियों से दूर की।

प्यार और सुंदरता की इस देवी चर्चा  चर्च के पादरियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई रही थी। ईश निंदा के कारण उन्होंने उस पेड़ को कटवा दिया। तब देवी की मूर्ति बनाकर लोग  अपने यहां पूजा करने लगे लोगों के रोग और परेशानियां दूर करने के लिए फूलों का उपयोग करते थे।

लेकिन वुडू को जब गलत रूप से प्रयोग करना शुरू किया गया तो उसका नाम काला जादू पड़ गया । इस दौरान इंसान के शरीर में मरे हुए इंसान की प्रेत आत्मा को बुलाया जाता है और अपने स्वार्थ के लिए दूसरे लोगों के शरीर में डाला जाता है ।

नकारात्मक ऊर्जा का हमला किसी भी व्यक्ति पर हो सकता है , जो उसका शरीर प्रतिरोध करता है बिना किसी वजह से  दिल की धड़कन बढ़ जाती है । जब भी किसी पर काला जादू होता है तो

1- उसका मन और मस्तिष्क कमजोर हो जाते हैं।

2- भयानक सपने आते हैं।

3- जिन लोगों पर काला जादू होता है उन्हें अकेलापन पसंद होता है ।

4- इसके अलावा उन्हें भूख प्यास नहीं लगती।

5- ऐसे व्यक्ति  हमेशा बीमार बीमार  से रहते हैं। इनकी बीमारी के बारे में डॉक्टर भी नहीं पता लगा सकते ।

6- हमारे घरों में लगभग सभी के पास तुलसी के पेड़ होते हैं । अगर घर में किसी के ऊपर काला जादू किया गया है तो तुलसी के पत्ते अचानक मुरझाने लगते हैं।

यह भी पढ़े :

काला जादू क्या होता है ? What is black magic?

जानकारों का मानना है कि यह जादू और कुछ नहीं बस एक बंच आफ एनर्जी है जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जाता है। या यूं कहे एक इंसान के द्वारा दूसरे इंसान में भेजा जाता है ।

जिसे  सेल आफ कंजर्वेशन आफ एनर्जी से समझा जा सकता है । हिंदी में कहा जाए तो ऊर्जा को ना तो पैदा किया जा सकता है और ना ही उसे खत्म किया जा सकता है। सिर्फ इसके स्वरूप को बदला जा सकता है ।   यदि ऊर्जा का सकारात्मक इस्तेमाल है तो नकारात्मक इस्तेमाल भी है।

सनातन धर्म का अथर्ववेद सिर्फ सकारात्मक और नकारात्मक चीजों के लिए ऊर्जा के इस्तेमाल को ही समर्पित है आपको यह समझना होगा कि ऊर्जा सिर्फ ऊर्जा होती है वह न तो दैवीय होती है और ना ही शैतानी , आप उसे कुछ भी बना सकते हैं देवता या शैतान।

यह बिजली की तरह होती है क्या बिजली दैवीय या शैतानी , अच्छी या बुरी होती है । जब वह आपके घर को रोशन करती है तो  दिव्य में होती है।

बंगाल और असम को काला जादू का गढ़ माना जाता है। काले जादू के माध्यम से किसी को बकरी बनाकर कैद कर लिया जाता है या फिर किसी को बस में करके मनचाहा कार्य कराया जाता है।

काले जादू के माध्यम से किसी को किसी भी प्रकार से भ्रम में डाला जा सकता है।  या किसी को मारा भी जा सकता है।  काले जादू को अभिचार के नाम से भी जाना जाता है,  अर्थात ऐसा तंत्र मंत्र जिससे नकारात्मक शक्तियों को जागृत किया जाता है।

काले जादू के कार्य क्या है ? What is the act of black magic?

नकारात्मक तंत्र मंत्र का मुख्य उद्देश्य किसी व्यक्ति को उस स्थान से भगाना, परेशान करना या बस में करना या उसका इस्तेमाल करके उसे बर्बाद करना होता है काले जादू के अंतर्गत मुठकरनी, वशीकरण, स्तंभन ,मारण ,भूत प्रेत, टोने-टोटके आते हैं ।

अधिकतर इसे तांत्रिक विद्या भी कहते हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसे पारंपरिक अंधविश्वास और टोटके हैं जो अंधविश्वास हैं जो लोक परंपरा से आते हैं। जिसके पीछे कोई ठोस आधार नहीं होता।

यह शोध का भी विषय हो सकता है लेकिन यदि आप इन सब पर विश्वास करते हैं और यह मानते हैं कि काले जादू से किसी के किए कराए से

काले जादू से ग्रसित व्यक्ति के लक्षण कौन से है ? What are the symptoms of a person with black magic?

