चोर को पकड़ने के मंत्र और असरकारक टोटका जाने ! Know the spells and effective tricks to catch the thief in hindi !

जब व्यक्ति के पैसे चोरी हो जाते हैं तो वह पुलिस से ज्यादा तांत्रिक tantrik  पर भरोसा करते हैं, तांत्रिक के पास जाने पर उन्हें तुरंत ही यह पता लग जाता है कि उनके पैसे किसने चोरी की है हालांकि तांत्रिक लोग चोर का नाम नहीं बताते हैं परंतु उसका ठिकाना और हुलिया अवश्य बता देते हैं ताकि आपको यह अंदाजा हो जाता है कि आपके पैसे या फिर आपके घर में से किसने चोरी की है|

तांत्रिक लोग काफी सीधे आदमी होते हैं,इसीलिए वह अपनी दिव्य दृष्टि से हमें यह बता देते हैं कि चोरी किसने की है,इसके अलावा भी तांत्रिक लोग हमारी कई समस्याओं का समाधान कर देते हैं| हालांकि जो लोग प्रैक्टिकल होते हैं वह कहते हैं कि यह सब झूठ है, ऐसा कुछ नहीं होता है परंतु जो लोग इस बात पर विश्वास करते हैं वह इसे आजमा कर देख चुके होते हैं, इसीलिए वह अपनी समस्या के लिए तांत्रिकों के पास जाते हैं| chor pakdne ke matra aur upay

भले ही हमारी भारतीय संस्कृति और हमारे तंत्र मंत्र को बहुत से बेवकूफ लोगों ने बदनाम कर दिया हो परंतु आज भी हमारे भारत देश में ऐसे कई सिद्ध तांत्रिक मौजूद है जो सेवा को ही अपना धर्म मानते हैं और अपनी सिद्धियों siddiyo से लोगों का कल्याण करने का काम करते हैं|

चोरी हुई चीज मिलने का मंत्र, चोरी का सामान वापस प्राप्त करने का उपाय, प्रश्न कुंडली से चोरी का पता, चोरी गई वस्तु का पता कैसे लगाएं, सांप पकड़ने का मंत्र, खोया हुआ सामान कैसे मिलेगा, पैसे चोरी होना, चोरी हुई वस्तु कैसे प्राप्त करें, प्रश्न कुंडली से चोरी का पता, चोरी गई वस्तु का पता कैसे लगाएं, खोया हुआ सामान कैसे मिलेगा, पैसे चोरी होना, चोर का पता लगाने का मंत्र, चोर पकड़ने का टोटका, खोई हुई चीज मिलने की दुआ, चोर को पकड़ने का उपाय बताइए, chor pakdane ka mantra, , चोर को कैसे पकड़े, चोर को पकड़ने के 11 टोटके और मंत्र, chor pakdane ka tarika, mobile chor ko kaise pakde , चोर को कैसे पहचाने, mobile chori ho gaya, mobile chori ho jaye to kya kare pakistan,

अगर आपके घर कभी चोरी हो जाती है और आप यह जानना चाहते हैं कि आपके घर में किसने चोरी की है तो सबसे आसान रास्ता यही है कि आप सबसे पहले अपने शहर या फिर अपने आसपास के एरिया में रहने वाले किसी अच्छे तांत्रिक के पास जाएं और उनसे अपनी समस्या बताएं|

हमारा यह अनुमान है कि वहां से आपको निराश वापस नहीं लौटना पड़ेगा, चलिए अब आगे जानते हैं कि चोर पकड़ने का मंत्र क्या है या फिर चोर पकड़ने का तरीका क्या है|

चंदन और हल्दी से चोर का पता कैसे लगाएं ? Find the thief with sandalwood and turmeric

 

चोर का पता लगाने के लिए यह उपाय भी काफी आसान है और यह काफी छोटा उपाय भी है, चंदन और हल्दी के इस्तेमाल से चोर का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको चंदन और हल्दी को आपस में मिलाना है और उसके बाद आपको अनार की कलम से भोजपत्र के ऊपर उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिस पर आपको शक हो|

