भोजपत्र क्या होता है : भोजपत्र का इस्तेमाल किसमें किया जाता है? | Bhojpatra kya hota hai : What is Bhojpatra?

Bhojpatra kya hai? bhojpatr ka upyog aur sampuran jankari ! आपने कभी ना कभी भोजपत्र का नाम तो अवश्य सुना होगा, जो लोग तंत्र मंत्र के क्षेत्र में है या फिर जो लोग पंडिताई के क्षेत्र में है वह लोग भोजपत्र से अवश्य परिचित होंगे, भोजपत्र का इस्तेमाल तांत्रिक विधि के अलावा विभिन्न प्रकार के टोने और टोटके में भी किया जाता है| bhojpatra ka upyog kaise kare ? bojpatra ka use kaise kiya jata hai ? bojpatr ke kya fayde nuksan hai ?

इसके अलावा इसका इस्तेमाल दवाइयों के तौर पर भी किया जाता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोजपत्र को अंग्रेजी भाषा में बैतूल यूटिल्स के नाम से पहचाना जाता है और यह अधिकतर हमारे भारत देश के हिमालय में पाया जाता है और यह लगभग 4500 मीटर की ऊंचाई पर उगता है|

,, भोजपत्र का अर्थ,, भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है,, भोजपत्र के पेड़ की छाल किस प्रकार की होती है?,, भोजपत्र के फायदे,, भोजपत्र का उपयोग,, भोजपत्र किसे कहते हैं उत्तर,, भोजपत्र के पेड़ की छाल कैसी होती है,, ,, भोजपत्र के फायदे,, भोजपत्र क्या काम आता है,, भोजपत्र के लाभ,, भोजपत्र का पेड़ कैसा होता है,, भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है,, भोजपत्र का पत्ता कैसा होता है,, bhojpatr kya hai ,, bhojpatra kya hai,, bhojpatra kya hai hindi,, भोजपत्र क्या होता है,, bhojpatra kya kaam aata hai,, bhojpatra se kya hota hai,, भोजपत्र क्या चीज है,, भोजपत्र क्या होती है,, भोजपत्र क्या होता है बताइए,, bhojpatra kya hota h,, bhojpatra kya hota hai,, bhojpatra kya hota hai bataiye,, bhojpatra kaisa dikhta hai,, bhojpatra kaisa hota hai,, bhojpatr totka , bhojpatra totka, bhojpatra vashikaran, bhojpatra upay, bhojpatra ke totke, bhojpatra online, bhojpatra remedies, bhojpatra price, bhojpatra mantra, bhojpatra ke upay, , ,,

इसकी छाल सफेद रंग की होती है जिसका इस्तेमाल बहुत सालों से विभिन्न प्रकार के ग्रंथों को लिखने में किया जा रहा है, जब कागज का आविष्कार नहीं हुआ था तब से ही भोजपत्र पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां लिखी जा रही है और वर्तमान में भी इसका उपयोग किया जाता है|

हमारे भारत में ऐसे कई ग्रंथ हैं जिसे भोजपत्र के ऊपर लिखा गया है, इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे भारत के अंदर प्राचीन संग्रहालय में भी ऐसी कई पांडुलिपि रखी गई हैं जिन्हें भोजपत्र के ऊपर ही लिखा गया है|

इसके अलावा भोजपत्र का इस्तेमाल कश्मीर में पार्सल को लपेटने के लिए किया जाता है और वर्तमान के समय में भोजपत्र पर कई यंत्र भी लिखे जाते हैं,भोजपत्र का तांत्रिक और ज्योतिस दोनों ही दृष्टि से काफी महत्व है|

भोजपत्र क्या होता है ? | Bhojpatra kya hota hai | What Is Bhojpatra

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोजपत्र एक वृक्ष की छाल का नाम होता है, यह कोई पत्ते का नाम नहीं होता है, भोजपत्र का इस्तेमाल काफी सालों से कागज के तौर पर किया जा रहा है, जब कागज का आविष्कार नहीं हुआ था तो उसके पहले से ही भोजपत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है|

bhojpatra

भोजपत्र हमारे भारत देश के हिमालय के अंदर 4500 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है,भोजपत्र को बैतूल यूटिल्स के नाम से भी पहचाना जाता है|

भोजपत्र के पेड़ के पत्ते छोटे होते हैं और इसे मंजरी के नाम से भी जाना जाता है,भोजपत्र के पेड़ की छाल पतली और कागज की तरह दिखाई देती है, हालांकि यह छाल खराब नहीं होती है,क्योंकि भोजपत्र की छाल के अंदर रेजीन युक्त तेल पाया जाता है, भोजपत्र की छाल एकदम चिकनी होती है जिस पर आसानी से कुछ भी लिखा जा सकता है|