काले जादू टोने टोटके या तंत्र मंत्र से ग्रसित व्यक्ति के लक्षण इस प्रकार होते हैं जैसे :

  1. मानसिक 
  2. अवरोध 
  3. सांस में भारीपन
  4. तेज चलना
  5. गले में खिंचाव 
  6. बिना किसी चोट के जांघ पर नीले रंग के निशान आना
  7. हृदय में भारीपन महसूस होना 

पर्याप्त नींद ना आना, किसी की मौजूदगी का भ्रम होना, इसके अलावा घर में बिना किसी विशेष कारण के लड़ाई झगड़ा, निराशा ,कुंठा ,बेचैनी ,अशांति तथा उत्साह की कमी ,इसी का परिणाम होता है ।

upset tanav tension

ऐसे माहौल में परिवार के किसी सदस्य की अप्राकृतिक मृत्यु, व्यवसाय में अचानक हानि होना ,इसके पुख्ता लक्षण माने जाते हैं ऐसा कहा जाता है कि यदि काले जादू का समय रहते उपाय ना किया जाए तो यह अत्यंत विनाशकारी भयानक और घातक हो सकता है।

जिसके परिणाम स्वरूप जातक की जिंदगी तबाह हो सकती है। अचानक से आपका अच्छा समय बुरे समय में बदल जाता है।  तो ऐसी संभावनाएं होती हैं कि आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई है।

काले जादू से बचने के उपाय कौन से है ? What are the ways to avoid black magic?

1- एक पानीदार एक नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21  बार वारने के बाद उसे किसी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दें या ऐसे परिवार के जिस सदस्य पर संकट हो उसके ऊपर से वारे उपाय किसी मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए।  5 मंगलवार ऐसा करने से जीवन में अचानक आए कष्ट से छुटकारा मिलेगा।

2- प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ते रहे कम से कम 43 दिन तक।

3- प्रतिदिन बजरंग बाण पढे।

4- कभी कभार घर में सुंदरकांड का पाठ भी कराएं।

5- प्रतिदिन सुबह और शाम को कपूर जलाना चाहिए। इसके अलावा कभी-कभी गुड़ मिलाकर उसे कंडे पर धूप देना चाहिए

6 – पूर्णिमा, अमावस्या , तेरस, चौदस और मंगलवार के दिन विशेष ध्यान रखें कि इस दिन पवित्र रहे हैं।

7- शनिवार  को शनि मंदिर में छाया दान करें अर्थात एक कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देख कर उसे मंदिर में रख दें।

8- घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और हो सके तो कुछ दिन थोड़ा थोड़ा गोमूत्र पीने से भी लाभ प्राप्त होता है।

9- सफेद आंकड़े का पौधा घर में लगाएं तथा इस पौधे की जड़ को कुछ दिन के लिए गले में बांध लें

10- नींबू लेकर 21 बार अपने ऊपर या पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से वारे और उसे किसी चौराहे पर रख आएं पीछे पलट कर ना देखें।

11- जावित्री गायत्री केसर और गूगल मिलाकर 21 दिन तक सुबह-शाम गाय के कंडे पर रखकर जलाएं ।

12- कालका माता को सात गुलाब के फूल चढ़ाकर 21 बार ओम का जाप करें इसके बाद इनमें से एक गुलाब के फूल के साथ पत्ते व्यक्ति को खिला दे।

काला जादू से बचने का मंत्र : 

देव दानव सिद्धौघ,पूजिता।

परमेश्वरी पराण रूप परमा ||

 परतंत्र विनाशिनी।।

शाम के समय यह मंत्र 11 बार पढ़ते हुए घर में धूप बत्ती जलाने से दूसरे की बुरी नजर, टोना टोटका आदि अभिचार कर्म नष्ट हो जाते हैं।

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

Leave a Comment