आप चाहे तो एक साथ पांच से 10 व्यक्ति का नाम भी लिख सकते हैं,उसके बाद आपको नीचे दिए गए मंत्र का 11 बार ही भोजपत्र के ऊपर जाप करना है और फिर उसे आपको आग जलाकर उस आग के अंदर डाल देना है और आपने जितने नाम भोजपत्र के ऊपर लिखे होंगे उन सभी नामों पर 11 बार मंत्र का जाप करना है, ऐसा करने से जिस भी व्यक्ति ने चोरी की होगी उसका भोजपत्र नहीं जलेगा और इस तरह से आपको चोर का पता भी लग जाएगा|

ॐ नमो इन्द्राग्नि बन्य बान्धाय स्वाहा।

चोर को पकड़ने के लिए चिट्ठी का प्रयोग कैसे करे ? Use a letter to catch a thief

यह प्रयोग भी काफी आसान है और इसका मंत्र भी काफी सरल है जिन व्यक्तियों के ऊपर आपको यह शक हो कि उसी ने चोरी की है और आप यह कंफर्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उनका नाम एक सादे कागज पर लिखना होगा और फिर कागज के ऊपर ही नीचे बताए गए मंत्र का 21 बार जाप करना होगा|

जप पूरा होने के बाद आपको चिट्ठी को आग के अंदर डालना होगा और इसमें आप यह देखेंगे कि जो व्यक्ति चोर होगा उसकी चिट्ठी नहीं जलेगी, ऐसा करने से आप यह जान पाएंगे की चोरी किसने की है|

‌‌‌ओम नमो इंद्र अग्नि मुख बंधो

ओम सारा अग्नि मुख बंधो स्वाहा।।

चोर को पकड़ने के लिए भगवान शंकर का टोटका करे : Lord Shankar’s trick to catch the thief

यह टोटका करने में काफी आसान है और इसे करने के लिए आपको सोमवार के दिन सुबह भगवान शंकर के मंदिर जाना है और वहां पर एक दीपक जलाना है और उसके बाद राई को एक सफेद कागज पर रखना है और उसके बाद भगवान शंकर से अपने चोरी हुए सामान को वापस दिलाने की अरदास लगानी है और ओम शिव गणेश मंत्र का जाप करना है, इसके बाद आपको उस राई को अपने घर आकर अपने घर की छत के ऊपर फेंक देना है, ऐसा करने से आपको अच्छा रिजल्ट प्राप्त होगा|

इस्लामिक प्रयोग से चोर को कैसे पकडे : Islamic use to catch a thief

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रयोग वही आदमी कर सकता है जो नमाज पढ़ता हो, यह एक इस्लामिक प्रयोग है, इस प्रयोग का इस्तेमाल करके आप यह पता लगा सकते हैं कि किसने चोरी की है और कितने लोगों ने चोरी की है|

इसका इस्तेमाल करके चोर का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक रोटी का टुकड़ा लेना है और उस रोटी के उतने ही टुकड़े करने हैं जितने लोगों के ऊपर आपको शक हो, उसके बाद उन रोटी के टुकड़ों पर आपको नीचे दिए गए अमल को लिखना है जो इस प्रकार है,

‌‌‌बाइजा कतलतुम

नफसन फदरातुम

इसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति के ऊपर यह शक होगी उसी ने चोरी की है, उन सभी लोगों को इकट्ठा करें और उन सभी लोगों को एक-एक टुकड़ा खाने के लिए दें|

इसमें पहली बात तो यह है कि जो चोर होगा वह यह टुकड़ा नहीं खाएगा और अगर वह टुकड़ा खा भी लेता है तो टुकड़ा खाने के 1 मिनट के अंदर ही उसे उल्टी हो जाएगी, ऐसी अवस्था में भी आप जान जाएंगे कि वही चोर है|

‌‌‌थाली से चोर का पता लगाने का टोटका : Totka to locate the thief from the plate

यह काफी फेमस टोटका है और इस टोटके का इस्तेमाल करके चोर का पता लगाने के लिए आपको एक साफ और स्वच्छ थाली लेनी होगी और थाली के अंदर पानी से भरा हुआ लौटा आपको उल्टा करके रखना होगा|

अब उस लौटे के ऊपर जिन लोगों के ऊपर आपको शक हो कि उन्हीं ने चोरी की है उनका नाम खीरे से लिखना होगा, ऐसा करने से माना जाता है कि जिसने भी आपके सामान की चोरी की होती है उसकी तरफ से लौटे के अंदर से बुलबुले निकलने चालू हो जाते हैं, जिससे आप यह जान जाते हैं कि चोरी उसी ने की है|

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

Leave a Comment