भोजपत्र कहां से खरीदा जा सकता है ? Where to Buy Bhojpatra

अगर आप तंत्र-मंत्र के क्षेत्र में है या फिर आप पंडिताई के क्षेत्र में है तो आपको कभी ना कभी भोजपत्र का काम अवश्य पड़ेगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में भोजपत्र मिलना काफी मुश्किल हो गया है|

इसीलिए आपको इसे ऑनलाइन खरीदना पड़ेगा,ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर आपको आसानी से भोजपत्र प्राप्त हो जाएगा, आप वहां से इसे ऑनलाइन बुक करके मंगा सकते हैं|

भोजपत्र bhojpatra ka photo picture image

‌‌‌भोजपत्र के टोटके कैसे किये जाते है ? Totka of Bhojpatra

भोजपत्र का इस्तेमाल अनेक प्रकार की तांत्रिक क्रिया को करने के लिए किया जाता है और इसका खास तौर पर इस्तेमाल वशीकरण को करने के लिए भी किया जाता है, साथ ही भोजपत्र पर कई यंत्र भी लिखे जाते हैं और इसके द्वारा विभिन्न टोटके को भी किया जाता है, आइए भोजपत्र के द्वारा किए जाने वाले कुछ टोटके के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं|

भोजपत्र का इस्तेमाल से किसी को दिए हुए पैसे को वापस कैसे पाये ? The use of the banquet returns the money given

अगर आपने किसी ऐसे व्यक्ति को पैसा दे दिया है जो आपका पैसा नहीं लौटा रहा है या फिर आपका पैसा कहीं पर रुक गया है तो इसके लिए आपको एक साफ और स्वच्छ भोजपत्र लेना होगा और उसके ऊपर आपको पानी और चंदन की सहायता से श्री लिखना होगा और फिर इसे आपको अपनी तिजोरी के अंदर रखना होगा|

ऐसा करने से आपके धन की भी बढ़ोतरी होगी और जिस किसी व्यक्ति ने आपका पैसा लिया है वह भी थोड़े दिनों के अंदर ही आपका पैसा सामने से आकर आपको लौटा देगा|

भोजपत्र का इस्तेमाल से किराएदार को मकान खाली कैसे करवाएं : Banquet is used to make the tenant vacate the house

अगर आपने अपने घर में किसी किराएदार को रखा है और वह आपका मकान खाली करने के लिए राजी नहीं है जिसके कारण झगड़े भी हो रहे हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको किसी भी अमावस की काली रात को एक भोजपत्र लेना है और उसके ऊपर लाल चंदन से किराएदार का नाम लिखना है और उसे शहद में डुबोकर एक कांच की बोतल में बंद करके रख देना है|

ऐसा करने से कुछ ही दिनों के अंदर किराएदार का मन बदलेगा और वह आपका मकान खाली करने के लिए तैयार हो जाएगा|

भोजपत्र का इस्तेमाल से दूसरे के दिल में जगह कैसे बनाये ? The use of banquet makes a place in the heart of another

अगर आप किसी व्यक्ति से प्यार करते हैं और आप चाहते हैं कि उसके दिल में भी आपके लिए भावनाएं जगे तो तो ऐसा करने के लिए आप भोजपत्र के टोटके का इस्तेमाल कर सकते हैं|

आपको करना यह है कि भगवान श्री कृष्ण का नाम लेकर आपको भोजपत्र पर अपने प्रेमी या फिर प्रेमिका का नाम लिखना है और इसके बाद आपको इसे एक शहद से भरी हुई कांच की शीशी में डाल लेना है और जब भी आपकी नजरें इस शीशी पर पड़े तो आपको इसे प्यार से छूना है, ऐसा करने से सिर्फ 11 दिन के अंदर ही सामने वाले व्यक्ति के दिल में आपके लिए फीलिंग जागने लगेगी|

भोजपत्र का इस्तेमाल से दूसरी महिला के चक्कर में फंसे हुए पति को वापस कैसे लाये ?  Banquet is used to bring back a woman trapped in another woman’s affair

अगर किसी शादीशुदा औरत का पति किसी दूसरी महिला के चक्कर में फस गया है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिला को सबसे पहले सोमवार के दिन सुबह जल्दी नहाना चाहिए और फिर अपनी अनामिका उंगली के खून से भोजपत्र पर मंत्र को लिखना चाहिए और फिर वहीं बैठे बैठे उस मंत्र का 108 बार जाप भी करना चाहिए|

husband wife relationship in hindi

जप पूरा होने के बाद महिला को उस भोजपत्र को शहद में डुबोकर एक कांच की शीशी में डालकर बंद कर देना चाहिए और उसे अपने घर की पूरब दिशा के कोने में रख देना चाहिए, ऐसा करने की कुछ ही दिनों के अंदर महिला का पति दूसरी महिला को छोड़ देगा,मंत्र इस प्रकार है|
‌‌‌

ॐ नमः अदि पुरुषायः अमुकं कुरु कुरु स्वाहः

‌‌‌

Leave a Comment